अनुक्रम (Contents)
BCA Kya Hai Course Details, Criteria – बी.सी.ए.क्या है?
BCA Kya Hai, BCA याने Bachelor of Computer application ये 3 Years का Graduation Course है. BCA के बाद हम MCA, MBA या फिर Job भी कर सकते है.
अगर आपने हाल ही में 12th Exam पास की है, चाहे वो किसी भी स्ट्रीम से हो Science, commerce or Arts आपके लिए बी.सी.ए. कोर्स एक अच्छा आप्शन है.
जिन लोगो को कंप्यूटर, इन्टरनेट में इंटरेस्ट है, उनके लिए तो ए बहुत ही अच्छा आप्शन है. तो आज हम इसके बारे में बात करेंगे की BCA क्या है? इसके लिए क्या क्राइटेरिया होना चाहिए.
BCA Kya Hai:
Contents [show]
ऊपर बताया की ये 3 इयर्स का ग्रेजुएशन कोर्स है. सभी university में ये कोर्स available है. बी.सी.ए खास तौर पर उन लोगो के लिए डिजाईन किया गया है जो लोगो कंप्यूटर फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है. बी.सी.ए करके आप software developer, web-designer, या फिर Multinational Company में जॉब भी कर सकते है.
Bca के लिए क्या Qualification, Criteria होना जरुरी है:
बहुत सी यूनिवर्सिटी में क्राइटेरिया सेम ही है. अगर आप bca करना चाहते है तो उसके लिए किसी भी स्ट्रीम से 12th pass होना जरुरी है.
लेकिन कई यूनिवर्सिटी में जिन लोगो का 12 में math सब्जेक्ट था उनको ही एडमिशन मिलेगा. लेकिन एसा बहुत कम यूनिवर्सिटी में देखने को मिलेगा.
हर कॉलेज, यूनिवर्सिटी में इसकी फीस अलग अलग होती है. आम तौर पर 15000-30000 के बिच में इसकी फीस हो सकती है.
Bca Course Subject – कोर्स सब्जेक्ट:
याद रखे की Bca जो होता है उसका syllabus english भाषा में होता है. BCA का टोटल syllabus कंप्यूटर से जुड़े सब्जेक्ट पर ही होता है. हाला की सभी यूनिवर्सिटी में ये सिलेबस सेम नहीं होता है, इसमें थोड़ा बहुत चेंज होता है.
इसमें 3 साल में 6 सेमिस्टर होते है.
Subjects:
Computer Basic/ Introduction:
फर्स्ट सेमिस्टर में हमे कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज दिया जाता है. इसका अच्छे से इंट्रोडक्शन दिया जाता है. Ms-office, basic internet etc.
Programming Language:
C, C++, java, vb.net, and PHP जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हमे सिखाने को मिलती है. theory के साथ साथ सीमे प्रैक्टिकल भी होता है.
Database:
Ms-Access, SQL and Oracle जैसे डेटाबेस भी हमे इसमें सिखाने को मिलते है.
Web design, development:
वेब डिजाइनिंग में आप अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे है तो ये सुजेक्ट खास आपके लिए है. HTML, CSS, PHP, ASP.net, JavaScript and XML etc.
Mini Project:
Last Semester में हमे एक मिनी प्रोजेक्ट बनाकर सबमिट करना होता है.
Bca Karne Ke Fayde – फ्यूचर स्कोप:
Bca करने के बाद हम क्या कर सकते है.
अगर आप आगे पढना चाहते है तो प्रोफेशनल कोर्से कर सकते है.
MCA – Master of Computer Application
MBA – Master of business Administration
Competitive exam: Banking, UPSC, MPSC
Own Business:
अपना खुद का बिज़नस भी शुरू कर सकते है. जैसे इन्टरनेट केफे, कंप्यूटर रेपैररिंग शूप, अपना खुद की Software Company ये सब कर सकते है.
Bca Ke Bad Job- बी.सी.ए. के बाद जॉब:
bca के बाद अगर आप जॉब करना चाहते है तो कर सकते है. कॉलेज में एडमिशन लेते समय अच्छा कॉलेज सेलेक्ट करे जहा पर Campus Interview Conduct किए जाते हो.
इसका फायदा ये होगा की हम बाहर जॉब सर्च करने के जरुरत नहीं पड़ेगी.
लेकिन अगर आपने किसी एसे कॉलेज में एडमिशन लिया है. जहा Campus Interview नहीं है तो भी घबराने की कोई बात नहीं. हम जॉब सर्च कर के जॉब पा सकते है.
हम Multinational IT company TCS, Wipro, Tech Mahindra, Infosys में जॉब के लिए try कर सकते है.
अगर आपको किसी भी मल्टीनेशनल आईटी कंपनी में जॉब लगता है. तो month के 25-30 K (हजार) रूपए की सैलरी मिल सकती है, या फिर उससे ज्यादा भी.
अगर आपको जॉब नहीं मिल रही आपके पास टैलेंट है. तो आप अपनी खुद की सॉफ्टवेर सलूशन की कंपनी बना सकते है. अपने जैसे 4-5 लोगो की टीम बनाकर website design, develop कर सकते है.
BCA Ke Liye Accha, Best College Kaise Milega:
BCA करने का मन बना लिया है तो अब आपको एक अच्छा कॉलेज सेलेक्ट करना होगा. तो कॉलेज कैसे सेलेक्ट करे.
गूगल ओपन करे और उसमे सर्च करे.
Top BCA Collages in Mumbai,
Top BCA Colleges in Hyderabad.
आप अपनी सिटी का नाम डालकर सर्च करे. अब जो रिजल्ट मिलेगा उस वेबसाइट पर जाकर कॉलेज का Review चेक करे. इस प्रकार हम एक अच्छा कॉलेज चुन सकते है.
BCA से जुड़े कुछ सवाल – जवाब:
बी.सी.ए. का सिलेबस किस भाषा में है and क्या ये हिंदी में मौजूद है?
- अक्सर लोग BCA in Hindi Language लेकिन बी.सी.ए. पूरी तरह से English में है, इसका पूरा सिलेबस इंग्लिश में ही है.
12th में math नहीं था तो क्या मै बी.सी.ए. कर सकता हु?
- हा कर सकते है. क्यों की ज्यादातर कॉलेज किसी भी स्ट्रीम से 12 पास वाले को एडमिशन दे देते है, चाहे उसका math हो या न हो.
12th के बाद मेरा गैप पड़ गया है अब मुझे क्या करना होगा.
- अगर कॉलेज वाले नो मांग की तो आपको गैप सर्टिफिकेट देना होगा.
10th, 12th भाहर (OPEN) से किया है क्या मुझे एडमिशन मिलेगा.
- हां जरुर मिलेगा.
BCA पार्ट टाइम है या फुल टाइम.
- bca फुल टाइम ग्रेजुएशन कोर्स है.
इसके बाद क्या मै software, game बना सकता हु.
– हा. अगर आप प्रोग्रामिंग में परफेक्ट है तो आप खुद का सॉफ्टवेयर, गेम भी बना सकते है.
12th में 50% से कम मार्क्स आए है तो क्या एडमिशन मिल जायेगा.
- कई कॉलेज 50% से कम वाले स्टूडेंट को एडमिशन नहीं देते है. तो कई कॉलेज में सिर्फ 12 पास आउट की जरुरत होती है. चाहे आपको 45% हो या उससे भी कम.
BCA में ऑप्शनल सब्जेक्ट होते है?
- नहीं इसमें कंपल्सरी सब्जेक्ट ही होते है.
Mini Project क्या होता है?
-मिनी प्रोजेक्ट याने कोई भी एक छोटा सा सॉफ्टवेयर या वेबसाइट बनाकर आप सबमिट कर सकते है.
इसको मिनी प्रोजेक्ट कहा जाता है.
BBA & BCA में से कौन सा अच्छा है.
- अगर आपको कंप्यूटर में रूचि है तो bca आपके लिए परफेक्ट है. और अगर आपको बिज़नस में दिलचस्पी है तो BBA अच्छा आप्शन है.
एडमिशन कब शूरू होंगे.
- आपके 12th बोर्ड का रिजल्ट लगने के 4-5 दिन बाद एडमिशन स्टार्ट हो जाते है.
In short, हम ने आपको BCA kya Hai.BCA करने के लिए क्या क्वालिफिकेशन जरुरी है. इसके बारे में ग्राउंड लेवल में जाकर बताया है.
Note: इसके साथ ही अगर आपको हमारी Website पर किसी भी पत्रिका को Download करने या Read करने या किसी अन्य प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम जल्द से जल्द उस समस्या का समाधान करके आपको बेहतर Result Provide करने का प्रयत्न करेंगे धन्यवाद।
You May Also Like This
- महात्मा गांधी राष्ट्रपिता के रूप में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- सविनय अवज्ञा आंदोलन (नमक सत्याग्रह), डांडी कूच, गांधी इरविन समझौता, आंदोलन का महत्व
- भारत के स्वतंत्रता सेनानी सम्पूर्ण जानकारी हिंदी मेंभारतीय इतिहास की समयरेखा सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- Banking Guru May 2018 in Hindi and English pdf Download
- Success Mirror May 2018 Magazine in Hindi PDF Free Download
- Success Mirror March 2018 in Hindi pdf free Download
- Success Mirror Februarry 2018 Magazine PDF IN Hindi
- Banking and Current Affairs Emagazine April 2018 in Hindi&English
- Pratiyogita Darpan April 2018 in Hindi&English Emagazine Download
- Dristhi April Current Affairs 2018 New Download Hindi PDF Free
- News and Events Emagazine April 2018 in Hindi&English Download
- Master in Current Affairs April 2018 in Hindi&English pdf Download
- Pratiyogita Darpan March 2018 in Hindi&English pdf free Download
- News and Events Emagazine April 2018 in Hindi&English Download
- Banking Guru March 2018 Emagazine in Hindi pdf Download
- Arihant Samsamyiki Mahasagar March 2018 E-magazine in Hindi
- Success Mirror March 2018 in Hindi pdf free Download
- Question Bank for Assistant Loco Pilot in HINDI pdf Download
- Assistant Loco Pilot Examination previous year paper
- Railway(रेलवे) Exam Book Speedy 2017 PDF में Download करें
- क्या आप पुलिस में भर्ती होना चाहतें है – कैसे तैयारी करे?
- News and Events Magazine March 2018 in Hindi and English
- Banking Guru February 2018 in Hindi Pdf free Download
अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |
Disclaimer::currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com