अनुक्रम (Contents)
वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण की विशेषताएँ
वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं-
1. इन परीक्षणों के अन्तर्गत घनिष्ठ आन्तरिक सम्बन्धों के फलस्वरूप बौद्धिक व्यवहार का व्यापक अध्ययन सम्भव है।
2. प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिकों द्वारा प्रशासित किए जाने से इनकी विश्वसनीयता और वैधता में वृद्धि हो जाती है।
3. इस प्रकार के बुद्धि परीक्षणों में परीक्षार्थी को धोखा देने का अवसर नहीं प्राप्त होता ।
4. अवलोकन के आधार पर व्यक्ति की अनेक अनुक्रियाओं को ज्ञात किया जा सकता है; जैसे संवेदना, प्रतिक्रियाएँ, हावभाव, मुद्राएँ आदि ।
5. इस प्रकार के परीक्षण शैक्षिक निर्देशन, व्यवसाय चयन, मानसिक मन्दता की पहचान और अन्य क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रयुक्त किए जाते हैं।
वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण की सीमाएँ
वैयक्तिक बुद्धि परीक्षणों की निम्नलिखित सीमाएँ हैं-
1. इन परीक्षणों को एक बार में एक ही व्यक्ति पर प्रशासित किया जा सकता है अतएव परीक्षणकर्त्ता के समय और ध की हानि होती है।
2. व्यक्तिगत बुद्धि पर क्षणों के हेतु परीक्षणकर्त्ता को पूर्व प्रशिक्षण देना आवश्यक है।
3. व्यक्तित्व बुद्धि परीक्षण के मानक तैयार करना कठिन होता है।
4. इस प्रकार के परीक्षण मानकीकरण और प्रशासन दोनों ही दृष्टि से जटिल होते हैं।
5. इन परीक्षणों के परिणामों की सफलता व्यक्तिगत सम्पर्क पर निर्भर करती है।
सामूहिक बुद्धि परीक्षण
बिने, साइमन, टरमैन आदि ने जो बुद्धि-मापन परीक्षाएँ निर्मित कीं उनके द्वारा एक समय में एक ही व्यक्ति की परीक्षा ली जाती थी। 1917-18 में अमेरिका ने युद्ध में प्रवेश किया तो लाखों की संख्या में कुशल सैनिकों एवं अधिकारियों की आवश्यकता पड़ी। अधिकारियों को लाखों सैनिकों की परीक्षा इस दृष्टि से लेनी थी कि किस व्यक्ति को अधिकारी बनाने के लिए चुना जाए। फलस्वरूप, मनोवैज्ञानिकों ने सामूहिक बुद्धि परीक्षा को कार्यरूप में परिणित किया। इस सम्बन्ध में बेलार्ड का कहना है कि, “व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षण का जन्म फ्रांस में और सामूहिक बुद्धि परीक्षण का जन्म अमेरिका में हुआ और आवश्यकता इसकी जननी थी, युद्ध की आवश्यकता।”
इस योजना की पूर्ति के लिए निम्नलिखित दो प्रकार की प्रश्नावलियाँ निर्धारित की गयीं-
(1) प्रथम श्रेणी की प्रश्नावली (Army Alfa Test) और
(2) द्वितीय श्रेणी की प्रश्नावली ( Army Beta Test)।
प्रथम श्रेणी की प्रश्नावली उन लोगों के लिए बनाई गयी थी जो अंग्रेजी भाषा जानते थे तथा पढ़े-लिखे थे। इसे “शाब्दिक सामूहिक बुद्धि परीक्षण” (Group Verbal Intelligence Test) भी कहा जाता था।
द्वितीय श्रेणी की प्रश्नावली उन लोगों के लिए तैयार की गयी थी जो विदेशी थे और जिन्हें अंग्रेजी भाषा का ज्ञान नहीं था। इसे “अशाब्दिक सामूहिक बुद्धि परीक्षण” (Group. Non-Verbal Intelligence Test) भी कहा जाता था।
सामूहिक बुद्धि परीक्षण की विशेषताएँ
सामूहिक बुद्धि परीक्षण की विशेषताएँ निम्नवत् हैं-
1. इस प्रकार के परीक्षण अधिक व्यावहारिक और उपयोगी होते हैं, क्योंकि इनमें परीक्षणकर्त्ता के समय, श्रम और धन का अपव्यय नहीं होता।
2. इन परीक्षणों के प्रशासन के लिए अतिरिक्त प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होती।
3. ये परीक्षण प्रशासन और फलांकन दोनों ही दृष्टियों से सरल हैं।
4. इन परीक्षणों के मान (Norms) सरलता से तैयार किए जा सकते हैं।
5. इस प्रकार के परीक्षण वस्तुनिष्ठ और विश्वसनीय होते हैं।
सामूहिक बुद्धि परीक्षण की सीमाएँ
सामूहिक बुद्धि परीक्षण की निम्नलिखित सीमाएँ हैं-
1. सामूहिक बुद्धि परीक्षण द्वारा मानसिक विकलांग, छोटे बालकों एवं समस्यात्मक बालकों का बुद्धि परीक्षण सम्भव नहीं है।
2. ये परीक्षण सामूहिक रूप से बुद्धि का अध्ययन करने के हेतु प्रयुक्त किए जाते हैं, अतएव वैयक्तिक गुणों और व्यवसायों का अध्ययन सम्भव नहीं है।
3. इन परीक्षणों में नकल एवं धोखा देने की प्रवृत्ति पर नियन्त्रण रख पाना सम्भव नहीं है।
4. इन परीक्षणों की विश्वसनीयता और वैधता अपेक्षाकृत कम होती है।
- सेमेस्टर एवं तिमाही सेमेस्टर प्रणाली | सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली के लाभ
- मापन एवं मूल्यांकन का अर्थ एवं परिभाषा तथा शैक्षिक उपयोगिता
इसी भी पढ़ें…
- नवाचार के प्रकार | नवाचार अंगीकार करने के पद या प्रक्रिया
- नवाचार का अर्थ एवं परिभाषा, आवश्यकता, उद्देश्य तथा क्षेत्र
- वैज्ञानिक स्वभाव से आप क्या समझते हैं?
- नवाचार तथा नवाचार की विशेषताएँ
- शैक्षिक नवाचार एवं शिक्षा के नूतन आयाम
- भारतीय शिक्षा प्रणाली में नवाचार हेतु नूतन आयाम
- ई-जर्नल्स | ई-जर्नल्स के लाभ
- वृत्तिका विकास से आप क्या समझते हैं?
- वृत्तिका विकास तथा रोजगार चयन को प्रभावित करने वाले कारक
- रोयबर द्वारा वृत्तिक विकास के महत्त्वपूर्ण सिद्धान्त
- वृत्तिका विकास का बहुलर द्वारा किए गए वर्गीकरण
- निर्देशन का महत्त्व
- निर्देशन के विभिन्न सिद्धान्त
- निर्देशन कार्यक्रम की विशेषताएँ
- निर्देशन कार्यक्रम को संगठित करने के उपाय, विशेषताएँ तथा प्रकार
- निर्देशन का क्षेत्र, लक्ष्य एवं उद्देश्य
- निर्देशन का अर्थ | निर्देशन की परिभाषा | निर्देशन की प्रकृति | निर्देशन की विशेषताएँ