Gk/GS

Impotant Banking Act for General Awareness in hindi&English

Impotant Banking Act for General Awareness in hindi&English

Impotant Banking Act for General Awareness in hindi-बैंकिंग से जुड़े संबंधित कार्यों को आम तौर पर बैंक और आईबीपीएस(IBPS) के लिए लिखित परीक्षा में पूछा जाता है और कई उम्मीदवार जो बैंकिंग परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन्हें ऐसे सभी कानूनों के ज्ञान होना चाहिए। बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 और अन्य महत्वपूर्ण कानूनों में से एक है । बैंकिंग विनियमन में भारत में बैंकिंग संचालन को नियमित करने का प्रावधान है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकिंग गतिविधियों को नियंत्रित किया जाता है जो सभी बैंकों और आरआरबी के एकमात्र नियामक है। उन सभी अभ्यर्थी जो बैंकिंग और संबद्ध परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन्हें आमतौर पर बैंकिंग संबंधी कृत्यों के लिए तैयार करना चाहिए, जिन्हें आमतौर पर परीक्षा में कहा जाता है।

continue…

बैंकिंग विनियमन अधिनियम की तरह, परक्राम्य लिखत कार्य चेक, ड्राफ्ट, सीओडी आदि के उपयोग पर जोर देते हैं। इन साधनों को परक्राम्य साधनों द्वारा निर्देशित किया जाता है जो बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह प्रावधान बताता है कि उपकरण को किस प्रकार स्वीकार किया जा सकता है बैंक और किस आधार पर ये कानून आम तौर पर भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा कार्रवाई में डाल रहे हैं और आईबीपीएस परीक्षा के लिए बहुत कम हैं। उम्मीदवार जो बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें यहां दिए गए अधिनियमों का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

बीमा उद्योग का इतिहास

बीमा संशोधन विधेयक 2015
आईबीपीएस / एसबीआई सामान्य जागरूकता के लिए बैंकिंग संबंधित अधिनियम

सामान्यतया अवलोकन के बारे में पूछा जाएगा और यह सामान्य जागरूकता और जीके प्रश्नों की तरह होगा। यदि आपको ये बैंकिंग कार्य जो समय-समय पर फ़ोरम समय-समय पर मसौदा तैयार किया गया है, तो आपको उस वर्ष को दुबला करना होगा। ये बैंक को विनियमित करते हैं और बैंकों में ग्राहकों को ज्यादा आत्मविश्वास भी देते हैं। ये कई कारणों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और बैंकिंग उद्योग इन कृत्यों पर बढ़ रहा है। भारतीय स्टेट बैंक का स्वतंत्र कानून और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विपरीत कानून हैं जो एक ही बैंक आचार संहिता द्वारा निर्देशित होते हैं। बैंकिंग कार्यकलापों की सभी सूची यहां श्रेणियों में रही हैं और उम्मीदवार इनके आसानी से इन्हें आसानी से ले सकते हैं।

continue…

  • Additional Emoluments (Compulsory Deposit) Act, 1974 — अतिरिक़्त उपलब्धियां (अनिवार्य निक्षेप) अधिनियम/ 1974
  • Administration of Evacuee Property Act, 1950 — नि सम्पfत्त प्रशासन अधिनियम/ 1950
  • All India Services Act, 1951 — अखिल भारतीय सेवा अधिनियम/ 1951
  • Agricultural Produce (Grading and Marking) Act, 1937 — कृषि उपज (श्रेणीकरण और चिन्हांकन) अधिनियम/ 1937
  • Agricultural Produce Cess Act, 1940 — कृषि उपज उपकर अधिनियम/ 1940
  • Anti Corruption Laws (Amendment) Act, 1967 — भ्रष्टाचार निरोध विधि (संशोधन) अधिनियम/ 1967
  • Agricultural Refinance and Development Corporation Act, 1963 — कृषि पुनर्वित्त और विकास निगम अधिनियम/ 1963
  • Agriculturists’ Loans Act, 1984 — कृषक उधार अधिनियम/ 1884
  • All India Services Regulations (Indemnity) Act, 1975 — अखिल भारतीय सेवा विनियम (संरक्षण) अधिनियम/ 1975
  • Apprentices Act, 1961 — शिक्षु अधिनियम/ 1961
  • Arbitration (Protocol and Convention) Act, 1937 — माध्यस्थम्(प्रोटोकोल और अfभसमय) अधिनियम/ 1937
  • Arbitration Act, 1940 — माध्यस्थम अधिनियम/ 1940
  • Arms Act, 1959 — आयुध अधिनियम/ 1959

continue…

  • Asian Development Bank Act, 1966 — एशियाई विकास बैंक अधिनियम/ 1966
  • Authorised Translations (Central Laws) Act, 1973 — प्राधिकृत अनुवाद (केन्द्रीय विधि) अधिनियम/ 1973
  • Banker’s Books Evidence Act, 1891 — बैंककार बही साक्ष्य अधिनियम/ 1891
  • Banking and Public Financial Institutions Laws (Amendment) Act, 1976 — बैंककारी और लोक वित्तीय संस्था विधि (संशोधन) अधिनियम/ 1976
  • Banking Companies (Acquisition and Transfer of Undertakings) Act, 1969, — बैंककारी कम्पनी (उपक्रमों का अर्जन और अन्तरण) अधिनियम/ 1969/
  • Banking Companies (Amendment) Act, 1956 — बैंककारी कम्पनी (संशोधन) अधिनियम/ 1956
  • Banking Companies (Legal Practitioner’s Client’s Accounts) Act, 1949 — बैंककारी कम्पनी (विधि व्यवसायियों के मुवfक्कलों के खाते) अधिनियम/ 1949
  • Banking Regulation Act, 1949 — बैंककारी विनियमन अधिनियम/ 1949
  • Banking Service Commission (Repeal) Act, 1978 — बैंककारी सेवा आयोग (निरसन) अधिनियम/ 1978
  • Births, Deaths and Marriage Registration Act, 1886 — जन्म/ मृत्यु और विवाह रजिस्ट्रीकरण अधिनियम/ 1886
  • Capital Issues (Control) Act, 1947 — पूंजी निर्गमन (नियंत्रण) अधिनियम/ 1947
  • Carriage by Air Act, 1972 — विमानवहन अधिनियम/ 1972
  • Carriers Act, 1865 — वाहक अधिनियम/ 1865

continue…

  • Census Act, 1948 — जनगणना अधिनियम/ 1948
  • Central Board Direct Taxes (Validation of Proceedings) Act, 1971 — केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (कार्यवाहियों का विधिमान्यकरण) अधिनियम/ 1971
  • Central Boards of Revenue Act, 1963 — केन्द्रीय राजस्व बोर्ड अधिनियम/ 1963
  • Central Industrial Security Force Act, 1968 — केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अधिनियम/ 1968
  • Charitable and Religious Trusts Act, 1920 — पूर्त और धार्मिक न्यास अधिनियम/ 1920
  • Central Sales Tax Act, 1956 — केन्द्रीय विक्रय कर अधिनियम/ 1956
  • Charitable Endowments Act, 1890 — पूर्त विन्यास अधिनियम/ 1890
  • Chartered Accountants Act, 1949 — चार्टर्ड अकाउन्टेंट अधिनियम/ 1949
  • Child Marriage Restraint Act, 1929 — बालक विवाह अवरोध अधिनियम/ 1929
  • Children Act, 1960 — बालक अधिनियम/ 1960
  • Citizenship Act, 1955 — नागरिकता अधिनियम/ 1955

continue…

  • Civil Defence Act, 1968 — नागरिक सुरक्षा अधिनियम/ 1968
  • Code of Civil Procedure (Amendment) Act, 1956 — सिविल प्रक्रिया संहिता (संशोधन) अधिनियम/ 1956
  • Coinage Act, 1906 — सिक्का-निर्माण अधिनियम/ 1906
  • Collection of Statistics Act, 1953 — सांfख्यकीय संग्रहण अधिनियम/ 1953
  • Commercial Documents Evidence Act, 1939 — वाणिfज्यक दस्तावेज साक्ष्य अधिनियम/ 1939
  • Commission of Inquiry Act, 1952 — जांच आयोग अधिनियम/ 1952
  • Code of Civil Procedure, 1908 — सिविल प्रक्रिया संहिता/ 1908
  • Companies (Donation to National Funds) Act, 1951 — कम्पनी (राष्ट्रीय निधियों में दान) अधिनियम/ 1951
  • Companies (Profits) Surtax Act, 1964 — कम्पनी (लाभ) अतिकर अधिनियम/ 1964
  • Companies (Surcharge on Income-tax) Act, 1971 — कम्पनी (आय-कर पर अधिभार) अधिनियम/ 1971
  • Code of Criminal Procedure, 1973 — दण्ड प्रक्रिया संहिता/ 1973
  • Companies (Temporary Restrictions on Dividends) Act, 1974 — कम्पनी (लाभांशों पर अस्थायी निर्बंधन) अधिनियम/ 1974

continue…

  • Companies Act, 1956 — कम्पनी अधिनियम/ 1956
  • Company Secretaries Act, 1980 — कम्पनी सचिव अधिनियम/ 1980
  • Comptroller and Auditor General’s (Duties, Powers and Conditions of Service)
  • Act, 1971 — नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (कर्तव्य/ शक्तियां तथा सेवा की शर्तें) अधिनियम/ 1971
  • Compulsory Deposit Scheme (Income-tax Payers) Act, 1974 — अनिवार्य निक्षेप स्कीम (आय-कर दाता) अधिनियम/ 1974
  • Compulsory Deposit Scheme Act, 1963 — अनिवार्य निक्षेप स्कीम अधिनियम/ 1963
  • Conservation of Foreign Exchange and Prevention of Smuggling Activities
  • Act, 1974 — विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी निवारण अधिनियम/ 1974
  • Contempt of Courts Act, 1971 — न्यायालय अवमान अधिनियम/ 1971
  • Contingency Fund of Indian Act, 1950 — भारत की आकfस्मकता निधि अधिनियम/ 1950
  • Continuance of Legal Proceedings Act, 1948 — विविध कार्यवाहियों का चालू रह जाना अधिनियम/ 1948

continue…

  • Contract Labour (Regulation and Abolition) Act, 1970 — ठेका श्रम (विनियमन और उत्पादन) अधिनियम/ 1970
  • Co-operative Societies Act, 1912 — सहकारी सोसाइटी अधिनियम/ 1912
  • Copyright Act, 1957 — प्रतिलिप्यधिकार अधिनियम/ 1957
  • Cost and Works Accountants Act, 1959 — लागत और संकर्म अकाउंटेंट अधिनियम/ 1959
  • Court-fees Act, 1870 — न्यायालय फीस अधिनियम/ 1870
  • Criminal Law Amendment Act, 1932 — दंड विधि संशोधन अधिनियम/ 1932
  • Customs Act, 1962 — सीमा-शुल्क अधिनियम/ 1962
  • Customs Tariff Act, 1975 — सीमा शुल्क टैरिफ अधिनियम/ 1975
  • Decrees and Orders Validating Act, 1936 — डिक्री और आदेश विधिमान्यकरण अधिनियम/ 1936
  • Defence and Internal Security of India Act, 1971 — भारत रक्षा और आन्तरिक सुरक्षा अधिनियम/ 1971
  • Delimitation Act, 1972 — परिसीमन अधिनियम/ 1972
  • Delimitation Commission Act, 1962 — परिसीमन आयोग अधिनियम/ 1962

continue…

  • Departmental Inquiries (Enforcement of Attendance of Witnesses and Production of Documents) Act, 1972 — विभागीय जांच (साक्षियों को हाजिर कराना तथा दस्तावेज पेश कराना) अधिनियम/ 1972
  • Deposit Insurance Corporation (Amendment and Miscellaneous Provisions) Act, 1978 — निक्षेप बीमा निगम (संशोधन और प्रकीर्ण उपबन्ध) अधिनियम/ 1978
  • Deposit Insurance Corporation Act, 1961 — निक्षेप बीमा निगम अधिनियम/ 1961
  • Designs Act, 1911 — डिज़ाइन अधिनियम/ 1911
  • Destriction of Records Act, 1917 — अfभलेख नाशकरण अधिनियम/ 1917
  • Displaced Persons (Debts Adjustment) Act, 1951 — विस्थापित व्यक्ति (ऋण समायोजन) अधिनियम/ 1951
  • Dowry Prohibition Act, 1961 — दहेज प्रतिषेध अधिनियम/ 1961
  • Economic Offences (Inapplicability of Limitation) Act, 1974 — आर्थिक अपराध (परिसीमा का लागू होना) अधिनियम/ 1974

continue…

  • Emblems and Names (Prevention of Improper Use) Act, 1950 — संप्रतीक और नाम का (अनुचित प्रयोग निवारण) अधिनियम/ 1950
  • Emergency Risks (Goods) Insurance Act, 1971 — आपात संकट (माल) बीमा अधिनियम/ 1971
  • Emergency Risks (Undertakings) Insurance Act, 1971 — आपात संकट (उपक्रम) बीमा अधिनियम/ 1971
  • Emigration Act, 1922 — उत्प्रवास अधिनियम/ 1922
  • Employees’ Liability Act, 1938 — नियोजक दायित्व अधिनियम/ 1938
  • Employees’ Provident Funds and Miscellaneous Provisions Act, 1952 — कर्मचारी भविष्य-निधि और प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम/ 1952
  • Employment of Children Act, 1938 — बालक नियोजन अधिनियम/ 1938
  • Estate Duty Act, 1953 — सम्पदा शुल्क अधिनियम/ 1953

continue…

  • Finance Commission (Miscellaneous Provisions) Act, 1951 — वित्त आयोग (प्रकीर्ण उपबन्ध) अधिनियम/ 1951
  • Foreign Exchange Regulation Act, 1973 — विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम/ 1973
  • Forfeited Deposits Act, 1850 — समपहृत निक्षेप अधिनियम/ 1850
  • Foward Contracts (Regulation) Act, 1952 — अगि्रम संविदा (विनियमन) अधिनियम/ 1952
  • General Insurance Business (Nationalisation) Act, 1972 — साधारण बीमा कारबार (राष्ट्रीयकरण) अधिनियम/ 1972
  • Gift-tax Act, 1958 — दान-कर अधिनियम/ 1958
  • Government Savings Bank Act, 1873 — सरकारी बचत बैंक अधिनियम/ 1873
  • Government Seal Act, 1862 — सरकारी मुद्रा अधिनियम/ 1862
  • Gold (Control) Act, 1968 — स्वर्ण (नियंत्रण) अधिनियम/ 1968
  • Guardians and Wards Act, 1890 — संरक्षक और प्रतिपाल्य अधिनियम/ 1890

continue…

  • High Denomination Bank Notes (Demonstisation) Act, 1978 — उच्च मूल्य बैंक नोट (विमुद्रीकरण) अधिनियम/ 1978
  • Hindu Adoptions and Maintenance Act, 1956 — हिन्दू दत्तक और भरण-पोषण अधिनियम/ 1956
  • Hindu Disposition of Property Act, 1916 — हिन्दू सम्पfत्त व्ययन अधिनियम/ 1916
  • Hire-Purchase Act, 1972 — अवक्रय अधिनियम/ 1972
  • Hindu Inheritance (Removal of Disabilities) Act, 1928 — हिन्दू विरासत (नियोZग्यता निराकरण) अधिनियम/ 1928
  • Hindu Marriage Act, 1955 — हिन्दू विवाह अधिनियम/ 1955
  • Imports and Exports (Control) Act, 1947 — आयात और निर्यात (नियंत्रण) अधिनियम/ 1947
  • Hindu Minority and Guardianship Act, 1956 — हिन्दू अप्राप्तवयता और संरक्षकता अधिनियम/ 1956
  • Hindu Succession Act, 1956 — हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम/ 1956
  • Income-tax Act, 1961 — आय-कर अधिनियम/ 1961

continue…

  • Indian Bills of Lading Act, 1856 — भारतीय वहन-पत्र अधिनियम/ 1856
  • Indian Carriage of Goods by Sea Act, 1925 — भारतीय समुद्र द्वारा माल वहन अधिनियम/ 1925
  • भारतीय Companies (Amendment) Act, 1930 — भारतीय कम्पनी (संशोधन) अधिनियम/ 1930
  • Indian Companies (Foreign Interests) Act, 1918 — भारतीय कम्पनी (विदेशी हित) अधिनियम/ 1918
  • भारतीय Contract Act, 1872 — भारतीय संविदा अधिनियम/ 1872
  • Indian Evidence Act, 1872 — भारतीय साक्ष्य अधिनियम/ 1872
  • Indian Lunacy Act, 1912 — भारतीय पागलपन अधिनियम/ 1912
  • भारतीय Majority Act, 1875 — भारतीय वयस्कता अधिनियम/ 1875
  • Indian Partnership Act, 1932 — भारतीय भागीदारी अधिनियम/ 1932
  • Indian Patents and Designs Act, 1911 — भारतीय पेटेंट और डिजाइन अधिनियम/ 1911
  • भारतीय Penal Code, 1860 — भारतीय दंड संहिता/ 1860

continue…

  • Indian Reserve Forces Act, 1888 — भारतीय रिज़र्व बल अधिनियम/ 1888
  • Indian Securities Act, 1920 — भारतीय प्रतिभूति अधिनियम/ 1920
  • भारतीय Stamp Act, 1899 — भारतीय स्टाम्प अधिनियम/ 1899
  • Indian Standards Institutions (Certification Marks) Act, 1952 — भारतीय मानक संस्था (प्रमाणन चिन्ह) अधिनियम/ 1952
  • Indian Statistical Institute Act, 1959 — भारतीय सांfख्यकीय संस्थान अधिनियम/ 1959
  • भारतीय Succession Act, 1925 — भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम/ 1925
  • Indian Trusts Act, 1882 — भारतीय न्यास अधिनियम/ 1882
  • Industrial Development Bank of India Act, 1964 Act, 1952 — भारतीय औद्योगिक विकास बैंक अधिनियम/ 1964
  • Industrial Dispute Act, 1947 — औद्योगिक विवाद अधिनियम/ 1947

continue…

  • Industrial Disputes (Banking and Insurance Companies) Act, 1949 — औद्योगिक विवाद (बैंककारी तथा बीमा कम्पनियां) अधिनियम/ 1949
  • Industrial Disputes (Banking Companies) Decision Act, 1955 — औद्योगिक विवाद (बैंककारी कम्पनी) विनिश्चय अधिनियम/ 1955
  • Industrial Employment (Standing Orders) Act, 1946 — औद्योगिक नियोजन (स्थायी आदेश) अधिनियम/ 1946
  • Industrial Finance Corporation Act, 1948 — औद्योगिक वित्त निगम अधिनियम/ 1948
  • Insurance Act, 1938 — बीमा अधिनियम/ 1938
  • Interest Act, 1978 — ब्याज अधिनियम/ 1978
  • Interest Tax Act, 1974 — ब्याज-कर अधिनियम/ 1974
  • International Finance Corporation (Status, Immunities and Privileges) Act, 1958 — अन्तराष्ट्रीय वित्त निगम (प्रfस्थ्fात/ उन्मुक्ति तता विशेषाधिकार) अधिनियम/ 1958

continue…

  • International Monetary Fund and Bank Act, 1945 — अन्तराष्ट्रीय मुद्रा निधि और बैंक अधिनियम/ 1945
  • Land Acquisition (Amendment and Validation) Act, 1967 — भूमि अर्जन (संशोधन तथा विधिमान्यकरण) अधिनियम/ 1967
  • Land Acquisition Act, 1894 — भूमि अर्जन अधिनियम/ 1894
  • Legal Tender (Inscribed Notes) Act, 1964 — वैध निविदा (अन्तर्लिखित नोट) अधिनियम/ 1964
  • Land Improvement Loans Act, 1883 — भूमि विकास उधार अधिनियम/ 1883
  • Life Insurance Corporation Act, 1956 — जीवन बीमा निगम अधिनियम/ 1956
  • Limitation (Amendment) Act, 1969 — परिसीमा (संशोधन) अधिनियम/ 1969
  • Limitation Act, 1963 — परिसीमा अधिनियम/ 1963
  • Local Authorities Loans Act, 1914 — स्थानीय प्राधिकरण उधार अधिनियम/ 1914
  • Maintenance of Internal Security Act, 1971 — आन्तरिक सुरक्षा अधिनियम/ 1971

continue…

  • Marine Insurance Act, 1963 — समुद्री बीमा अधिनियम/ 1963
  • Marriages Validation Act, 1892 — विवाह विधिमान्यकरण अधिनियम/ 1892
  • Married Women’s Property Act, 1874 — विवाहित महिला सम्पfत्त अधिनियम/ 1874
  • Maternity Benefit Act, 1961 — प्रसूति प्रसुविधा अधिनियम/ 1961
  • Metal Token Act, 1889 — धातु सिक्का अधिनियम/ 1889
  • Minimum Wages Act, 1948 — न्यूनतम मजदूरी अधिनियम/ 1948
  • Monopolies and Restrictive Trade Practices Act, 1969 — एकाधिकार तथा अवरोधक व्यवहार अधिनियम/ 1969
  • Motor Vehicles Act, 1939 — मोटर यान अधिनियम/ 1939
  • National Bank for Agriculture and Rural Development Act, 1981 — राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक अधिनियम/ 1981

continue…

  • National Security Act, 1980 — राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम/ 1980
  • Negotiable Instruments Act, 1881 — परक्राम्य लिखत अधिनियम/ 1881
  • Notaries Act, 1952 — नोटेरी अधिनियम/ 1952
  • Official Languages Act, 1963 — राजभाषा अधिनियम/ 1963
  • Official Secrets Act, 1923 — शासकीय गुप्त बाल अधिनियम/ 1923
  • Oaths Act, 1969 — शपथ अधिनियम/ 1969
  • Official Trustees Act, 1913 — शासकीय न्यासी अधिनियम/ 1913
  • Payment of Bonus Act, 1965 — बोनस संदाय अधिनियम/ 1965
  • Payment of Gratuity Act, 1972 — उपदान संदाय अधिनियम/ 1972
  • Powers-of Attorney Act, 1882 — मुख्तारनामा अधिनियम/ 1882
  • Payment of Wages Act, 1936 — मजदूरी संदाय अधिनियम/ 1936

continue…

  • Presidency Magistrate (Court fees) Act, 1877 — प्रेसिडेंसी मजिस्ट्रेट (न्यायालय-फीस) अधिनियम/ 1877
  • Presidency Small Cause Courts Act, 1882 — प्रेसिडेंसी लघुवाद न्यायालय अधिनियम/ 1882
  • Produce Cess Act, 1966 — उपज उपकर अधिनियम/ 1966
  • Presidency-towns Insolvency Act, 1909 — प्रेसीडेन्सी नगर दिवाला अधिनियम/ 1909
  • Prize Chits and Money Circulation Schemes (Banking) Act, 1978 — इनामी चिट और धन परिचालन स्कीम (पाबन्दी) अधिनियम/ 1978
  • Promissory Notes (Stamp) Act, 1926 — वचनपत्र (स्टाम्प) अधिनियम/ 1926
  • Provident Funds Act, 1925 — भविष्य-निधि अधिनियम/ 1925
  • Provincial Insolvency Act, 1920 — प्रान्तीय दिवाला अधिनियम/ 1920

continue…

  • Provincial Small Cause Courts Act, 1887 — प्रान्तीय लघुवाद न्यायालय अधिनियम/ 1887
  • Provisional Collection of Taxes Act, 1931 — अनfन्तम कर संग्रहण अधिनियम/ 1931
  • Public Gambling Act, 1867 — सार्वजनिक छूत अधिनियम/ 1867
  • Public Provident Fund Act, 1968 — लोक भविष्य-निधि अधिनियम/ 1968
  • Registration Act, 1908 — रजिस्ट्रीकरण अधिनियम/ 1908
  • Public Debt Act, 1944 — लोक ऋण अधिनियम/ 1944
  • Public Servants (Inquiries) Act, 1850 — लोक सेवक (जांच) अधिनियम/ 1850
  • Regional Rural Banks Act, 1976 — प्रादेशिक ग्रामीण बैंक अधिनियम/ 1976
  • Public Suits Validation Act, 1932 — लोकहितवाद विधिमान्यकरण अधिनियम/ 1932
  • Reference Shares (Regulation of Dividends) Act, 1960 — अधिमानी शेयर (लाभाशों का विनियमन) अधिनियम/ 1960

