Gk/GS कर्रेंट्स अफेयर

सरकार द्वारा जारी की गई मुख्य योजनाएं

सरकार द्वारा जारी की गई मुख्य योजनाएं

Hello friends आज मैं  आप लोगो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक ‘सरकार द्वारा जारी की गई मुख्य योजनाएं’ से सम्बंधित प्रश्नों को लेकर आया हूँ | इससे प्रश्न परीक्षा में अवश्य ही पूछा जाता है | ये विशेषतः SSC,BANK ,RAILWAY, की तैयारी करने वाले छात्रो के लिए है|वे इसे अवश्य पढ़े |क्योकि आगामी परीक्षा में इसके आने की संभावना बहुत अधिक है |

 

 

  • म्हारा गाँव_जगमग गाँव की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 1 जुलाई 2015 को विद्युत प्रसारण निगम ने

  • प्रश्न 2. मिशन इंद्रधनुष की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 7 अप्रैल 2015 को स्वास्थ्य सेवा विभाग

अन्य प्रश्न

  • प्रश्न 3. गौ संरक्षण एवं गौ_संवर्धन विधेयक 2015 की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 16 मार्च 2015 को पशुपालन एवं डेयरी विभाग

  • प्रश्न 4. थारी पेंशन_थारे पास योजना की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 4 अगस्त 2015 को सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

  • प्रश्न 5. सुकन्या समृद्धि खता योजना की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 22 जनवरी 2015 को महिला एवं बाल विकास विभाग

  • प्रश्न 6. सहकारी दुग्ध उत्पादकों के लिए कन्यादान की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 1 मार्च 2015 को डेयरी विकास विभाग

  • प्रश्न 7. आपकी बेटी_हमारी बेटी योजना की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 8 मार्च 2015 को महिला एवं बाल विकास विभाग

  • प्रश्न 8. इ_स्टाम्प की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 2 मई 2015 को राजस्व विभाग

  • प्रश्न 9. गर्वित_ग्रामीण विकास तरुण योजना की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 12 जनवरी 2015 को पंचायत एवं विकास विभाग

  • प्रश्न 10. बेटी बचाओ_बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 22 जनवरी 2015 को महिला एवं बाल विकास विभाग ने

  • प्रश्न 11. बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 2 मई 2015 को NIC ने

  • प्रश्न 12. आपरेशन मुस्कान की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 1 जुलाई 2015 को महिला एवं बाल विकास

अन्य प्रश्न

  • प्रश्न 13. इ_दिशा केन्द्रों से सम्पत्ति के रजिस्ट्रेशन की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 3 फ़रवरी 2015 को राजस्व विभाग

  • प्रश्न 14. स्कूलों में मासिक टेस्ट स्कीम की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – जुलाई 2015 में स्कूल शिक्षा विभाग

  • प्रश्न 15. सी. ऍम. विंडो की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 25 दिसम्बर 2014 को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग

  • प्रश्न 16. राष्ट्रीय गोकुल मिशन की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 16 जुलाई 2015 को पशुपालन एवं डेयरी विभाग

  • प्रश्न 16. हरियाणा खेल एवं शारीरिक उपयुक्तता नीति_2015 की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 12 जनवरी 2015 को खेल एवं युवा विकास विभाग

  • प्रश्न 17. नयी आबकारी नीति 2015 की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 4 मार्च 2015 को आबकारी एवं कराधान विभाग

  • प्रश्न 18. नयी खनन नीति की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – दिसम्बर 2014 को कहां एवं भू_विज्ञान

  • प्रश्न 19. इ_पेंशन स्कीम की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 8 जनवरी 2015 को उच्चतर शिक्षा विभाग ने

अन्य प्रश्न

  • प्रश्न 20. ई_दिशा केंद्रों की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 2 मई 2015 को सूचना प्रौद्योगिकी

  • प्रश्न 21.KMP एक्सप्रेस वे की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 24 अप्रैल 2015 को HSIIDC ने

  • प्रश्न 22. स्वच्छ हरियाणा_स्वच्छ भारत अभियान की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 1 नवम्बर 2014 को पंचायत एव विकास विभाग

  • प्रश्न 23. विधायक आदर्श गांव योजना की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 6 जुलाई 2015 को ग्रामीण विकास विभाग

  • प्रश्न 24. हरसमय सिटिज़न पोर्टल की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 1 जनवरी 2015 को पुलिस विभाग

  • प्रश्न 25. सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 11 अक्टूबर 2014 को ग्रामीण विकास विभाग

  • प्रश्न 26. ऑनलाइन जन्म पंजीकरण प्रणाली की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – 2 मई 2015 को स्वास्थ्य सेवा विभाग

  • प्रश्न 27. हर घर हरियाली योजना की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

उत्तर – जुलाई 2015 को वन विभाग

  • प्रश्न 28. महिला पुलिस थानों की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?

      उत्तर – 29 अगस्त 2015 को पुलिस विभाग ने

You May Also Like This-


About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment