MukhyaMantri Scooty Yojana 2024: Free Scooty Yojana 2024 : दोस्तों स्कूल में पढ़ने वाली सभी छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है, जी हां दोस्तों मोदी सरकार ने बड़ी घोषणा की है अब सभी छात्र-छात्राओं को 12वीं कक्षा में फ्री में स्कूटी प्रदान की जाएगी यह बड़ी घोषणा भाजपा सरकार द्वारा की गई है पूरी जानकारी आपको हम प्रदान करेंगे।
अनुक्रम (Contents)
MukhyaMantri scooty yojana 2024
जब विधनसभा चुनाव होने वाले थे। उनसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने एक ऐलान किया था। स्कूल के 12वीं पास बच्चों को स्कूटी दी जाएगी। पर वह नियम नहीं लागू हुआ। अब सभी स्कूलों में तीन स्कूटी दी जाएगी। जो बच्चे प्रथम, द्वितीय और तृतीया आएंगे उन्हीं को स्कूटी दी जाएगी। जिससे मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों प्रोत्साहित हो सके बच्चे और भी अच्छे से पढ़ सके, विधानसभा चुनाव से पहले एक योजना थी। कि जो 12वीं कक्षा में प्रथम आएगा। उनको बस स्कूटी दी जाएगी। पर अब MukhyaMantri scooty yojna के माध्यम से प्रथम द्वितीय और तृतीय आ सके बच्चे परीक्षा के लिए मेहनत कर सकें।
MukhyMantri Scooty yojana list 2024: मुख्यमंत्री स्कूटी योजना की लिस्ट 2024
मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के लिए आपको आवेदन करने से पहले जानकारी लेना आवश्यक है। जिसके लिए हम आपके लिए आवश्यक लिस्ट बनाई है। जो आप नीचे पढ़ सकते हैं।
योजना का नाम CM Scooty Yojana
योजना शुरू की गई शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा
राज्य मध्य प्रदेश
लाभ Student को फ्री स्कूटी
पात्रता 8वीं, 10वीं, 12वीं मे फर्स्ट रैंक
MukhyaMantri Scooty Yojana Important points
- अगर आप इस MukhyaMantri Scooty Yojna का लाभ उठाना चाहते हैं। तो आपको 12वीं कक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास होना पड़ेगा।
- छात्र/छात्राएं किसी भी वर्ग से हो सभी विद्यार्थी इस MukhyaMantri Scooty Yojana के पात्र हैं।
- इस MukhyaMantri Scooty Yojana से छात्र के परिवहन की समस्या को खत्म किया जा सकता है। जिससे विद्यार्थियों का बहुत समय बच सकेगा।
- किस मुख्यमंत्री स्कूटी योजना की शुरुआत वर्ष 2023 में की गई है। फॉर्म आवेदन 2024 में किया जाएगा।
MukhyaMantri Scooty Yojana Eligibility के महत्वपूर्ण पात्रता
- जिन छात्रों ने 12वीं कक्षा में पास हो गए हो। और स्नातक में प्रवेश ले लिया हो, या तो प्रस्नातक मे हो वह इस योजना का लाभ उठा सकते है।
- जिन-जिन छात्रों को इस MukhyaMantri Scooty Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं। वह सिर्फ मध्य प्रदेश के नागरिक के लिए ही लागू किए गए है।
- वह सभी विद्यार्थी मध्य प्रदेश के विद्यालय या तो कॉलेज में पढ़ रहे हो।
- अगर आप सभी को MukhyaMantry Scooty yojna मैं आवेदन करना चाहते हैं| तो उसे विद्यार्थी को 12वीं या उससे पिछली कक्षा में उत्तीर्ण अंक कम से कम 75% तक होने चाहिए।
- जिन विद्यार्थी ने MukhyaMantri Scooty yojna मैं आवेदन करना चाहते हैं। जो विद्यार्थी स्नातक है। उन छात्रों को 12वीं के अंकों को आधार बनवाना पड़ेगा।
- जो विद्यार्थी पारस नाटक है। उन छात्रों को स्नातक के आंखों को आधार बनवाना पड़ेगा।
- जो छात्र MukhyaMantry Scooty Yojana का लाभ लेना चाहते हैं। वह छात्र और किसी भी योजना का लाभ न ले रहे हो। तभी उनका इस योजना में आवेदन हो सकेगा।
MukhyaMantri Scooty Yojana of Document मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के आवश्यक दस्तावेज
MukhyaMantri Scooty Yojana का लाभ उठाने के लिए यह दस्तावेज बहुत जरूरी है। जिन नागरिकों को मुख्यमंत्री स्कूटी योजना का फॉर्म भरना है उन लोगों को यह दस्तावेज आवश्यक है।
- आधार कार्ड / कॉलेज द्वारा जारी पहचान पत्र
- 12वीं या अंतिम उत्तरीण वर्ष की मार्कशीट
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- योजना के पोर्टल पर पंजीकरण है
- पासपोर्ट साइज फोटो