अनुक्रम (Contents)
वायुमण्डल की आर्द्रता को स्पष्ट कीजिये।
वायुमण्डल में विद्यमान जलवाष्प कणों की मात्रा ही आर्द्रता कहलाती है। वायुमण्डल में आर्द्रता की मात्रा (0-5% तक) होने के बावजूद यह मौसम और जलवायु को निर्धारित करने वाला सबसे महत्त्वपूर्ण घटक है। वायुमण्डल की आर्द्रता गैस रूप में जलवाष्प तरल रूप में पानी एवं ओस रूप में हिमकणों के रूप में पायी जाती है। जलवाष्प के जल कणों में बदलने की क्रिया को संघनन कहते हैं। संघनन की प्रक्रिया दो रूपों में सम्पन्न होती है। प्रथम- जब वायु का तापमान और आर्द्रता हिमांक बिन्दु से नीचे होता है तब संघनन क्रिया के परिणामस्वरूप तुषार, हिम तथा पक्षाभ मेघों का निर्माण होता है। द्वितीय- जब यह (ताप और आर्द्रता) हिमांक से ऊपर होता है तो ओस, कुहरा एवं बादल बनते हैं।
परिवर्तन मण्डल से आप क्या समझते हैं ?
वायुमण्डल की सबसे निचली परत को क्षोभमण्डल कहते हैं। यह परत धरातल से लगभग 15 किमी. की ऊँचाई तक पायी जाती है। यह वायुमण्डल का सबसे घना भाग है। इस परत में धरातल से ऊपर जाने पर प्रति एक किमी. की ऊँचाई पर 6.5° से.ग्रे. की दर से तापमान में कमी आती जाती है, इसलिये इसे परिवर्तन मण्डल भी कहते हैं। कोहरा, बादल, ओला, तुषार, आँधी, तूफान, बादलों का गरजना, बिजली चमकना आदि सभी घटनाएँ इसी क्षोभमण्डल में घटित होती हैं।
इसी भे पढ़ें…
- ग्रामीण अधिवास के प्रकार | Types Of Rural Settlement
- मृदा प्रदूषण क्या है? मृदा प्रदूषण के कारण, प्रभाव और नियंत्रण
- पर्यावरण किसे कहते है? परिभाषा, उद्देश्य/कार्यक्षेत्र, महत्त्व
- निश्चयवाद और संभववाद के बीच अंतर स्पष्ट कीजिए?
- पर्यावरण प्रदूषण : अर्थ, प्रकार, प्रभाव, कारण तथा रोकने के उपाय
- भूमि प्रदूषण- स्रोत, कारण, रोकने के लिए नियंत्रण के उपाय
- जनसंख्या के घनत्व को प्रभावित करने वाले कारक
- मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?
Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com