अनुक्रम (Contents)
इंटरनेट क्या है?
इंटरनेट विश्वभर के विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संस्थानों सरकारी ऐजेंसियों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों इत्यादि हजारों कम्प्यूटरों को आपस जोड़ता है। अपने घर, दुकान, कॉलेज, विद्यालय में एक छोटे पी.सी. और एक टेलीफोन लाइन के द्वारा हम इंटरनेट के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में अपनी बात तुरंत पहुंचा सकते है। खिलौना बनाने से लेकर परमाणु बम बनाने तक हम हजारों विषयों पर सूचनाएं प्राप्त कर सकते है। इंटरनेट से जुड़ा प्रत्येक कम्प्यूटर दूसरे कम्प्यूटर के साथ संपर्क स्थापित कर सकता है। इंटरनेट द्वारा दुनिया के किसी भी छोर में संदेश पहुंचाने में मुश्किल से कुछ ही मिनट लगते है। इसके लिये केवल इतना जरूरी होता है कि दोनों ओर के कम्प्यूटर इंटरनेट के साथ जुड़े हो । जबसे भारत में इंटरनेट ने कदम रखा है तब से भारत में सूचनाओं के आदान-प्रदान में काफी प्रगति हुई है। व्यक्तिगत सूचनाओं के आदान प्रदान के अतिरिक्त अब इंटरनेट का प्रयोग व्यापार दूरस्थ शिक्षा, रक्षा अनुसंधान आदि कार्यों में भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। वास्तव में इंटरनेट विभिन्न संस्कृतियों, राष्ट्रों और व्यक्तियों को एक दूसरे के निकट लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इंटरनेट का उपयोग
इंटरनेट पर उपस्थित एप्लीकेशन्स की बड़ी संख्या अपने आप में अद्भुत है। इसमें मौजूद ज्ञान की कोई सीमा नहीं है। हम कहीं भी हो इंटरनेट कनेक्शन द्वारा किसी भी क्षेत्र में जैसे खेल, शिक्षा, फिल्म, व्यापार आदि के बारे में विश्व के किसी भी भाग से जानकारी प्राप्त कर सकते है। इंटरनेट के शैक्षिक उपयोग निम्नलिखित है:
1. बहुत बड़ी संख्या में शैक्षिक जानकारी छात्रों के लिये उपलब्ध हो जाती है।
2. ई-मेल के माध्यम से छात्र-छात्र, छात्र- अध्यापक एवं छात्र विशेष के बीच की दूरिया समाप्त हो जाती है।
3. इंटरनेट सभी को अधिगम के समान अवसर प्रदान करता है।
4. इंटरनेट समय की सीमाओं को समाप्त कर देता है।
5. इंटरनेट का प्रयोग एक प्रेरणादायक कार्य भी करता है। क्योंकि इससे अनेक तरीकों, ग्राफिक्स, टेक्स्ट, ध्वनि व वीडियों आदि के माध्यम से जानकारी मिलती है।
6. प्रत्येक बार इंटरनेट पर नई-नई जानकारी मिलती है क्योंकि इसमें अपडेट करने की सुविधा है।
7. यह शिक्षा में मूल्य प्रभावी तकनीक है।
8. इंटरनेट ज्ञान और कौशल को विकसित करके सर्व सुलभ बनाता है।
इसी भी पढ़ें…
- मनोगामक कौशलों हेतु प्रशिक्षण से आप क्या समझते हैं? | कौशल शिक्षण के सोपान
- वृत्तिका विकास से आप क्या समझते हैं?
- वृत्तिका विकास तथा रोजगार चयन को प्रभावित करने वाले कारक
- रोयबर द्वारा वृत्तिक विकास के महत्त्वपूर्ण सिद्धान्त
- वृत्तिका विकास का बहुलर द्वारा किए गए वर्गीकरण
- निर्देशन का महत्त्व
- निर्देशन के विभिन्न सिद्धान्त
- निर्देशन कार्यक्रम की विशेषताएँ
- निर्देशन कार्यक्रम को संगठित करने के उपाय, विशेषताएँ तथा प्रकार
- निर्देशन का क्षेत्र, लक्ष्य एवं उद्देश्य
- निर्देशन का अर्थ | निर्देशन की परिभाषा | निर्देशन की प्रकृति | निर्देशन की विशेषताएँ
- निर्देशन की आवश्यकता | सामाजिक दृष्टिकोण से निर्देशन की आवश्यकता
- अभिप्रेरणा क्या है ? अभिप्रेरणा एवं व्यक्तित्व किस प्रकार सम्बन्धित है?
- अभिप्रेरणा की विधियाँ | Methods of Motivating in Hindi
- अभिप्रेरणा का अर्थ, परिभाषा एवं प्रकार
- अभिप्रेरणा को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक
- अभिक्रमित अनुदेशन का अर्थ, परिभाषाएं, प्रकार, महत्त्व, उपयोग/लाभ, सीमाएँ
- शिक्षा में सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का अनुप्रयोग
- शिक्षा में सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का क्षेत्र