अनुक्रम (Contents)
सांख्यिकी का अर्थ
‘सांख्यिकी शब्द अंग्रेजी के शब्द ‘Statistics’ का हिन्दी रूपान्तर हैं जो कि लैटिन भाषा के ‘Status’ शब्द से बना है। कुछ लोग इसकी उत्पत्ति इटैलियन भाषा के शब्द ‘Statista’ अथवा जर्मन भाषा के शब्द ‘Statistik’ से भी जोड़ते हैं। इन शब्दों का अर्थ सम्बन्धित भाषाओं में पहले राजनीतिक रूप से राज्य व्यवस्था के लिये किया जाता था परन्तु इसका आधुनिक प्रचलन 18 वीं शताब्दी में हुआ, जबकि गाटफ्रायड आकेनवाल (Goltfried Achenvell) ने सर्वप्रथम इस शब्द का प्रयोग किया।
सांख्यिकी शब्द का प्रचलन सामान्य रूप से दो प्रकार से किया जाता है (i) बहुवचन में तथा (ii) एकवचन में बहुवचन में इसका अभिप्राय समको, सामग्री अथवा ऑकड़ों से है। जैसे कि अपराध व्यापार, राष्ट्रीय आय, आयात–निर्यात सम्बन्धी सामग्री जबकि एकवचन में ‘सांख्यिकी’ शब्द का अर्थ सांख्यिकीय विज्ञान से लगाया जाता है अर्थात इसका प्रयोग सांख्यिकीय पद्धति के रूप में किया जाता है। जिसके द्वारा संकलित सामग्री को क्रमबद्ध किया जाता है तथा उसका विश्लेषण एवं निर्वचन किया जाता है। प्रमुख विद्वानों ने सांख्यिकी की परिभाषाएँ निम्नलिखित प्रकार से दी है –
सांख्यिकी की परिभाषा
कॉनर के अनुसार- “सांख्यिकी किसी प्राकृतिक अथवा सामाजिक समस्या से सम्बन्धित माप की गणना या अनुमान का क्रमबद्ध एवं व्यवस्थित ढंग है जिससे कि इनके अन्तर्सम्बन्धों का प्रदर्शन किया जा सके।”
किंग के अनुसार- “गणना अथवा अनुमानों के संग्रह के विश्लेषण द्वारा प्राप्त परिणामों से सामूहिक प्राकृतिक अथवा सामाजिक घटनाओं का निर्णय करने की रीति को सांख्यिकी विज्ञान कहते हैं।”
बॉउले के अनुसार- “सांख्यिकी किसी अन्वेषण से सम्बन्धित तथ्यों की ऐसी संख्यात्मक प्रस्तावनाएँ हैं जिन्हें एक-दूसरे से सम्बन्ध स्थापित करके रखा गया है, इन्होंने सांख्यिकी को गणना का विज्ञान, माध्यों का विज्ञान तथा सामाजिक जीव को एक सम्पूर्ण इकाई मानकर सभी रूपों को उसका माप करने वाले विज्ञान के रूप में परिभाषित किया है।”
वालिस एवं रोबर्ट्स के अनुसार- सांख्यिकी तथ्यों के परिमाणात्मक पहलुओं के संख्यात्मक विवरण है जो मदों की गिनती या माप के रूप में व्यक्त होते हैं।”
सांख्यिकी की उपर्युक्त परिभाषाओं से स्पष्ट हो जाता है कि अधिकांश विद्वान इसे एक विज्ञान मानते हैं अर्थात इसकी परिभाषा सांख्यिकीय पद्धति या वैज्ञानिक पद्धति की एक शाखा के रूप में दी जाती है।
- सांख्यिकीय श्रेणियों के प्रकार | Sankhyikiy Shreniyo Ke Prakar
- सांख्यिकी की विशेषताएँ | Characteristics of Statistics in Hindi
- सांख्यिकी की सीमाएं | Statistic limits in Hindi
- सांख्यिकी की समाजशास्त्रीय उपयोगिता
इसी भी पढ़ें…
- साक्षात्कार के प्रकार- उद्देश्य,सूचनादाताओं की संख्या,संरचना,अवधि तथा आवृत्ति के आधार पर
- साक्षात्कार के गुण एवं दोष | Merits and limitations of Interview in Hindi
- सहभागी अवलोकन का अर्थ एवं परिभाषाएँ, गुण या लाभ, दोष अथवा सीमाएँ
- असहभागी अवलोकन का अर्थ, गुण (लाभ), दोष या सीमाएँ
- आनुभविक अनुसन्धान का अर्थ, प्रकार, उपयोगिता या महत्व तथा दोष | Empirical Research in Hindi
- व्यावहारिक अनुसन्धान की परिभाषा | व्यावहारिक अनुसन्धान प्रकार | Applied Research in Hindi
- मौलिक अनुसन्धान का अर्थ, परिभाषा, विशेषतायें एवं उपयोगिता
- उपकल्पना या परिकल्पना का अर्थ, परिभाषाएँ, प्रकार तथा प्रमुख स्रोत
- सामाजिक सर्वेक्षण का क्षेत्र एवं विषय-वस्तु
- शिक्षा में सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का अनुप्रयोग
- शिक्षा में सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का क्षेत्र
- विद्यालयों में सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी के उपयोग
- सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का अर्थ
- सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का प्रारम्भ
इसी भी पढ़ें…
- अभिप्रेरणा क्या है ? अभिप्रेरणा एवं व्यक्तित्व किस प्रकार सम्बन्धित है?
- अभिप्रेरणा की विधियाँ | Methods of Motivating in Hindi
- अभिप्रेरणा का अर्थ, परिभाषा एवं प्रकार
- अभिप्रेरणा को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक
- अभिक्रमित अनुदेशन का अर्थ, परिभाषाएं, प्रकार, महत्त्व, उपयोग/लाभ, सीमाएँ
- शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन (Branching Programmed Instruction)
- स्किनर का क्रियाप्रसूत अनुबंधन सिद्धांत
- पुनर्बलन का अर्थ | पुनर्बलन के प्रकार | पुनर्बलन की सारणियाँ
- अनुकूलित-अनुक्रिया को नियन्त्रित करने वाले प्रमुख कारक
- पावलॉव का अनुकूलित-अनुक्रिया सिद्धान्त | पावलॉव का सिद्धान्त
- सीखने की विभिन्न विधियाँ | सीखने के क्षेत्र या अधिगम के क्षेत्र | अधिगम के व्यावहारिक परिणाम
- अधिगम का अर्थ एवं परिभाषा | Meaning and Definitions of Learning in Hindi
- अधिगम की प्रकृति क्या है? | What is the nature of learning in Hindi
- अधिगम के नियम, प्रमुख सिद्धान्त एवं शैक्षिक महत्व
- शिक्षा मनोविज्ञान का अर्थ, परिभाषा ,क्षेत्र ,प्रकृति तथा उपयोगिता
- वैश्वीकरण क्या हैं? | वैश्वीकरण की परिभाषाएँ
- संस्कृति का अर्थ एवं परिभाषा देते हुए मूल्य और संस्कृति में सम्बन्ध प्रदर्शित कीजिए।
- व्यक्तित्व का अर्थ और व्यक्तित्व विकास को प्रभावित करने वाले कारक