अनुक्रम (Contents)
बैंक में चालू खाता खोलने की प्रक्रिया
यह खाता सामान्यतः व्यापारियों तथा व्यावसायिक संस्थाओं द्वारा खोला जाता है, जिन्हें दिन में कई बार रुपया जमा करने व निकालने की आवश्यकता होती है। इस खाते पर बैंक प्राय: ब्याज नहीं देते हैं, अपितु कभी-कभी खाते में एक निश्चित मात्रा से कम राशि होने पर ये बैंक शुल्क भी लेते हैं।
चालू खाता खोलने की विधि
जो व्यक्ति या संस्था बैंक में चालू खाता खोलना चाहता है, उसे एक आवेदन-पत्र भरना होता है। यह फार्म बैंक से निःशुल्क प्राप्त होता है। आवेदन-पत्र में निम्नलिखित बातों का उल्लेख होता है-
(i) खाता खोलने वाले व्यक्ति को यह घोषणा करनी होती है कि उसने बैंक के सभी नियमों को पढ़कर समझ लिया है और वह उनका पूर्ण रूप से पालन करेगा।
(ii) व्यक्ति या संस्था का नाम, व्यवसाय और पूरा पता।
(iii) व्यक्ति का परिचय कराने वाले किसी पुराने ग्राहक (साक्षी) के हस्ताक्षर।
(iv) व्यक्ति के हस्ताक्षर।
(v) नमूने के दो हस्ताक्षर।
नमूने के हस्ताक्षर-बैंक खाता खोलते समय अपनी हस्ताक्षर प्राप्त पुस्तिका में नमूने के रूप में दो हस्ताक्षर लेता है, जिन्हें बैंक अपने पास सुरक्षित रखता है। रुपया निकालने के लिये जब ग्राहक बैंक को चैक देता है, तब बैंक ग्राहक द्वारा चैक पर किए हस्ताक्षरों को नमूने के हस्ताक्षरों से मिलाता है। हस्ताक्षर मिलने पर ही बैंक द्वारा चैक का भुगतान किया जाता है, अन्यथा नहीं।
You May Also Like This
- बैंक की उत्पत्ति कैसे हुई? संक्षेप में लिखिये।
- बैंक का अर्थ | आधुनिक युग में व्यापारिक बैंकों के कार्य
- बैंक में चालू खाता खोलने की प्रक्रिया बताइए।
- बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं ? तथा इसमें रुपया जमा करने व निकालने के नियम
- अनुसूचित बैंक तथा गैर अनुसूचित बैंक
- डाकघर द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रमुख बैंकिंग सेवाएँ का वर्णन कीजिए।