Bihar BOOK

65th BPSC Pre 2019 Solved Question Paper in Hindi [Download]

65th BPSC Prelims Solved Question Paper
65th BPSC Prelims Solved Question Paper

65th BPSC Pre 2019 Solved Question Paper in Hindi [Download]

65th BPSC Prelims Solved Question Paper 2019 in Hindi: बिहार लोक सेवा आयोग ने (BPSC) 65वीं बीपीएससी संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा 8 सितम्बर 2019 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे गये थे। आपकी सुविधा के लिए सभी प्रश्नों को क्रम अनुसार यहां हल सहित दिया जा रहा है। साथ ही ऑफलाइन के लिए सबसे आखिर में PDF का लिंक दिया गया है।

65th BPSC Prelims Solved Question Paper

1. ‘देशेर कथा’ पुस्तक किसने लिखी थी?
(A) सखाराम गणेश देवस्कर 
(B) राजेंद्र प्रसाद
(C) निवारण चंद्र
(D) मुरली मोहन प्रसाद
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से

2. बिहार में ‘सर्चलाइट’ समाचार-पत्र के संपादक कौन थे?
(A) अब्दुल बारी
(B) लंबोदर मुखर्जी
(C) मुरली मोहन प्रसाद 
(D) रामानंद चटर्जी
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

3. वर्ष 1931 में ‘बिहार समाजवादी पार्टी’ का गठन किसने किया?
(A) फूलन प्रसाद वर्मा
(B) स्वामी योगानंद
(C) नरहरि पारीख
(D) दादाभाई नौरोजी
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?
(A) विलियम ऐडम
(B) ए ओ ह्यूम
(C) रासबिहारी बोस
(D) मोतीलाल नेहरू
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

5. ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूंगा।’ किसने कहा था?
(A) विपिनचंद्र पाल
(B) अरविंद घोष
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुभाषचंद्र बोस
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

6. रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी ‘नाइटहुड’ उपाधि किस कारण त्याग दी?
(A) सविनय अवज्ञा आंदोजलन का क्रूर दमन
(B) भगत सिं​ह को फांसी दिया जाना
(C) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(D) चौरी चौरा की घटना
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

7. ‘भारत सेवक समाज’ की स्थापना किसने की थी?
(A) लाला लाजपत राय
(B) विपिनचंद्र पाल
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) सरदार भगत सिंह
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

8. ‘काकोरी ट्रेन डकैती काण्ड’ में किन क्रांतिकारियों को फांसी की सजा दी गई थी?
(A) रामप्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्लाह खां 
(B) वीर सावरकर और वासुदेव चापेकर
(C) प्रफुल्लचंद चाकी और खुदीराम बोस
(D) सूर्य सेन और ऊधम सिंह
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

9. ‘इंडिया फॉर इंण्डियन्स’ किताब किसने लिखी?
(A) सीआर दास 
(B) एमजी रानाडे
(C) वीडी सावरकर
(D) एसएन बनर्जी
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

10. ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसने की थी?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) ज्योतिषा गोविन्दराव फुले 
(C) महात्मा गांधी
(D) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

11. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं?
(A) कस्तूरबा गांधी
(B) ऐनी बेसेण्ट
(C) सरोजिनी नायडू
(D) भक्ति लक्ष्मी देसाई
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

12. व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन की/के प्रथम सत्याग्रही कौन थीं/थे?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) सी राजगोपालाचारी
(C) विनोबा भावे 
(D) सुभाषचंद्र बोस
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

13. लंदन में ‘इंडिया हाउस’ के संस्थापक कौन थे?
(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(B) रासबिहारी बोस
(C) रामचंद्र
(D) तारकनाथ दास
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

14. भागलपुर में नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) महादेवलाल सराफ
(C) कुमार मिश्रा
(D) सत्यनारायण
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

15. वर्ष 1939 में बिहार में ‘अंबारी सत्याग्रह’ का नेतृत्व किसने किया था?
(A) राहुल सांकृत्यायन 
(B) यदुनन्द शर्मा
(C) स्वामी सहजानंद
(D) स्वामी योगानन्द
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

16. गणित का प्रश्न उत्तर (A) 

17. दो रेलगाड़ियां, जिनमें प्रत्येक की लंबाई 150 मीटर और प्रत्येक की गति 90 किमी प्रति घण्टा है, एक दूसरे की विपरीत दिशा में चल रही हैं। रेलगाड़ियों द्वारा एक दूसरे को पार करने में लिया गया समय होगा।
(A) 3 सेकण्ड
(B) 4.5 सेकण्ड
(C) 6 सेकण्ड
(D) 9 सेकण्ड
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

18. दो विद्यार्थियों में 12 एक-जैसी कलम बांटने के कितने तरीके होंगे, यदि प्रत्येक को कम-से-कम दो कलम ​मिलना आवश्यक हो?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

19. यदि वृत्त A और B की त्रिज्याएं 1.5 : 1 के अनुपात में है, तो वृत्त A और B के क्षेत्रफलों का अनुपात होगा।
(A) 1.5 : 1
(B) 2 : 1
(C) 2.25 : 1
(D) 2.5 : 1
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

20. एक नल पानी की किसी टंकी को 3 घण्टे में भर सकता है और दूसरा नल उसी टंकी को 4 घण्टे में खाली कर देता है। यदि टंकी एक तिहाई भरी हो और दोनों नलों को एक साथ खोल दिया जाए, तो टंकी भरने में समय लगेगा।
(A) 8 घण्टे
(B) 9 घण्टे
(C) 10 घण्टे
(D) 11 घण्टे
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

21. श्रेणी 1,3,9,15,25,35,49,…….का अगला पद होगा।
(A) 80
(B) 64
(C) 81
(D) 63
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

22. यदि X2 – y2 =7 तथा x- y = 1 हो तो एक आयत, जिसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमश x सेमी एवं y सेमी हो, के विकर्ण की लंबाई होगी।
(A) 5 सेमी 
(B) 6 सेमी
(C) 7 सेमी
(D) 8 सेमी
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

23. 80 विद्यार्थियों की एक कक्षा में 60% विद्यार्थी कैरम खेलते हैं, 45% शतरंज खेलते हैं, और 10% विद्यार्थी न कैरम खेलते हैं और न शतरंज। केवल शतरंज खेलने वाले विद्यार्थियों की संख्या है।
(A) 36
(B) 24
(C) 12
(D) 18
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

24. गणित का प्रश्न उत्तर (C)
25. गणित का प्रश्न उत्तर (D)

26. हड्डियों की पढ़ाई, विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत होती है?
(A) जियोलॉजी
(B) सेरोलॉजी
(C) ओरोलॉजी
(D) ऑस्टियोलॉजी 
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

27. निम्नलिखित में से किसकी कोशिका में कोई एंजाइम नहीं होता है?
(A) लाइकेन
(B) विषाणु (वायरस)
(C) जीवाणु (बैक्टीरिया)
(D) शैवाल
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

28. मनुष्य के शरीर के किस अंग में लिम्फोसाइट का निर्माण होता है?
(A) यकृत
(B) अस्थिमज्जा 
(C) तिल्ली
(D) अग्नाशय
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

29. निम्नलिखित में से किस हॉर्मोन में आयोडीन मिला होता है?
(A) टेस्टोस्टेरॉन
(B) ऐड्रिनलीन
(C) थाइरॉक्सिन
(D) इन्सुलिन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

30. एड्स किसके कारण होता है?
(A) ​हेलमिन्थ
(B) जीवाणु (बैक्टीरिया)
(C) कवक (फंगस)
(D) विषाणु (वायरस)
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

31. दाब का मात्रक है?
(A) किग्रा/वर्ग सेमी
(B) किग्रा/सेमी
(C) किग्रा/सेमी
(D) किग्रा/घन सेमी
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

32. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर पहुंचता है?
(A) 5 मिनट में
(B) 6 मिनट में
(C) 8 मिनट में
(D) 10 मिनट में
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

33. निम्नलिखित में से कौन सी अदिश राशि है?
(A) बल
(B) दाब 
(C) वेग
(D) त्वरण
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

34. निम्नलिखित में से किस राशि का मात्रक नहीं है?
(A) प्रतिबल
(B) बल
(C) विकृति 
(D) दाब
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

35. वायु में ध्वनि तरंग होती है?
(A) तिरछी
(B) अनुदैर्ध्य
(C) विद्युत-चुंबकीय
(D) ध्रुवीकृत
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

36. 50°C का मान फेरेनहाइट स्केल में है?
(A) 104 °F
(B) 122 °F
(C) 100 °F
(D) 75 °F
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

37. हर्ट्ज में क्या नापा जाता है?
(A) आवृत्ति
(B) ऊर्जा
(C) ऊष्मा
(D) गुणवत्ता
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

38. शरीर का तापमान नियंत्रित करता है?
(A) मेडुला
(B) थैलेमस
(C) हाइपोथैलेमस 
(D) सेरेबेलम
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

39. विद्युत धारा किस उपकरण में नापी जाती है?
(A) वोल्टमीटर
(B) ऐमीटर
(C) वोल्टामीटर
(D) पोटेन्शियोमीटर
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

40. विद्युत शक्ति की इकाई है?
(A) ऐम्पियर
(B) वोल्ट
(C) कूलॉम
(D) वाट
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

41. आधुनिक रसायन शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?
(A) रदरफोर्ड
(B) आइंस्टीन
(C) लेवोजियर 
(D) सीवी रमन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

42. एक तत्व में इलेक्ट्रॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या क्रमश: 18 तथा 20 है। इस तत्व की द्रव्यमान संख्या है?
(A) 22
(B) 2
(C) 38 
(D) 20
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

43. निम्नलिखित में से किसे ‘हंसाने वाली गैस’ कहा जाता है?
(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन पेण्टाऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

44. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्व नहीं है?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) गैस 
(D) उपधातु
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

45. पानी का pH मान है?
(A) 4
(B) 7
(C) 12
(D) 18
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

46. ग्रीनहाउस गैसों में मुख्य घटक होता है।
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) मीथेन
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) ओजोन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

47. ऑक्सीजन की अनुपस्थित होती है
(A) केरोसीन में
(B) कांच में
(C) मिट्टी में
(D) सीमेंट में
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

48. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है?
(A) आइसोप्रीन 
(B) स्टाइरीन
(C) विनाइल ऐसीटेट
(D) प्रोपीन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

49. ग्लूकोस का सूत्र है?
(A) C6H22O11
(B) C6H10O5
(C) C6H12O6
(D) C6H6O6
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

50. CO समूह का आबन्ध क्रम क्या है?
(A) 1
(B) 2.5
(C) 3.5
(D) 3
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक


51. पुस्तक ‘द ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज’ किसने लिखी है?
(A) लिनिअस
(B) लैमार्क
(C) मेण्डेल
(D) डार्विन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

52. शैवाल और कवक के मिलने से लाइकेन बनता है, जिसे कहते हैं।
(A) पैरासाइटिज्म
(B) म्यूचुअलिज्म
(C) कॉमेन्सलिज्म
(D) कॉन्वर्शन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

53. जहां जीव रहता है, उस सटीक जगह को कहते हैं?
(A) आवास
(B) पारितंत्र
(C) निकेत (निच)
(D) बायोम
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

54. सौर ऊर्जा ATP में बदलती है?
(A) माइट्रोकॉण्ड्रिया में
(B) क्लोरोप्लास्ट में
(C) राइबोसोम में
(D) परऑक्सीसोम में
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

55. प्रकाश-संश्लेषण का उपोत्पाद है?
(A) CO2
(B) O2
(C) ऊर्जा
(D) शर्करा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

56. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन थे, जिन्होंने जुलाई, 2019 में बिहार के राज्यपाल के रूप में फागू चौहान को पद की शपथ दिलाई है?
(A) माननीय मुकेश शाह
(B) माननीय ए पी साही
(C) माननीय रेखा मनहरलाल दोशित
(D) माननीय दीपक मिश्र
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

57. ‘बिहार दिवस’ का क्या महत्व है, जो हर वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है?
(A) इस दिन राज्य पुनर्गठन आयोग ने बिहार का निर्माण किया।
(B) बिहार को 1873 ई. में इसी दिन संयुक्त प्रांत से बाहर किया गया था।
(C) वर्ष 1912 में बंगाल प्रेसीडेन्सी से बिहार के अलग होने को याद करने के लिए।
(D) 12वीं शताब्दी में मुस्लिम शासकों द्वारा बिहार के नामकरण का जश्न मनाने के लिए।
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

58. निम्नलिखित में से किस राज्य को केंद्र सरकार द्वारा विशेष श्रेणी दर्जा (SCS) कभी प्रदान नहीं किया गया?
(A) बिहार
(B) सिक्किम
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

59. कश्मीर घाटी के अंतिम मुस्लिम शासक यूसुफ शाह चक्र, जिन्हें मुगल सम्राट अकबर द्वारा बिहार में निर्वासित किया गया था, दफन हैं?
(A) पाटलिपुत्र में
(B) राजगीर में
(C) मुंगेर में
(D) नालंदा में
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

60. ‘बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम’ की टैगलाइन क्या है?
(A) ब्राइट बिहार
(B) हम सबका बिहार
(C) ब्लिसफुल बिहार
(D) बिहार इज द बेस्ट
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

61. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने हाल ही में मण्डल बांध परियोजना की नींव किस नदी पर बनाने के लिए रखी थी?
(A) कोसी
(B) बूढ़ी गण्डक
(C) फल्गु
(D) उत्तरी कोयल
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

62. जुलाई, 2019 में बिहार के महापाषणिक स्थान (मेगालिथिक साइट) के पहले प्रलेखन के लिए विशेज्ञनों ने निम्नलिखित में से किस
(A) पटना
(B) कैमूर
(C) मधुबनी
(D) बांका
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

63. हाल ही में आबू धाबी में आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के विदेश मंत्रियों की परिषद् के 46वें सत्र में भाग लेने के लिए किस देश को मेजबान UAE ने ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में आमंत्रित किया था।
(A) पाकिस्तान
(B) ओमान
(C) भारत
(D) तुर्की
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

64. हाल ही में, ISRO और CNES ने एक संयुक्त समुद्री निगरानी प्रणाली स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्तक्षार किए। CNES किस देश की अन्तरिक्ष एजेंसी है?
(A) रूस
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) कनाडा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

65. पराग्वे की राजधानी कौन-सी है, जहां का भारत के उप-राष्ट्रपति ने मार्च, 2019 में दौरा किया था?
(A) असंशियन
(B) जाग्रेब
(C) सन जोसे
(D) मनागुआ
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

66. हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा का चौथा सत्र (UNEA-4) कहां आयोजित किया गया?
(A) पेरिस (फ्रांस)
(B) उलानबातर (मंगोलिया)
(C) बीजिंग (चीन)
(D) नैरोबी (केन्या)
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

67. मार्च, 2019 में सरकार द्वारा भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश के किस संस्करण का विमोचन किया गया?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

68. मनोहर परिंकर की जगह, हाल ही में उनकी मृत्यु पर, गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में किसने ली?
(A) सुदीन धवलीकर
(B) नीलेश काबराल
(C) प्रमोद सावन्त
(D) रोहन खौंटे
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

69. वर्ष 2018 के लिए अंतर्राष्ट्रीय गांधी शांति पुरस्कार का विजेता कौन है?
(A) योहेई ससाकावा
(B) अक्षय पात्र फाउण्डेशन
(C) सुलभ इण्टरनेशनल
(D) एकल अभियान ट्रस्ट
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

70. विश्व का पहला ऊंट अस्पताल किस शहर में स्थित है?
(A) तेहरान
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) दुबई
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

71. योनेक्स ऑल इंग्लैण्ड ओपन बैडमिण्टन चैम्पियनशिप 2019 के पुरुष एकल के विजेता कौन थे?
(A) विक्टर ऐक्सल्सन
(B) लिन डैन
(C) केन्तो मोमोता
(D) शि युकी
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

72. पांच राइनो श्रेणी के राष्ट्र, जिन्होंने एक घोषणा-पत्र ‘द न्यू डेल्ही डिक्लेरेशन ऑन एशियन राइनोस 2019’ पर हस्ताक्षर किए हैं भारत, नेपाल, मलेशिया, इण्डोनेशिया और
(A) वियतनाम
(B) थाइलैण्ड
(C) म्यांमार
(D) भूटान
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

73. सर डॉन ब्रैडमैन के बाद टेस्ट प्रारूप में 25 शतक बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज कौन हैं?
(A) विराट कोहली
(B) माहेला जयवर्धने
(C) केन विलियमसन
(D) स्टीव स्मिथ
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

74. जुलाई, 2019 में अंतरिक्ष यान चंद्रयान 2 को किस भारतीय राज्य से प्रक्षेपित किया गया था?
(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

75. थेरेसा मे के बाद, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में कंजर्वेटिव पार्टी में पहले दौर के मतदान के बाद प्रतियोगिता में अंतिम सात में इनमें से कौन शामिल नहीं था?
(A) बोरिस जॉनसन
(B) मैथ्यू हैनकॉक
(C) रोरी स्टुअर्ट
(D) मार्क हार्पर
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

76. वर्ष 2019 में गुट निरपेक्ष आंदोलन (NAM) के समन्वय ब्यूरो की मंत्री स्तरीय बैठक कहां हुई थी?
(A) वेनेजुएला
(B) अजरबैजान
(C) सर्बिया
(D) इथियोपिया
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

77. सैयद अकबरूद्दीन से पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि कौन था?
(A) हरदीप सिंह पुरी
(B) शशि थरूर
(C) अशोक कुमार मुखर्जी
(D) निरूपम सेन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

78. डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और अमेरिका कांग्रेस के पहले हिंदू सदस्य कौन हैं, जिन्होंने अपने वर्ष 2020 के चुनाव अभियान के खिलाफ ‘भेदभावपूर्ण कार्रवाई’ के लिए कम से कम $ 50 मिलियन के लिए गूगल पर मुकदमा दायर किया?
(A) रो खन्ना
(B) बॉबी जिन्दल
(C) राजा कृष्णमूर्ति
(D) तुली गबार्ड
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

79. ‘ए गैलरी ऑफ रास्कल्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) अरुन्धति राय
(B) रस्किन बॉण्ड
(C) विक्रम सेठ
(D) टोनी मॉरिसन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

80. खुदरा फर्नीचर की विशाल कंपनी ‘आइकिया’ का भारत में पहला शोरूम 2018 में किस शहर में खोला गया?
(A) बेंगलुरु
(B) ​हैदराबाद
(C) नई दिल्ली
(D) मुंबई
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

81. वर्ष 2020 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल कहां आयोजित किए जाएंगे?
(A) बर्लिन
(B) पेरिस
(C) टोक्यो
(D) लॉस एन्जिलीस
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

82. यूनेस्को ने वर्ष 2019 के उत्सव को रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में इसके कितने वर्ष पूरा होने का जश्न मनाया?
(A) 100
(B) 10
(C) 75
(D) 50
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

83. हाल ही में, भारत की संसद ने ‘तीन तलाक कानून’ पारित करके भारत के सर्वोच्च न्यायालय के किस वर्ष के विनिर्णय को समर्थन दिया, जिसने तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्वत) को असंवैधानिक बना दिया था?
(A) वर्ष 2011
(B) वर्ष 2013
(C) वर्ष 2015
(D) वर्ष 2017
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

84. ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन 2019 कहां आायोजित होने वाला है?
(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) चीन
(D) रूस
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

85. मुकुन्द पद्ममनाभन के बाद समाचार पत्र द हिंदू के संपादक कौन बने?
(A) एन राम
(B) सिद्धार्थ वरदाजन
(C) सुरेश नाम्बथ
(D) मालिनी पार्थसारथी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

86. ‘आधुनिक बिहार का निर्माता’ किसे माना जाता है?
(A) सच्चिदानन्द सिन्हा
(B) कुमार कालिका प्रसाद सिन्हा
(C) सर गणेश सिंह
(D) आचार्य नरेन्द्र देव
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

87. बिहार प्रांतीय किसान सभा का गठन किसने किया?
(A) स्वामी सहजानन्द सरस्वती
(B) राम सुंदर सिंह
(C) गंगा शरण सिन्हा
(D) रामानन्द मिश्रा
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

88. डच ईस्ट इंडिया कंपनी ने किस वर्ष अपनी फैक्टरी पटना में स्थापित की?
(A) 1601 ई.
(B) 1632 ई.
(C) 1774 ई.
(D) 1651 ई.
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

89. बिहार में स्वराज दल का गठन किसने किया?
(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) रामलाल शाह
(C) बंकिम चंद्र मित्र
(D) शचीन्द्रनाथ सान्याल
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

90. अपने शिलालेखों में अशोक सामान्यत: किस नाम से जाने जाते हैं?
(A) चक्रवर्ती
(B) प्रियदर्शी
(C) धर्मदेव
(D) धर्मकीर्ति
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

91. इनमें से कौन गुप्त काल में औषधि के क्षेत्र में अपने कार्य के लिए जाने जाते हैं?
(A) सुश्रुत
(B) सौमिल्ल
(C) शूद्रक
(D) शौनक
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

92. निम्नलिखित में से प्राचीन भारत की कौन सी लिपि दाहिने से बाई ओर लिखी जाती थी?
(A) ब्राह्री
(B) शारदा
(C) खरोष्ठी
(D) नन्दनागरी
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

93. निम्नलिखित में से कौन-सा बंदरगाह गुप्त काल में उत्तर भारतीय व्यापार के लिए उपयोग किया जाता था?
(A) कल्याण
(B) ताम्रलिप्ति
(C) भड़ौच
(D) कैम्बे
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

94. मुगल चित्रकला किसके नेतृत्व में अपने शीर्ष बिन्दु पर थी?
(A) जहांगीर
(B) हुमायूं
(C) शाहजहां
(D) अकबर
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

95. मध्यकालीन भारत में मनसबदारी व्यवस्था क्यों लागू की गई थी?
(A) राजस्व एकत्रित करने हेतु
(B) सैनिकों की सुगमता से भर्ती हेतु
(C) धार्मिक सद्भभाव की स्थापना हेतु
(D) स्वच्छ प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

96. अष्टप्रधान का गठन किसने किया था?
(A) चंद्रगुप्त
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) शिवाजी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

97. दिल्ली के किस सुल्तान ने सबसे अधिक नहरों का निर्माण किया था?
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) सिकंदर लोदी
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

98. बंगाल की खाड़ी में समुद्री डकैती हेतु हुगली का उपयोग ​कौन करता था?
(A) डच
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) अंग्रेज
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

99. ठगों का उन्मूलन किसके नेतृत्व में हुआ था?
(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) कैप्टन स्लीमन
(C) लॉर्ड मिण्टो
(D) अलेक्जेण्डर बर्न्स
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

100. अफगानिस्तान के प्रति आक्रमण नीति किस वायसराय ने अपनाई थी?
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड लिट्टन
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड कैनिंग
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

101. वर्ष 1930 में महात्मा गांधी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन कहां से प्रारंभ किया था?
(A) वर्धा
(B) दाण्डी
(C) सेवाग्राम
(D) साबरमती
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

102. साराबंदी आंदोलन, 1922 किसके नेतृत्व में प्रारंभ हुआ?
(A) चित्तरंजन दास
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) राजेद्र प्रसाद
(D) लाला लाजपत राय
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

103. भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?
(A) जेबी कृपलानी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) सी राजगोपालाचारी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

104. बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) बाबू अमर सिंह
(B) हरे कृष्ण सिंह
(C) कुंवर सिंह
(D) राजा शहजादा सिंह
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

105. असहयोग आंदोलन के दौरान बिहार में कृषकों का नेतृत्व किसने किया?
(A) स्वामी विद्यानंद
(B) राजकुमार शुक्ल
(C) श्रीकृष्ण सिंह
(D) जेबी सेन
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

106. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला सबसे अधिक घने पतझड़ वाले वनक्षेत्र से घिरा है?
(A) पश्चिम चंपारण
(B) गया
(C) कैमूर
(D) नवादा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

107. बिहार के किस जिले में गंगा नदी सबसे लंबी है?
(A) भागलपुर
(B) कटिहार
(C) पटना
(D) वेगूसराय
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

108. 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार के किस जिले में सर्वोच्च घनी आबादी (प्रति वर्ग किमी) दर्ज की गयी है?
(A) शिवहर
(B) वैशाली
(C) पटना
(D) दरभंगा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

109. निम्नलिखित में से कौन सा देश भौगोलिक क्षेत्र की दृष्टि से सीमारहित सबसे बड़ा देश है?
(A) न्यूजीलैण्ड
(B) फिलिपीन्स
(C) जापान
(D) क्यूबा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

110. सर्वाधिक उत्तरी दक्षिणी (अक्षांशीय) लंबाई वाली सीमा वाला देश है?
(A) रूस
(B) चिली
(C) चीन
(D) ब्राजील
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

111. निम्नलिखित में से किस देश में सबसे अधिक संख्या में द्वीप हैं?
(A) फिलिपीन्स
(B) इण्डोनेशिया
(C) मालदीव
(D) क्यूबा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

112. निम्नलिखित में से कौन-सा देश विश्व का सबसे अधिक केसर उत्पादन करने वाला देश है?
(A) स्पेन
(B) ग्रीस
(C) न्यूजीलैण्ड
(D) ईरान
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

113. निम्नलिखित में से कौन-सा देश विश्व का सबसे अधिक यूरेनियम उत्पादन करने वाला देश है?
(A) कजाकिस्तान
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) फ्रांस
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

114. कन्याकुमारी से सटी पहाड़ियां है?
(A) अन्नामलाई पहाड़ियां
(B) नीलगिरि पहाड़ियां
(C) काडेंमम पहाड़ियां
(D) शेवारॉय पहाड़ियां
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

115. निम्नलिखित में से गंगा नदी घाटी का भाग कौन-सी उपनदी है?
(A) शंख
(B) उत्तरी कोयल
(C) दक्षिणी कोयल
(D) बराकर
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

116. निम्नलिखित में से किस पहाड़ी पर चाय बागान नहीं है?
(A) कानन देवन
(B) नीलगिरि
(C) दार्जिलिंग
(D) गिरनार
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

117. भारत में किस राज्य का सर्वाधिक क्षेत्र घने पतझड़ वाले जंगल से घिरा है?
(A) ओडिशा
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

118. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में प्रवाल भित्ति नहीं पाई जाती है?
(A) कैम्बे की खाड़ी
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) कच्छ की खाड़ी
(D) लक्षद्वीप और मिनिकॉय द्वीप
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

119. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस धार्मिक समूह में सर्वाधिक साक्षरता दर प्रतिशत दर्ज की गई है?
(A) ईसाई
(B) हिंदू
(C) सिख
(D) जैन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

120. निम्नलिखित में से जनजाति और राज्य की कौन-सी जोड़ी सही नहीं है?
(A) भील – गुजरात
(B) गद्दी – हिमाचल प्रदेश
(C) कोटा – तमिलनाडु
(D) टोडा – केरल
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

121. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा औद्योगिक/आर्थिक गलियारा जापान के सहयोग से विकसित किया जा रहा है?
(A) चेन्नई – वाइजाग
(B) मुंबई – बेंलगुरु
(C) दिल्ली – मुंबई
(D) अमृतसर – कोलकाता
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

122. निम्नलिखित मे से कौन-सा जिला धारवाड़ भूस्तरीय रचना वाला नहीं है?
(A) मुंगेर
(B) रोहतास
(C) जमुई
(D) नवादा
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

123. बिहार राज्य में गंगा के किनारे स्थित जिलों की संख्या है?
(A) 21
(B) 17
(C) 12
(D) 6
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

124. निम्नलिखित में से कौन-सा वन्यजीव अभ्यारण्य बिहार के मुंगेर जिले में स्थित है?
(A) वाल्मीकि
(B) राजगीर
(C) भीमबंध
(D) गौतम बुद्ध
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

125. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार ​के किस जिले में सर्वोच्च लिंग अनुपात दर्ज किया गया है?
(A) सीवान
(B) गोपालगंज
(C) सारण
(D) किशनगंज
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

126. निम्नलिखित में से कौन भूमि रिकॉर्ड अधिकारी है?
(A) पटवारी
(B) लम्बदार
(C) जमींदार
(D) जैलदार
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

127. निम्नलिखित विशेषताओं में से केंद्रीय शासन व्यवस्था के लिए कौन सी सही नहीं है?
(A) त्वरित निर्णय
(B) लचीलापन
(C) बड़े देशों के लिए आदर्श
(D) कानून की एकरूपता
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

128. समुदाय विकास कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है?
(A) शैक्षणिक सुविधाएं सुलभ कराना
(B) जीवन स्तर को बेहतर बनाना
(C) राजनीतिक प्रशिक्षण
(D) योजना बनाने में गांवों की सहायता करना
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

129. आम आदमी पार्टी
(A) राज्य पार्टी है
(B) राष्ट्रीय पार्टी है
(C) क्षेत्रीय पार्टी है
(D) पंजीकृत पार्टी है
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

130. निम्नलिखित संवैधानिक उपचारों में से किसे ‘पोस्टमॉर्टस’ भी कहा जाता है?
(A) प्रतिषेध
(B) परमादेश
(C) उत्प्रेषण
(D) अधिकार पृच्छा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

131. भारत में मतदान के लिए प्रयोग की जाने वाली मशीन VVPAT का संस्करण क्या है?
(A) M1
(B) Z1
(C) M3
(D) Z3
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

132. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किसकी राज्य विधानसभा में सदस्यों की संख्या अधिक है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) मणिपुर
(D) मेघालय
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

133. भारत के वरीयता क्रम में निम्नलिखित में से कौन पहले आता है?
(A) UPSC का अध्यक्ष
(B) मुख्य चुनाव आयुक्त
(C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

134. सरकार की संसदीय व्यवस्था के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य सही है?
(A) विधायिका, न्यायपालिका के प्रति जवाबदेह है।
(B) विधायिका, कार्यपालिका के प्रति जवाबदेह है।
(C) विधायिका एवं कार्यपालिका दोनों स्वतंत्र है।
(D) राष्ट्रपति, न्यायपालिका के प्रति जवाबदेह
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

135. निम्नलिखित में से किसका निर्माण पंचायती राज व्यवस्था के तहत हुआ था?
(A) खाप पंचायत
(B) जाति पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) जन पंचायत
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

136. जनगणना 2011 के अनुसार, बिहार में बाल लिंग अनुपात था?
(A) 935
(B) 934
(C) 933
(D) 932
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

137. वर्ष 2017-18 के दौरान बिहार में तृतीयक क्षेत्र की विकास दर थी?
(A) 14.2%
(B) 14.6%
(C) 15.6%
(D) 15.2%
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

138. वर्ष 2017-18 में मौजूदा कीमतों पर बिहार राज्य का सकल राज्य घरेलू उत्पाद GSDP था।
(A) रु 487628 करोड़
(B) रु 361504 करोड़
(C) रु 150036 करोड़
(D) रु 563424 करोड़
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

139. छठी पंचवर्षीय योजना के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम शुरु किया गया था?
(A) एकीकृत ग्रामीण विकास
(B) ग्रामीण साक्षरता विकास
(C) ग्रामीण रेलवे
(D) ग्रामीण लोगों के लिए उन्नत संचार लिंक
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

140. अन्त्योदय कार्यक्रम सर्वप्रथम किस राज्य में शुरु किया गया था?
(A) ​बिहार
(B) तमिलनाडु
(C) आध्र प्रदेश
(D) राजस्थान
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

141. वर्ष 2017 में मांस और मांस से निर्मित वस्तुओं के निर्यात में भारत की हिस्सेदारी थी।
(A) 5%
(B) 6%
(C) 2%
(D) 3%
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

142. वह प्रथा, जिसके तहत किसान स्वयं भूमि का मालिक होता है और सरकार को भू—राजस्व के भुगतान के लिए जिम्मेदार माना जाता है, है
(A) जमींदारी प्रथा
(B) रैयतवाड़ी प्रथा
(C) महालवाड़ी प्रथा
(D) दहसाला प्रथा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

143. वित्तीय वर्श 2018-19 में कुल विदेशी मुद्रा प्रारक्षित भंडार में है?
(A) रु 3455882 करोड़
(B) रु 3055882 करोड़
(C) रु 3255882 करोड़
(D) रु 2855882 करोड़
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

144. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यक्ष वित्त का स्त्रोत नहीं है?
(A) नाबार्ड
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैं​क
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) इलाहाबाद बैंक
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

145. EPCG का पूर्ण रूप क्या है?
(A) एक्सपोर्ट प्रोमोशन कंज्यूमर
(B) एक्सचेंज प्रोग्राम फॉर कंज्यूमर गुड्स
(C) एक्सपोर्ट प्रोमोशन कैपिटल गुड्स
(D) एक्सपर्ट प्रोग्राम फॉर क्रेडिट जेनरेशन
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

146. प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना में प्रत्येक ग्राहक को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद न्यूनतम अनुमानित पेंशन………प्रति माह प्राप्त होगी।
(A) रु 3500
(B) रु 2000
(C) रु 3000
(D) रु 1500
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

147. भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है?
(A) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
(B) कृषि मंत्रालय
(C) वित्त आयोग
(D) नाबार्ड
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

148. हिंदू वृद्धि दर किससे संबंधित है?
(A) मुद्रा
(B) GDP
(C) जनसंख्या
(D) GNP
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

149. बिहार में ‘कृषि कुंभ मेला 2019’ कहां आयोजित हुआ?
(A) चंपारण
(B) मोतिहारी
(C) राजगीर
(D) गया
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

150. नीति आयोग के स्वास्थ्य सूचकांक 2019 के अनुसार बिहार राज्य का स्कोर है?
(A) 30.12
(B) 30.12
(C) 32.11
(D) 32.12
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

65th BPSC Prelims Paper 2019 PDF Download 

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment