अनुक्रम (Contents)
बैंक की उत्पत्ति कैसे हुई?
‘बैंक’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम इटली में हुआ, जबकि वहाँ सन् 1171 ई० में ‘बैंक ऑफ वेनिस’ की स्थापना की गई। इस बैंक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य इटली को आर्थिक संकट से उबारने के लिये धन एकत्र करना था, अत: सरकार ने देश के प्रत्येक नागरिक से उसकी सम्पत्ति का 1% भाग अनिवार्य ऋण के रूप में प्राप्त किया तथा इस राशि पर ब्याज देने की व्यवस्था की गई। इस प्रकार सरकार ने बहुत बड़ी मात्रा में धन एकत्र करने में सफलता प्राप्त की। मुद्रा के इतनी अधिक मात्रा में संचित हो जाने के कारण इसे इटैलियन भाषा में ‘Monte’ नाम से पुकारा गया, जिसका शाब्दिक अर्थ ‘पहाड़’ है। उस समय इटली के एक बहुत बड़े भाग पर जर्मनी का अधिकार होने के कारण वहाँ धन के इस संचय के लिये जर्मन भाषा के ‘Banck’ शब्द का भी प्रयोग किया गया। बाद में इसके लिये ‘Banco’ तथा ‘Banke’ आदि शब्द भी प्रयोग हुए और अन्ततः अंग्रेजी में इसे ‘Bank’ कहा जाने लगा। हिन्दी भाषा में ‘बैंक’ शब्द का पर्यायवाची ‘अधिकोषण’ है, परन्तु सामान्य बोलचाल में ‘बैंक’ शब्द ही प्रचलन में है।
कुछ विद्वानों का मानना है कि ‘बैंक’ शब्द की व्युत्पत्ति इटली भाषा के ‘बैंकों’ (Banco) शब्द से हुई जिसका अर्थ ‘बैंच’ से लगाया जाता है। उनके अनुसार प्रारम्भ में रोम के महाजन बैंचों पर बैठकर रुपये के लेन-देन का कार्य करते थे तथा बैंचों पर ही विभिन्न प्रकार के सिक्के इसलिये सजाते थे ताकि जनता को यह पता चल सके कि वे रुपये के लेन-देन का कार्य करते हैं। परन्तु एक विद्वान मैकलियोड ने इस विचारधारा का खण्डन करते हुए कहा है कि ‘बैंक’ का वास्तविक अर्थ ‘एक ढेर’ अथवा ‘पहाड़’ से है और यह शब्द लोगों द्वारा एकत्र किए गए कोष का परिचायक है।
वर्तमान समय में व्यापारिक एवं औद्योगिक दृष्टि से उन्नतिशील देशों में मुद्रा बाजार का आधार-स्तम्भ बैंकिंग संस्थाएँ ही होती हैं। बैंकों के अभाव में व्यापार का सुचारु रूप से संचालन नहीं किया जा सकता। व्यापार तथा बैंक का घनिष्ठ सम्बन्ध है। व्यापारी अपने अधिकांश धन सम्बन्धी लेन-देन बैंक के माध्यम से ही करते हैं। इससे व्यापारियों को अपने व्यापार में अत्यधिक सहयोग प्राप्त होता है।
You May Also Like This
- बैंक का अर्थ | आधुनिक युग में व्यापारिक बैंकों के कार्य
- बैंक में चालू खाता खोलने की प्रक्रिया बताइए।
- बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं ? तथा इसमें रुपया जमा करने व निकालने के नियम
- अनुसूचित बैंक तथा गैर अनुसूचित बैंक
- डाकघर द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रमुख बैंकिंग सेवाएँ का वर्णन कीजिए।
अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |