अनुक्रम (Contents)
वैयक्तिक अध्ययन पद्धति के गुण अथवा महत्व (उपयोगिता) (Marits or Importance of Case Study Method)
वैयक्तिक अध्ययन पद्धति के गुण अथवा महत्व को निम्न प्रकार स्पष्ट किया गया है –
1. सूक्ष्म अध्ययन (Microscopic Study)
इस विधि के माध्यम से किसी इकाई का गहन एवं सूक्ष्म अध्यन किया जा सकता है। इसीलिए प्रमुख विद्वान बर्गेस ने इसे सामाजिक सूक्ष्मदर्शक यन्त्र के नाम से सम्बोधित किया है। इसके माध्यम से समस्या के सभी पक्षों का अध्ययन सम्भव है। इस सम्बन्ध में कूले ने लिखा है कि-
“वैयक्तिक अध्ययन विधि से हमारा ज्ञान विकसित होता है तथा यह जीवन के प्रति स्पष्ट अन्तर्दृष्टि प्रदान करती है। यह व्यवहार का अध्ययन अप्रत्यक्ष एवं अमूर्त रूप से नहीं वरन प्रत्यक्ष रूप से करती है।”
2. सामग्री की पूर्णता (Complete Material)
वैयक्तिक अध्ययन द्वारा इकाई की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की जाती है तथा इसके द्वारा संकलित की गई सामग्री का किसी अन्य विधि द्वारा संकलन किया जाना असम्भव है।
3. विभिन्न विधियों का प्रयोग (Use of Various Techniques)
इस सम्बन्ध में लिखा गया है कि –
“विभिन्न प्रकार की सूचनाएँ प्राप्त करने में वैयक्तिक अध्ययन के अन्तर्गत अनुसन्धानकर्ता संगठन के द्वारा प्रयोग की जाने वाली प्रविधियों एवं साधनों, उदाहरणार्थ गहन साक्षात्कार प्रश्नावलियों, आत्मकथा, प्रलेख, अन्य व्यक्तियों के द्वारा अध्ययन प्रतिवेदन तथा पत्र आदि का प्रयोग कर सकता है।” –गुडे एवं हाट
4. उपकल्पनाओं का स्रोत (Sources Hypothesis)
इस विधि द्वारा निकाले गए निष्कर्षो से महत्वपूर्ण उपकल्पनाओं का निर्माण किया जा सकता है। परिस्थितियों एवं व्यक्तियों की प्रकृति की जानकारी प्राप्त कर सामान्यीकरण किया जाता है जो नवीन कल्पनाओं को जन्म देते हैं। इस सम्बन्ध में लिखा गया है कि –
“यह प्रायः सत्य होता है कि वैयक्तिक अध्ययन द्वारा प्रदान की गयी अन्तर्दृष्टि की गहराई से बाद में वृहद स्तर पर आयोजित अध्ययनों के लिए लाभप्रद उपकल्पनाएँ निकल सकेंगी।”- गुडे एवं हाट
5. मनोवैज्ञानिक अध्ययनों में सहायक (Helpful in Psychological Studies)
वैयक्तिक अध्ययन मनोवैज्ञानिक अध्ययनों में सहायक है। यह विधि निदानात्मक मनोविज्ञान, औद्योगिक मनोविज्ञान एवं मनोविकृति विज्ञान आदि से सम्बन्धित समस्याओं के अध्ययन में अत्यधिक उपयोगी समझी जाती है।
6. तुलना एवं वर्गीकरण का आधार (Basis of Comparison and Classification)
इसके द्वारा इकाइयों के गुणों की जानकारी होती है। अतः समूह विशेष के अध्ययन हेतु उसे उपयुक्त वर्गों में विभक्त किया जा सकता है, जिससे विभिन्न इकाइयों एवं वर्गों में तुलना करना तथा विरोधी इकाईयों को ज्ञात करना सरल हो जाता है।
7. व्यक्तित्वों का अध्ययन (Study of Persons)
इस विधि द्वारा व्यक्तियों की जीवन सम्बन्धी भूतकालीन एवं वर्तमान स्थितियों की जानकारी प्राप्त की जाती है। व्यक्ति के बौद्धिक एवं सांस्कृतिक स्तरों उसकी क्षमताओं, व्यवहारों, स्वभावों एवं चरित्र का ज्ञान प्राप्त करके उसके सम्पूर्ण व्यक्तित्व को समझाने में यह विधि सहायक है।
8. सामान्यीकरण का आधार (Basis of Generalization)
यह विधि सामान्यीकरण का सफल आधार प्रदान करती है।
उपरोक्त विवेचन के आधार पर स्पष्ट करते हुए कुछ प्रमुख विद्वानों ने लिखा है कि
“वैयक्तिक अध्ययन पद्धति स्वयं में बिल्कुल एक वैज्ञानिक पद्धति नहीं है वरन् वैज्ञानिक कार्यप्रणाली में एक सोपान है।”- लुण्डवर्ग
“वैयक्तिक अध्ययन विधि समाज की एकमात्र गहन एवं विश्वसनीय विधि है।”- गोफमेन
इसी भी पढ़ें…
- वैयक्तिक अध्ययन पद्धति का अर्थ, परिभाषाएँ, आधारभूत मान्यताएँ, विशेषताएँ,
- वैयक्तिक अध्ययन के प्रकार | Types of Case Study in Hindi
- वैयक्तिक अध्ययन की प्रक्रिया (प्रणाली) | Procedure of Case Study in Hindi
- वैयक्तिक अध्ययन पद्धति के उपकरण एवं प्रविधियाँ | Tools and Techniques of Case Study Method in Hindi
- वैयक्तिक अध्ययन पद्धति की विशेषताएँ | Characteristics of Case Study Method in Hindi
- वैयक्तिक अध्ययन पद्धति के दोष अथवा सीमाएँ | Demerits or Limitations of Case Study Method in Hindi
इसी भी पढ़ें…
- साक्षात्कार के प्रकार- उद्देश्य,सूचनादाताओं की संख्या,संरचना,अवधि तथा आवृत्ति के आधार पर
- साक्षात्कार के गुण एवं दोष | Merits and limitations of Interview in Hindi
- सहभागी अवलोकन का अर्थ एवं परिभाषाएँ, गुण या लाभ, दोष अथवा सीमाएँ
- असहभागी अवलोकन का अर्थ, गुण (लाभ), दोष या सीमाएँ
- आनुभविक अनुसन्धान का अर्थ, प्रकार, उपयोगिता या महत्व तथा दोष | Empirical Research in Hindi
- व्यावहारिक अनुसन्धान की परिभाषा | व्यावहारिक अनुसन्धान प्रकार | Applied Research in Hindi
- मौलिक अनुसन्धान का अर्थ, परिभाषा, विशेषतायें एवं उपयोगिता
- उपकल्पना या परिकल्पना का अर्थ, परिभाषाएँ, प्रकार तथा प्रमुख स्रोत
- सामाजिक सर्वेक्षण का क्षेत्र एवं विषय-वस्तु
- शिक्षा में सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का अनुप्रयोग
- शिक्षा में सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का क्षेत्र
- विद्यालयों में सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी के उपयोग
- सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का अर्थ
- सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का प्रारम्भ
इसी भी पढ़ें…
- अभिप्रेरणा क्या है ? अभिप्रेरणा एवं व्यक्तित्व किस प्रकार सम्बन्धित है?
- अभिप्रेरणा की विधियाँ | Methods of Motivating in Hindi
- अभिप्रेरणा का अर्थ, परिभाषा एवं प्रकार
- अभिप्रेरणा को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक
- अभिक्रमित अनुदेशन का अर्थ, परिभाषाएं, प्रकार, महत्त्व, उपयोग/लाभ, सीमाएँ
- शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन (Branching Programmed Instruction)
- स्किनर का क्रियाप्रसूत अनुबंधन सिद्धांत
- पुनर्बलन का अर्थ | पुनर्बलन के प्रकार | पुनर्बलन की सारणियाँ
- अनुकूलित-अनुक्रिया को नियन्त्रित करने वाले प्रमुख कारक
- पावलॉव का अनुकूलित-अनुक्रिया सिद्धान्त | पावलॉव का सिद्धान्त
- सीखने की विभिन्न विधियाँ | सीखने के क्षेत्र या अधिगम के क्षेत्र | अधिगम के व्यावहारिक परिणाम
- अधिगम का अर्थ एवं परिभाषा | Meaning and Definitions of Learning in Hindi
- अधिगम की प्रकृति क्या है? | What is the nature of learning in Hindi
- अधिगम के नियम, प्रमुख सिद्धान्त एवं शैक्षिक महत्व
- शिक्षा मनोविज्ञान का अर्थ, परिभाषा ,क्षेत्र ,प्रकृति तथा उपयोगिता
- वैश्वीकरण क्या हैं? | वैश्वीकरण की परिभाषाएँ
- संस्कृति का अर्थ एवं परिभाषा देते हुए मूल्य और संस्कृति में सम्बन्ध प्रदर्शित कीजिए।
- व्यक्तित्व का अर्थ और व्यक्तित्व विकास को प्रभावित करने वाले कारक