continue…

  • Registration of Births and Deaths Act, 1969 — जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम/ 1969
  • Reserve Bank (Transfer to Public Ownership) Act, 1948 — रिज़र्व बैंक (लोक स्वामित्व को अन्तरण) अधिनियम/ 1948
  • Reserve Bank of India (Amendment and Miscellaneous Provisions) Act, 1953 — भारतीय रिज़र्व बैंक (संशोधन तथा प्रकीर्ण उपबन्ध) अधिनियम/ 1953
  • Reserve Bank of India Act 1934 — भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम/ 1934
  • revention of Corruption Act, 1947 — भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम/ 1947
  • Small Coins (Offences) Act, 1971 — छोटे सिक्के (अपराध) अधिनियम/ 1971
  • Societries Registration Act, 1860 — सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम/ 1860
  • Special Bearer Bonds (Immunities and Exemptions) Act, 1981 — विशेष वाहक बन्धपत्र (उन्मुक्ति और छूट) अधिनियम/ 1981

continue…

  • Special Courts Act, 1979 — विशेष न्यायालय अधिनियम/ 1979
  • Trade and Merchandise Marks Act, 1958 Trade Unions Act, 1926 Transfer of
  • State Agricultural Credit Corporations Act, 1968 — राज्य कृषि उधार निगम अधिनियम/ 1968
  • State Bank of India (Subsidiary Banks) Act, 1959 — भारतीय स्टेट बैंक (समनुषंगी बैंक) अधिनियम/ 1959
  • Special Tribunals (Supplementary Provisions) Act, 1946 — विशेष अधिकरण (अनुपूरक उपबंध) अधिनियम/ 1946
  • State Bank of India Act, 1955 — भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम/ 1955
  • State Financial Corporations Act, 1951 — राज्य वित्तीय निगम अधिनियम/ 1951
  • Special Marriage Act, 1954 — विशेष विवाह अधिनियम/ 1954
  • State-Associated Banks (Miscellaneous Provisions) Act, 1962 — राज्य सहयुक़्त बैंक (प्रकीर्ण उपबन्ध) अधिनियम/ 1962

continue…

  • Evacuee Deposits Act, 1954 of Property Act, 1882 — व्यापार और पण्य वस्तु चिन्ह अधिनियम/ 1958 व्यावसाय संघ अधिनियम/ 1926 निष्क्रांत निक्षेपों का अंतरण अधिनियम/ 1954 ज्तंदेमित सम्पfत्त अन्तरण अधिनियम/ 1882
  • Transfer of Property (Amendment) Supplementary Act, 1929 — सम्पfत्त अन्तरण (संशोधन) अनुपूरक अधिनियम/ 1929
  • Trust Laws (Amendment) Act, 1975 — न्यास विधि (संशोधन) अधिनियम/ 1975
  • Unclaimed Deposits Act, 1866, — बिना दावे वाले निक्षेप अधिनियम/ 1866/
  • Unit Trust of India Act, 1963 — भारतीय यूनिट ट्रस्ट अधिनियम/ 1963
  • Unlawful Activities (Prevention) Act, 1967 — विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम/ 1967
  • Urban Land (Ceiling and Regulation) Act, 1976 — नगर भूमि (अधिकतम सीमा और विनियमन) अधिनियम/ 1976
  • Usurious Loans Act, 1918 — अतिब्याज उधार अधिनियम/ 1918

continue…

  • Usury Laws Repeal Act, 1855 — सूदखोरी विधि निरसन अधिनियम/ 1855
  • Voluntary Disclosure of Income and Wealth Act, 1976 — आय और धन स्वेच्छया प्रकटन अधिनियम/ 1976
  • Voluntary Surrender of Salaries (Exemption from Taxation) Act, 1961 — स्वेच्छया वेतन अभ्यर्पण (करों से छूट) अधिनियम/ 1961
  • Warehousing Corporations Act, 1962 — भाण्डागारण निगम अधिनियम/ 1962
  • Waste Lands (Claims) Act, 1863 — बंजर भूमि (दावे) अधिनियम/ 1863
  • Wealth-tax Act, 1957 — धन-कर अधिनियम/ 1957
  • Workmen’s Compensation Act, 1923 — कर्मकार प्रतिकर अधिनियम/ 1923

बैंकिंग संबंधित अधिनियम

1. बंग्लादेश – अब्दुल हसन महमूद – भूमि बाध्य मुद्दे

2. भूटान के हिमालयी साम्राज्य के लिए पहला विदेशी दौरा जिसके साथ भारत दशकों से एक विशेष संबंध साझा करता है।

3. एनईपीएल- भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक में सह-अध्यक्षता कर रही है और मोदी की निर्धारित यात्रा के लिए भी तैयार किया गया है

* काठमांडू में सार्क विदेश मंत्री की बैठक में भाग लिया

4.MYNAMAR- 2014 आसियान क्षेत्रीय फोरम और ईएएस विदेश मंत्रियों की बैठक।

5.SingPORE- भारत में सिंगापुर का निवेश और मोदी के पालतू ” स्मार्ट सिटी ” परियोजना में उनकी संभावित भूमिका

6. वीटाएनएएम- ओएनजीसी विदेश में वियतनामी प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त दक्षिण चीन समुद्र पर अपतटीय रिग्स में सहयोग।

7.भारत- भारत में विदेशी निवेश और व्यावसायिक भागीदारी की सुविधा को बढ़ावा देना

8. अफगानिस्तान- 2014 के अंत तक देश से नाटो वापसी के बाद भारत-अफगान रणनीतिक सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना

9.TAJITKISTAN- शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की 13 वीं वार्षिक सम्मेलन में भाग लें

continue…

 

10.यूएसए – आईबीएसए, जी 4, ब्रिक्स, सार्क जैसे कई विशेष समूहों के विदेश मंत्रियों के स्तर की बैठक में शामिल रहें। वह तब वाशिंगटन, डीसी में अपनी यात्रा में मोदी के साथ आएंगे

11.यूके- उसने लंदन में क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया है।

12. मौर्योत्सव – पहले भारतीय श्रमिकों के मॉरीशस में आने के बाद से 180 साल के लिए अप्रावली दिवस का जश्न मनाते हैं

13. मालवर्ड्स – मालदीव की समृद्धि, स्थिरता और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता

14.यूएई-द्विपक्षीय संबंध और कई क्षेत्रों में संयुक्त सहयोग में प्रगति और विकास का भंडार लिया और समान हितों के लिए उन्हें बढ़ाने के तरीकों पर विचार किया।

15. दक्षिण कोरिया – संयुक्त शिल्प निर्माण उद्यमों सहित एजेंडे को ऊपर लाने के लिए व्यापार और निवेश को मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत काफी समर्थन दिया जाएगा।

16.चीन-रूस-भारत-चीन (आरआईसी) बीजिंग में त्रिपक्षीय विदेशी मंत्रियों की बैठक

 

continue…

17. ओमेन-युनेन ओमान के सल्तनत का दौरा, देश जिसके साथ भारत खाड़ी में द्विपक्षीय संबंधों को साझा करता है।

18.SRILANKA- उसके समकक्ष मंगला समरवीरा के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा

19। तुर्कमेनिटान-तापी गैस पाइपलाइन मुद्दा

20.इंडोनियाः इंडोनेशिया 60 वर्षों के बांडुंग मुख्यालय के समारोह में शामिल होने के लिए

21.SouthAfrica – तीसरा भारत अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन

22. बैंकॉक – 27-29 जून 2015 से भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग (जेसीएम) की 7 वीं बैठक के सह-अध्यक्ष और बैंकाक में 16 वीं वर्ध संस्कृत सम्मेलन में भाग लेने के लिए।

आप इसे भी पढ़ सकते हैं-

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment