Gk/GS Previous Year Question Paper

SSC CGL ONLINE EXAMS में पूछे गये COMPUTER से सम्बंधित प्रश्न

SSC CGL ONLINE EXAMS में पूछे गये COMPUTER से सम्बंधित प्रश्न

SSC CGLL ONLINE EXAMS में पूछे गये COMPUTER से सम्बंधित प्रश्न

–    Hello दोस्तों ,आप मैं आप लोगो के लिए आज बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक”SSC CGL ONLINE EXAMS में पूछे गये COMPUTER से सम्बंधित प्रश्न” लेकर आया हूँ | यह सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्युकी एसएससी ,बैंक,रेलवे की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के अलावा CCC Exams के लिए भी बहुत ही Helpfull हैं | आप इसे अवश्य  पढ़े |प्रश्न- सी..पी.यू. शिड्युलर को और किस नाम से जाना जाता है?उत्तर- शार्ट टर्म शिड्युलर

  • प्रश्न- सी.पी.यू. में _ होता है?
    उत्तर- अरिथमेटिक व लॉजिकल यूनिट, रजिस्टर तथा कंट्रोल यूनिट
  • प्रश्न- सूचना प्रौद्योगिकी नेटवर्किंग में रिपीटर, राउटर, ट्रांसपोर्ट, गेटवे, तथा ब्रिज युक्तियों की सूची में से कौन-सी युक्ति का प्रयोग भौतिक परत (फिजिकल लेयर) में होता है?
    उत्तर- रिपीटर
  • प्रश्न- कंप्यूटिंग का कौन सा प्रकार कंप्यूटेशन, स्टोरेज और यहां तक की एप्लीकेशन को भी पूरे नेटवर्क में सर्विस के रुप में करता है?
    उत्तर- क्लाउड कंप्यूटिंग
  • प्रश्न- कंप्यूटर के संदर्भ में ‘वेट वेयर’ क्या होता है?
    उत्तर- मानव मस्तिष्क
  • प्रश्न- रिपीटर, राउटर, एप्लीकेशन गेटवे तथा ब्रिज यंत्रों की सूची में डाटालिंक लेयर में किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
    उत्तर- ब्रिज
  • प्रश्न- स्टेशनों के ग्रुप को फ्रेम भेजने को क्या कहते हैं?
    उत्तर- मल्टीकास्टिंग
  • प्रश्न- रजिस्टरों में संचित डेटा पर निष्पादित ऑपरेशन को क्या कहते हैं?
    उत्तर-माइक्रो ऑपरेशन
  • प्रश्न- कंप्यूटर सिस्टम में अधिक पूर्ण स्कीमों के अभाव में मदों को संरक्षित करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
    उत्तर- पासवर्ड
  • प्रश्न- नेटवर्क में WEP का क्या अर्थ है ?
    उत्तर- wired Equivalent Privacy
  • प्रश्न- यंत्रों को रिपीटर, राउटर, एप्लीकेशन गेटवे तथा स्विच में से नेटवर्क लेयर के लिए कौन सा यंत्र प्रयुक्त होता है?
    उत्तर- राउटर

COMPUTER से सम्बंधित अन्य प्रश्न

  • प्रश्न- एक बिट डाटा के संग्रह के लिए किस सर्किट का प्रयोग होता है?
    उत्तर- फ्लिप फ्लॉप
  • प्रश्न- HTTP,TCP,IP तथा UDP वैसे कौन सा एप्लीकेशन प्रोटोकॉल है?
    उत्तर-HTTP
  • प्रश्न- कंप्यूटर वायरस ‘worm’ द्वारा स्वयं की पुनरावृत्ति के लिए किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है?
    उत्तर- स्पान(spon)
  • प्रश्न- एक्सेस 3-कोड द्वि-आधारी संख्या प्रणाली, डेसीमल संख्या प्रणाली तथा बी.डी.सी. संख्या प्रणाली में से कौन सा वेटेड कोड(भारित कूट) नहीं है?
    उत्तर- एक्सेस 3-कोड
  • प्रश्न- कैच में से वर्ड को हटाते ही मुख्य मेमोरी को अद्यतन करने की विधि को क्या कहते हैं?
    उत्तर- राइट-बैक
  • प्रश्न- लाइनेक्स windows 98, C++ तथा Windows-7 में से कौन सा विकल्प अलग है?
    उत्तर- C++
  • प्रश्न- इंडेक्स पॉइंटर, कचरा एकत्रीकरण, फाइल सिस्टम एवं स्टैक पॉइंटर में से किसमें जो कि फाइल/फोल्डर एक्सेस किया जा सकता है उसे मार करते हुए, पूरे फाइल सिस्टम से गुजरना पड़ता है?
    उत्तर- कचरा एकत्रीकरण

COMPUTER से सम्बंधित अन्य प्रश्न

  • प्रश्न-सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली में कर्नल भंग को क्या कहते हैं?
    उत्तर- क्रैश
  • प्रश्न- सी.डी.-रोम डी वी डी रोम, पेन ड्राइव एवं रैम में से कौन- सी बाहरी स्टोरेज डिवाइस (बाह्य भंडारण यंत्र) नहीं है?
    उत्तर-रैम
  • प्रश्न- जो प्रोग्राम एक सिस्टम के फंक्शन को दूसरे सिस्टम पर नकल करेगा, उन्हें क्या कहते हैं?
    उत्तर- ऐम्युलेटर
  • प्रश्न- कैच मेमोरी किस सिद्धांत पर कार्य करती है?
    उत्तर- रिफरेंस की स्थिति
  • प्रश्न- एंड्रायड, विस्टा, आईओएस, ओपेरा में से कौन सा ऑपरेटिंग तंत्र नहीं है?
    उत्तर-ओपेरा
  • प्रश्न- किसी विशेष समय में डाटाबेस को डाटा को क्या कहते हैं?
    उत्तर- एक्सटेंशन
  • प्रश्न कंप्यूटर प्रोसेसिंग में,_ पूल से प्रकरणों को चुनता है और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए मेमोरी में लोड करता है??
    उत्तर- जॉब शेड्यूलर
  • प्रश्न-WIMAX का अभिप्राय क्या है?
    उत्तर- Wordwide Interoperability for Microwave Access
  • प्रश्न- नेटवर्क के अंदर बहुत से कंप्यूटरों द्वारा भेजे गए भारी मात्रा में डाटा की अत्यधिक भर जाने पर नेटवर्क डाटा नहीं दे पाता, उन्हें क्या कहते हैं?
    उत्तर- कंजेशन
  • प्रश्न- स्रोत थल से गंतव्य तक तथा पैकटो को स्थानांतरित करने के मार्ग का निर्णय करने के लिए किस कलनविधि का प्रयोग किया जाता है?
    उत्तर- मार्ग निर्देश
  • प्रश्न- निरंतर सक्रिय सिस्टम प्रोग्राम प्रोसेस को क्या कहते हैं?
    उत्तर- डीमन
  • प्रश्न- गति भेद को समायोजित करने के लिए प्रयुक्त मेमोरी बफर को क्या कहते हैं?
    उत्तर- कैच
  • प्रश्न- दो पक्षों के बीच संप्रेषण करने का एक ऐसा समझौता है जो यह बताता है कि संप्रेषण कैसे किया जाए?
    उत्तर- प्रोटोकॉल
  • प्रश्न- आई. टी. में आउटगोइंग एकनॉलेजमेंट को अस्थाई रूप से देर से भेजने की तकनीक को क्या कहते हैं?
    उत्तर- पिंगीबैंकिंग

You May Also Like This-

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment