Samas PDF Download (समास हिंदी ग्रामर ) for competitive Exams – Hello Friends,currentshub में आपका स्वागत हैं , आज हम आपके साथ Samas PDF Download (समास हिंदी ग्रामर ) महत्वपूर्ण Notes And Question – Answer शेयर कर रहे है. जो छात्र SSC CGL, MTS, CPO, RAS, UPSC, IAS and all state level competitive exams. या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उनके लिए ये Hindi Notes का PDF Download करके पढना किसी वरदान से कम नहीं होगा. आप इस सामान्य हिंदी का इतिहास एवं परिचय PDF नोट्स को नीचे दिए हुए Download Link के माध्यम से PDF Download कर सकते है.
अनुक्रम (Contents)
Samas PDF Download-समास , समास विग्रह,समास के भेद (PDF Download)
परिभाषा : ‘समास’ शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है ‘छोटा – रूप’ । अतः जब दो या दो से अधिक शब्द ( पद ) अपने बीच की विभक्तियों का लोप कर जो छोटा रूप बनाते हैं , उसे समास , सामासिक शब्द या समस्त पद कहते हैं । जैसे -‘रसोई के लिए घर’ शब्दों में से के लिए विभक्ति का लोप करने पर नया शब्द बना ‘रसोई घर’ , जो एक सामासिक शब्द है ।
समास विग्रह :किसी समस्त पद या सामासिक शब्द को उसके विभिन्न पदों एवं विभक्ति सहित पृथक् करने की क्रिया को समास का विग्रह कहते हैं जैसे-
विद्यालय → विद्या के लिए आलयमाता – पिता → माता और पितासमास के प्रकार
समास छः प्रकार के होते हैं –
- 1 . अव्ययीभाव समास
- 2 . तत्पुरुष समास
- 3 . द्वन्द्व समास
- 4 . बहुब्रीहि समास
- 5 . द्विगु समास
- 6 . कर्म धारय समास
1 . अव्ययीभाव समास
अव्ययीभाव समास में प्रायः
( i ) पहला पद प्रधान होता है ।
( ii ) पहला पद या पूरा पद अव्यय होता है । ( वे शब्द जो लिंग , वचन , कारक , काल के अनुसार नहीं बदलते , उन्हें अव्यय कहते हैं )
( iii ) यदि एक शब्द की पुनरावृत्ति हो और दोनों शब्द मिलकर अव्यय की तरह प्रयुक्त हो , वहाँ भी अव्ययीभाव समास होता है ।
( iv ) संस्कृत के उपसर्ग युक्त पद भी अव्ययीभव समास होते हैं
यथाशक्ति -शक्ति के अनुसार प्रतिदिन- दिन-दिन यथाविधि- विधि के अनुसार प्रत्यक्ष – अछि के प्रति यथार्थ -अर्थ के अनुसार आजन्म- जन्म पर्यंत प्रत्येक -एक एक के प्रति यथारुचि- रुचि के अनुसार भरपेट- पेट भर2 . तत्पुरुष समास
( i ) तत्पुरुष समास में दूसरा पद ( पर पद ) प्रधान होता है अर्थात् विभक्ति का लिंग , वचन दूसरे पद के अनुसार होता है ।
( ii ) इसका विग्रह करने पर कर्ता व सम्बोधन की विभक्तियों ( ने , हे , ओ , अरे ) के अतिरिक्त किसी भी कारक की विभक्ति प्रयुक्त होती है तथा विभक्तियों के अनुसार ही इसके उपभेद होते हैं । जैसे –
( क ) कर्म तत्पुरुष ( को )
कृष्णार्पण → कृष्ण को अर्पण नेत्रसुखद → नेत्रों को सुखदवन – गमन → वन को गमनजेब कतरा → जेब को कतरने वालाप्राप्तोदक → उदक को प्राप्त( ख ) करण तत्पुरुष ( से / के द्वारा )
ईश्वर – प्रदत्त → ईश्वर से प्रदत्तहस्तलिखित → हस्त ( हाथ ) से लिखिततुलसीकृत → तुलसी द्वारा रचितदयार्द्र → दया से आर्द्ररत्न जड़ित → रत्नों से जड़ित( ग ) सम्प्रदान तत्पुरुष ( के लिए )
हवन – सामग्री → हवन के लिए सामग्रीविद्यालय → विद्या के लिए आलयगुरु – दक्षिणा → गुरु के लिए दक्षिणाबलि – पशु → बलि के लिए पशु( घ ) अपादान तत्पुरुष ( से पृथक )
ऋण मुक्त → ऋण से मुक्तपदच्युत → पद से च्युतमार्ग भ्रष्ट → मार्ग से भ्रष्टधर्म – विमुख → धर्म से विमुखदेश निकाला → देश से निकाला( च ) सम्बन्ध तत्पुरुष ( का , के , की )
मन्त्रिपरिषद् → मन्त्रियों की परिषद्प्रेम – सागर → प्रेम का सागरराजमाता → राजा की माताअमचूर → आम का चूर्णरामचरित → राम का चरित( छ ) अधिकरण तत्पुरुष ( में , पे , पर )
वनवास → वन में वासजीवदया → जीवों पर दयाध्यान – मग्न → ध्यान में मग्नघुडसवार → घोडे पर सवारघृतान्न → घी में पक्का अन्नकवि पुंगव → कवियों में श्रेष्ठ3.द्वंद समास
जिसके दोनों पद प्रधान हो, दोनों संज्ञाएं अथवा विशेषण हों, वह द्वंद समास कहलाता है। इसका विग्रह करने के लिए दो पदों के बीच “और” अथवा “या” जैसे- योजक अव्यय लिखा जाता है।
जैसे – सीता-राम सीता और राम रात -दिन रात और दिन माता -पिता माता और पिता
4.बहुव्रीहि समास
इस समास में कोई भी प्रधान नहीं होता है, दोनों शब्द मिलाकर एक नया अर्थ प्रकट करते हैं। जैसे- पीतांबर। इसके दो पद हैं – पीट +अम्बर। पहला विशेषण और दूसरा संज्ञा। अतः इसे कर्मधारय समास होना चाहिए था, परंतु बहुब्रीहि में पीतांबर का विशेष अर्थ पीत वस्त्र धारण करने वाले श्री कृष्ण से लिया जाएगा।बहुव्रीहि समास के उदाहरण
दशानन- दश है आनन् जिसके अर्थात रावण चक्रधर- चक्र को धारण करता है जो अर्थात विष्णु जलज- जल में उत्पन्न होता है जो अर्थात कमल पीतांबर- पीत है अंबर जिसका अर्थात श्री कृष्ण5.कर्मधारय समास
कर्मधारय का प्रथम पद विशेषण और दूसरा विशेष्य अथवा संज्ञा होता है। अर्थात विशेषण+ विशेष्य(संज्ञा) = कर्मधारय। जैसे – महाकवि- महान है जो कवि महौषधि- महान है जो औषधि पीत सागर- पीत है जो सागर नराधम- अधम है नर जो पीतांबर- पीत है जो अम्बर।6.द्विगु समास
जिस समास का प्रथम पद संख्यावाचक और अंतिम पद संज्ञा हो उसे दिगु समास कहते हैं। जैसे- चतुर्दिक- चारों दिशाओं का समाहार त्रिभुज- तीन भुजाओं का समाहार त्रिफला- तीन फलों का समाहार चौराहा- चार राहों का समाहार नवग्रह- नव ग्रहों का समाहार पंचवटी- पांच वटों का समाहार दोपहर- दो पहरों का समाचार पंचपात्र- पांच पात्रों का समाहार नवरत्न- नवरत्नों का समाहार
Hindi Grammar PDF No. 1 to 10 Download
Hindi Grammar PDF No. 11 to 20 Download
Download Hindi Grammar PDF No. 21 to 30
Hindi Grammar PDF No. 31 to 40 Download
Hindi Grammar PDF No. 41 to 50 Download
दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.
You May Also Like This
- सम-सामयिक घटना चक्र आधुनिक भारत का इतिहास
- सम-सामयिक घटना चक्र अतिरिक्तांक GS प्वाइंटर प्राचीन, मध्यकालीन भारत का इतिहास
- सम-सामयिक घटना चक्र GS प्वाइंटर सामान्य भूगोल PDF Download
- सम-सामयिक घटना चक्र (GS Pointer) भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन PDF
- English as Compulsory language
- सम-सामयिक घटना चक्र अतिरिक्तांक GS प्वाइंटर सामान्य विज्ञान
- THE Best ECONOMICS Notes PDF Mission 2018 BY THE INSTITUTE
- Current Affairs का ये Notes हर परीक्षा केलिए रामबाण है। सलेक्शन के लिए रट डालें
- सामान्य ज्ञान के 5000 QUESTIONS AND ANSWER PDF in hindi
- English Grammar Notes by Rahul Gond-Download PDF in Hindi/English
- Drishti Current Affairs Today Varshiki (Yearly) 2018 in Hindi pdf Download
- IAS के पैटर्न पर होगी PCS की परीक्षा, बदलाव से फायदा है या नुकसान-विश्लेषण
- सरकारी योजनाओ के लिए ऑनलाइन सामग्री एक बार अवश्य पढ़े
- GA Power Capsule in Hindi and English for SSC CHSL & Railway 2018
- Railway Group D Exam ki Taiyari रेलवे ग्रुप डी परीक्षा भर्ती की तैयारी कैसे करे
- general management (सामान्य प्रबंधन) pdf notes download in hindi & english
- हिंदी साहित्य का इतिहास by आचार्य रामचंद्र शुक्ल EBOOK PDF download करे-
- GS IAS Almost ALLSubject pdf Notes एक ही pdf में download करे-
- IAS मे निशांत जैन ने हिन्दी माध्यम से कैसे टॉप किया? Tips By IAS Nishant Jain
अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |
Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com