Syllabus And Exam Pattern

SSC CHSL 2021 Syllabus & Exam Pattern in Hindi : जानिए , एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी

SSC CHSL 2021 Syllabus in Hindi PDF

SSC CHSL 2021 Syllabus, SSC CHSL 2021 Syllabus in Hindi, SSC CHSL Syllabus in Hindi : इस लेख में आपको SSC CHSL Exam Pattern और Syllabus के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी| अगर आप भी उन ही छात्रों में से हैं जो SSC CHSL की परीक्षा को उत्तीर्ण करके सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, इसलिए आप जानना चाहते हैं की SSC CHSL Exam के लिए क्या पढ़ें और क्या न पढ़ें तो में बता दूँ आप एक दम सही जगह पर आएं हैं|

SSC CHSL 2021 Syllabus & Exam Pattern in Hindi

SSC CHSL 2021 Syllabus & Exam Pattern in Hindi

अवश्य पढ़ें :-

SSC CHSL Exam Pattern In Hindi

एग्जाम पैटर्न

SSC द्वारा आयोजित होने वाली CHSL परीक्षा तीन खंडो में होती है।

परीक्षा के भाग

परीक्षा के प्रकार

परीक्षा की विधि

Tier-I

बहुविकल्पीय प्रणाली

कंप्यूटर बेस्ड

Tier-II

लिखित परीक्षा

पैन और पेपर से आधारित

Tier-III

डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट

कंप्यूटर बेस्ड

Tier-I

SSC CHSL Tier-I की परीक्षा ऑनलाइन होती है। जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है, इसलिए यह पेपर 200 अंकों का होता है। इसके लिए आपको 60 मिनट का समय मिलता है। PWD श्रेणी के छात्रों को 80 मिनट का समय दिया जाता है। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंकों की कटौती की जाएगी।

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

इंग्लिश लैंग्वेज (बेसिक)

25

50

रीजनिंग

25

50

गणित

25

50

जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स

25

50

कुल

100

200

Tier-II

CHSL Tier-II की परीक्षा ऑफलाइन पेपर और पैन की माध्यम से होती है। इस परीक्षा में आपको हिंदी या इंग्लिश में से किसी एक भाषा का चयन करना होता है। जिसमें आपको पत्र लेखन और एक निबंध लिखना होता है। यह पेपर 100 अंक का होता है जिसके लिए 1 घंटे का समय मिलता है। जिसमें पास होने के लिए 33 % अंक लाने होंगे।

Tier-III

Tier-I और Tier-II में पास होने वाले छात्र ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में टाइपिंग स्किल का टेस्ट होता है। इसके लिए छात्रों के पास इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी के लिए 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। बता दें कि अंतिम चयन सूची Tier-I और Tier-II के परिणाम पर तैयार की जाती है।

SSC CHSL 2021 Syllabus

विषय

टॉपिक्स

गणित

  • ज्यामिति
  • क्षेत्रमिति
  • त्रिकोणमिति
  • समय, चाल और दूरी
  • अंक गणित
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • टेबल और ग्राफ
  • लाभ और हानि इत्यादि।

रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस

  • सिमेंटिक एनालॉग
  • स्पेस ओरिएंटेशन
  • ट्रेंड्स & फीगरल अनलॉय
  • सिमेंटिक क्लासिफिकेशन
  • नंबर सीरीज
  • अरेंजमेन्ट
  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • क्यूब्स और पासा
  • रिलेशन रीजनिंग इत्यादि।

इंग्लिश लैंग्वेज बेसिक

  • रिक्त स्थानों की पूर्ति
  • स्पॉट एंड एरर्स
  • स्पेलिंग करेक्शन
  • एक्टिव एंड पैसिव वॉयस
  • वन वर्ड
  • पैसेज
  • इंप्रूवमेंट ऑफ सेंटेंस इत्यादि।

जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स

  • मध्यकालीन इतिहास
  • आधुनिक इतिहास
  • भारत के पड़ोसी देश
  • अर्थशास्त्र
  • अंतरराष्ट्रीय संघटन
  • बेसिक कंप्यूटर
  • राजनीतिक शस्त्र
  • संविधान
  • मौलिक कर्तव्य
  • जीव विज्ञान
  • पर्यावरण अध्ययन
  • करंट अफेयर्स इत्यादि।

तो सभी विद्यार्थी से हम उम्मीद करते है की उनको SSC CHSL पाठ्यक्रम और पैटर्न हमारे द्वारा बताई गई जानकारी से सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी |

Related General Knowledge Tricks –

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment