अनुक्रम (Contents)
साक्षात्कार विधि के गुण (Merits or Importance of Interview Method)
साक्षात्कार विधि के गुण निम्नलिखित हैं-
1. भूतकालीन घटनाओं का अध्ययन (Study of Past Events)
भूतकालीन घटनाओ जिनकी पुनरावृत्ति न हो सकती हो, का अध्ययन साक्षात्कार विधि द्वारा किया जाता है। इसके लिए उन लोगों का साक्षात्कार लिया जाता है, जिन्होंने उस घटना को देखा है, उससे सम्बन्धित रहे हैं या फिर उससे प्रभावित हुए हैं।
2. अमूर्त घटनाओं का अध्ययन (Study of Abstract Phenomena)
साक्षात्कार के द्वारा अमूर्त और अदृश्य घटनाओं का अध्ययन आसानी से किया जा सकता है, जैसे व्यक्ति के विचार, मानसिक स्थिति, संवेग, धारणाएँ एवं भावनाएँ आदि ।
3. लचीली (Flexible)
साक्षात्कार विधि एक लचीली विधि है। इसका प्रयोग विभिन्न प्रकार के तथ्यों के संकलन के लिए किया जाता है।
4. मर्मभेदी पद्धति (Penetrating Method)
इस पद्धति के द्वारा व्यक्तियों की आन्तरिक एवं गोपनीय बातों का पता लगाया जा सकता है।
5. मनोवैज्ञानिक महत्व (Psychological Importance)
साक्षात्कार विधि द्वारा व्यक्ति का मनोवैज्ञानिक अध्ययन किया जा सकता है। इसमें व्यक्ति की इच्छाओं, भावनाओं, विचारों, उद्वेगों, धारणाओं, आकांक्षाओं एवं भावों का अध्ययन किया जा सकता है। साक्षात्कार के समय सूचनादाता पर उसके मनोवैज्ञानिक विचार एवं मानसिक स्थिति का अध्ययन किया जा सकता है।
इसी भी पढ़ें..
साक्षात्कार विधि के दोष (Demerits or Limitations of Interview Method)
साक्षात्कार विधि के दोष निम्नलिखित हैं-
1. प्रशिक्षण का अभाव (Lack of Training)
साक्षात्कार के लिए कुशल एवं प्रशिक्षित साक्षात्कारकर्ताओं की आवश्यकता होती है, किन्तु इनका अभाव पाये जाने के कारण वास्तविक सूचनाओं का संकलन नहीं हो पाता है।
2. विस्मृति का अभाव (Faulty Memory)
साक्षात्कार का मुख्य दोष यह है कि इसमें साक्षात्कारकर्ता द्वारा वार्तालाप के तुरन्त समय वार्तालाप की बातों को लिखा नहीं जाता है, बल्कि वार्तालाप समाप्त होने के बाद ही इन बातों को लिखा जाता है, तब तक काफी बातें स्मरण शक्ति के बाहर हो जाती हैं, फलस्वरूप अध्ययन सामग्री अधूरी रह जाती है।
3. अशुद्ध रिपोर्ट (Inaccurate Report)
यदि साक्षात्कारकर्ता द्वारा लिखित प्रतिवेदन में उसके व्यक्तिगत पक्षपात विचारों एवं भावनाओं का समावेश किया जाता है तो साक्षात्कार रिपोर्ट के अशुद्ध होने की सम्भावना बनी रहती है।
4. हीनता की भावना (Inferiority Complex)
साक्षात्कार पद्धति में साक्षात्कारकर्ता के अन्दर हीन भावना का विकास होने लगता है, क्योंकि वह पूर्णतः सूचनादाता की दया और सहयोग पर निर्भर करता है। अनेकों बार सूचनादाता की अरुचि एवं अनिच्छा के कारण कई महत्वपूर्ण तथ्यों की अवहेलना कर देता है।
5. खर्चीली प्रणाली (Costly Method)
साक्षात्कार एक खर्चीली प्रणाली है। इसमें साक्षात्कार दाताओं से सम्पर्क करने के लिए अनेकों चक्कर लगाने पड़ते हैं तथा कार्यकर्ताओं की भी आवश्यकता होती है, जिनके वेतन एवं यात्रा व्यय के कारण इसमें धन की अधिक आवश्यकता होती है।
इसी भी पढ़ें..
- सहभागी अवलोकन का अर्थ एवं परिभाषाएँ, गुण या लाभ, दोष अथवा सीमाएँ
- असहभागी अवलोकन का अर्थ, गुण (लाभ), दोष या सीमाएँ
- आनुभविक अनुसन्धान का अर्थ, प्रकार, उपयोगिता या महत्व तथा दोष | Empirical Research in Hindi
- व्यावहारिक अनुसन्धान की परिभाषा | व्यावहारिक अनुसन्धान प्रकार | Applied Research in Hindi
- मौलिक अनुसन्धान का अर्थ, परिभाषा, विशेषतायें एवं उपयोगिता
- उपकल्पना या परिकल्पना का अर्थ, परिभाषाएँ, प्रकार तथा प्रमुख स्रोत
- सामाजिक सर्वेक्षण का क्षेत्र एवं विषय-वस्तु
- शिक्षा में सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का अनुप्रयोग
- शिक्षा में सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का क्षेत्र
- विद्यालयों में सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी के उपयोग
- सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का अर्थ
- सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का प्रारम्भ
इसी भी पढ़ें…
- अभिप्रेरणा क्या है ? अभिप्रेरणा एवं व्यक्तित्व किस प्रकार सम्बन्धित है?
- अभिप्रेरणा की विधियाँ | Methods of Motivating in Hindi
- अभिप्रेरणा का अर्थ, परिभाषा एवं प्रकार
- अभिप्रेरणा को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक
- अभिक्रमित अनुदेशन का अर्थ, परिभाषाएं, प्रकार, महत्त्व, उपयोग/लाभ, सीमाएँ
- शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन (Branching Programmed Instruction)
- स्किनर का क्रियाप्रसूत अनुबंधन सिद्धांत
- पुनर्बलन का अर्थ | पुनर्बलन के प्रकार | पुनर्बलन की सारणियाँ
- अनुकूलित-अनुक्रिया को नियन्त्रित करने वाले प्रमुख कारक
- पावलॉव का अनुकूलित-अनुक्रिया सिद्धान्त | पावलॉव का सिद्धान्त
- सीखने की विभिन्न विधियाँ | सीखने के क्षेत्र या अधिगम के क्षेत्र | अधिगम के व्यावहारिक परिणाम
- अधिगम का अर्थ एवं परिभाषा | Meaning and Definitions of Learning in Hindi
- अधिगम की प्रकृति क्या है? | What is the nature of learning in Hindi
- अधिगम के नियम, प्रमुख सिद्धान्त एवं शैक्षिक महत्व
- शिक्षा मनोविज्ञान का अर्थ, परिभाषा ,क्षेत्र ,प्रकृति तथा उपयोगिता
- वैश्वीकरण क्या हैं? | वैश्वीकरण की परिभाषाएँ
- संस्कृति का अर्थ एवं परिभाषा देते हुए मूल्य और संस्कृति में सम्बन्ध प्रदर्शित कीजिए।
- व्यक्तित्व का अर्थ और व्यक्तित्व विकास को प्रभावित करने वाले कारक