कर्रेंट्स अफेयर

MP Current Affairs – 2017  ( Important For MPPSC )

MP Current Affairs – 2017  ( Important For MPPSC )

Hello Friends,आज की हमारी इस पोस्ट में MP Current Affairs हम आपके लिये मध्यप्रदेश की बर्ष 2017 की महत्वपूर्ण समसामायिकी की जानकारी उपलब्ध कराऐंगे जोकि आपको आने बाली MPPSC और मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी ! तो आप इसे अच्छे से पढिये और याद कीजिये ! और इसके अलाबा हमें कमेंट में बताइये कि आपको और किस टापिक पर हमसे पोस्ट चाहिये ! इस पोस्ट का पहला पार्ट हमारी बेबसाईट पर पहले ही आ चुका है , अगर आपने उसे नहीं पढा है तो नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके पढ सकते हैं

MPPSC से संबधित यह पोस्ट अवश्य पढें –

MP GK Current Affairs 2017 in Hindi

Que – मध्यप्रदेश शासन ने दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत कब की है ?

Ans – 7 अप्रैल 2017 को ग्वालियर में मुख्यमंत्री द्वारा

Que – वह योजना कौन सी है जिसमें ₹5 में भरपेट भोजन मिलेगा ?

Ans – दीनदयाल रसोई योजना

Que – झाबुआ जिले में कौन सी तहसील बनाई गई है ?

Ans – रामा

Que – किस संस्था ने देश में पहली बार देवास की नन मारिया को शहीद का दर्जा दिया ?

Ans – 5 सितंबर 2017 को दुनिया में कैथोलिक चर्च की सर्वोच्च संस्था वेटीकन ने

Que – मध्य प्रदेश प्रसन्नता के संकेतक तैयार करने वाला कौन सा राज्य है ?

Ans – पहला

Que – कार्यक्रम “दिल से” मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कब आरंभ किया ?

Ans – 13 अगस्त 2017 

Que – मध्यप्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री कौन है ?

Ans – श्री रुस्तम सिंह जी

Que – मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल के मोबाइल एप्प MPSOS का लोकार्पण किसने किया ?

Ans – मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह जी ने

Que – केंद्रीय स्मार्ट विलेज परियोजना में मध्यप्रदेश के कितने गांव चयनित हुए ?

Ans – 60 गांव

Que – टीकमगढ़ जिले की किस तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया गया है ?

Ans – बड़ागांव (धसान)

Que – मध्य प्रदेश आईफा सम्मेलन भोपाल में कब आयोजित किया गया ?

Ans – 23 से 24 सितंबर 2017

Que – मुस्कान अहिरवार कौन है ?

Ans – कच्चे मकान में पुस्तकालय चलाने वाली , जिसने 25 किताबों के साथ पुस्तकालय शुरू किया था

Que – किस ने श्रीलंका में आयोजित चौथी दक्षिण एशियाई कराटे चैंपियनशिप में पदक जीते ?

Ans – मध्य प्रदेश कराटे एकेडमी ने 8 स्वर्ण पदक जीते

Que – अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आयोजित विश्व पुलिस एंड फायर गेम्स में कितने स्वर्ण पदक जीता  ?

Ans – मध्य प्रदेश पुलिस के शत्रुघ्न यादव ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता

Que – तीसरा एशियन मिनिस्ट्रियल कॉन्फ्रेंस में वन्यजीव प्रबंधन के लिए किसे पुरस्कृत किया गया ?

Ans – मध्य प्रदेश के कान्हा और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को

Que – वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर द्वारा किसे 2017 का अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस दिया गया ?

Ans – मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व को

Que – आवास की गारंटी देने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है ?

Ans – मध्य प्रदेश

Important For MPPSC

Que – किसने अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लॉन्ग जंप में स्वर्ण पदक जीता ?

Ans – मध्यप्रदेश के अंकित ने

Que – मध्य प्रदेश का पहला आरटीओ जिसे आईएसओ सर्टिफिकेट मिला है उसका नाम क्या है ?

Ans – इंदौर परिवहन विभाग को आईएसओ सर्टिफिकेट जून 2017 मिला

Que – मध्य प्रदेश की पहली अंडा सेल जेल कहां बनाई जा रही है ?

Ans – भोपाल में

Que – जून 2017 को चुनाव आयोग ने किसे पेड न्यूज में दोषी पाया ?

Ans – जनसंपर्क तथा जन संसाधन मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को

Que – मध्यप्रदेश के किस जिले में सोने का भंडार का पता चला है ?

Ans – कटनी

Que – मुख्यमंत्री सोलर योजना कब से शुरू की गई , तथा इसका उद्देश्य क्या है ?

Ans – मुख्यमंत्री सोलर 25 अप्रैल 2017 से शुरू की गई , इसका मुख्य उद्देश्य उन क्षेत्रों में बिजली पहुंचाना है , जहां बिजली नही है

Que – बर्ष 2016-17 के लिए राष्ट्रीय कुमार गंधर्व सम्मान किसे दिया गया ?

Ans – सांगली की युवा शास्त्रीय गायिका मंजूषा कुलकर्णी को

Que – राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जीवनी पर आधारित फिल्म का क्या नाम है , जिसे मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री किया गया ?

Ans – “एक थी रानी ऐसी भी”

Que – संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में महिलाओं की स्थिति पर किसने भाषण दिया ?

Ans – मध्य प्रदेश की श्रीमती रेख पन्दराम ने

Que – मध्य प्रदेश के किस पोर्टल को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वर्ण पुरस्कार मिला है ?

Ans – स्टेट पेंशन पोर्टल को ई गवर्नमेंस के क्षेत्र मे

Que – लोक संप्रेषण पुरस्कार किसे मिला है ?

Ans – श्री मंगला प्रसाद मिश्रा को

Que – नवीनीकरण ऊर्जा पर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार किस राज्य को मिला ?

Ans – मध्य प्रदेश

Que – शिवपुरी जिले के कौन से स्थान को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया गया ?

Ans – खनियाधाना तहसील की ग्राम पिपलोदा के विष्णु मंदिर को

Que – मध्य प्रदेश में अब राज्य संरक्षित स्मारकों की संख्या कितनी हो गई है ?

Ans – 497

Que – सितंबर 2017 को याद-ए-कैफ का आयोजन कहां किया गया ?

Ans – राज्य संग्रहालय श्यामला हिल्स , भोपाल

Que – जुलाई 2017 को किसे राज्य अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ?

Ans – नियाज मोहम्मद खान को

Que – जून 2017 को किसे राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बेंगलुरु द्वारा ए ग्रेड प्रदान किया गया ?

Ans – राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल को

Important For MPPSC

Que – पहला बांस के उत्पादों की बिक्री वाला सरकारी शोरूम कहां बनाया गया है ?

Ans – बन मंडल इंदौर की रेंज कार्यालय नौलखा में

Que – मार्च 2017 को मध्य प्रदेश के कौन से जिले को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया ?

Ans – नरसिंहपुर जिला

Que – बेस्ट प्रैक्टिस ऑफ़ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लाइफ साइकिल कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार किसको प्राप्त हुआ ?

Ans – मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग को

Que – एक्सीलेंस इन ई-गवर्मेन्स अवार्ड का आयोजन कब और कहां किया गया ?

Ans – 7 जून 2017 को भोपाल में

Que – अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय भोपाल के नए कुलपति किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans – डॉ रामदेश भारद्वाज को

Que – मध्यप्रदेश की किन दो हस्तियों को पद्म सम्मान के लिए 68वें गणतंत्र दिवस पर चुना गया ?

Ans – श्री सुंदरलाल पटवा (मरणोपरांत) तथा डॉक्टर श्रीमती भक्ति यादव

Que – दंपति बन महोत्सव 2017 का आयोजन जुलाई 2017 में कहां किया गया ?

Ans – वन विभाग द्वारा भोपाल के लहारपुर स्थित इकोलॉजिकल गार्डन मे

Que – मध्य प्रदेश का पहला कैशलेस गांव कौन सा है ?

Ans – बड़करी , भोपाल के पास

Que – मुख्यमंत्री भावांतर योजना मध्य प्रदेश में कब से लागू की गई ?

Ans – अगस्त 2017

Que – मध्यप्रदेश में ताजा आंकड़ों के अनुसार शिशु मृत्यु दर कितने प्रतिशत घटी है ?

Ans – 26 प्रतिशत

Que – रीवा जिले की तीन बहनों को हाल ही में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में किस कारण दर्ज किया गया है ?

Ans – एक साथ पीएचडी करने के कारण

Que – जीएसटी बिल पारित करने वाला मध्य प्रदेश कौन सा राज्य बना है ?

Ans – सातवां राज्य

Que – मध्यप्रदेश में पतंजलि औषधि बाटिका कहां स्थित है ?

Ans – रीवा में

Que – दिव्यांगों के लिए नेशनल स्पोर्ट सेंटर कहां बनाया जाएगा ?

Ans – भोपाल में

Que – विश्व का पहला व्हाइट टाइगर सफारी पार्क कहां खोला गया है ?

Ans – सतना जिले के मुकुंदपुर में

Que – किस राज्य ने इजरायल से फूलों और संतरे की खेती के लिए समझौता किया है ?

Ans – मध्य प्रदेश में

Que – किस कंपनी ने हाल में ही मध्य प्रदेश में हीरा खनन परियोजना छोड़ने का निर्णय लिया है ?

Ans – रियो टिंटो

Important For MPPSC

Que – 21 वे राज्य युवा महोत्सव 2017 का शुभारंभ 2 जनवरी 2017 को कहां किया गया ?

Ans – भोपाल मे

Que – मध्य प्रदेश सरकार के “आसपास की खोज” कार्यक्रम का संबंध किससे है ?

Ans – स्कूली बच्चों से

Que – मध्य प्रदेश में विधवा महिलाओं को नया नाम प्रदान किया गया है ?

Ans – कल्याणी

Que – कौन सा फिल्म अभिनेता हाल ही में मध्यप्रदेश में शौचालयों के गड्ढे साफ करने के कारण सुर्खियों में रहा ?

Ans – अक्षय कुमार

Que – हाल में ही गौ एंबुलेंस सेवा मध्यप्रदेश में कहां से शुरू की गई ?

Ans – खरगोन से

Que – स्वच्छता आधारित पहल के लिए किस फाउंडेशन को पुरस्कार मिला ?

Ans – आगा खान फाउंडेशन को

Que – मध्य प्रदेश सरकार ने किस नदी पर रेत खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है ?

Ans – नर्मदा नदी पर

Que – डिजिटल डाकिया योजना मध्यप्रदेश में कब से लागू की गई ?

Ans – 14 जनवरी 2017

Que – मध्यप्रदेश में सुरक्षा इकाई कहां बनाई जाएगी ?

Ans – मुरैना

Que – “मिल बांचे” योजना मध्यप्रदेश का संबंध किससे है ?

Ans – शिक्षा से

Que – खजुराहो नृत्य महोत्सव कहां मनाया जाता है ?

Ans – खजुराहो छतरपुर जिले मे

Que – मध्य प्रदेश सरकार ने पुजारी बनने के लिए 1 साल का डिप्लोमा कोर्स लागू किया है इसका क्या नाम है ?

Ans – पुरोहितयम

Que – मध्यप्रदेश में इजराइल की मदद से छोटे छोटे हथियारों के निर्माण का प्लांट कहां लगाया जाएगा ?

Ans – मालनपुर (भिंड)

Que – मध्यप्रदेश में हैप्पीनेस इंडेक्स बनाने के लिए किस से समझौता किया ?

Ans – आईआईटी खड़गपुर

Que – मध्य प्रदेश में पीने के पानी की वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट के लिए किस से ऋण समझौता किया है ?

Ans – न्यू डेवलपमेंट बैंक

Que – भारत का और पहला राज्य कौनसा है जिसने ई स्कॉलरशिप की शुरुआत की है ?

Ans – मध्य प्रदेश

Que – मध्य प्रदेश सरकार ने कालीदास सम्मान किन दो व्यक्तियों को दिया है ?

Ans – राज बैसरिया (2015-16) तथा बंसी कौल (2016-17)

Que – राष्ट्रीय तानसेन सम्मान किसको दिए गए हैं ?

Ans – पंडित लक्ष्मण (2015-16) तथा पंडित डालचंद (2016-17)

Que – जीएसटी के संबंध में मध्यप्रदेश सरकार ने किस मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है ?

Ans – “MP GST Awareness App”

Important For MPPSC

Que – नर्मदा नदी के दोनों और महा पौधारोपण की शुरुआत कहां से हुई ?

Ans – मुख्यमंत्री द्वारा जबलपुर जिले के लम्हेटाघाट से

Que – खंडवा में बना वाटर पार्क हनुमंतिया किस अंतरराष्ट्रीय पार्क से प्रेरित है ?

Ans – सिंगापुर का सेंटोसा

Que – प्रदेश के किन जिलों को कायाकल्प पुरस्कार दिया गया है ?

Ans – भिंड और टीकमगढ़

Que – भिंड और टीकमगढ़ को कायाकल्प पुरस्कार किस लिए प्रदान किया गया है ?

Ans – शासकीय चिकित्सालयों में बेहतर प्रबंधन के लिए

Que – किस जिले को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में प्रथम स्थान मिला है ?

Ans – मंदसौर जिले को

Que – हाल ही में कौन सी नगर निगम को आईएसओ प्रमाण पत्र मिला है ?

Ans – सिंगरौली नगर निगम को

Que – ग्रीन गणेश अभियान-2017 किससे संबंधित है ?

Ans – मूर्तिकारों को प्रशिक्षण देने से संबंधित

Que – चौथी राष्ट्रीय स्वास्थ्य नवाचार समिट कहां पर आयोजित की गई ?

Ans – इंदौर में

Que – हाल में ही पीथमपुर में चीन की किस कंपनी ने मध्य प्रदेश सरकार से लॉजिस्टिक हब बनाने के लिए करार किया है ?

Ans – लयुगोंग मशीनरी कंपनी

Que – कौशल उन्नयन कार्यक्रम किस बैंक के सहयोग से चलाया जा रहा है ?

Ans – ICICI बैंक

Que – “मुख्यमंत्री मीनाक्षी कन्या योजना” में लड़कियों को सरकार द्वारा कितने रुपए दिए जाएंगे ?

Ans – 20 हजार रुपये

Que – किस योजना के तहत मध्यप्रदेश में माताओं को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाती है ?

Ans – मुख्यमंत्री विदुषी योजना

Que – मध्य प्रदेश में किस जगह पर स्टेरॉइड्स संयत्र की स्थापना की जाएगी ?

Ans – पीथमपुर

Que – आउटपुट/आउटकम (परिणामी) बजट बनाने वाला देश का प्रथम राज्य कौन सा है ?

Ans – मध्य प्रदेश

Que – “चरण पादुका योजना” किससे संबंधित है ?

Ans – तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते चप्पल और पानी की बोतल प्रदान करने से संबंधित

Que – ग्लोबल वाइल्ड लाइफ कॉन्फ्रेंस का आयोजन अक्टूबर 2017 में कहां किया गया ?

Ans – पेंच टाइगर रिजर्व

Que – एक दिवस में लर्निंग लाइसेंस जारी करने वाला भारत का प्रथम राज्य कौन सा है ?

Ans – मध्य प्रदेश

Que – राज्य स्तरीय युवा उत्सव आयोजित किया गया ?

Ans – भोपाल में

Que – “मां तुझे प्रणाम” योजना किस विभाग द्वारा चलाई जा रही है

Ans – खेल एवं कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन

Que – मनरेगा में श्रेष्ठ कार्य के लिए मध्यप्रदेश कितने पुरस्कार मिले ?

Ans – 3

Que – “होम स्टे योजना” में किसके बीच करार हुआ है ?

Ans – मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग और मेक माई ट्रिप के बीच

Que – कृषि संगणना के लिए कौनसी समिति का गठन किया गया है ?

Ans – राज्य समन्वय समिति

Important For MPPSC

Que – “मिशन वन क्लिक” योजना किससे संबंधित है ?

Ans – छात्रों को छात्रवृति के भुगतान के बैंक खातों में एक साथ पहुंचने से संबंधित

Que – वेदांत संस्थान कहां स्थापित किया जायेगा ?

Ans – ओमकारेश्वर

Que – चंबल एक्सप्रेस बे मध्य प्रदेश से किन दो राज्यों को जोड़ने के लिए बनाया गया है ?

Ans – उत्तर प्रदेश व राजस्थान

Que – नर्मदा एक्सप्रेस वे किन शहरों को जोड़ेगा ?

Ans – अमरकंटक से अलीराजपुर

Que – प्रदेश में दिव्यांगों का आरक्षण कितने प्रतिशत कर दिया गया है ?

Ans – दिव्यांगों का आरक्षण 3 से बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया गया है

Que – सिंहस्थ ज्योति पदक से कौन सम्मानित हुए ?

Ans – श्री भूपेंद्र सिंह जी , ग्रहमंत्री मध्य प्रदेश शासन

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

आप इसे भी पढ़ सकते हैं-

 

  • अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

    Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment