अनुक्रम (Contents)
फैक्स मशीन द्वारा संदेश किस प्रकार भेजा जाता है?
‘फैक्स’ लिखित सन्देश को किसी एक स्थान से दूसरे स्थान पर हू-ब-हू भेजने की एक तकनीक है। इसके लिये एक फैक्स मशीन की आवश्यकता होती है। यह मशीन एक टेलीफोन के साथ जोड़ दी जाती है।
फैक्स द्वारा सन्देश भेजने की विधि
फैक्स आधुनिक वैज्ञानिक आविष्कारों में एक नवीनतम खोज है। इसके द्वारा मुद्रित या लिखित दस्तावेज, ग्राफ, चार्ट आदि को टेलीफोन नेटवर्क के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा सकता है। इसके लिये सन्देश प्रेषक अपनी लिखित सामग्री को फैक्स मशीन में डालता है और जिस स्थान पर सन्देश भेजना होता है, वहाँ का फैक्स नम्बर सैट कर देता है। इसके पश्चात् मशीन इलेक्ट्रोस्टेट मशीन के प्रकाशीय स्केनर सदृश उपकरण के द्वारा दस्तावेज का परीक्षण करती है और तुलनात्मक अध्ययन करने वाले ‘कम्पेरेटर यन्त्र की सहायता दस्तावेज पर छपे हुए काले और श्वेत अक्षरों/चित्रों आदि को विद्युत संकेतों में परिवर्तित कर देती है। ये विद्युत संकेत पुन: टेलीफोन लाइन के द्वारा सैट किए गए फैक्स नम्बर में पहुँच जाते हैं। वहाँ फैक्स मशीन अपने प्रिण्टर पर इन संकेतों को प्रिण्ट कर देती है जो हू-ब-हू उसी दस्तावेज जैसा होता है, जिसे प्रेषक ने भेजा है।
You May Also Like This
- बैंक की उत्पत्ति कैसे हुई? संक्षेप में लिखिये।
- बैंक का अर्थ | आधुनिक युग में व्यापारिक बैंकों के कार्य
- बैंक में चालू खाता खोलने की प्रक्रिया बताइए।
- बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं ? तथा इसमें रुपया जमा करने व निकालने के नियम
- अनुसूचित बैंक तथा गैर अनुसूचित बैंक
- डाकघर द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रमुख बैंकिंग सेवाएँ का वर्णन कीजिए।