Gk/GS

Passive Income meaning in Hindi | पैसिव इनकम क्या है ?

अनुक्रम (Contents)

Passive Income meaning in Hindi | पैसिव इनकम क्या है ?

Passive Income पैसे कमाने का वो Simple Concept है जिससे एक Simple Low Class या Poor Family भी आसानी से अपनी Earning बढ़ाकर एक अच्छी और Better Life जी सकते है ।
आज Passive Income के Methods और  Tricks का इस्तेमाल World के सभी अमीर लोग, Business Man और Govt Officers , Politician , Actors सभी Life में Paise कमाने में करते है ।
शायद ही ऐसा कोई Business Man या Paise वाला होगा जिसे Passive Income का मतलब नही पता हो क्योकि अगर आज के समय में वो इतना Paise कमा रहा है तो इसका मतलब है वो कही ना कही Passive Income के Concept का इस्तेमाल कर रहा है ।
आप इस एक Method का इस्तेमाल अपनी Life में करके अपनी जिंदगी की सभी जरुरतो को आसानी से पूरा कर सकता है ।Paise कमाने का ये Method इतना फायदे वाला है जो आपको एक Life Time Regular Good Earning करवा सकता है ।

इस Method के बारे में हम इस Post में Details से जानेंगे

पैसिव इनकम क्या है ? Passive Income in Hindi

पैसिव इनकम का मतलब वह नियमित रुप से मिलने वाली इनकम होती है , जिसे प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को सक्रिय रूप से शामिल नही होना पड़ता है, या बहुत कम या कोई प्रयास नही करना पड़ता है।

दूसरे शब्दों मे कहे तो पैसिव इन्कम आपको रेगुलर बेसिस पर मिलने वाली इनकम है, चाहे आप इसे कमाने के लिए कोई भी मेहनत ना कर रहे हो ।

पैसिव इनकम एक्टिव इनकम से अलग होती है। Active Income प्राप्त करने के लिए आपको सक्रिय रूप से कार्य /मेहनत/ जॉब करना होता है , जिसमे जब तक आप कोई काम करते है तब तक आपको धनराशि मिलते रहती है, और जब आप काम करना बंद कर देते है तो पैसा मिलना बंद हो जाता है । लेकिन Passive income वह अवधारणा है जिसमें आप काम नही भी करे तो भी रेगुलर पैसा मिलते रहता है ।

Passive Income का महत्व (Importance of Passive Income):

जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में समझ चुके हैं की जिस कार्य को करने में हमें सक्रीय नहीं रहना पड़ता और उससे हमारी कमाई होती रहती है तो उसे Passive Income कहा जाता है | वर्तमान में जहाँ तक इस प्रकार की कमाई का महत्व का सवाल है उसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की वर्तमान में लोगों द्वारा पैसे से ज्यादा समय को महत्व दिया जा रहा है क्योंकि लोगों के पास पैसा तो है लेकिन समय की कमी है जहाँ तक पैसे का सवाल है पैसे को कमाया जा सकता है, खर्च किया जा सकता है, निवेश किया जा सकता है और पैसे को पूरी तरह से गंवाया जा सकता है लेकिन जहाँ तक समय का सवाल है पैसे से घड़ी का एक मिनट भी न तो खरीदा जा सकता है और न ही उस एक मिनट को पैसे से किसी तरह प्रभावित किया जा सकता है | इसलिए वर्तमान में Passive Income का महत्व इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि यह मनुष्य को समय की आज़ादी देता है, जिससे व्यक्ति पैसे की कमाई करने के साथ साथ अपने जीवन पर आधारित अन्य कर्तव्यों को बखूबी निभाने में सक्षम हो पाता है | Passive Income कहीं न कहीं मनुष्य को चिंता, भविष्य के प्रति भय इत्यादि से भी मुक्त रखती है, यह मनुष्य को वह करने को प्रेरित करता है जिसे करने में मनुष्य को रूचि एवं आनंद आता है | Passive Income के इन्ही सब महत्वों को देखते हुए भारतवर्ष ही नहीं अपितु विश्व में भी लोग अपने लिए Passive Income Sources को तलाशने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं | आइये बात करते हैं कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में जिससे इंडिया में भी लोग Passive Income कर सकते हैं |

कैसे करें Passive Income (How to earn Passive Income in Hindi):

यद्यपि बाहर देशों अर्थात विकसित देशों में भारत की तुलना में अधिक Passive Income के तरीके विद्यमान हो सकते हैं लेकिन इंडिया में भी कुछ Passive Income Sourcesयानिकी आइडियाज की लिस्ट निम्नवत है |

  1. अपना प्लाट या कमरा किराये पर देकर (Rent A property):

ऐसे व्यक्ति जिनके प्लाट या घर का कोई कमरा खाली है और वे ऐसी जगह पर निवासित हैं जहाँ लोगों को अक्सर रहने की आवश्यकता होती रहती है तो ऐसे लोग अपने घर के उन कमरों को किराये पर देकर अपनी Passive Income अर्थात निष्क्रिय कमाई शुरू कर सकते हैं | इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति का कोई प्लाट या जगह खाली है वह टावर कंपनियों को टावर लगाने के लिए दे सकता है | या किसी व्यवसायिक व्यक्ति को किसी अन्य व्यवसाय की आवश्यकता के चलते देकर अपनी निष्क्रिय कमाई शुरू कर सकता है |

  1. अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर उत्पाद बेचकर (Sell Product on your Website) :

यदि आपके पास किसी प्रसंग, विषय पर ब्लॉग है और उस पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में विजिटर आते हैं तो आप उस ब्लॉग के माध्यम से उस विषय सम्बन्धी उत्पादों की बिक्री कर सकते हैं | यदि उत्पादों का चयन विषय के मुताबिक होगा तो विजिटर के उन्हें खरीदने की अधिक संभावना होगी इसलिए उद्यमी को चाहिए की वह उत्पादों का चयन विषय अर्थात प्रसंग के मुताबिक ही करे ताकि वह Passive Income कमाने में कामयाब हो पाए |

  1. ऐसी जगह निवेश करना जिनमे कम जोखिम हो (Risk free Investments):

हालांकि यह सत्य है की इस प्रकार के उद्यम से Passive Income करने के लिए धन की आवश्यकता होती है इसलिए ऐसे व्यक्ति जिनके पास पैसा हो वे अपने पैसे को सुरक्षित निवेश के तरीकों में निवेश कर बैंक की तुलना में अधिक लाभ कमा सकते हैं | शेयर मार्किट में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है लेकिन Mutual Fund एव Systematic Investment Plan (SIP) में निवेश करना जहाँ अन्य की तुलना में सुरक्षित होता है वहीँ इसमें रिटर्न भी अर्थात लाभांश भी अधिक मिलने की संभावना रहती है | पैसे निवेश करने के कुछ बेहतरीन तरीके |

  1. अपना YouTube Channel शुरू करें (Start your own YouTube Channel):

दुनिया में हर एक मनुष्य को कुदरत ने अलग अलग प्रतिभाओं को समाहित करके बनाया है, इसलिए YouTube में व्यक्ति अपनी प्रतिभा के अनुरूप हर प्रकार की विडियो मनोरंजन से सम्बंधित, हास्य से समबन्धित, कला से सम्बंधित, शिक्षा से समबन्धित, किसी वस्तु या खाना बनाने से समबन्धित किसी भी प्रकार की विडियो को बनाकर YouTube में अपना चैनल बना सकता है | Youtube में चैनल बनाना बेहद ही आसान प्रक्रिया होती है और सबसे बड़ी बात यह बिलकुल निःशुल्क होता है इसलिए यदि किसी व्यक्ति को लगता है की वह किसी भी बिंदु पर कोई विडियो बना सकता है तो उसे Passive Income करने का यह तरीका अवश्य अपनाना चाहिए | youtube चैनल बनाने के लिए विडियोज आइडियाज के लिए यह लेख पढ़ें |

  1. कोई मोबाइल एप्लीकेशन बनायें (Build a Mobile App) :

यद्यपि मोबाइल एप्लीकेशन बनाने के लिए इस क्षेत्र से सम्बंधित भरपूर जानकारी की आवश्यकता होती है इसलिए यह काम सभी के बस का तो नहीं है लेकिन जिन्हें इस प्रकार का काम आता है वे लोग अपनी Passive Income करने के लिए कोई मोबाइल App बना सकते हैं जो लोगों की किसी न किसी आवश्यकता की पूर्ति करती हो, या लोगों को मनोरंजन प्रदान करती हो जैसे कुछ Game Application ऐसी होती हैं जो बेहद अधिक प्रचलित हो जाती है यहाँ तक की उस App को बनाने वाले डेवलपर को भी इसका आभास नहीं होता की मेरे द्वारा बनाई हुई App इतनी सफल हो जाएगी |

  1. अपनी वेबसाइट बनायें (Make a Website):

हालाँकि यह सत्य है की इस प्रकार का यह उद्यम एक बहुत ही प्रतिस्पर्धात्मक उद्यम है लेकिन इसके बावजूद यह तरीका Passive Income का एक व्यवहारिक तरीका है | वर्तमान में इन्टरनेट में हर तरह की सामग्री अर्थात हर विषय प्रसंग पर हर प्रकार की भाषा में उपलब्ध है इसलिए यह कहना थोडा मुश्किल हो जाता है की किस प्रकार की सामग्री इत्यादि वेबसाइट पर होनी चाहिए उद्यमी चाहे तो इसमें भी लोगों के मनोरंजन, हास्य, क्विज, गेम्स इत्यादि को ध्यान में रखकर कोई वेबसाइट बना सकता है | क्योंकि इस प्रकार की वेबसाइट को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर इत्यादि के माध्यम से आसानी से प्रोत्साहित किया जा सकता है | और जब एक वेबसाइट पर हजारों की संख्या में विजिटर एक दिन में आने लगें तो उद्यमी को Google Ad sense का उपयोग करके अपनी Passive Income शुरू कर देनी चाहिए वर्डप्रेस के माध्यम से वेबसाइट बनाने का तरीका |

  1. डिजाईन और आर्टवर्क बेचने का काम करें (Sell Design and Artwork):

यदि आप Graphic Designer हैं तो भी चलेगा नहीं हैं आप सिर्फ शौकिया तौर पर एक कलाकार है तब भी चलेगा क्योंकि इन्टरनेट पर कुछ वेबसाइट ऐसी भी हैं जो आपको आपकी कलाकृति के बदले पैसे कमाने अर्थात Passive Income शुरू करने का मौका देती हैं | इनमें मुख्य वेबसाइट Etsy, Zazzle, Thesouledstore इत्यादि हैं ये वेबसाइट लोगों को टी शर्ट, फ़ोन के कवर, पोस्टर, मग, किताब के कवर इत्यादि में डिजाईन जोड़ने का मौका देती हैं और जब भी वह उत्पाद बिक जाता है तब उस उद्यमी को वेबसाइट द्वारा कमीशन दिया जाता है |

  1. फोटो बेचकर कमाई करें (Sell Photo Online):

बहुत सारे लोग होते हैं जिन्हें फोटो खींचने का शौक होता है ऐसे लोग अपनी Passive Income शुरू करने के लिए विभिन्न फोटो बेचने एवं खरीदने वाली वेबसाइट जैसे Shutterstock, Alamy, Crestock, 123rf, Dreamstime, Corbis, Getty Images इत्यादि को अपनी फोटो बेच सकता है | बिज़नेस में प्रतिस्पर्धा के कारण वर्तमान में उच्च गुणवत्तायुक्त फोटो की मांग बढती जा रही है इसलिए यदि उद्यमी फोटोग्राफी की कोई एक Niche जैसे बिज़नेस फोटोग्राफी इत्यादि करके एक ही वेबसाइट के साथ अच्छा काम करे तो उद्यमी नींद में भी पैसे अर्थात Passive Income की कमाई कर सकता है |

  1. अपना ऑनलाइन कोर्स तैयार करें (Create a Online Course):

अपना ऑनलाइन कोर्स तैयार करने के लिए व्यक्ति किसी भी विषय जैसे वेब प्रोग्रामिंग, फोटोग्राफी, डिजिटल मार्केटिंग, मोबाइल App Developing या अन्य किसी विषय में पारंगत होना चाहिए | वर्तमान में ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो व्यक्तियों को ऑनलाइन कोर्स तैयार करने का मौका एवं टूल्स प्रदान करती हैं | क्योंकि इन दिनों ऑनलाइन पढाई करने के प्लेटफार्म विद्यार्थियों में बेहद प्रचलित होते जा रहे हैं इनमे लोगों द्वारा Coursera, Lynda, and Udemy जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म को उपयोग में लाया जा रहा है | इसलिए कोई भी व्यक्ति जो किसी खास विषय में Expert हो Unacademy या Udemy जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म में कोर्स बनाके Passive Income कर सकता है |

  1. अपनी ई बुक लिखकर बिक्री करें (Write and publish eBook):

इन दिनों e book लिखना एवं उसे प्रकाशित करना बेहद प्रचलित Passive Income कमाने का पर्याय बन चूका है | गैर कल्पित विषय जैसे ऑनलाइन मार्केटिंग, बिज़नेस डेवलपमेंट, करियर सलाह इत्यादि विषयों पर e book लिखना एवं उसे प्रकाशित करना लाभकारी हो सकता है | जबकि कल्पित किताबे जैसे कहानियां, नोवल इत्यादि के लिए भी खरीदार मिल ही जाते हैं लेकिन अक्सर देखा गया है की इस तरह की किताबों में गैर कल्पित किताबों के मुकाबले ज्यादा प्रतिस्पर्धा है | जब किसी व्यक्ति द्वारा ebook लिख ली जाती है तो वह उसे अमेज़न kindle डायरेक्ट पब्लिशिंग में प्रकाशित कर सकता है इसके अलावा Apple ITunes Connect के माध्यम से भी यह प्रक्रिया की जा सकती है |

  1. एफिलिएट और रेफरल मार्केटिंग करें (Affiliate and Referral Marketing) :

एफिलिएट और रेफेरल मार्केटिंग में किसी भी व्यक्ति को किसी अन्य के व्यवसाय को प्रोत्साहित करना होता है या साधारण शब्दों में हम कहें तो किसी व्यक्ति को किसी अन्य के उत्पाद बेचने होते हैं जिसके पश्चात् उस व्यक्ति को हर बिक्री पर कमीशन मिलता है | लेकिन यह Passive Income कमाने के लिए व्यक्ति को बहुत सारे प्रयास करने पड़ते हैं इनमे मुख्य रूप से जो पहला प्रयास है वह होता है Outbound Link के साथ एक वेबसाइट बनाने का | अपनी E Commerce Website कैसे बनायें जानने के लिए यह लेख पढ़ें | वर्तमान में सभी E commerce कम्पनियाँ जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal, Ebay इत्यादि एफिलिएट करने की अनुमति देती हैं | इसलिए कोई भी व्यक्ति जिसके पास उसकी वेबसाइट है वह किसी भी कंपनी के Affiliate Program को निःशुल्क ज्वाइन कर सकता है और धीरे धीरे अपनी Passive Income Start कर सकता है |

इंटरनेट का पिता कौन है?

Wi-Fi के जनक कौन हैं? 

यहाँ पर हमनें आपको What is Li-Fi in Hindi,लाई-फाई क्या है,लाई-फाई तकनीक, के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

इसी भी पढ़ें…

Note: इसके साथ ही अगर आपको हमारी Website पर किसी भी पत्रिका को Download करने या Read करने या किसी अन्य प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम जल्द से जल्द उस समस्या का समाधान करके आपको बेहतर Result Provide करने का प्रयत्न करेंगे धन्यवाद।

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

1 Comment

Leave a Comment