Previous Year Question Paper

60 दिनों में एसएससी सीजीएल टीयर-1 की तैयारी



60 दिनों में एसएससी सीजीएल टीयर-1 की तैयारी 

एसएससी सीजीएल टीयर-1 की तैयारी 

  • -दोस्तों आज हमारे चर्चा का टॉपिक है –60 दिनों में एसएससी सीजीएल टीयर-1 की तैयारी के लिए योजना”| 
  • एसएससी सीजीएल टियर-1 की तैयारी प्रारंभ करने के लिए एक आधारभूत बात यह है कि आपके पास सही अध्ययन सामग्री और प्रत्येक विषय को पढ़ने के लिए एक व्यवस्थित दृष्टिकोण होना चाहिए |
  • एसएससी सीजीएल टीयर-1 की तैयारी के लिए एक आदर्श अध्ययन सामग्री इस प्रकार होगी-http://currentshub.com

आदर्श अध्ययन सामग्री

  • अध्ययन सामग्री (सेक्शन वाइज के साथ-साथ टॉपिक वाइज) रिजनिंग ,इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड और जनरल अवेयरनेस के लिए सटीक अध्ययन सामग्री|
  • प्रत्येक टॉपिक को स्पष्ट रूप से समझने और आशाजनक परिणाम प्राप्त करने में आपकी सहायता करेगी|
  • प्रश्न बैंक (टॉपिक वाइज): इनसे आपको, टियर-1 परीक्षा में पूछे जाने वाले सरल से कठिन विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का अभ्यास करने में सहायता मिलेगी |
  • ऑनलाइन मॉक टेस्ट टेस्ट (सेक्शनल और फुल लेंथ):ऑनलाइन मॉक टेस्ट, मुख्य रूप से सेक्शनल और कुल कटआफ को प्राप्त करने में आपकी सहायता करते हैं |
  • एसएससी सीजीएल परीक्षा टीयर -1 उत्तीर्ण करने की दिशा में मॉक टेस्ट प्रैक्टिस पेपर का नियमित रूप से अभ्यास करना आपके लिए लाभकारी साबित देगा|
  • एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी के लिए अब और अधिक समय बर्बाद किए बिना इनमें से किसी भी SSC समाज अध्ययन सामग्री को पढ़ें;

उपकार की SSC CGL कंपलीट गाइड
उपकार की SSC CGL कंप्लीट ईबुक
जागरणजोश की SSC CGL कंपलीट गाइड
चूँकि टियर -1 में चार सेक्शन है, यहां हम आपको एसएससी सीजीएल टीयर वन के लिए 2 महीने की स्टडी प्लान के अंतर्गत प्रत्येक सेक्शन के सेक्शन वॉइस महत्व और उसकी उपयोगिता के बारे में बताएंगे-


एस एस सी सीजीएल के लिए रीजनिंग एबिलिटी की तैयारी


 

  • यह सेक्शन मोटे तौर पर दो प्रमुख वर्गों अर्थात वर्बल और नॉन वर्बल में वर्गीकृत किया गया है |
  • वर्बल सेक्शन में रीजनिंग टॉपिक होते हैं, जैसे सीटिंग अरेंजमेंट, काम्प्लेक्स अरेंजमेंट ,डायरेक्शन बेस्ड टेस्ट , ब्लड रिलेशन, आदि |
  • हाई लेवल रीजनिंग में कथन-पूर्णधारणाएं/ निष्कासन/ अनुमान आदि टॉपिक आते हैं |
  • नॉन वर्बल सेक्शन में, कंप्लीशन ऑफ कंप्लीट पैटर्न ,हिडन इमेज, मिरर इमेज, ऐम्बेडेड इमेज, पेपर कटिंग और पेपर फोल्डिंग आर्ट टॉपिक आते हैं |
  • अन्य सभी प्रमुख भर्ती परीक्षाओं की तुलना में एसएससी नॉन वर्बल सेक्शन पर अधिक जोर देता है|
  • वर्बल ओर नॉन-वर्बलदोनों का वेटेज लगभग समान है |

एसएससी CGL के लिए इंग्लिश लैंग्वेज की तैयारी :


  • इंग्लिश सेक्शन मोटे तौर पर 2 वर्गों अर्थात ग्रामर और नॉन-ग्रामर में वर्गीकृत किया गया है |
  • नॉन-ग्रामर सेक्शन में, रीडिंग कॉन्प्रिहेंशन,, क्लोज टेस्ट, वन वर्ड सब्सीट्यूशन ,सिनोनिम और एन्टोनिम् आते हैं|
  • प्रमुख टॉपिक जैसे स्पोटिंग इरर , फिल इन द ब्लैंक्स, सेंटेंस करेक्शन आदि ग्रामर भाग के अंतर्गत आते हैं |
  • एसएससी की परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकतम प्रश्न सिंगल होते हैं
  • जो कि इसे एसएससी उम्मीदवारों के लिए कठिन बना देते है|

Ssc cgl के लिए क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड की तैयारी –


 

  • क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड का सेक्शन मुख्य रूप से चार सेक्शन में बांटा गया है;
  • अर्थमेटिक: साधारण ब्याज/ चक्रवर्ती ब्याज, प्रतिशत, कार्य और समय, स्पीड कैलकुलेशन, आदि |
  • डाटा इंटरप्रिटेशन; तालिका, ग्राफ, पाई, चार्ट, आदि
  • ट्रिग्नोमेट्री: २डी एंड 3D
  • यदि हम पिछले वर्ष के प्रश्न -पत्रों का विश्लेषण करें, तो हम पाएंगे कि ऊपर उल्लेखित सभी सेक्शन को समान बवेटेज ट दिया गया है|
  • अतः इस इसी के अनुसार तैयारी के लिए समय दें|

Ssc cgl के लिए जनरल अवेयरनेस की तैयारी

 

  • SSC परीक्षा के लिए शिक्षण में विषय आधारित जैसे इतिहास, भूगोल, राजनीति और विज्ञान आज की तरह के प्रश्न होते हैं |
  • ये प्रमुख सेक्शन का 60% भाग होते हैं|
  • करेंट और स्टेटिक अफेयर्स इस सेक्शन के शेष को संतुलित करते हैं |
  • यदि हम पिछले 2 वर्षों के परीक्षा पैटर्न को देखें,
  • तो हम आसानी से यह विश्लेषण कर सकते हैं की करंट अफेयर्स थोड़ा बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है |

एसएससी CGL की परीक्षा में सफलता के लिए 2 महीने का स्टडी प्लान


  • संपूर्ण तैयार और सभी सेक्शन में शामिल प्राथमिकता के लिए अध्ययन सामग्री हम पहले ही चर्चा कर चुके हैं |
  • हम आपके लिए हर 2 महीने का स्टडी प्लान और सेक्शनल स्टडी प्रस्तुत कर रहे हैं जो कि आपके प्रदर्शन स्टार को बढ़ाएगी
  • और आप एसएससी सीजीएल परीक्षा को उत्तीर्ण कर पाएंगे|
  • तो चलिए एक एक सप्ताह करके प्रारंभ करते हैं
  • और प्रश्नों को हल करने के सर्वोत्तम तरीकों के साथ अधिक से अधिक टॉपिक कवर करते हैं –

सप्ताह 1 ; एसएससी सीजीएल टीयर-1 स्टडी प्लान एवं परीक्षा रणनीति


  • जनरल अवेयरनेस सेक्सन अवेरनेस के लिए करेंट अफेयर्स और स्टेटिक अफेयर्स के साथ शुरुआत करें|
  • राष्ट्रीय’ खेल, पुस्तकें, और लेखक आदि जैसे विषयों पर ध्यान दें|
  • 3 महीने के करंट अफेयर्स को पढ़े जो कि इस उद्देश्य के लिए पर्याप्त होंगे|
  • मुख्य रूप से केवल स्टेटिक भाग पर ध्यान दें |
  • जीके के सेक्शनल टेस्ट और मॉडल टेस्ट पेपर को हल करने का प्रयास करें |

सप्ताह 2: एसएससी सीजीएल टियर-1 प्लान एवं परीक्षा रणनीति


 

  • अधिकतर उम्मीदवारों के लिए रीजनिंग उनकी स्ट्रेंन्थ होती है |
  • अतः यह सप्ताह वेर्बल रिजनिंग की तैयारी के लिए देना चाहिए||
  • उन टापिक की सूची बनाएं जो वर्बल रीजनिंग का 80% भाग कवर करें|
  • उन टॉपिक को कवर करने और कंसेप्ट को स्पष्ट करने का प्रयास करें प्रश्नों के विभिन्न स्तरों को समझने के लिए उन का अभ्यास करें
  • और प्रश्नों को हल करने में लगे समय को कम करने का प्रयास करें|

सप्ताह -3 SSC CGL प्लान एवं परीक्षा रणनीति


  • प्रत्येक दिन एक विषय पर ध्यान दें,जैसे इतिहास, अर्थशास्त्र , राजनीति विज्ञान और भूगोल|
  • तथ्यों पर आधारित कुछ किताबें को देखे |
  • विस्तृत किताब को न देखे क्योंकि आपके पास समय बहुत अधिक नहीं है |
  • जनरल अवेर्नेस के सेक्शन का नियमित रूप से रिविजन करें क्योंकि यह दिमाग से जल्दी निकल जाता है अतः इस पर ध्यान देते रहें |

सप्ताह ४- SSC CGL टियर -४ स्टडी प्लान एवं परीक्षा रणनीति


 

  • इस सप्ताह क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड को पढ़ना प्रारंभ करें दो टॉपिक लें अर्थात अर्थमेटिक और डाटा इंटरप्रिटेशन|
  • 4 दिन अरिथमेटिक हिस्से को दें और 2 दिन डाटा इंटरप्रिटेशन के हिस्से को
  • पहाडे , वर्ग, डायरेक्ट फार्मूला और शॉर्टकट को याद करें इससे प्रश्नों को आसानी से हल करने में सहायता मिलेगी|
  • सप्ताह-5 SSC CGL टायर वन स्टडी प्लान एवं रणनीति |
  • इस सप्ताह रीजनिंग का नॉन -वर्बल भाग पढ़े |
  • कुछ प्रमुख टॉपिक पर ध्यान दे जो अक्सर प्रश्नपत्र में पूछे जाते हैं
  • जैसे पेपर फोल्डिंग और कटिंग, कंप्लीशन ऑफ इन कंप्लीट पैटर्न, फिगर मैट्रिक्स, हिडेन इमेज. आदि |
  • नॉन वर्बल सेक्शन बहुत अधिक लंबा नहीं है| सप्ताह के 2 दिन में जनरल अवेयरनेस के सेक्शन का रिवीजन करें और टेस्ट दे|

सप्ताह-6 एसएससी सीजीएल टीयर-1 स्टडी प्लान एवं परीक्षा रणनीतिhttp://currentshub.com


  • इस सप्ताह ग्रामर सेक्शन को पढ़ाना प्रारंभ करें
  • सभी बेसिक टॉपिक जैसे- स्पोटिंग द इरर , सेंटेंस करेक्शन आदि को कवर करने का प्रयास करें
  • जिससे कि आप अपने समय की बचत कर सकें और कम से कम समय में इंग्लिश भाग को पूरा कर सकें |

सप्ताह-7 एसएससी सीजीएल टीयर-1 स्टडी प्लान एवं परीक्षा रणनीति


  • इस सप्ताह क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड के बचे हुए टॉपिक को कवर करें अर्थात ज्योमेट्री और ट्रिग्नोमेट्री |
  • इस सेक्शन में पूछे जाने वाले प्रमुख टॉपिक है- वृत्त, कोण, त्रिकोणमिति, ऊंचाई और दूरी आदि |
  • बेसिक कंसेप्ट ऑफ डायरेक्ट फार्मूलो को याद कर लें इससे आपकाअच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे क्योंकि इन दोनों ही टॉपिक में प्रश्न केवल फोर्मुलो पर आधारित होते हैं |

सत्ताह- 8 एसएससी सीजीएल टीयर-1 स्टडी प्लान एवं परीक्ष रणनीति


  • इस सप्ताह बचे हुए इंग्लिश भाग को कवर करें अर्थात नॉन-वर्बल भाग
  • रीडिंग काम्प्रिहेशन व क्लोज टेस्ट ऑल और वन वर्ड सब्स्टिटूशन ध्यान देने के लिए प्रमुख टॉपिक है और साथ ही स्कोरिंग भी हैं |
  • इस सप्ताह के अंतिम 2 दिनों में उन चीजों को पढ़े जो कि पीछे छूट गई हैं |
  • यह सुनिश्चित करें कि आपने प्रश्न-पत्र में आने वाले सभी प्रमुख टॉपिक को कवर कर लिया है| प्रत्येक सेक्शन से टॉपिक के समान संख्या, प्रत्येक सेक्शन के लिए आप की स्ट्रेंथ होनी चाहिए|
  • यह सोच कर भ्रमित ना हो कि स्टडी प्लान कितना विशाल है | या इसके लिए आपको कितना अधिक समय देना होगा बस मन में विश्वास रखे और अपनी तैयारी प्रारंभ करें सब कुछ सही होगा और आप एसएससी सीजीएल परीक्षा टीयर वन को उत्तीर्ण कर लेंगे

You May Also Like This-

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं आप इसे Facebook WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

  • Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,
  • तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है,
  • न ही बनाया न ही स्कैन किया है |
  • हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है|
  • यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment