Rajasthan GK

Chittorgarh District GK in Hindi | चित्तौड़गढ़ जिले की सम्पूर्ण जानकारी | चित्तौड़गढ़ जिला Rajasthan GK in Hindi

Chittorgarh District GK in Hindi

Chittorgarh District GK in Hindi| चित्तौड़गढ़ जिले की सम्पूर्ण जानकारी | चित्तौड़गढ़ जिला Rajasthan GK in Hindi – Hello Friends, Welcome to currentshub, दोस्तों जैसा की आप लोग जानते ही है की हम आपको प्रतिदिन कुछ नई study मटेरियल provides करते है |आज हम Chittorgarh District GK in Hindi| चित्तौड़गढ़ जिले की सम्पूर्ण जानकारी | चित्तौड़गढ़ जिला Rajasthan GK in Hindi के बारे में चर्चा करेंगे. ये topic आपके RPSC/RAS परीक्षा के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है. धीरे-धीरे हमारा प्रयास रहेगा कि हम RAS के पूरे Syllabus को cover करेंगे.

Chittorgarh District GK in Hindi | चित्तौड़गढ़ जिले की सम्पूर्ण जानकारी

Chittorgarh District GK in Hindi | चित्तौड़गढ़ जिले की सम्पूर्ण जानकारी

चित्तौड़गढ़ जिले की सम्पूर्ण जानकारी | Chittorgarh District GK in Hindi | चित्तौड़गढ़ जिला Rajasthan GK in Hindi

चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ को भक्ति व शक्ति की नगरी तथा राजस्थान का गौरव कहा जाता है।

चित्तौड़गढ़ के दर्शनीय स्थल

माध्यमिका – चित्तौड़गढ़ से 13 किमी. दूर स्थित यह नगर बौद्ध एवं वैष्णव मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ गुप्तकालीन कला के अवशेष मिले हैं, जिनका उत्खनन कार्य सर्वप्रथम 1904 में डॉ. भण्डारकर तथा कालान्तर में (1962 ई.) केन्द्रीय पुरातत्व विभाग द्वारा किया गया।

अकोला : चित्तौड़गढ़ से 70 किमी. दूर स्थित छीपों का द्वीप अकोला राजस्थान के समृद्ध रंगाई- छपाई केन्द्रों में से एक है। यहाँ प्राकृतिक एवं खनिज रंगों का उपयोग (चीड़, तिल्ली-तेल व मोम से तैयार) दाबू छपाई में किया जाता है।

सत बीस देवरी : 11वीं शताब्दी में निर्मित भव्य जैन मंदिर जिसमें 27 देवरियाँ स्थित होने के कारण यह सत बीस देवरी कहलाता है।
भदेसर : यहाँ असावरा माता का प्रसिद्ध मंदिर है जहाँ लकवा के मरीजों को उपचार हेतु लाया जाता है।

श्री सांवलिया जी का मंदिर : चित्तौड़गढ़ से लगभग 40 किमी. दूर मण्डफिया नामक ग्राम में स्थित इस मंदिर में जल झूलनी एकादशी मेला भरता है।

चन्देरिया : यहाँ ब्रिटेन के सहयोग से एशिया का सबसे बड़ा जिंक स्मेल्टर संयंत्र स्थित है, जिसे सीसे व जस्ते के भण्डारों का अधिकतम उपयोग संभव बनाने हेतु केन्द्र सरकार के सहयोग से स्थापित किया गया है।

बस्सी : चित्तौड़गढ़ से लगभग 25 किमी. दूर स्थित कठपूतली व खिलौने निर्माण के लिए प्रसिद्ध स्थल।

जैन कीर्ति स्तम्भ –प्रथम जैन तीर्थंकर आदिनाथ को समर्पित 22 मीटर ऊंचे इस स्तम्भ का निर्माण 12वीं शताब्दी में दिगम्बर सम्प्रदाय के बघेरवाल महाजन सानाय के पुत्र जीजा नामक धर्मावलम्बी द्वारा करवाया गया।

सांवरिया जी का मंदिर : चित्तौड़गढ़ से 40 किमी. दूर मण्डफिया गाँव में सांवरिया जी (श्रीकृष्ण जी) का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है।

चित्तौड़गढ़ का किला

 ‘गढ़ तो चित्तौड़गढ़ बाकी गढैया’ उक्ति को चरितार्थ करने वाले इस दुर्ग का निर्माण मौर्य शासक चित्रांगद मौर्य (कुमारपाल प्रबंध के अनुसार चित्रांग) ने 1810 फीट ऊँचे पठार पर गंभीरी और बेड़च नदियों के संगम स्थल के समीप करवाया। बप्पा रावल ने इसे मौर्य शासक मान मौरी से जीता था। गुहिलों ने नागदा के विनाश के बाद इसे अपनी राजधानी बनाया। यह हिन्दू देवी-देवताओं का अजायबघर कहलाता है। इसे प्राचीन किलों का सिरमौर भी कहते हैं।

इसके 7 प्रवेश द्वार (हनुमान पोल, भैरव पोल, चामुण्डा पोल, राम पोल, तारा पोल, राज पोल, महालक्ष्मी पोल) है।

विशाल व्हेल मछली के समान आकृति वाले गिरि दुर्ग चित्तौड़गढ़ किले के सर्पाकार प्रवेश मार्ग में सात विशाल द्वार है। इस दुर्ग में राणा कुम्भा का महल, रानी पद्मिनी का महल, फतह प्रकाश महल, विजय स्तम्भ, कुंभश्याम मंदिर, मीराबाई का मंदिर, तुलजा भवानी का मंदिर आदि है। रास्ते में जयमल एवं फत्ता (उदयसिंह के वीर सिपाही) की छतरियाँ हैं।

पद्मिनी महल : सूर्यकुण्ड के दक्षिण में तालाब के मध्य में बने स्थित रावल रत्नसिंह की रानी पद्मिनी का महल दर्शनीय है।
कुम्भ-श्याम मंदिर (वैष्णव मंदिर) तथा मीरा बाई का मंदिर : 1449 ई. में महाराणा कुम्भा द्वारा निर्मित कुम्भ-श्याम मंदिर इण्डो- आर्यन स्थापत्य कला का एक उत्कृष्ट नमूना है। कुम्भ-श्याम मंदिर के अहाते में मीराबाई का मंदिर है। इस मंदिर में मुरली बजाते हुए श्रीकृष्ण एवं भक्ति में लीन भजन गाती हुई मीरा का चित्र लगा है। मीरा मंदिर के सामने मीरा के गुरु रैदास की स्मारक छतरी बनी हुई है।

चित्तौड़गढ़ का विजय स्तम्भ

122 फीट ऊंचे 9 मंजिला) इस स्तम्भ का निर्माण महाराणा कुम्भा द्वारा मालवा (सुल्तान महमूद खिलजी) विजय की स्मृति में करवाया गया। इसको प्रशस्तियों में कीर्ति स्तम्भ कहा गया है।

इस स्तम्भ की आठवीं मंजिल पर अल्लाह खुदा हुआ है। इसका निर्माण कार्य जैता तथा उसके पुत्र नामा, पोमा तथा पूंजा के निर्देशन में किया गया।

जेम्स टॉड ने इसे कुतुबमीनार से श्रेष्ठ इमारत माना है। इसे भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोष कहा जाात है।

कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति लेख (1460 ई.)-प्रस्तुत प्रशस्ति चित्तौड़ के कीर्ति स्तम्भ की कई शिलाओं पर उत्कीर्ण श्लोकों का सामूहिक नाम है। इसके प्रथम दो श्लोकों में शिव एवं गणेश की स्तुति की गई है। श्लोक 3 से 8 तक बापा का वर्णन (बापा को पराक्रमी एवं शिवभक्त कहा गया है। फिर हम्मीर वर्णन किया गया है। इस प्रशस्ति से कुम्भा के विरूदों (दानगुरु राजगुरु, शैलगुरु), उनके द्वारा विरचित ग्रंथों व उनके द्वारा कीर्ति स्तम्भ, कुम्भलगढ़, अचलगढ़ आदि दुर्गों में की गई प्रतिष्ठाओं का बोध होता है। इसमें मालवा और गुजरात की सम्मिलित सेनाओं को परास्त करने का वर्णन मिलता है जो इसके सिवा अन्यत्र नहीं मिला। सार रूप में इस प्रशस्ति में मेवाड़ महाराणाओं (हम्मीर, कुम्भा आदि) की उपलब्धियों तथा 15वीं शताब्दी के राजस्थान के सामाजिक व सांस्कृतिक जीवन की पर्याप्त जानकारी मिलती है। इसके प्रशस्तिकार कवि अत्रि थे, लेकिन इनका निधन हो जाने के कारण इनके पुत्र कवि महेश भट्ट ने इसे पूरा किय जिसका उल्लेख इस प्रशस्ति में मिलता है।

शृंगार चॅवरी : किले में स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर जिसे महाराणा कुंभा के कोषधिपति के पुत्र वेलका ने बनवाया था। इसके मध्य में एक छोटी सी वेदी पर चार खम्भों वाली छतरी बनी हुई है। ऐसा माना जाता है कि यह महाराणा कुंभा की राजकुमारी के विवाह की चंवरी है अर्थात् यह पाणिग्रहण संस्कार का स्थल है। इसीलिए यह शृंगार चंवरी के नाम से जानी जाती है।

भोपालसागर झील : इस झील का निर्माण महाराणा भोपालसिंह ने करवाया था। इस झील में मातृकुण्डिया में बने बनास नदी के बांध से पानी लाया गया है।

भैंसरोड़गढ़ : बामनी और चम्बल नदियों के संगम पर स्थित एक ऐतिहासिक स्थान। इसके निकट ही चम्बल नदी का प्रसिद्ध चूलिया जलप्रपात स्थित है।

भैंसरोड़गढ़ अभ्यारण्य : 1983 में स्थापित इस अभ्यारण्य में तेंदुआ, साम्भर, चौसिंगा एवं चीतल अधिकता से पाये जाते हैं। इस अभ्यारण्य के मुख्य वन क्षेत्र में धौंक के वृक्षों की प्रधानता है।

बाडोली : भैंसरोड़गढ़ से 5 किमी. दूर स्थित स्थल। यहाँ घाटेश्वर शिवालय के नाम से प्रसिद्ध शिव मंदिर स्थित है जिसका निर्माण तोरमाण पुत्र मिहिरकुल ने करवाया। यह मंदिर कामनीय मूर्तियों से भरा पड़ा है।

कालिका माता का मंदिर : इसका निर्माण मेवाड़ के गुहिल वंशीय राजाओं ने 8वीं-9वीं शताब्दी में करवाया था। प्रारम्भ में यह सूर्य मंदिर था मुगलों के आक्रमण क समय सूर्य की मूर्ति तोड़ दी गई। तदुपरान्त कालान्तर में उसकी जगह कालिका माता की मन्दिर स्थापित की गई। महाराणा सज्जन सिंह ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया।

केसरपुराः यहाँ हीरे की खान स्थित है।

कपासन : प्रसिद्ध व्यापारिक केन्द्र जहाँ नारियल के खोल की चूड़ियाँ बनाने का शिल्प विख्यात है। यहाँ हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा सल्फ्यूरिक अम्ल पर आधारित राजस्थान के द्वितीय जिंक स्मैल्टर प्लांट की स्थापना की जा रही है।

मातृकुण्डिया मंदिर : बनास नदी के तट पर राश्मी नामक तहसील मुख्यालय में स्थित भगवान शिव का मंदिर जो मेवाड़ के हरिद्वार के रूप में जाना जाता है। मातृकुण्डिया एकी आन्दोलन के लिए प्रसिद्ध स्थल है।

समिद्धेश्वर महादेव,मोकलजी का मंदिर –नागर शैली में बने इस शिव मंदिर का निर्माण मालवा के परमार राजा भोज ने करवाया तथा महाराणा मोकल ने 1428 में इसका जीर्णोद्धार करवाया।

बस्सी अभ्यारण्यः इस अभ्यारण्य की स्थापना 1988 में की गई।

रावतभाटा : देश में परमाणु ऊर्जा उत्पादन का सिरमौर।

इसी भी पढ़ें…

कुतुबुद्दीन ऐबक Qutubuddin Aibak

फिरोजशाह तुगलक(1351 ई.-1388 ई.) – Firoz Shah Tughlaq History in Hindi

मोहम्मद बिन तुगलक (1325 ई.-1351 ई.) | Muhammad bin Tuglaq History in Hindi

गयासुद्दीन तुगलक (तुगलक वंश का संस्थापक) | Gayasuddin Tuglaq History in Hindi

अलाउद्दीन मसूदशाह Alauddin masudShah || History of masudShah

Bahramshah बहरामशाह का इतिहास || History of Bahramshah

Razia Sultan रजिया सुल्तान का इतिहास || History of Razia Sultan

सुल्तान रुकनुद्दीन फ़िरोज़ का इतिहास || History of ruknuddin firoz

इल्तुत्मिश का इतिहास | Iltutmish History PDF Download in Hindi

द्वितीय विश्व युद्ध क्यों हुआ था, इसके कारण व परिणामप्र

थम विश्व युद्ध के कारण,परिणाम,युद्ध का प्रभाव,प्रथम विश्व युद्ध और भारत

भारत के वायसराय की सूची एवं उनके कार्य PDF Download in Hindi

पुनर्जागरण का अर्थ और पुनर्जागरण के कारण

1917 की रूसी क्रांति

अमेरिकी क्रांति के कारण

पुनर्जागरण काल प्रश्नोत्तरी

दोस्तों Currentshub.com के माध्यम से आप सभी प्रतियोगी छात्र नित्य दिन Current Affairs Magazine, GK/GS Study Material और नए Sarkari Naukri की Syllabus की जानकारी आप इस Website से प्राप्त कर सकते है. आप सभी छात्रों से हमारी गुजारिश है की आप Daily Visit करे ताकि आप अपने आगामी Sarkari Exam की तैयारी और सरल तरीके से कर सके.

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment