अनुक्रम (Contents)
चैक का रेखांकन (Crossing of Cheque)
जब किसी चैक के मुख पृष्ठ पर दो समानान्तर तिरछी रेखाएँ खींच दी जाती हैं तो इस कार्य को चैक का रेखांकन कहते हैं। ये तिरछी रेखाएँ चैक के बाईं ओर खींची जाती हैं। इन रेखाओं के बीच कुछ शब्द भी लिखे जा सकते हैं; जैसे-केवल खातें में जमा कीजिए। एण्ड कं० रु० के अन्तर्गत आदि ऐसे चैकों का भुगतान बैंक अपनी खिड़की पर न करके प्राप्तकर्ता के खाते में रुपया जमा कर देता है। रेखांकित चैक अत्यन्त सुरक्षित होते हैं।
रेखांकन के प्रकार (Kinds of Crossing)
चैक का रेखांकन निम्नलिखित दो प्रकार का होता है-
(1) साधारण रेखांकन (General Crossing)
(2) विशेष रेखांकन (Special Crossing)
(1) साधारण रेखांकन- इस प्रकार के चैक का भुगतान किसी भी बैंक द्वारा खाते में रुपया जमा करवाकर प्राप्त किया जा सकता हैं। चैक पर दो समान्तर रेखाओं के मध्य या तो कुछ भी नहीं लिखा जाता अथवा & Co. A/c Payee only, Not Negotiable शब्द लिखे जाते हैं।
(2) विशेष रेखांकन- जब दो समान्तर तिरछी रेखाओं के बीच किसी विशेष बैंक का नाम लिख दिया जाता है तब ऐसे चैक को विशेष रेखांकन चैक कहते हैं। जिनका भुगतान उस विशेष बैंक के माध्यम से ही होता है जिसका नाम रेखाओं के मध्य लिखा है।
You May Also Like This
- बैंक की उत्पत्ति कैसे हुई? संक्षेप में लिखिये।
- बैंक का अर्थ | आधुनिक युग में व्यापारिक बैंकों के कार्य
- बैंक में चालू खाता खोलने की प्रक्रिया बताइए।
- बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं ? तथा इसमें रुपया जमा करने व निकालने के नियम
- अनुसूचित बैंक तथा गैर अनुसूचित बैंक
- डाकघर द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रमुख बैंकिंग सेवाएँ का वर्णन कीजिए।