अनुक्रम (Contents)
नवाचार (Innovation )
एच० जी० वारनेट का विचार है- “नवाचार एक विचार है, व्यवहार अथवा वस्तु है, जो नवीन और वर्तमान स्वरूप से गुणात्मक दृष्टि से भिन्न होता है।”
टी० पी० राव का मानना है “किसी उपयोगी कार्य के लिए किसी व्यक्ति अथवा निकाय के द्वारा किया गया नया विचार अथवा अभ्यास है।” आज शिक्षा के क्षेत्र में नवीन विचारों और व्यवहारों का पदार्पण हो चुका है और सभी विद्वान इस बात से सहमत हैं कि भारत में इन नवाचारों का अपना अलग महत्त्व है।
नवाचार की विशेषताएँ (Features of Innovation )
नवाचार की विभिन्न परिभाषाओं द्वारा उसकी विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया है। शैक्षिक नवाचार वास्तव में शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में किए जाने वाले वे विचार व्यवहार आदि हैं, जिनके फलस्वरूप शिक्षा को और उपयोगी बनाया जा रहा है। यहाँ हम शिक्षा के सम्बन्ध में नवाचार की विशेषताओं पर संक्षेप में प्रकाश डाल रहे हैं-
(1) नवाचार एक नवीन विचार माना जाता है। शिक्षा के अन्तर्गत जो नवीन विचारों का प्रादुर्भाव हुआ है उन्हें ही शैक्षिक नवाचार की संज्ञा दी जाती है।
(2) नवाचारों का उद्भव, आवश्यकता एवं महत्त्व परिस्थितिजन्य होती है। समय की परिस्थितियों के अनुसार शिक्षा की आवश्यकताओं एवं परिस्थितियों आदि में निरन्तर परिवर्तन हो रहे हैं। इनके अनुसार जो परिवर्तन आ रहे हैं उन्हें शैक्षिक नवाचारों के अन्तर्गत स्थान दिया जायेगा।
(3) नवाचार नवीन लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होते हैं। समय के अनुसार शिक्षा के लक्ष्य परिवर्तित हुए हैं, इन्हें शैक्षिक नवाचारों के अन्तर्गत स्थान दिया जायेगा ।
(4) वर्तमान परिस्थितियों की तुलना में नवाचार गुणात्मक दृष्टि से श्रेष्ठ होता है। शैक्षिक नवाचार के लिए भी यह बात पूर्णतया सत्य है।
(5) नवाचार समझ-बूझकर किया जाने वाला एक सुनियोजित प्रयास होता है। शिक्षा में जिन नवाचारों का प्रारम्भ हुआ है वे भी समझ-बुझकर अपनाये गये हैं।
(6) नवाचार के अन्तर्गत सदैव विशिष्टता के तत्त्व विद्यमान रहते हैं। शैक्षिक नवाचार भी अनेक प्रकार की विशिष्टताओं से युक्त हैं।
(7) नवाचारों के अन्तर्गत कार्यात्मक उपयोगिता होती है। शैक्षिक नवाचारों के सन्दर्भ में यह बात और भी अधिक समीचीन है।
(8) नवाचार विद्यमान परिस्थितियों में सुधार लाने का नूतन प्रयास होता है। आज की जो परिस्थितियाँ हैं उनमें शैक्षिक नवाचारों के द्वारा सुधार लाया जा सकता है।
(9) नवाचार किसी निकाय अथवा व्यक्ति के मस्तिष्क की उपज होता है तथा वह दूसरों से लिया जा सकता है। भारत में शिक्षा के अन्तर्गत जिन नवाचारों को अपनाया गया है वह दूसरों की ही देन हैं।
(10) नवाचार के अन्तर्गत व्यक्ति का स्थान सर्वोपरि होता है। आधुनिक शिक्षा भी छात्र अभिमुखी होती जा रही है।
(11) नवाचार में लचीलापन, जागरूकता, नेतृत्व, सम्पर्क और सहयोग एवं उत्प्रेरणा आदि के आवश्यक गुण अवश्य होते हैं।
इसी भी पढ़ें…
- ई-लर्निंग क्या है – What is E-learning in Hindi
- क्षेत्र पर्यटन | क्षेत्र पर्यटन के प्रकार | क्षेत्र पर्यटन के लाभ
- इंटरनेट क्या है? | इंटरनेट का उपयोग
- श्रव्य-दृश्य सामग्री का शिक्षकों के लिये उपयोग
- ऑनलाइन पत्रिका | ऑनलाइन पत्रिका के लाभ | ऑनलाईन पत्रिकाओं की सीमाएँ
- ई-जर्नल्स | ई-जर्नल्स के लाभ
- वृत्तिका विकास से आप क्या समझते हैं?
- वृत्तिका विकास तथा रोजगार चयन को प्रभावित करने वाले कारक
- रोयबर द्वारा वृत्तिक विकास के महत्त्वपूर्ण सिद्धान्त
- वृत्तिका विकास का बहुलर द्वारा किए गए वर्गीकरण
- निर्देशन का महत्त्व
- निर्देशन के विभिन्न सिद्धान्त
- निर्देशन कार्यक्रम की विशेषताएँ
- निर्देशन कार्यक्रम को संगठित करने के उपाय, विशेषताएँ तथा प्रकार
- निर्देशन का क्षेत्र, लक्ष्य एवं उद्देश्य
- निर्देशन का अर्थ | निर्देशन की परिभाषा | निर्देशन की प्रकृति | निर्देशन की विशेषताएँ
- निर्देशन की आवश्यकता | सामाजिक दृष्टिकोण से निर्देशन की आवश्यकता
- अभिप्रेरणा क्या है ? अभिप्रेरणा एवं व्यक्तित्व किस प्रकार सम्बन्धित है?
- अभिप्रेरणा की विधियाँ | Methods of Motivating in Hindi
- अभिप्रेरणा का अर्थ, परिभाषा एवं प्रकार
- अभिप्रेरणा को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक
- अभिक्रमित अनुदेशन का अर्थ, परिभाषाएं, प्रकार, महत्त्व, उपयोग/लाभ, सीमाएँ
- शिक्षा में सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का अनुप्रयोग
- शिक्षा में सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का क्षेत्र