अनुक्रम (Contents)
इस्लाम ने भारत को किस प्रकार प्रभावित किया?
जब भारत के लोगों ने इस्लाम धर्म को अपनाया तब भी अपने कई पुराने रीति-रिवाजों और रस्मों को बनाये रखा। भारत के पश्चिम में इस्लाम धर्म एक घटना के कारण आया। सन् 900 के लगभग ईरान देश पर तुर्क कबीले हमले कर रहे थे। इन हमलों से बचने के लिये अनेक ईरानी लोग भारत आये। उनमें अनेक लोग कारीगर थे और कई लोग सन्त थे । कुछ सिपाही भी आये जो राय-राणाओं की सेनाओं में सम्मिलित हो गये। ये ईरानी लोग मुसलमान थे। इनके सम्पर्क में आकर बहुत से लोगों को इस्लाम के बारे में जानकारी मिली। बाहर से आने वाले यह व्यक्ति अपने यहाँ के रीति-रिवाज एवं धर्म (इस्लाम धर्म) तो लाये, साथ ही शिल्प कारीगरी (कागज बनाना, चरखे से सूत कातना), पहनावा (सिले हुए कपड़े, पायजामा, कुर्ता, सलवार-कमीज ) तथा खान-पान (हलवा, कचौड़ी तथा समोसे बनाना) के तौर-तरीके भी लेकर आये थे। उनके साथ उठने-बैठने, मिलने-जुलने से भारत के लोगों ने उनकी अनेक बातें सीखीं और अपनार्थी इससे भारत के लोगों के रहन-सहन एवं जीवन में अनेक बदलाव आये । साथ-साथ उन्होंने भी भारत के विषय में जानकारी प्राप्त की। अरबों ने भारत की हिन्दी संख्या से अरबी संख्या बनाना सीखा। उन्होंने भारत से संख्याओं की गणना करना सीखा जिससे उन्हें ज्योतिष एवं गणित का भी ज्ञान हुआ। उन्हें शतरंज का खेल, संगीत, चिकित्सा शास्त्र का ज्ञान हुआ। अरबों ने अनेक संस्कृत ग्रन्थों के अरबी भाषा में अनुवाद किये।
जरुर पढ़े…
Disclaimer: currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com