अनुक्रम (Contents)
डॉ. मोहम्मद इक़बाल का जीवन परिचय
‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ जैसा देशभक्ति का गीत रचने वाले डॉ. मोहम्मद इक़बाल का जन्म 22 फरवरी, 1875 को सियालकोट (अब पाकिस्तान) में हुआ था। राजकीय महाविद्यालय लाहौर से दर्शन शास्त्र में एम.ए. की उपाधि लेने के पश्चात् 6 वर्ष तक लाहौर में अध्यापन भी किया। फिर 1905 में उच्च शिक्षा के लिए ये यूरोप चले गए। जर्मनी से इन्होंने पीएच. डी. की और कैंब्रिज से विधि की उपाधि प्राप्त की। भारत लौटने पर ये फिर से लाहौर में अध्यापन और वकालत दोनों कार्य करते रहे।
उर्दू कविता की तरफ इनका लगाव शुरू से ही रहा । विदेश जाने के पूर्व से ये कविताएं लिखने लगे थे। उस समय इक़बाल राष्ट्रीयता की भावनाओं से सराबोर रहते थे। तब इन्होंने लिखा:
‘मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना हिंदी हैं हम वतन है हिंदोस्तां हमारा’
आगे चलकर ‘गुरु नानक’ नज़्म में इन्होंने कहा- नानक ने जिस जहां में तहदत का गीत गाया चिश्ती ने जिस ज़मीं को अपना वतन बनाया,
मेरा वतन यही है, मेरा वतन यही है। आगे चलकर इनके विचार पूर्णतया परिवर्तित हो गए, इनकी राष्ट्रीयता की भावना गायब हो गई। इन्होंने कहना आरंभ कर दिया कि राष्ट्रवाद इस्लाम की भावना के खिलाफ है। अब इक़बाल मुसलमानों के खैरख्वाह के रूप में सामने आए। 1911 में इन्होंने नौकरी त्याग दी और वकालत करते रहे। 1927 में मुसलमानों ने इन्हें पंजाब विधान परिषद का सदस्य चुना। 1930 में इक़बाल को इलाहाबाद के मुस्लिम लीग के अधिवेशन की सदारत दी गई। इन्होंने मुसलमानों से गुजारिश की कि वे कांग्रेस त्याग मुस्लिम लीग में आ जाएं।
उसी दौरान अपने अध्यक्षीय संबोधन में इन्होंने पंजाब सीमाप्रांत, सिंध और ब्लूचिस्तान को मिलाकर एक पृथक राजनैतिक इकाई बनाने की मांग भी की थी। लीग की पाकिस्तान की मांग की यहीं से शुरुआत मानी जाती है। इस तरह राष्ट्रीयता को त्याग ये देश के विभाजन के पैरोकार बन गए व मुस्लिम लीग की पृथक राष्ट्र की मांग के प्रमुख प्रवक्ता बने। 21 अप्रैल, 1938 को मोहम्मद इक़बाल का निधन हो गया। अपने वैचारिक अंतर्विरोधों के रहते भी हिंदुस्तान की उर्दू शायरी में इक़बाल का बहुत ऊंचा मुकाम है। आदर से इन्हें ‘अल्लामा इक़बाल’ कहा जाता है।
मोहम्मद इक़बाल प्रश्नोत्तर (FAQs):
मोहम्मद इक़बाल का जन्म कब हुआ था?
मोहम्मद इक़बाल का जन्म 09 नवम्बर 1877 को सियालकोट, पाकिस्तान में हुआ था।
मोहम्मद इक़बाल क्यों प्रसिद्ध हैं?
मोहम्मद इक़बाल को 1904 में सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा ग़ज़ल के लेखक के रूप में जाना जाता है।
मोहम्मद इक़बाल की मृत्यु कब हुई थी?
मोहम्मद इक़बाल की मृत्यु 21 अप्रैल 1938 को हुई थी।
मोहम्मद इक़बाल के पिता का क्या नाम था?
मोहम्मद इक़बाल के पिता का नाम शेख़ नूर मोहम्मद था।
मोहम्मद इक़बाल की माता का नाम क्या था?
मोहम्मद इक़बाल की माता का नाम इमाम बीबी था।
मोहम्मद इक़बाल को किस उपनाम से जाना जाता है
मोहम्मद इक़बाल को अलामा इक़बाल और मुफ्फकिर-ए-पाकिस्तान के उपनाम से जाना जाता है।
You May Also Like This
- कविवर सुमित्रानन्दन पन्त का जीवन परिचय, कृतियाँ/रचनाएँ, भाषा-शैली, हिन्दी साहित्य में स्थान
- कविवर बिहारी का जीवन परिचय, कृतियाँ/रचनाएँ, भाषा-शैली, हिन्दी साहित्य में स्थान
- रसखान का जीवन परिचय, कृतियाँ/रचनाएँ, भाषा-शैली, हिन्दी साहित्य में स्थान
- गोस्वामी तुलसीदास का जीवन परिचय, कृतियाँ/रचनाएँ, भाषा-शैली, हिन्दी साहित्य में स्थान
- सूरदास का जीवन परिचय, कृतियाँ/रचनाएँ, भाषा-शैली, हिन्दी साहित्य में स्थान
- जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय, रचनाएँ, भाषा-शैली, हिन्दी साहित्य में स्थान
- आचार्य रामचन्द्र शुक्ल- जीवन-परिचय, साहित्यिक परिचय, रचनाएँ
- सूरदास जी की जीवनी और साहित्यिक परिचय
- तुलसीदास का साहित्यिक परिचय
- भक्तिकाव्य की प्रमुख प्रवृत्तियां | भक्तिकाल की प्रमुख विशेषताएं
- सूरदास जी की जीवनी और साहित्यिक परिचय (Surdas biography in Hindi)