प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ( सौभाग्य योजना )
Hello friends,आज मै आपके लिये लेकर आया हूँ ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ( सौभाग्य योजना )। आपको पता ही होगा की RRB की भर्तिया आ गयी हैं|यह परीक्षा की दृष्टी से बहुत ही महत्वपूर्ण है | अधिकतर छात्र इसकी ओर ध्यान नही देते लेकिन यह सभी परीक्षाओ में पूछा जाता है…http://currentshub.com
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ( सौभाग्य योजना )
- 25 सितम्बर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की शुरूआत की।
- सौभाग्य योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना है।
- सौभाग्य योजना को पूरा करने का लक्ष्य 31 मार्च 2019 रखा गया है। लेकिन इसे 31 दिसंबर 2018 तक ही पूरा कर लिया जाएगा।
- इस योजना के तहत 3 करोड गरीब लोगों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य है।
- इस योजना पर 16 हज़ार 340 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसमे 14 हज़ार करोड़ रुपये ग्रामीण क्षेत्रों पर खर्च होगा।
- यह योजना 60 % खर्च केंद्र सरकार , 10 % राज्य सरकार तथा 30 % बैंक ऋण द्वारा क्रियान्वित की जाएगी
- 85 % राशि केंद्र केवल विशेष श्रेणी के राज्यों को देगा
- इस योजना के तहत 2011 के सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना में दर्ज गरीबों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। जिसका नाम इस सूची में नहीं है वह 500 रुपए में अपना कनेक्शन लगवा पाएंगे। इस रकम को 10 किस्तों में बिजली बिल के रुप में लिया जाएगा।
- सौभाग्य के तहत बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और उत्तर-पूर्व के राज्यों को खास तवज्जो दिया जाएगा। गांवों के गरीबों को बिजली के लिए राज्य सरकारों को सब्सिडी की व्यवस्था भी की जा रही है।
You May Also Like This-
-
विज्ञान प्रगति Magazine जनवरी 2018 (वर्ष 2017 की वैज्ञानिक उपलब्धियाँ)
-
Samanya Gyan 2018 in Hindi by Disha Publication
-
क्या आप पुलिस में भर्ती होना चाहतें है – कैसे तैयारी करे?
-
Maharani Padmavati क्यों खिलजी की चाहत बनी पद्मावती
-
Success Mirror Magazine February 2018 in Hindi pdf Download
-
Latest WHO’s WHO पढ़िये, आगामी परीक्षा में गारंटी Two Questions कीजिये
अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं आप इसे Facebook WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |
- Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,
- तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है,
- न ही बनाया न ही स्कैन किया है |
- हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है|
- यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com