B.Ed./M.Ed.

जन माध्यमों के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव बताइए।

जन माध्यमों के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव
जन माध्यमों के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव

जन माध्यमों के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव

समाज पर जन माध्यमों के प्रभाव सकारात्मक भी पड़ते हैं और नकारात्मक भी। इन दोनों को इस प्रकार समझा जा सकता है-

जन माध्यमों के सकारात्मक प्रभाव :

1. जन माध्यमों को लोगों के लिए उपयोगी सूचनाएँ देनी चाहिए।

2. जन माध्यमों को लोगों को शिक्षित करना चाहिए।

3. जन माध्यम एक लोकतांत्रिक राज्य को प्रभावशाली रूप में लागू करने में जबरदस्त ज़िम्मेदारी निभा सकते हैं। वे जनता को सरकारी नीतियों से परिचित करा सकते हैं और योजनाओं के बारे में बता सकते हैं। वे यह भी बता सकते हैं कि सरकारी योजनाएँ किस प्रकार जनता को फायदा पहुँचा सकती है और यह भी बता सकते हैं कि सरकार की अगर नीतियाँ जनता के मतलब की नहीं है वह इसमें क्या परिवर्तन कर सकती है ?

4. जन माध्यम लोगों को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान कर सकते हैं।

5. जन माध्यमों का यह सकारात्मक प्रभाव है कि इसने पूरी दुनिया को मुट्ठी में कर दिया है।

6. जन माध्यम विज्ञान व व्यापार में लाभ पहुँचा सकते हैं।

7. जन माध्यम देश की राजनीतिक व लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहयोग देकर उसे असरदार बना सकते हैं।

जन माध्यमों का नकारात्मक प्रभाव

जहाँ जन माध्यमों को जनता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, वहाँ नकारात्मक भी। नकारात्मक प्रभावों को इस प्रकार बताया जा सकता है-

1. जन माध्यमों से देश की परंपरागत संस्कृति प्रभावित होती है।

2. जन माध्यम जनता के मूड को देखते हुए मनोरंजन पर अपनी पूरी ऊर्जा लगा देते हैं जिनसे वे अन्य उपयोगी कार्यों से दूर हो जाते हैं जो स्वस्थ समाज के लिए बेहद उपयोगी होते हैं।

3. जन माध्यम हिंसा व अपराधों को उकसाने में मददगार साबित होते हैं। उदाहरण के तौर पर जब अपराधी प्रकृति के लोग अपराधियों और उन पर बेअसर कार्रवाइयों के बारे में पढ़ते हैं तो वे भी उनके समान बनना चाहते हैं और इस प्रकार विभिन्न अपराधों में लग जाते हैं। विशेष अध्ययन रिपोर्टों से यह बात सामने आई है कि रेडियो और टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों व सिनेमा से समाज में अपराधात्मक व हिंसात्मक प्रवृतियों का विकास हुआ है।

इसी भी पढ़ें…

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment