अनुक्रम (Contents)
सामाजिक विघटन के प्रमुख प्रकारों का उल्लेख कीजिए।
सामाजिक विघटन के प्रमुख प्रकार- सामाजिक विघटन एक विस्तृत अवधारणा है तथा इसके प्रभावों से यह स्पष्ट पता चलता है कि इससे पूरा समाज बुरी तरह से प्रभावित होता है। व्यक्ति, समूह तथा समुदाय सभी पर इसका प्रभाव देखा जा सकता है। इसके प्रभावों को दृष्टिगत रखते हुये इसको अनेक प्रकारों में विभाजित किया गया है से प्रकार निम्नलिखत हैं-
(अ) व्यक्तिगत विघटन (Individual Disorganisation)
इस प्रकार के विघटन में व्यक्ति समाज की परिवर्तित परिस्थितियों से अनुकूलन एवं सामंजस्य नहीं रख पाते और उनके व्यक्तिल का विघटन हो जाता है। मद्यपान, मादक द्रव्य व्यसन, आत्महत्या तथा वैश्यावृत्ति वैयक्तिक विघटन के ही कुछ रूप हैं।
(ब) सामूहिक विघटन (Group Disorganisation)
सामूहिक या समूह विघटन के अन्तर्गत पूरे समूह की यही स्थिति होती है। पूरे का पूरा समूह असामंजस्य के कारण विघटन की स्थिति में आ जाता है। परिवार एवं अन्य प्राथमिक समूह में विघटन, सामुदायिक विघटन, राष्ट्रीय विद्यटन तथा अन्तर्राष्ट्रीय विघटन इस प्रकार के सामूहिक विघटन के कुछ उदाहरण हैं।
(स) संस्थागत विघटन (Institutional Disorganisation)
इस प्रकार के विघटन में संस्कृति, धर्म, नैतिक व्यवहार एवं चरित्र, मनोरंजन, कला में होने वाला विघटन सम्मिलित किया जा सकता है। ऐसे विघटन पूरे समाज में उथल-पुथल मचा देते हैं क्योंकि ये समाज की आधारभूत मान्यताएं है।
यदि हम विघटन के स्तर को सामने रखें तो विघटन के निम्नांकित प्रकार स्पष्ट होते हैं
1. वैयक्तिगत विघटन
2. पारिवारिक विघटन
3. सामुदायिक विघटन
4. राष्ट्र विघटन
5. अन्तर्राष्ट्रीय विघटन
अधिकांश विद्वानों ने अपनी रचनाओं में केवल व्यक्तिगत विघटन, पारिवारिक विघटन तथा सामुदायिक विघटन की ही बात की है क्योंकि कोई भी समाज पूरी तरह से विघटित नहीं होता।
अतः राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विघटन शब्द का कम प्रयोग हुआ है।
इसी भी पढ़ें…
- सांख्यिकी का अर्थ एवं परिभाषा | Meaning and Definition of Statistics in Hindi
- सांख्यिकी की विशेषताएँ | Characteristics of Statistics in Hindi
- सांख्यिकी की सीमाएं | Statistic limits in Hindi
- सांख्यिकी की समाजशास्त्रीय उपयोगिता
- आनुभविक अनुसन्धान का अर्थ, प्रकार, उपयोगिता या महत्व तथा दोष | Empirical Research in Hindi
- व्यावहारिक अनुसन्धान की परिभाषा | व्यावहारिक अनुसन्धान प्रकार | Applied Research in Hindi
- मौलिक अनुसन्धान का अर्थ, परिभाषा, विशेषतायें एवं उपयोगिता
- उपकल्पना या परिकल्पना का अर्थ, परिभाषाएँ, प्रकार तथा प्रमुख स्रोत
- सामाजिक सर्वेक्षण का क्षेत्र एवं विषय-वस्तु
- शिक्षा में सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का अनुप्रयोग
- शिक्षा में सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का क्षेत्र
- विद्यालयों में सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी के उपयोग
- सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का अर्थ
- सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का प्रारम्भ