B.Ed./M.Ed.

ओवरहैड प्रोजेक्टर | ओवरहेड प्रोजेक्टर के लाभ | ओवरहैड प्रोजेक्ट के प्रयोग में ध्यान देने योग्य बातें

ओवरहैड प्रोजेक्टर
ओवरहैड प्रोजेक्टर

ओवरहैड प्रोजेक्टर से आप क्या समझतें है? 

ओवरहैड प्रोजेक्टर- जैसा कि नाम से स्पष्ट है, इसमें दर्शायी जाने वाली सामग्री का प्रतिबिम्ब दिखाने वाले के पीछे तथा उसके सिरे के ऊपर से आता है। ओवरहैड प्रोजेक्टर शिक्षा के क्षेत्र में एक उत्तम सम्प्रेषण की विधि है। इसमें विषय से सम्बन्धित विषय-वस्तु पर विभिन्न ट्रान्सपेरेन्सीज तैयार की जाती हैं और इन्हें पर्दे पर या दीवार पर प्रक्षेपित किया जाता हैं। प्रोजेक्टर को कक्षा में प्रदर्शन मेज पर रखा जाता है। शिक्षक छात्रों की ओर उन्मुख होकर प्रोजेक्टर में तैयार ट्रान्सपेरेन्सीज रखता है और प्रोजेक्टर का संचालन करता है। ओवरहैड प्रोजेक्टर समस्त प्रक्षेपित होने वाला प्रोजेक्टर है। इसके द्वारा 18cm x 22.5cm आकार की तैयार ट्रान्सपेरेन्सीज को बड़ा करके प्रक्षेपण 1.5cm x1.5cm आकार में सरलता से लाया जा सकता है। इसमें शिक्षण छात्रों के सामने रहता है। ट्रान्सपेरेन्सीज हाथ से भी बनाई जा सकती हैं, उन पर सन्देश, डायग्राम तथा स्कैच आदि विवरण अंकित किया जाता है। आवश्यकता पड़ने पर इन्हें टाइप कराकर फोटोकॉपीयर (जेरोक्स मशीन) द्वारा भी तैयार किया जा सकता है।

ओवरहेड़ प्रोजेक्टर (overhead projector)

ओवरहैड प्रोजेक्ट के प्रयोग में ध्यान देने योग्य बातें

1. ओवरहैड प्रोजेक्टर की जाने वाली ट्रान्सपेरेन्सीज में अंकित संदेश/ विवरण / चित्र आदि की छवि साफ, पठन योग्य तथा स्पष्ट होनी चाहिए। इसके लिए निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए –

(a) ट्रान्सपेरेन्सीज पर लिखे शब्दों का आकार कम से कम 6cm अवश्य होना चाहिए।

(b) अंकित लाइनें थोड़ी मोटी होनी चाहिए।

(c) कक्षा में यदि 1 मीटर का पर्दा लगाया गया है तो कक्षा में छात्रों की अन्तिम लाइन और पर्दे के मध्य 6 मीटर से अधिक दूरी नहीं होनी चाहिए।

2. आज के युग में ओवरहैड प्रोजेक्टर का प्रयोग विभिन्न सेमीनारों, वर्कशॉप, सम्मेलनों आदि के साथ-साथ कक्षा शिक्षण में भी बहुत उपयोगी पाया गया है।

3. ट्रान्सपेरेन्सीज पर लिखने के लिए ‘मार्कर पेन’ का प्रयोग करना चाहिए। साधारण स्केच पैन इस पर काम नहीं करते। उनसे लिखा हुआ, हाथ लगने पर मिट जाता है।

4. शिक्षक को कक्षा में ओवरहैड प्रोजेक्टर का प्रयोग करने से पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) करना आवश्यक है।

ओवरहेड प्रोजेक्टर के लाभ

ओवरहेड प्रोजेक्टर सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले आवर्धन यन्त्रों में से एक है, यह क्लासरूम परिस्थतियों में सर्वोत्तम साधन सिद्ध हुआ है। इसके निम्नलिखित लाभ है –

1. ओवरहेड प्रोजक्टर का सबसे प्रमुख लाभ यह है कि इसमें प्रस्तुतकर्ता का चेहरा सदैव दर्शकों के सम्मुख रहता है एक दूसरे के आमने-सामने होने से उनमें जीवित संवाद बना रहता है और एक दूसरे के हाव-भाव, चेहरे की प्रतिक्रियाएँ आदि संचार को अधिक प्रभावशाली बनाते हैं।

2. श्यामपट्ट पर लिखी या चित्रित किसी भी सामग्री के स्पष्टीकरण के लिए अध्यापक को बार-बार उसके निकट जाने की जरूरत पड़ती है, परन्तु यहाँ अध्यापक इस परेशानी से बच सकता है। वह यहाँ प्रक्षेपित सामग्री के ऊपर किसी पेन्सिल या संकेतक का प्रयोग कर यह कार्य अच्छी तरह कर सकता है।

3. इस उपकरण के प्लेटफार्म का उपयोग विभिन्न प्रकार की शिक्षण सामग्री के प्रदर्शन हेतु किया जा सकता है। रंगीन प्लास्टिक के ऊपर विभिन्न चित्रात्मक सामग्री उभारी जा सकती है तथा फिर उसे इस उपकरण द्वारा आसानी से प्रक्षेपित किया जा सकता है। किसी खेल, जैसे- फुटबाल, हॉकी, क्रिकेट आदि की क्रियात्मक जानकारी, किसी संयन्त्र या कारखाने में उपकरणों की व्यवस्था और किसी विज्ञान विषय से सम्बन्धित प्रयोगात्मक कार्य आदि बातों को भी आसानी से पर्दे पर दिखाया जा सकना इस प्रकार के प्रोजेक्टर द्वारा पूरी तरह सम्भव एक पारदर्शी तश्तरी में चित्रात्मक सामग्री ही नहीं बल्कि तरल पदार्थों को भी इस उपकरण के प्लेटफार्म पर रखकर तथा पर्दे पर प्रक्षेपित पर आसानी से प्रदर्शित किया जा सकता है तथा उसके बारे में सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की जा सकती है।

4. इस प्रोजेक्टर में आकृति का प्रक्षेपण अध्यापक के कन्धे के ऊपर से होता है। स्वाभाविक रूप से सामना कर सकता है, उनकी क्रियाओं तथा गतिविधियों का अवलोकन कर सकता है तथा उनके प्रति अपनी अनुक्रिया व्यक्त करने में समर्थ हो सकता है। इस तरह शिक्षण-अधिगम परिस्थितियों पर नियन्त्रण करने के कार्य में इस प्रकार के प्रोजेक्टर का उपयोग अन्य प्रक्षेपी उपकरणों से अधिक लाभकारी ठहराया जा सकता है।

5. स्लाइड कैरियर की व्यवस्था भी इस उपकरण में अच्छी तरह की जाती है। उनके बदलने में कोई कठिनाई नहीं होती। अध्यापक द्वारा स्लाइडों के प्रक्षेपण को पर्दे पर भी इसी तरह देखा जा सकता है।

6. इस प्रोजेक्टर की एक विशेषता यह भी है कि इसे प्रकाशयुक्त कमरे अथवा क्लास में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, यह दिन की साधारण रोशनी में भी सफलतापूर्वक कार्य करने में सक्षम होता है, अन्य आवर्धन यन्त्रों की तुलना में इसके उपयोग के दौरान कमरे में अंधेरा करने की आवश्यकता नहीं है;

7. ओवर हैड प्रोजेक्टर से विभिन्न प्रकार की तकनीकें, ग्राफ, चार्ट, पोस्टर, अधिचित्र, लिखित सामग्री आदि आसानी से आवर्धित करके दिखाई जा सकती हैं;

8. ओवर हैड प्रोजेक्टर की सहायता से पूर्व में तैयार की गई पारदर्शी शीटें कहीं भी ले जाकर दिखाई जा सकती है और उनका बारम्बार उपयोग भी किया जा सकता है;

9. अध्यापक/प्रस्तुतकर्ता ओवरहैड प्रोजेक्टर के प्लेटफॉर्म पर रखी ट्रांसपेरेन्सीज पर अध्यापन के दौरान भी लिख सकता है जैसे कि वह पढ़ाते समय श्यामपट्ट पर लिखता है, श्यामपट्ट पर लिखा गया अक्षर सबको पूरी तरह नजर नहीं आता परन्तु वही अक्षर ओवरहैड प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़े आकार में आवर्धित होकर सभी को समान रूप से दिखाई देता है, इसीलिये इस तकनीक को कई बार “विद्युतीय श्यामपट्ट” भी कहते हैं;

10. यह एक साधारण सा हल्के वजन का उपकरण होने के कारण कहीं भी आसानी से लाया ले जाया जा सकता है

11. यह एक सस्ता एवं सरल साधन है, इसकी मदद से अनुदेशक अपनी बात को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत कर सकता है, यह उपकरण उसके प्रस्तुतीकरण के दौरान संपूरक का कार्य करता है।

12. इस प्रकार के प्रोजेक्टर का संचालन भी बहुत सरल होता है। विद्युत बटन को दबाना, प्रोजेक्शन मंच पर स्लाइड या दृश्य सामग्री को रखना तथा पर्दे पर आकृति को फोकस करना,  ये तीनों कार्य ही यहाँ सम्पन्न करने होते हैं और संचालन भी आसान ही होता है।

इसी भी पढ़ें…

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment