अनुक्रम (Contents)
ग्रामीण अधिवास के प्रकार
ग्रामीण अधिवासों के भी आकार एवं स्वरूप की दृष्टि से निम्नलिखित प्रकार होते हैं-
(1) कृषि-फार्मगृह (Farmstead),
(2) पुरवा या नगला (Hamlet),
(3) बाजारी गाँव (Market Village),
(4) गाँव (Village)।
(1) कृषि फार्मगृह-
कृषक अपने-अपने फार्मों के निकट ही जब अपना आवास बना लेते हैं और अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहकर कृषि-कार्य भी करते रहते हैं तो ऐसे अधिवासों को कृषि-फार्मगृह कहते हैं। संयुक्त राज्य अमरीका, कनाडा, आस्ट्रेलिया आदि देशों में बड़े पैमाने पर कृषि फार्मों पर ही निवास स्थान बने हैं, जो कृषिगृह के नाम से प्रचलित हैं।
(2) पुरवा या नगला-
पुरवा या नगला कुछ घरों या झोंपड़ियों के समूह होते हैं। ये आकार में गाँवों की अपेक्षा छोटे होते हैं। इनमें प्रायः एक ही विरादरी के लोग अथवा एक ही परिवार के लोग रहते है। नगले या पुरवे में बने मकानों की योजना नहीं होती तथा इसमें कोई स्पष्ट मार्ग और गलियाँ भी नहीं होती हैं। नगलों या पुरवों में कुछ गुण प्रकीर्ण अधिवास के मिलते हैं, जैसे अलग-अलग स्थिति, एकान्त तथा छोटा आकार आदि, परन्तु कुछ गुण इसमें सामूहिक अधिवास के भी मिलते हैं, जैसे घरों या झोपड़ियों का पास-पास सटा होना, बीच-बीच में गलियों या मार्गों का पाया जाना आदि।
(3) बाजारी गाँव-
गाँवों में जब बाजार के गुण आ जाते हैं तब वे बाजारी गाँव कहे जाने लगते हैं, जैसे गाँव में एक-दो आवश्यकीय वस्तुओं की दुकानों का प्रादुर्भाव, विद्यालय, डाकखाना और पुस्तकालय आदि की सुविधा की प्राप्ति तथा गाँव के आस-पास की उपजों के क्रय-विक्रय के लिए सप्ताह में एक या दो दिन हाट आदि लगना ऐसे ही गाँव जब सड़क मार्गों से नगरों से जुड़ जाते हैं तब विकसित होकर कस्बे (Town) का रूप ले लेते हैं।
(4) गाँव-
गाँव में मुख्यतया कृषक वर्ग निवास करता है। कृषि-कार्य में सहायता पहुँचाने वाले अन्य लोग, जैसे लुहार, बढ़ई तथा किसानों के ऊपर आरित नाई, धोबी, जुलाहे,चमार आदि लोग भी गाँवों में रहते हैं। गाँवों में मकानों की संख्या अधिक होती है तथा गलियों और मार्गों से एक गाँव से जुड़े होते हैं।
इसी भे पढ़ें…
- India and World Geography Book Pdf By Majid Husain in Hindi And English
- Rapid Indian Geography And World Geography Notes In Hindi PDF
- India Geography Subjective Download Pdf Book
- Physical Geography by Savindra Singh PDF Download
- Geography India And World Complete Question Answers PDF Notes
- Rajasthan Jail Prahari History Culture Geography Notes PDF Download
- Drishti IAS Geography(भूगोल) Printed Notes -Hindi Medium
- Certificate Physical and Human Geography PDF by GC Leong
- India And World Geography Book Pdf By DR Khullar in English And Hindi
- भारत व विश्व का भूगोल ( Indian and World Geography )
- भारतीय भूगोल (Indian Geography)हस्तलिखित PDF Notes हिंदी में
- Geography India And World Complete Question Answers PDF Notes
अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |
Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com