अनुक्रम (Contents)
Important Questions Answer Indian Preamble in Hindi (भारतीय संविधान की प्रस्तावना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवाल) For Civil Services, SSC and other exams
Important Questions Answer Indian Preamble in Hindi (भारतीय संविधान की प्रस्तावना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवाल): मेरे प्यारे दोस्तों,आज हमलोग Indian Polity के Chapter-3: Important Questions Answer Indian Preamble in Hindi अर्थात भारतीय संविधान की प्रस्तावना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवाल के बारे में पढ़ने जा रहे हैं | भारतीय संविधान में प्रस्तावना (Preamble in Indian Constitution) का एक विशेष महत्व है इसलिए न्यायमूर्ति हिदायतुल्लाह ने प्रस्तावना को भारतीय संविधान की ‘आत्मा’ कहा है |
भारतीय संविधान की प्रस्तावना Indian preamble in Hindi Details
Important Questions Answer Indian Preamble in Hindi
प्रस्तावना/उद्देश्यिका प्रश्नोत्तर
1. निम्नलिखित उद्देश्यों में से कौन-सा एक भारत के संविधान की उद्देशिका में सन्निविष्ट नहीं है?
(a) विचार की स्वतंत्रता
(b) आर्थिक स्वतंत्रता
(c) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(d) विश्वास की स्वतंत्रता
उत्तर : (b) IAS (P) Exam 2017
2. भारत के संविधान की प्रस्तावना में कितने प्रकार का न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं भ्रातृत्व का उसी क्रम में उल्लेख किया गया है?
(a) 3, 5, 2,1
(b) 1, 3, 5,2
(c)2,5,3,1
(d) 5, 2,1,3
उत्तर : (a) UPPCS (P.) Ex. 2018
3. निम्नलिखित विवादों में से किसमें सर्वोच्च न्यायालय ने प्रस्तावना को भारतीय संविधान की मौलिक संरचना का भाग स्वीकार किया?
(a) बेरूबाड़ी विवाद
(b) ए.के. गोपालन विवाद
(c) प्रिवीपर्स विवाद
(d) केशवानंद भारती विवाद
उत्तर : (d) UPPCS RIEx.2014
4. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह धारणा प्रस्तुत की कि उद्देशिका संविधान का भाग है?
(a) यूनियन ऑफ इंडिया बनाम डॉ. कोहली
(b) बनारसी दास बनाम स्टेट ऑफ यूपी
(c) बोम्मई बनाम यूनियन ऑफ इंडिया
(d) मलक सिंह बनाम स्टेट ऑफ इंडिया
उत्तर : (a) UPPCS (P.) Ex.2012
5. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित नहीं है?
(a) सामाजिक न्याय (b) आर्थिक न्याय
(c) राजनीतिक न्याय (d) धार्मिक न्याय
उत्तर:(d) UPLS (M) Ex. 2015
6. निम्नलिखित में से कौन एक भारतीय संविधान के उद्देश्यों को प्रतिबिंबित करता है?
(a) मौलिक अधिकार (b) संविधान की प्रस्तावना
(c) राज्य के नीति निदेशक तत्व (d) संसद
उत्तर : (b) UPLS (P) Ex.2013
7. 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में कौन-से शब्द सम्मिलित नहीं थे-
1. समाजवादी
2. पंथ निरपेक्ष
3. अखंडता
4. गणराज्य
कूट:
(a) 1, 2 और 3 (b)2, 3 और 4
(c)1, 2 और 4 (d)3 और 4
उत्तर : (a) UPPSC(P)2009
8. भारतीय गणतंत्र की 26 जनवरी 1950 की सही संवैधानिक वस्तुस्थिति क्या थी, जब संविधान लागू हुआ था?
(a) लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(b) संपूर्ण प्रभुत्व संपत्र, लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(c) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक कारण
(d) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य
उत्तर: (b) UPPSC (UDA/LDA)/2008
9.संविधान की प्रस्तावना सभी नागरिकों को निम्न में से कोल- सा उपलब्ध कराने का वायदा नहीं करती है?
(a) सामाजिक न्याय
(c) विचार की स्वतंत्रता
(b) राजनीतिक न्याय
(d) पूजा की समानता
उत्तर : (d) UPPSC (NT)/2016
10. भारत में राजनीतिक व्यवस्था के मूलभूत लक्षण हैं..
1. यह एक लोकतांत्रिक गणतंत्र है
2. इसमें संसदात्मक रूप की सरकार है
3. सर्वोच्च सत्ता भारत की जनता में निहित है
4. यह एक एकीकृत शक्ति का प्रावधान करती है
कूट:
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) सभी चारो
उत्तर : (b)UPLS (P) 2008; UPPSC (P) 2009
11. संविधान की उद्देश्यिका के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए और कूट की सहायता से बताइये कि इनमें से कौन सही है?
1. पंडित नेहरू द्वारा प्रस्तुत ‘ऑब्जेक्टिव प्रस्ताव’ अंततोगत्वा उद्देश्यिका बनी
2. इसकी प्रकृति न्याय योग्य नहीं है
3. इसका संशोधन नहीं किया जा सकता
4. संविधान के विशिष्ट प्रावधानों को यह रद्द नहीं कर सकता
कूट:
(a)1 और 2
(b)1, 2 और 4
(c)1, 2 और 3
(d) 2, 3 और 4
उत्तर : (b) UPPSC (P) 2009
12. संविधान में दिया गया आमुख (प्रस्तावना)-
1. न्यायालय में लागू होता है
2. महत्त्वपूर्ण है और इसकी उपयोगिता है
3. शासन करने के उद्देश्यों को उल्लिखित करता है
4. संविधान के कानूनी अर्थ निर्णय में सहायता करता है
कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 2, 3 और 4
उत्तर : (d) UPLS (P)/2004
13. संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस नाम से किया गया
(a) भारत तथा इंडिया
(b) केवल भारत
(c) हिन्दुस्तान तथा इंडिया
(d) भारत, हिन्दुस्तान तथा इंडिया
उत्तर : (a) RAS (P)/2003
14. निम्न शब्दों पर विचार कीजिए-
- समाजवादी
- सार्वभौमिक
- प्रजातांत्रिक
- धर्म निरपेक्ष
संविधान की प्रस्तावना के अनुसार शब्दों का सही क्रम दीजिए-
(a) 3, 1, 4 और 2
(b) 3, 4, 1 और 2
(c) 3, 4, 2 और 1
(d) 4, 1, 3 और 2
उत्तर: (a) BPSC (P)/2008
15. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) संविधान
(c) संसद
(d) धर्म
उत्तर : (b) BPSC (P)/2002
16. किस संविधान संशोधन द्वारा ‘समाजवाद’, ‘पंथ निरपेक्षता’ और ‘राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता’ शब्द संविधान की प्रस्तावना में जोड़े गए थे?
(a) 42वां संविधान संशोधन
(b) 44वां संविधान संशोधन
(c) 52वां संविधान संशोधन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (a) UPPSC (P)/2010
17. निम्नलिखित में से कौन एक भारतीय संविधान के उद्देश्यों को प्रतिबिम्बित करता है?
(a) मौलिक अधिकार
(b) संविधान की प्रस्तावना
(c) राज्य के नीति निदेशक तत्व
(d) संसद
उत्तर : (b) U.P. Lower Sub. (P) 2013
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- भारतीय संविधान की प्रस्तावना प्रश्नोत्तर Important Questions Answer Indian Preamble in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp mail पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Indian preamble Questions Answer in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!
लोकसभा की शक्तियां विस्तार में (Functions and Powers of the Lok Sabha in Hindi) PDF
संसदीय शासन प्रणाली के गुण एवं दोष
अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली के लक्षण
एकात्मक सरकार का अर्थ, परिभाषा, विशेषताएं, गुण एवं दोष
संघात्मक शासन व्यवस्था से आप क्या समझते हैं? उसकी प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं?
एकात्मक एवं संघात्मक शासन में क्या अन्तर है?
बेंथम के विचारों की आलोचना। Criticism of Bentham In Hindi
इसे भी पढ़े…
- Political Notes By BL Choudhary in Hindi PDF Download
- Dhyeya IAS Indian Polity Notes PDF Download {**ध्येय IAS}
- Vision IAS Indian Polity and Constitution Notes
- Shubra Ranjan Political science Notes Download PDF
- Indian Polity Handwritten Notes | Vajiram & Ravi Institute
- Indian Polity GK Questions-भारतीय राज्यव्यवस्था सामान्य ज्ञान
- भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था By Drishti ( दृष्टि ) Free Download In Hindi
Note: इसके साथ ही अगर आपको हमारी Website पर किसी भी पत्रिका को Download करने या Read करने या किसी अन्य प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम जल्द से जल्द उस समस्या का समाधान करके आपको बेहतर Result Provide करने का प्रयत्न करेंगे धन्यवाद।
You May Also Like This
- सम-सामयिक घटना चक्र आधुनिक भारत का इतिहास
- सम-सामयिक घटना चक्र अतिरिक्तांक GS प्वाइंटर प्राचीन, मध्यकालीन भारत का इतिहास
- सम-सामयिक घटना चक्र GS प्वाइंटर सामान्य भूगोल PDF Download
- सम-सामयिक घटना चक्र (GS Pointer) भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन PDF
- English as Compulsory language
- सम-सामयिक घटना चक्र अतिरिक्तांक GS प्वाइंटर सामान्य विज्ञान
- Lucent’s Samanya Hindi pdf Download
- क्या आप पुलिस में भर्ती होना चाहतें है – कैसे तैयारी करे?
- Maharani Padmavati क्यों खिलजी की चाहत बनी पद्मावती
- News and Events Magazine March 2018 in Hindi and English
- Banking Guru February 2018 in Hindi Pdf free Download
- Railway(रेलवे) Exam Book Speedy 2017 PDF में Download करें
- मौर्य वंश से पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हिंदी में
- IAS बनना है तो कुछ आदतें बदल लें, जानें क्या हैं वो आदतें
अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |
Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com