समाजशास्‍त्र / Sociology

सामाजिक विघटन के प्रमुख प्रकार | Types of Social Disintegration in Hindi

सामाजिक विघटन के प्रमुख प्रकार
सामाजिक विघटन के प्रमुख प्रकार

सामाजिक विघटन के प्रमुख प्रकारों का उल्लेख कीजिए।

सामाजिक विघटन के प्रमुख प्रकार- सामाजिक विघटन एक विस्तृत अवधारणा है तथा इसके प्रभावों से यह स्पष्ट पता चलता है कि इससे पूरा समाज बुरी तरह से प्रभावित होता है। व्यक्ति, समूह तथा समुदाय सभी पर इसका प्रभाव देखा जा सकता है। इसके प्रभावों को दृष्टिगत रखते हुये इसको अनेक प्रकारों में विभाजित किया गया है से प्रकार निम्नलिखत हैं-

(अ) व्यक्तिगत विघटन (Individual Disorganisation)

इस प्रकार के विघटन में व्यक्ति समाज की परिवर्तित परिस्थितियों से अनुकूलन एवं सामंजस्य नहीं रख पाते और उनके व्यक्तिल का विघटन हो जाता है। मद्यपान, मादक द्रव्य व्यसन, आत्महत्या तथा वैश्यावृत्ति वैयक्तिक विघटन के ही कुछ रूप हैं।

(ब) सामूहिक विघटन (Group Disorganisation)

सामूहिक या समूह विघटन के अन्तर्गत पूरे समूह की यही स्थिति होती है। पूरे का पूरा समूह असामंजस्य के कारण विघटन की स्थिति में आ जाता है। परिवार एवं अन्य प्राथमिक समूह में विघटन, सामुदायिक विघटन, राष्ट्रीय विद्यटन तथा अन्तर्राष्ट्रीय विघटन इस प्रकार के सामूहिक विघटन के कुछ उदाहरण हैं।

(स) संस्थागत विघटन (Institutional Disorganisation) 

इस प्रकार के विघटन में संस्कृति, धर्म, नैतिक व्यवहार एवं चरित्र, मनोरंजन, कला में होने वाला विघटन सम्मिलित किया जा सकता है। ऐसे विघटन पूरे समाज में उथल-पुथल मचा देते हैं क्योंकि ये समाज की आधारभूत मान्यताएं है।

यदि हम विघटन के स्तर को सामने रखें तो विघटन के निम्नांकित प्रकार स्पष्ट होते हैं

1. वैयक्तिगत विघटन 

2. पारिवारिक विघटन

3. सामुदायिक विघटन

4. राष्ट्र विघटन

5. अन्तर्राष्ट्रीय विघटन

अधिकांश विद्वानों ने अपनी रचनाओं में केवल व्यक्तिगत विघटन, पारिवारिक विघटन तथा सामुदायिक विघटन की ही बात की है क्योंकि कोई भी समाज पूरी तरह से विघटित नहीं होता।

अतः राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विघटन शब्द का कम प्रयोग हुआ है।

इसी भी पढ़ें…

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment