अनुक्रम (Contents)
Railway Group D Exam ki Taiyari रेलवे ग्रुप डी परीक्षा भर्ती की तैयारी कैसे करे
इस लेख में हम जानेंगे की “Railway Group D Exam ki Taiyari” कैसे करें ? प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अधिकांश students रेलवे में जॉब करने का सपना देखते रहते हैं | और ऐसे में Railway Group D एक अच्छी पोस्ट है भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का | जितनी भी रेलवे भर्ती की परीक्षा आयोजित किये जाते है वे सभी RRB (Railway Recruitment Board) के अंतर्गत ही आते है ऐसे में यदि आप रेलवे में भर्ती के Group-D के एग्जाम और उससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारी पाना चाहते है तो यह रेलवे एग्जाम ग्रुप डी की तैयारी कैसे करे Railway Group D Vacancy Exam Preparation Tips आपके लिए काफी हेल्फुल हो सकता है
continue…
- वर्ष 2018 में Railway Group D में लगभग 60,000 पदों पर भर्ती होनी है |
- और इसलिए वर्ष 2018 में Railway Group D ki Taiyari करने वाले छात्रों के लिए एक अच्छा मौका है |
- हालाँकि अगर आप Railway Group D ki Taiyari kaise kare नहीं जानते हैं, तो Railway Group D परीक्षा आपके लिए कठिन साबित हो सकती है |
तो चलिए जानते है की कैसे रेलवे एग्जाम ग्रुप डी की तैयारी कर सकते है इसके लिए हमे किन किन बातो का ध्यान रखना जरुरी है
रेलवे ग्रुप डी एग्जाम भर्ती की तैयारी कैसे करे
- भारतीय रेलवे हमारे देश में सबसे ज्यादा नौकरी प्रदान करने वाला सबसे बड़ा प्रतिष्ठान है
- आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है भारतीय रेलवे में 16 लाख से भी अधिक रेल कर्मचारी कार्यरत है जो भारतीय रेलवे को गति प्रदान करते है
- ऐसे में Indian Railway में कर्मचारी के काम के अनुसार अलग अलग ग्रुप बने हुए है जिन्हें जॉब की भर्ती के आधार पर 4 भागो में बाटा गया है जो इस प्रकार है
1 – Railway Group A
2 – Railway Group B
3 – Railway Group C
4 – Railway Group D
तो चलिए हम आज इस पोस्ट के जरिये Railway Group D की जॉब की भर्ती के लिए जरुरी जानकारी देते है
Railway Group D की तैयारी कैसे करे
- रेलवे ग्रुप डी की भर्तिया वैसे तो सालभर चलती रहती है जिनमे कई सारे पोस्ट होते है
- जिनके लिए अलग परीक्षा के Syllabus और अलग अलग Education Qualification होते है
- तो चलिए पहले जानते है की Group D के लिए कौन कौन से पोस्ट होते है
RAILWAY GROUP D VACANCY DETAILS IN HINDI
रेलवे ग्रुप के पोस्ट
वैसे इस ग्रुप से कई सारे पोस्ट होते है कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट इस प्रकार है
1 – Trackman
2 – Gateman
3- Pointsman
4 – Helpers in Mechanical
5 – Helpers in Engineering
6 – Porters
7 – Gangman
8 – Fitter
9 – Cabinman
10 – Welder
रेलवे ग्रुप डी के लिए शैक्षिक योग्यता
Railway Group D Education Qualification Details in Hindi
- जब हम किसी भी जॉब के लिए फॉर्म अप्लाई करते है तो उसके शैक्षिक योग्यता यानी Education Qualification बहुत ही महत्वपूर्ण होता है
- तो ऐसे में रेलवे ग्रुप डी के लिए शैक्षिक योग्यता विभिन्न पोस्ट के अनुसार 10+ 12 +Graduation पास के साथ आईटीआई होना जरुरी है
- यह शैक्षिक योग्यता अलग अलग पोस्ट के लिए अलग निर्धारित होती है
आयु सीमा (Age Limit)
- जब भी आप कोई भी सरकारी जॉब के लिए फॉर्म भरने जाते है तो इसके लिए आयु भी निर्धारित होती है
- यानी रेलवे ग्रुप डी के लिए जब आप फॉर्म भरते है कम से कम आपकी आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए
- और अलग अलग पोस्ट के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित होती है
- और यह आयु सीमा जाति प्रमाण पत्र के आधार पर कुछ वर्ष की छुट भी मिलती है जिसका डिटेल्स फॉर्म में दिया रहता है
रेलवे ग्रुप डी जॉब की चयन प्रक्रिया
Railway Group D Job Selection Procedure Details in Hindi
रेलवे ग्रुप डी के जॉब की चयन प्रक्रिया इस प्रकार 4 चरणों में होती है जो इस प्रकार है
1 – लिखित परीक्षा (Written Exam)
- किसी भी जॉब की परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा यह सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है किसी भी जॉब के लिए आप तभी सेलेक्ट हो सकते है
- यदि आप लिखित परीक्षा को मेरिट अंको के आधार पर सबसे नंबर लाते है तो आपको जॉब के Selection के लिए आगे के चरणों में भेजा जाता है
2 – मेडिकल टेस्ट ( Medical Test)
- किसी भी जॉब के लिए हेल्थ यानी अच्छे स्वास्थ्य का होना भी जरुरी है ऐसे में इस ग्रुप के जॉब के लिए भी मेडिकल टेस्ट लिया जाता है
- जिसके लिए मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत भी पड़ती है
3 – प्रमाणपत्र सत्यापन (Certificate Verification)
जब आप लिखित और मेडिकल में सेलेक्ट हो जाते है तो फिर आपके सभी मांगे गये प्रमाणपत्र की सत्यापन की जांच किया जाता है
4 – मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन (Merit List)
और फिर अंत में Highest Number के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाया जाता है जिसका सबसे अधिक नंबर होता है वह रेलवे के जॉब के लिए सेलेक्ट हो जाता है
रेलवे जॉब ग्रुप डी के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है
- Railway ग्रुप डी में जॉब के अप्लाई के लिए आपको इंडियन रेलवे के ऑफिसियल Website के Railway Recruitment Cell के जरिये आप Online Apply कर सकते है
- जिसकी सारी जानकारी आपको वहा दी जाएगी वैसे तो ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई के लिए पासपोर्ट साइज़ फोटो, Signature Snap, Qualification Details और पेमेंट के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का होना जरुरी है
- इसके अतिरिक्त पेमेंट बैंक चालान के जरिये भी किया जा सकता है
रेलवे एग्जाम पेपर पैटर्न
- जब हम फॉर्म जॉब के लिए अप्लाई करते है तो उसके एग्जाम की तैयारी के बारे में जानना सबसे महत्वपूर्ण होता है
- ग्रुप डी के लिए एग्जाम पेपर अधिकतम 100 अंक के निर्धारित होते है जो की एक निश्चित अवधि में पूर्ण करना होता है
अगर आप नहीं जानते हैं, तो कोई बात नहीं मैं आपको बताता हूँ की Railway Group D परीक्षा में किस तरह के और किस विषय से प्रश्न आतें हैं –
विषय प्रश्नों की संख्या परीक्षा की अवधि(time)
गणित 100 90 मिनट
सामान्य तर्क परीक्षण तथा रीजनिंग
सामान्य विज्ञान
continue…
- जैसे की ऊपर चार्ट में प्रदर्शित है, Railway Group D Exam में कुल 100 प्रश्न होते हैं,
- जिनमें गणित, रीजनिंग, सामान्य विज्ञान तथा करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न होते हैं |
- सभी प्रश्नों को हल करने का कुल समय 90 मिनट (1 घण्टा 30 मिनट) होता है | रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में सभी प्रश्न objective type(बहुविकल्पीय) होते हैं |
- यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है की Railway Group D परीक्षा में माइनस मार्किंग भी होता है
- यानि प्रत्येक गलत answer के लिए 1/3 अंक काट लिया जाता है |
- इसलिए आप जब भी Railway Group D का परीक्षा दें यह बात पूरी तरह से याद रखें |
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी कैसे करे
चलिए अब हम रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी के लिए मेन पॉइंट पर आते है
1 – किसी भी परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है इसकी अच्छी जानकारी के लिए हमे उस पोस्ट के लिए ली गयी पिछले सालो के एग्जाम पेपर का अध्ययन करना चाहिए ऐसे में यदि हमे ये पेपर आसानी से नही मिल पाते है तो हम इन्टरनेट के जरिये Online भी सर्च कर सकते है
2 – किसी भी एग्जाम में सामान्य ज्ञान सबसे जरुरी भाग होता है सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय होता है हम चाहे जितना भी पढ़ ले कम ही होता है ऐसे में जरुरी नही की जब एग्जाम की तैयारी करे तभी सामान्य ज्ञान का अध्ययन करे, सामान्य ज्ञान के लेटेस्ट जानकारी के लिए सबसे अधिक उपयुक्त समाचार पत्र और टीवी न्यूज़ चैनल होते है जिनसे हमे नई तरह आने वाली जानकारीयो के बारे में आसानी से पता चलता है
continue…
3 – तार्किक प्रश्न यानी Reasoning Question दिखने में तो बहुत ही टेढ़े लगते है लेकिन अगर आप इन्हें एकबार समझ लेते है तो फिर इन्हें हल करने में मजा आने लगता है या यु कहे तार्किक प्रश्नों से हमारे सोचने और कल्पना करने की क्षमता में जबरदस्त बढ़ोतरी होती है
4 – दुनिया में क्या हो रहा है इसके बारे में भी जानना जरुरी होता है जिसके बारे में सामान्य सचेतता के अंतर्गत ऐसे प्रश्न पूछे जाते है
5 – Railway Group D Exam की तैयारी के लिए Model Paper की भी सहायता ले सकते है या ऐसे कहे की अगर आप रेलवे में जॉब एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो अगर निर्धारित समय में हमे पेपर के सभी प्रश्न हल करने होते है ऐसे में अगर तैयारी करने के साथ इन मॉडल पेपर के प्रश्नों को दिए समय में हम हल भी करते रहे तो इससे परीक्षा की तैयारी भी अच्छे से होने लगती है
continue…
6 – ग्रुप स्टडी एक ऐसा अध्ययन है जिसमे दो चार स्टूडेंट्स आपस में मिलकर बैठकर स्टडी करते है ऐसे में यदि एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो हो सकता है कुछ चीजे आपको मालूम हो और कुछ चीजे आपके साथ में तैयारी करने वाले दोस्तों को मालूम हो ऐसे में अहर ग्रुप Discussion के जरिये एग्जाम की तैयारी किया जाय तो आसानी सभी के जानकरी आपस में साँझा होती है जिससे जॉब की परीक्षा की अच्छे से तैयारी भी होती है
7 – कोई भी एग्जाम की तैयारी के लिए उसके एग्जाम पैटर्न को जानना जरुरी होता है ऐसे में जब आप रेलवे जॉब की तैयारी कर रहे है तो फॉर्म भरते समय सभी जानकारी को सही से पढ़ ले और परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाने वाले है इसकी भी जानकारी प्राप्त कर ले जैसा की हमने इसके बारे ऊपर भी Exam Paper Pattern के जरिये बताया है
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी से महत्वपूर्ण सलाह
How to Prepare Railway Group D Exam Advice in Hindi
जब आप रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी करते है तो कुछ इन महत्वपूर्ण बातो को भी अच्छे से जान लेना जरुरी होता है
1 – Railway Group D Vacancy समय समय निकलते रहते है इसके लिए खुद को हमेसा Update रखे
2 – रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथिया भी निर्धारित होती है जिन्हें नोट करना आवश्यक होता है जैसे की फॉर्म की आवेदन की प्रारम्भिक तिथि और अंतिम तिथि कब है, रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तिथि कब है प्रवेश पत्र कब तक आएगा, आपका परीक्षा कब और कहा निर्धारित हुआ है इन सबकी जानकारी रखना बहुत आवश्यक होता है ऐसे में यदि कोई भी तारीख को भूल जाते है तो हो सकता है की हम कोई बड़े अवसर को हाथ आने से चूक सकते है तो इन बातो का हमेसा ख्याल रखे
continue…
3 – जब भी फॉर्म अप्लाई करते है तो यह निश्चित कर ले की आपका फॉर्म शत प्रतिशत सही भरा गया हो अन्यथा कोई गलती होने पर एडमिट कार्ड पाने से वंचित हो सकते है जिसके कारण परीक्षा में बैठने का अवसर भी नही मिल पायेगा सो इसके लिए खुद को सचेत रखे
4 – कोई भी कार्य में सफलता या असफलता ही मिलती है इसलिए एकबार में जब रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा नहीं निकाल पाते है तो ऐसे में निराश होने के बजाय पिछले अनुभव के आधार पर हमे रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी नही छोडनी चाहिए और एकबार फिर से तैयारी करते हुए पहले की तुलना में आप और अच्छा और बेहतर कर सकते है
continue…
5 – कोई भी परीक्षा उतना कठिन भी नही होता और ना हो उतना आसान भी होता है सो जब भी आप कोई भी परीक्षा या रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी करे तो इसे कभी भी आसान न समझते हुए खूब मन लगाकर अच्छे मन से तैयारी करे तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी
तो ऊपर आपने जाना की Railway Group D ki Taiyari kaise kare अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें | तथा अगर इस लेख से सम्बंधित आपके पास कोई सुझाव या प्रश्न है तो कमेंट करना न भूलें |
“Best of Luck”
आप इसे भी पढ़ सकते हैं-
-
Railway Group D Syllabus 2018 – RRB Syllabus for Group D Posts
-
Railway Group D Previous Paper PDF Download For 2018
-
Question Bank for Assistant Loco Pilot in HINDI pdf Download
-
Assistant Loco Pilot Examination previous year paper
-
Railway(रेलवे) Exam Book Speedy 2017 PDF में Download करें
-
मौर्य वंश से पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हिंदी मे
-
Objective Mathematics Q&A in Hindi by Sankalp Civil Services
-
Railway Group D Recruitment 2018 की पूरी जानकारी हिंदी में
-
भारतीय संविधान के प्रमुख अनुच्छेद ( indian Constitution Articles )
-
Concept notes based on Indian Polity in Hindi – Download PDF
-
Rakesh Yadav Book Download 7300+ General Studies Questions Notes
-
Rakesh Yadav SSC Mathematics(Chapterwise)Full Book Download
-
Lucent Samanya Gyan संपूर्ण बुक PDF में डाउनलोड करें
-
Lucent’s Samanya Hindi pdf Download
-
क्या आप पुलिस में भर्ती होना चाहतें है – कैसे तैयारी करे?
-
Maharani Padmavati क्यों खिलजी की चाहत बनी पद्मावती
-
News and Events Magazine March 2018 in Hindi and English
-
Banking Guru February 2018 in Hindi Pdf free Download
-
Railway(रेलवे) Exam Book Speedy 2017 PDF में Download करें
-
मौर्य वंश से पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हिंदी में
-
IAS बनना है तो कुछ आदतें बदल लें, जानें क्या हैं वो आदतें
अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |
Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com