Previous Year Question Paper

क्या आप पुलिस में भर्ती होना चाहतें है – कैसे तैयारी करे?

क्या आप पुलिस में भर्ती होना चाहतें है – कैसे तैयारी करे?

आज कल पुलिस कि भर्ती हेतु तैयारी तो सभी करते है परन्तु यह सपना सुच कुछ ही लोगो का हो पाता है | इस सपना को पूरा करने के लिए तैयारी करने के कुछ नियम बताएं जा रहें जिनसे आपको सफलता प्राप्त होगी |

भर्ती हेतु मानक –

  • पुलिस में भर्ती हेतु संशोधन के अनुसार सामान्य वर्ग में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 172 सेमी. कद,
  • जबकि आरक्षित श्रेणियों के पात्र उम्मीदवारों के लिए नवीनतम आरक्षण नीति के अनुसार 169 सेमी. कम से कम शारीरिक मानक तय किये गए है |
  • इसी प्रकार बिना फुलाये छाती में 83 सेमी. और फुलाकर 87 सेमी. सामान्य वर्ग के लिए के अलावा आरक्षित श्रेणियों के लिए 81 सेमी. बिना फुलाए और 85 सेमी. फुलाकर तय की गई है।
  • महिला उम्मीदवारों के मामले में सामान्य वर्ग के लिए 160 सेमी. जबकि आरक्षित श्रेणियों के लिए 157 सेमी कद तय किया गया है।
  • सभी पात्र उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा, जो अधिकतम 15 अंकों की होगी।

शारीरिक दक्षता व सहनशीलता की जांच-

  • इसमें पुरुष उम्मीदवार में टेस्ट दौड़ 5 किमी. और पूरा करने का समय 25 मिनट होगा।
  • महिला उम्मीदवार की टेस्ट दौड़ 2.5 किमी. और पूरा करने का समय 15 मिनट होगा।
  • भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों को शारिरिक परीक्षा के साथ लिखित परीक्षा भी पास करनी होगी।
  • लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगें,और प्रत्येक प्रश्न0.60 अंक का होगा।
  • प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.15 अंक की कटौती की जाएगी।
  • परीक्षा का समय 90 मिनट होगा।
  • परीक्षा में पास होने पर उम्मीदवारों को दस्तावेजों के साथ जांच के लिए बुलाया जाएगा।

भर्ती प्रक्रिया-

  • आयोग को चयन प्रक्रिया के प्रबंधन के लिए कंप्यूटर आधारित एक प्रबंधन सूचना प्रणाली अपनानी होगी,
  • जिसमें वह आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने, प्रक्रिया करने, पूरी भर्ती प्रक्रिया में चयन व चयनित सूची बनाएगा |

Download previous year paper….  CLICK HERE

इस प्रक्रिया के आधार पर चयन किया जायेगा |
तैयारी कैसे करें-

  • अधिकतर लिखित परीक्षा को सफल बनाने के बाद युवा फिजिकल टेस्ट में असफल हो जाते हैं |
  • इसलिए इस टेस्ट की तैयारी पूरी लगन से करनी चाहिए जिससे यह भी परीक्षा सफल हो सकें |
  •  लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए लगभग 6 महीनें पहले से ही तैयारी आरम्भ कर देना चाहिए |
  • तैयारी हेतु मॉडल पेपर , तथा परीक्षापयोगी कितबों का प्रयोग करना आवश्यक होता है |
  • तैयारी नियमित रूप से करनी चाहिए |
  •  इंटरव्यू को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए |
  • इसका पैटर्न संभावित प्रश्नो के अनुसार तैयार करना आवश्यक होता है |
  •  इस परीक्षा में शामिल होते समय किसी को कम नहीं आंकना चाहिए |
  • तैयारी करने में आलस्य नहीं होना चाहिए |
  •  परीक्षा की तैयारी हेतु किसी इंस्टिट्यूट या कोचिंग के सहायता लेना गलत नहीं होगा |
  •  लिखित तैयारी के साथ फिजिकल तैयारी करना भी आवश्यक होता है |
  • दौड़ तथा अन्य फिजिकल टेस्ट की भी नियमित तैयारी करनी चाहिए |
  •  अपना आत्मविस्वास कम न होने दें , और स्टडी पर फोकस बनाये रखें |

उपरोक्त दी गई जानकारी से आपको पुलिस की भर्ती हेतु अवश्य ही सहायता प्राप्त होगी | इस आर्टिकल से आप पुलिस की नौकरी पाने में सफल होंगे, और बेहतर करियर की शुरुआत कर सकेंगे | यदि अभी भी आपके मन में करियर से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सवालों को पूछ सकते हैं| आपके सवालों, प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा इंतज़ार रहेगा |

You May Also Like This-

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं आप इसे Facebook WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

  • Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,
  • तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |
  • हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है|
  • यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment