भूगोल / Geography

सूर्य की संरचना | सूर्य का मानव जीवन पर प्रभाव

सूर्य की संरचना के बारे में बताइये।

सूर्य की संरचना (Structure of Sun ) – सूर्य तप्त गैसों का एक धधकता हुआ पिण्ड है जिसके धरातल का तापमान 6000° सेण्टीग्रेड से भी अधिक है। इसकी रचना निहारिका सदृश पदार्थों, धूल एवं गैस के बादलों से हुई है। सूर्य में उपस्थित हाइड्रोजन के परमाणु परस्पर टकराते रहते हैं जिससे हीलियम बनती है और इस प्रक्रिया में ऊर्जा की विशाल मात्रा निर्गत होती है। इस ऊर्जा में अत्यधिक प्रकाश और ऊष्मा उपस्थित होती है। सूर्य के केन्द्रीय भाग को फोटोस्फीयर कहते हैं तथा सूर्य के ऊपरी भाग को क्रोमोस्फीयर कहते हैं। सूर्य का व्यास 1384000 किमी. है। पृथ्वी से सूर्य की अधिकतम दूरी 15.21 करोड़ किमी. है। सूर्य की अनुमानित आयु 4600 करोड़ वर्ष है।

सूर्य की संरचना

सूर्य की संरचना

सूर्य का मानव जीवन पर प्रभाव (Effect on human life of Sun)

सूर्य के कारण की पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व है। यदि सूर्य न हो तो पृथ्वी पर ऊष्मा और ऊर्जा के अभाव में कोई जीव-जन्तु, वनस्पति नहीं बचेगा। सूर्य हमें प्रकाश और ऊष्मा देता है जिससे हमारी सभी आन्तरिक एवं बाह्य गतिविधियाँ संचालित होती हैं। हमारा जीवन पृथ्वी पर है और पृथ्वी सूर्य के कारण ही अन्तरिक्ष पर टिकी हुई है। सूर्य मौसम परिवर्तन का आधार है और मौसम में होने वाला परिवर्तन मानव जीवन को व्यापक रूप से प्रभावित करता है। पृथ्वी पर वर्षा होने में भी सूर्य का महत्त्वपूर्ण योगदान है। पेड़-पौधे अपना भोजन सूर्य के प्रकाश से ही बनाते हैं और पेड़-पौधों के द्वारा ही मानव जीवन विकसित हुआ है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि मानव जीवन सूर्य की ही देन है।

इसी भे पढ़ें…

Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment