भारत को 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता क्यों मिली?
भारत को 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता क्यों मिली?- दोस्तों आज मैं आप लोगो के लिए ऑनलाइन की परीक्षा में अबतक पूछे गये प्रश्नों का संग्रह लेकर आया हूँ| जो Students SSC,BANK RAILWAY या One day exams की तैयारी करते है ,उनके लिए यी बहुत ही महत्वपूर्ण है| वे इसे अवश्य पढ़े क्योकि आगामी परीक्षा में इससे Questions आने की संभावना है|
- 15 अगस्त का निर्णय लॉर्ड माउंटबेटन ने किया , क्योंकि वह 15 अगस्त को अपने जीवन के लिए सौभाग्य पूर्ण मानते थे |
- द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 15 अगस्त 1945 को ही जापान की सेना ने आत्मसमर्पण किया था |.
- भारत को 15 अगस्त को स्वतंत्रता मिली |
- ज्ञातव्य हो कि आजादी के बाद प्रथम बार आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज ऑस्ट्रेलिया में भारत के तत्कालीन उच्चायुक्त सर रघुनाथ पारनइपे के निवास पर फहराया गया |
- भारत के स्वतंत्र होने के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ((लेबर पार्टी) थे |
- भारत के अलावा दक्षिण कोरिया, बहरीन और रिपब्लिक ऑफ कांगो को भी 15 अगस्त की तिथि को ही स्वतंत्रता मिली |
- दक्षिण कोरिया को वर्ष 1945 में, बहरीन को 1971 में और रिपब्लिक ऑफ कांगो को 1964 में स्वतंत्रता मिली |
स्वतंत्रता आधी रात क्यों ?
- *3 जून 1947 को यह निर्णय किया गया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दी जाएगी
- तो भारतीय ज्योतिषियों ने इस पर आपत्ति व्यक्त की थी |
- उनके अनुसार यह दिन देश के लिए अमंगल होगा लेकिन लार्ड माउंटबेटन तो इसी दिन के लिए अडिग थे,
- इसलिए ज्योतिषियों ने कहा की स्वतंत्रता का समय 14 अगस्त रात 12:00 बजे हो,
- क्योंकि भारतीय मान्यता के अनुसार अगले दिन सूर्योदय के दिन से दिन आरंभ माना जाता है,
- इसलिए 15 अगस्त के अशुभ दिन से बचा जा सकेगा
- और अंग्रेज यह मानते हैं कि रात 12:00 बजे से दिन बदल जाता है,
- इस प्रकार लार्ड माउंटबेटन की राय भी मानी जा सकेगी |
- क्या आप पुलिस में भर्ती होना चाहतें है – कैसे तैयारी करे?
- Maharani Padmavati क्यों खिलजी की चाहत बनी पद्मावती
- ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकारों की सूची (1965-2017)
- Railway(रेलवे) Exam Book Speedy 2017 PDF में Download करें
- Assistant Loco Pilot Examination E-book in English By Upkar Prakashan
- मौर्य वंश से पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हिंदी में
अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं आप इसे Facebook WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |
Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com