Gk/GS

List of All the Chief Justices of India -भारत के मुख्य न्यायाधीश की सूची 

List of All the Chief Justices of India -भारत के मुख्य न्यायाधीश की सूची 
List of All the Chief Justices of India -भारत के मुख्य न्यायाधीश की सूची 

List of All the Chief Justices of India -भारत के मुख्य न्यायाधीश की सूची 

List of All the Chief Justices of India -भारत के मुख्य न्यायाधीश की सूची Hello Friends,currentshub में आपका स्वागत हैं,हम आज आपके लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश की सूची-List of All the Chief Justices of India in Hindi, One Liner GK Questions about Chief Justices of India in Hindi, Chief Justices of India GK in Hindi PDF Download,  Download Chief Justices of India in Hindi, GK Questions की हिन्दी भाषा मे एक नोट्स लेकर आए है ! यह PDF आपको आने वाले RRB के Exams जैसे कि RRB NTPC, RRB Group D, RRB ALP व अन्य रेलवे के Exams के लिये बहुत Helpfull होगी|आप इस पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते है तो पोस्ट के अंत मे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर के आप इन नोट्स को आसानी से प्राप्त कर सकते है।

सुप्रीम कोर्ट के सभी मुख्य न्यायधीशों की सूची

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124 के तहत, भारत के मुख्य न्यायाधीश को भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है. वह 65 वर्ष की आयु तक का कार्यालय संभाल सकता है. वर्तमान में भारत के सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सहित 34 न्यायाधीश है और मुख्य न्यायधीश में रूप में श्री शरद अरविंद बोबड़े कार्य कर रहे हैं.

भारत का सर्वोच्च न्यायालय 26 जनवरी 1950 को स्थापित किया गया था और इसका उद्घाटन 28 जनवरी 1950 से हुआ था. वर्तमान में श्री शरद अरविंद बोबड़े भारत के 47 वें मुख्य न्यायधीश के रूप में कार्य कर रहे हैं, उन्होंने श्री रंजन गोगोई का स्थान लिया है.

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124 के तहत, भारत के मुख्य न्यायाधीश को भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है अर्थात सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश को भारत के राष्ट्रपति द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी जाती है.

आइये अब भारत के सभी मुख्य न्यायधीशों की सूची जानते हैं;

भारत के मुख्य न्यायाधीश

भारत के मुख्य न्यायाधीश

नाम कार्यकाल
हरिलाल जे. कानिया 26 जनवरी 1950 – 6 नवंबर 1951
एम. पतंजलि शास्त्री 7 नवंबर 1951 – 3 जनवरी 1954
मेहर चंद महाजन 4 जनवरी 1954 – 22 दिसंबर 1954
बी.के. मुखर्जी 23 दिसंबर 1954 – 31 जनवरी 1956
एस.आर. दास 01 फरवरी 1956 – 30 सितंबर 1959
भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा 1 अक्टूबर 1959 – 31 जनवरी 1964
पी.बी. गजेंद्रगडकर 1 फरवरी 1964 – 15 मार्च 1966
ए.के. सरकार 16 मार्च 1966 – 29 जून 1966
के. सुब्बा राव 30 जून 1966 – 11 अप्रैल 1967
के.एन. वांचू 12 अप्रैल 1967 – 24 फरवरी 1968
एम. हिदायतुल्लाह 25 फरवरी 1968 – 16 दिसंबर 1970
आई.सी. शाह 17 दिसंबर 1970 – 21 जनवरी 1971
एस.एम. सीकरी 22 जनवरी 1971 – 25 अप्रैल 1973
ए.एन. रे 26 अप्रैल 1973 – 27 जनवरी 1977
एम.एच. बेग 28 जनवरी 1977 – 21 फरवरी 1978
वाई.वी. चंद्रचूड़ 22 फरवरी 1978 – 11 जुलाई 1985
पीएन भगवती 12 जुलाई 1985 – 20 दिसंबर 1986
आर.एस. पाठक 21 दिसंबर 1986 – 18 जून 1989
ई.एस. वेंकटरमैया 19 जून 1989 – 17 दिसंबर 1989
एस. मुखर्जी 18 दिसंबर 1989 – 25 सितंबर 1990
रंगनाथ मिश्र 26 सितंबर 1990 – 24 नवंबर 1991
के.एन. सिंह 25 नवंबर 1991 – 12 दिसंबर 1991
एम.एच. कानिया 13 दिसंबर 1991 – 17 नवंबर 1992
आई.एम. शर्मा 18 नवंबर 1992 – 11 फरवरी 1993
एम.एन. वेंकटचलैया 12 फरवरी 1993 – 24 अक्टूबर 1994
ए.एम. अहमदी 25 अक्टूबर 1994 – 24 मार्च 1997
जे. एस. वर्मा 25 मार्च 1997 – 17 जनवरी 1998
एम.एम. पंछी 18 जनवरी 1998 – 9 अक्टूबर 1998
ए.एस. आनंद 10 अक्टूबर 1998 – 31 अक्टूबर 2001
एस. पी. भरूचा 01 नवंबर 2001 – 5 मई 2002
बी.एन. कृपाल 6 मई 2002 – 7 नवंबर 2002
जी. बी. पटनायक 8 नवंबर 2002 – 18 दिसंबर 2002
वी. एन. खरे 19 दिसंबर 2002 – 1 मई 2004
एस. राजेंद्र बाबू 02 मई 2004 – 31 मई 2004
आर. सी. लाहोटी 01 जून 2004 – 31 अक्टूबर 2005
वाई. के. सब्बरवाल 01 नवंबर 2005 – 14 जनवरी 2007
के. जी. बालकृष्णन 14 जनवरी 2007 – 12 मई 2010
एस. एच. कपाड़िया 12 मई 2010 – 28 सितम्बर 2012
अल्तमस कबीर 29 सितम्बर 2012 – 19 जुलाई 2013
पालानीसामी सदाशिवम 19 जुलाई 2013 – 26 अप्रैल 2014
राजेन्द्र मल लोढ़ा 27 अप्रैल 2014 – 27 सितम्बर 2014
एच.एल दत्तु 28 सितम्बर 2014 – 2 दिसंबर 2015
तीरथ सिंह ठाकुर 3 दिसंबर 2015 – 03 जनवरी 2017
जगदीश सिंह खेहर 04 जनवरी 2017 – 27 अगस्त 2017
दीपक मिश्रा 28 अगस्त 2017 – 02 अक्टूबर 2018
रंजन गोगोई 02 अक्टूबर 2018 – 17 नवंबर 2019
शरद अरविंद बोबड़े 18 नवंबर 2019 – अब तक

भारत का संघीय न्यायालय; 1 अक्टूबर 1937 को अस्तित्व में आया था और इसने 1937-50 के बीच भारत के संघीय न्यायालय का कार्य किया था. भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश श्री सर मौरिस ग्वेयर (1 अक्टूबर 1937 से 25 अप्रैल 1943) थे. हालाँकि न्यायमूर्ति हरीलाल जेकिंदस कानिया भारत के पहले भारतीय मुख्य न्यायधीश थे.

न्यायमूर्ति वाई. वी. चंद्रचूड़; सबसे लंबे समय तक सेवारत मुख्य न्यायधीश (फरवरी 1978 – जुलाई 1985) हैं, जिन्होंने 2696 दिनों की सेवा की, जबकि कमल नारायण सिंह सबसे कम दिनों तक पद पर रहने वाले मुख्य न्यायधीश थे.

यहाँ पर हमनें आपको भारत के मुख्य न्यायाधीश की सूची के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

इसी भी पढ़ें…

Note: इसके साथ ही अगर आपको हमारी Website पर किसी भी पत्रिका को Download करने या Read करने या किसी अन्य प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम जल्द से जल्द उस समस्या का समाधान करके आपको बेहतर Result Provide करने का प्रयत्न करेंगे धन्यवाद।

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment