Science (विज्ञान)

भारतीय रसायन शास्त्र के जनक | (Doctor Prafull Chandra Ray in Hindi)

भारतीय रसायन शास्त्र के जनक | (Doctor Prafull Chandra Ray in Hindi) :- आज Currentshub.Com आपके रसायन विज्ञान के अंतर्गत आने वाले वाला एक महत्वपूर्ण टॉपिक ‘भारतीय रसायन शास्त्र के जनक | (Doctor Prafull Chandra Ray in Hindi), लेकर आए हुए हैं। यहाँ हम जानेंगे की रसायन विज्ञान क्या है ? रसायन विज्ञान की शाखाएँ भारतीय रसायन शास्त्र के जनक | (Doctor Prafull Chandra Ray in Hindi) इत्यादि के बारे में विस्तार से|

भारतीय रसायन शास्त्र के जनक

भारतीय रसायन शास्त्र के जनक

रसायन विज्ञान क्या है ? रसायन विज्ञान की शाखाएँ

भारतीय रसायन शास्त्र के जनक | (Doctor Prafull Chandra Ray in Hindi)

प्रफुल्ल चंद्र राय (1861-1944) ने रसायन शास्त्र के क्षेत्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया और बाद में भारत में रसायन शास्त्र के पिता के रूप में पहचाने गए। उन्हें मरक्यूरस नाइट्रेट की खोज करने और अमोनियम नाइट्रेट का संश्लेषण करने श्रेय दिया जाता है। नाइट्रेट्स पर उनके शोध के कारण से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक जगत में ‘द नाइट्रेट मैन’ कहकर पुकारा जाने लगा। 1901 में ‘बंगाल कैमिकल एंड फार्मास्यूटिकल्स’ की स्थापना की थी। राय बहुत ही लोकप्रिय शिक्षक थे और सत्येंद्र नाथमेघनाद साहा जैसे उनके कुछ छात्र भारत में भावी वैज्ञानिक शोध में विशेष भूमिका निभाये।

• सन् 1861 में बंगाल व भारत को रवींद्रनाथ टैगोरआचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय के रूप में दो महान पुरुषों की प्राप्ति हुई थी। पी. सी. राय के नाम से मशहूर आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय का जन्म 2 अगस्त, 1861 को हुआ। यही पी. सी. राय बाद में भारत में रसायनशास्त्र के अध्ययन, रसायनशास्त्र शोध व रसायन उद्योग के अग्रदूत बने। पी. सी. राय के जीवन व उनके कामों को जानने वाले विद्वानों और जानकारी के अनुसार, दो खंडों में प्रकाशित उनकी आत्मकथा लाइफ एंड एक्सपीरियंसेज ऑफ ए बंगाली केमिस्ट उनके सर्वश्रेष्ठ कार्यों में शामिल है।

• श्री राय इंडियन स्कूल ऑफ केमिस्ट्री के संस्थापक भी रहे हैं। सन् 1885 में उन्होंने विज्ञान विषय में स्नातक पूरा किये। सन् 1887 में उन्होंने डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि पाई। उन्हें होप प्राइज स्कॉलरशिप भी प्राप्त हुई व वह एडिनबरा विश्वविद्यालय की केमिकल सोसाइटी के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।

आचार्य राय ने स्वतंत्रता आंदोलन में भी सक्रिय भागीदारी निभाई। गोपाल कृष्ण गोखले से लेकर गाँधी जी तक से उनका मिलना जुलना था। कलकत्ता में गांधी जी की पहली सभा कराने का श्रेय डा. राय को ही जाता है। राय एक सच्चे देशभक्त थे उनका कहना था;- विज्ञान प्रतीक्षा कर सकता है, पर स्वराज नहीं। वह स्वतंत्रता आन्दोलन में एक सक्रिय भागीदार थे। उन्होंने असहयोग आन्दोलन के दौरान भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के रचनात्मक कार्यों में मुक्तहस्त आर्थिक सहायता दी। उन्होंने अपने एक भाषण में कहा था —मैं रसायनशाला का प्राणी हूँ। मगर ऐसे भी मौके आते हैं जब वक्त का तकाज़ा होता है कि टेस्ट-ट्यूब छोड़कर देश की पुकार सुनी जाए“। लेकिन अफसोस! डा. राय देश को स्वतंत्र होते अपनी आँखों से नहीं देख सके। 16 जून, 1944 को उनका देहावसान हो गया।

तो दोस्तों, शायद अब आपको “भारतीय रसायन शास्त्र के जनक | (Doctor Prafull Chandra Ray in Hindi) का कांसेप्ट अच्छे से समझ आ गया होगा, यदि कोई डाउट हो तो आप कमेंट या मेल के माध्यम से अपना डाउट क्लियर कर सकते हैं|

हीरा और ग्रेफाइट में अंतर

वास्तविक विलयन और कोलाइडी विलयन में अंतर

प्रगामी और अप्रगामी तरंगों में अंतर

चालन संवहन तथा विकिरण में अंतर

मिश्रण और यौगिक में अंतर

इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की?

प्रोटॉन की खोज किसने की?

न्यूट्रॉन की खोज किसने की?

मिश्रण और यौगिक में अंतर

वाष्पन और क्वथन में अंतर

रेखीय वेग और कोणीय वेग में अंतर

चाल और वेग में अंतर

दूरी और विस्थापन में अंतर

डीएनए की खोज किसने की?

पादप और जंतु कोशिका में अंतर

पादप और जंतु कोशिका में अंतर

कोशिका की खोज किसने की?

द्रव्यमान और भार में क्या अंतर है !!

Note:इसके साथ ही अगर आपको हमारी Website पर किसी भी पत्रिका को Download करने या Read करने या किसी अन्य प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम जल्द से जल्द उस समस्या का समाधान करके आपको बेहतर Result Provide करने का प्रयत्न करेंगे धन्यवाद।

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment