Uncategorized

मध्य-प्रदेश में सबसे बडा / सबसे छोटा / सबसे ऊंचा / सबसे नींचा / सबसे अधिक / सबसे कम

मध्य-प्रदेश में सबसे बडा / सबसे छोटा / सबसे ऊंचा / सबसे नींचा / सबसे अधिक / सबसे कम

नमस्कार दोस्तो , आज की हमारी यह पोस्ट मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान पर आधारित है ! इस पोस्ट में हम आपको मध्य-प्रदेश में सबसे बडा / सबसे छोटा / सबसे ऊंचा / सबसे नींचा / सबसे अधिक / सबसे कम आदि की जानकारी उपलब्ध कराऐंगे , जोकि आपको आने बाली MPPSC के पेपर में और मध्यप्रदेश के व्यापम द्वारा ली जाने वाली सभी परीक्षाओं में काम आयेगी ! दोस्तो ये पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण हैं , इसमें से एक या दो प्रश्न मध्यप्रदेश के Exams में आते ही हैं तो आप इसे अच्छे से पढिये ! All The Best !

Madhya Pradesh GK in Hindi

  • क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा जिला छिंदवाड़ा है !
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे छोटा जिला भोपाल है !
  • सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि करने वाला जिला इंदौर है ! (34%)
  • सबसे कम जनसंख्या वृद्धि करने वाला जिला अनूपपुर है ! (13%)
  • जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा जिला इंदौर है !
  • जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे छोटा जिला आगर मालवा है !
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे छोटा संभाग शहडोल है !
  • जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी तहसील इंदौर है !
  • सर्वाधिक नगरीकृत जनसंख्या वाला जिला भोपाल है !
  • सबसे कम नगरीय जनसंख्या वाला जिला डिंडोरी है !
  • प्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला बालाघाट है ! (1021)
  • सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला भिंड है ! (837)
  • चंबल संभाग प्रदेश का सबसे कम लिंगानुपात वाला संभाग है !
  • प्रदेश का सबसे बड़ा नगर इंदौर है !
  • सबसे बड़ा वनवृत्त खंडवा में है !
  • सबसे छोटा वनवृत्त शाजापुर में है !
  • मध्य प्रदेश में सर्वाधिक वन वृक्ष सागौन के है
  • मध्यप्रदेश में सर्वाधिक पाया जाने वाला वन्य पशु चीतल है !
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा संभाग जबलपुर है !
  • सबसे कम पुरुष व महिला साक्षरता वाला जिला अलीराजपुर है !

Madhya Pradesh GK

  • सबसे कम सिंचाई वाला जिला डिंडोरी है !
  • सबसे बड़ी जनजाति भील है 
  • सर्वाधिक कपास का उत्पादन करने वाला जिला खरगोन है !
  • सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला जबलपुर है ! (81%)
  • न्यूनतम साक्षरता वाला जिला अलीराजपुर है ! (36%)
  • सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला जबलपुर है ! (87%)
  • सर्वाधिक सोयाबीन का उत्पादन करने वाला जिला उज्जैन है !
  • न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाला जिला अलीराजपुर है ! (42%)
  • सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला भोपाल है ! (74%)
  • न्यूनतम महिला साक्षरता वाला जिला अलीराजपुर है ! (30%)
  • सर्वाधिक जनसंख्या वाला संभाग इंदौर है !
  • सर्वाधिक सिनेमाघर वाला शहर इंदौर हैं !
  • न्यूनतम जनसंख्या वाला संभाग शहडोल है !
  • सर्वाधिक सघन आबादी वाला संभाग भोपाल है !
  • प्रदेश का सर्वाधिक सघन आबादी वाला जिला भोपाल है ! (855 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर)
  • सर्वाधिक विरल आबादी वाला जिला डिंडोरी है (94 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर)
  • प्रदेश का सर्वाधिक प्रसार वाला समाचार पत्र दैनिक भास्कर है !
  • मध्य प्रदेश का मालवा क्षेत्र सर्वाधिक गेहूं उत्पादक क्षेत्र है !
  • प्रदेश का सबसे बड़ा शिवलिंग भोजपुर मंदिर का है !
  • सबसे बड़ा कोयला भंडार सोहागपुर क्षेत्र में है !
  • सबसे मोटी कोयला परत सिंगरौली में है !
  • प्रदेश की सबसे बड़ी गणपति प्रतिमा इंदौर में है जो बड़ा गणपति के नाम से प्रसिद्ध है !

Madhya Pradesh GK

  • सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन इटारसी है !
  • प्रदेश सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कान्हा किसली है !
  • सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान डिंडोरी का फासिल राष्ट्रीय उद्यान है !
  • प्रदेश की सबसे बड़ी मस्जिद ताजुल मस्जिद भोपाल में है !
  • मध्य प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान पचमढ़ी है !
  • मध्य प्रदेश में न्यूनतम वर्षा वाला स्थान भिंड है !
  • प्रदेश का सबसे गर्म स्थान गंजबासोदा है !
  • मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान शिवपुरी है !
  • प्रदेश से गुजरने वाला सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-3 है !
  • पुलिस गुजरने वाला सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग NH – 339B है !
  • मध्य प्रदेश की सबसे लंबी नदी नर्मदा (1312 किलोमीटर) है !
  • प्रदेश का सबसे लंबा पुल सिंध नदी पुल (2500 मीटर) है !
  • मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा स्थान धूपगढ़ पहाड़ी (1350 मीटर) पचमढ़ी मे है !
  • प्रदेश  का सबसे नीचा स्थान नर्मदा सोन घाटी है !
  • मध्यप्रदेश का सर्वाधिक पश्चिमी जिला अलीराजपुर है !
  • प्रदेश का सर्वाधिक उत्तरी जिला मुरैना है !
  • मध्यप्रदेश का सर्वाधिक दक्षिणी जिला बुरहानपुर है !
  • मध्य प्रदेश में सर्वाधिक लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले व्यक्ति श्री शिवराज सिंह चौहान है !
  • देश का सबसे बड़ा मानव निर्मित जलाशय इंदिरा सागर जलाशय है !
  • मध्यप्रदेश का सर्वाधिक पूर्वी जिला सिंगरोली है !
  • एशिया का सबसे बड़ा पनीर निर्माण संयंत्र मध्य प्रदेश के खजुराहो में स्थित है !

You May Also Like This-

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं आप इसे Facebook WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

  • Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,
  • तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है,
  • न ही बनाया न ही स्कैन किया है |
  • हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है|
  • यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment