अनुक्रम (Contents)
UKSSSC Abkari Pravartan Sipahi Question Paper 2021
1. ‘तुरंत सोचकर निर्णय लेने वाला’ कहलाता है–
(A) किंकर्तव्यमूढ़
(B) प्रत्युत्पन्नमति
(C) तत्परमति
(D) आक्षु
2. निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द है–
(A) द्विज
(B) युगावतार
(C) तृष्णा
(D) शिष्टाचार
3. निम्नलिखित में से ‘आकाश’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है–
(A) अभ्र
(B) व्योम
(C) अनंत
(D) दृग
4. निम्नलिखित में से ‘ध्यानपूर्वक’ है–
(A) निपात अव्यय
(B) समुच्चयबोधक अव्यय
(C) संबंधबोधक अव्यय
(D) क्रियाविशेषण अव्यय
5. ‘कैंची’ शब्द है–
(A) अरबी
(B) पुर्तगाली
(C) अंग्रेजी
(D) तुर्की
6. ