
अनुक्रम (Contents)
भारत में यूपीएससी(UPSC) अध्यक्ष की सूची,उनके कार्य एवं भूमिकाओं की सूची
यूपीएससी (UPSC) क्या है?
संघ लोक सेवा आयोग (‘यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन’ अर्थात ‘यूपीएससी’) भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक ऐसी संस्था है, जो भारत सरकार के लोक सेवा के अधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाएँ संचालित करती है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 315-323 में एक ‘संघीय लोक सेवा आयोग’ और राज्यों के लिए ‘ राज्य लोक सेवा आयोग’ के गठन का प्रावधान है। प्रथम लोक सेवा आयोग की स्थापना 1 अक्टूबर, 1926 ई. को हुई थी। संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य भूमिका केंद्र तथा राज्यों के लिए सामान्य विभिन्न केंद्रीय सिविल सेवाओं तथा पदों एवं सेवाओं में नियुक्ति के लिए व्यक्तियों का चयन करना है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) अध्यक्ष 2019:
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के वर्तमान अध्यक्ष अरविंद सक्सेना हैं। अरविंद सक्सेना 20 जून 2018 से यूपीएससी के कार्यकारी प्रमुख के तौर पर काम कर रहे हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा 28 नवम्बर को जारी बयान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अरविंद सक्सेना को यूपीएससी के नए अध्यक्ष के रूप में मंजूरी दी गई है। उनका कार्यकाल 07 अगस्त 2020 तक होगा, जब वह 65 साल के हो जाएंगे।
- Lucent Computer Book In Hindi Pdf Free Download
- Lucent’s General Science Book in Hindi pdf free Download
- Lucent’s Samanya Hindi pdf Download
- Lucent SSC Higher Mathematics Part-2 English Edition का pdf
- Lucent Samanya Gyan संपूर्ण बुक PDF में डाउनलोड करें
- Lucent General Knowledge MP3 Free Download
भारत में यूपीएससी(UPSC) अध्यक्ष की सूची
संघ लोक सेवा आयोग – यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन, भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है जो भारत सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करती है। संविधान के अनुच्छेद 315-323 में एक संघीय लोक सेवा आयोग और राज्यों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान है। आयोग का मुख्यालय नई दिल्ली में ढोलपुर हाउस में है और अपने सचिवालय के माध्यम से कार्य करता है। विनी मित्तल यूपीएससी के वर्तमान अध्यक्ष हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर (FAQs):
- प्रश्न: विनय मित्तल को कब संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया?
उत्तर: 22 जनवरी 2018
- प्रश्न: संघ लोक सेवा आयोग (U.P.S.C.) के सदस्य कितनी अवधि तक पदासीन रहते है?
उत्तर: छह वर्ष तक या 65 वर्ष की आयु का होने तक ; जो पहले हो
- प्रश्न: संघ लोक सेवा आयोग अखिल भारतीय सेवा कार्मिकों का-
उत्तर: चयन करता है
- प्रश्न: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सदस्यों और अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती हैं?
उत्तर: भारत के राष्ट्रपति द्वारा
- प्रश्न: संघ लोक सेवा आयोग की वार्षिक रिपोर्ट किसे प्रस्तुत की जाती है?
उत्तर: राष्ट्रपति को
- प्रश्न: संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों के पद का कार्यकाल कितना होता है-
उत्तर: 6 वर्ष, या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक
- प्रश्न: संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य को कौन हटाता है?
उत्तर: राष्ट्रपति
- प्रश्न: संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों को पद से कैसे हटाया जा सकता है?
उत्तर: सर्वोच्व न्यायालय द्वारा जाँच और रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रपति द्वारा
- प्रश्न: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मूल संस्था ‘लोक सेवा आयोग’ कब स्थापित किया गया था?
उत्तर: 1 अप्रैल, 1937
- प्रश्न: सर्वोच्च न्यायालय, निर्वाचन आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, नियंत्रक महालेखा परीक्षक का कार्यालय जैसी संस्थाओं में एक लक्षण समान है, वह क्या है?
उत्तर: वे संवैधानिक संस्थाएँ
दोस्तों Currentshub.com के माध्यम से आप सभी प्रतियोगी छात्र नित्य दिन Current Affairs Magazine, GK/GS Study Material और नए Sarkari Naukri की Syllabus की जानकारी आप इस Website से प्राप्त कर सकते है. आप सभी छात्रों से हमारी गुजारिश है की आप Daily Visit करे ताकि आप अपने आगामी Sarkari Exam की तैयारी और सरल तरीके से कर सके.
दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.
You May Also Like This
- सम-सामयिक घटना चक्र GS प्वाइंटर सामान्य भूगोल PDF Download
- भारत व विश्व का भूगोल ( Indian and World Geography ) बिषय से संबंधित सभी प्रकार की PDF यहाँ से Download करे
- सम-सामयिक घटना चक्र (GS Pointer) भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन PDF
- सम-सामयिक घटना चक्र आधुनिक भारत का इतिहास PDF नोट्स हिंदी में Download
- सम-सामयिक घटना चक्र अतिरिक्तांक GS प्वाइंटर पूर्वालोकन सार सामान्य विज्ञान (भौतिक विज्ञान) PDF Download
- Chronicle IAS Academy notes HINDI AND ENGLISH MEDIUM
- Topper’s Notes For UPSC Civil Services Exam 2018
अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |
Disclaimer: currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com