भूगोल / Geography

भूमि प्रदूषण- स्रोत, कारण, रोकने के लिए नियंत्रण के उपाय

भूमि प्रदूषण- स्रोत, कारण, रोकने के लिए नियंत्रण के उपाय

भूमि प्रदूषण या भू-निम्नीकरण या मृदा प्रदूषण

भूमि प्रदूषण या भू-निम्नीकरण या मृदा प्रदूषण- भूमि निम्नीकरण का सामान्य अर्थ भूमि की गुणवत्ता में होने वाली कमी है। यह कमी मृदा प्रदूषण, मृदा अपरदन, लवणता, जलाकान्ति आदि कारणों से होती है। इसके कारण भूमि की उत्पादकता में अस्थायी या स्थायी तौर पर कमी आ जाती है। भूमि का निम्नीकरण भौतिक एवं मानवीय दो कारणों से होता है भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान ने इस प्रकार की भूमियों का आगणन किया है जो निम्न तालिका में दिया है-

संवर्ग

भौगोलिक क्षेत्र का प्रतिशत

सकल कृषि रहित बंजर निम्नीकृत भूमि 17.98
बंजर व कृषि आरोग्य बंजर 2.18
प्राकृतिक कारकों जनित निम्नीकृत भूमि 2.4
प्राकृतिक तथा मानव जनित निम्नीकृत भूमि 7.51
मनुष्य जनित निम्नीकृत भूमि 5.88
सकल निम्नीकृत कृषि रहित भूमि 15.58

जब मिट्टी में ऐसे तत्व चले जाएं जो उसके लिए हानिकारक हों तो उसे मृदा प्रदूषण कहा जाता है। सामान्य रुप से भूमि का भौतिक, रासायनिक या जैविक गुणों में ऐसा कोई भी परिवर्तन जिसका प्रभाव मानव व अन्य जीवों पर पड़े अथवा भूमि की प्राकृतिक दशाओं गुणवत्ता व उपयोगिता में कमी आये, भूमि प्रदूषण कहलाता है।

भूमि प्रदूषण या भू-निम्नीकरण या मृदा प्रदूषण- स्रोत, कारण, रोकने के लिए नियंत्रण के उपाय

भूमि प्रदूषण या भू-निम्नीकरण या मृदा प्रदूषण- स्रोत, कारण, रोकने के लिए नियंत्रण के उपाय

मृदा प्रदूषण के स्रोत

मृदा प्रदूषण के निम्न स्रोत हैं-

1. औद्योगिक कचरा- औद्योगिक क्षेत्र का बन्दा जल, तेल रिफाइनरी, कागज उद्योग, रसायन उद्योगों के अपशिष्ट मृदा प्रदूषण के प्रमुख स्रोत हैं।

2. नगर पालिका कचरा- घरेलु कचरा, मानव मल मूत्र, कूड़ा, नालियों की गन्दगी, मरे हुए जानवर आदि सहित जब यह कचरा बाहर डाला जाता है तो इसमें घुले रसायनिक तत्व मृदा को प्रदूषित करते हैं।

3. प्लास्टिक से प्रदूषण- प्लास्टिक मिट्टी में पड़कर उसे दूषित करता है। प्लास्टिक कैंसर जन्य पदार्थों को पानी में घोलता रहता है, उस जल का प्रयोग सिंचाई के रुप में करने से मृदा प्रदूषण होता है।

4. कृषि जन्य कचरा-जब कृषि जन्य कूड़ा जिसका जैविक अपघटन न हो, मृदा को अधिक प्रदूषित करता है। कीटनाशकों तथा खरपतवार नाशकों से भी प्रदूषण होता है।

उक्त के अतिरिक्त विभिन्न कारखानों से वायुमण्डल में गन्दगी उत्पन्न होती है। यह गन्दगी प्रमुखतः कारखनों में जलाये गये ईधन के कारण होती है, इससे वायुमण्डल से धूलकण धरातल पर गिरते हैं जिसमें अन्य महीन कण मृदा में मिलकर उसे दूषित करते है।

मृदा प्रदूषण के प्रभाव-

जब मिट्टी में प्रदूषण अत्यधिक हो जाता है तो उस पर कृषि कार्य असम्भव हो जाता है। प्रदूषित मिट्टी में फसल उत्पादन से बिमारियां पैदा होती हैं, जब मिट्टी के भौतिक, रासायनिक एवं जैविक लक्षणों में बदलाव आता है तो इसका सीधा प्रभाव वनस्पति एवं प्राणियों के जीवन चक पर पड़ता है।

मृदा प्रदूषण नियंत्रण-

मृदा प्रदूषण को रोकने के लिए सर्वप्रथम मृदा अपरदन को रोकने के प्रयास करने चाहिए। रासायनिक खादों के स्थान पर कम्पोस्ट खाद प्रयोग में लानी चाहिए। डी0डी0टी0 पर पूर्णतः प्रतिबन्ध होना चाहिए। घरों के अपशिष्ट को उचित ढंग से नष्ट करना चाहिए। प्रदूषित जल को सिंचाई करने से पूर्व शुद्ध करना चाहिए। तथा प्रदूषित जल को जल स्रोतों में नहीं मिलने देना चाहिए।

ध्वनि प्रदूषण – स्रोत, कारण, रोकने के लिए नियंत्रण के उपाय, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण कानून

वायू प्रदूषण- स्रोत, कारण, रोकने के लिए नियंत्रण के उपाय, वायु प्रदूषण नियंत्रण कानून

जल प्रदूषण,कारण, प्रभाव और नियंत्रण के उपाय 

इसी भी पढ़ें…

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment