Gk/GS

फुटबॉल के खेल में पेनल्टी एरिया से गोल कितनी दूरी पर होता है?

पेनल्टी एरिया से गोल कितनी दूरी पर होता है – Penalty area se goal kitni duri par hota hai

फुटबॉल में पेनल्टी एरिया से गोल 16.5 मीटर दूरी पर होता है। पेनल्टी एरिया की लाइन गोल पोस्ट के लाइन के समांतर खींची हुई होती है । गोल पोस्ट लाइन और पेनल्टी एरिया लाइन में समांतर दूरी 18 यार्ड यानि लगभग 16 मीटर होती है ।

पेनल्टी एरिया से गोल कितनी दूरी पर होता है – Penalty area se gola kitni dur hota hai

जब भी हम फुटबॉल खेलते हैं तो इसमें जो शब्द हमें सबसे ज्यादा बार सुनाई देता है वह होता है गोल

जिस प्रकार से क्रिकेट में रन का महत्व होता है उसी प्रकार से फुटबॉल में गोल का महत्व होता है और इसी से हार और जीत का निर्णय भी किया जाता है

पेनल्टी एरिया से गोल कितनी दूरी पर होता है इस बात को समझने से पहले हमें फुटबॉल के मैदान के बीच में स्थित 18 यार्ड बॉक्स को समझना होगा जिसे की गोल पोस्ट कहा जाता है

सामान्यता यह गोल पोस्ट फुटबॉल के मैदान के बीचो-बीच स्थित एक गोला करती होती हैं जिसे की 18 यार्ड बॉक्स के नाम से भी जाना जाता है

इसी गोल पोस्ट या 18 यार्ड बॉक्स के पास में एक पेनल्टी एरिया होता है जो कि सफेद कलर की लाइन द्वारा निर्धारित किया जाता है

इस  पेनल्टी एरिया से लगभग 16.5 मीटर की दूरी पर फुटबॉल का गोल होता है 

यह 18 यार्ड बॉक्स अंदर की तरफ भी 6 यार्ड के बॉक्स में बटा होता है और इन्ही यार्डो से मिलकर यार्ड बॉक्स का निर्माण होता है


फुटबॉल में पेनल्टी एरिया क्या होता है – Penalty in football

फुटबॉल में पेनल्टी एरिया क्या होता है

जब आप यह समझ रहे हैं कि पेनल्टी एरिया से गोल कितनी दूर होता है तो आपके मन में सवाल उठ रहा होगा किया पेनल्टी एरिया आखिर होता क्या है

तो पेनल्टी एरिया जैसे कि इसके नाम से ही स्पष्ट है फुटबॉल के मैदान पर स्थित वह भाग हैं, जहां पर किसी टीम द्वारा गेंद को ले जाने पर सामने वाली प्रतिद्वंद्वी टीम को इसका लाभ मिलता है

फुटबॉल के मैदान पर दोनों टीमों के दो गोलकीपर खड़े होते हैं और उन्हीं गोलकीपरो द्वारा सामने वाली टीम को गोल करने से रोका जाता है

जिस लाइन के भीतर यह दोनों गोलकीपर खड़े होते हैं वह पेनल्टी एरिया से बाहर की लाइन होती हैं

जबकि इसके बाहर वाले एरिया को पेनल्टी एरिया कहा जाता है

अगर इस पेनल्टी एरिया में किसी टीम द्वारा फुटबॉल खेल को पास किया जाता है तो उन्हें रैफरी द्वारा येलो कार्ड भी दिखाया जा सकता है

और उसके बाद दो बार वार्निंग देने के बाद उस खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भी किया जा सकता है

इस प्रकार से हम इस पेनल्टी एरिया को फुटबॉल मैदान का प्रतिबंधित भाग भी मान सकते हैं

जहां पर किसी भी टीम द्वारा अपनी गेंद को पास नहीं किया जाता है क्योंकि इससे उन्हें नुकसान होने का खतरा भी रहता है

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment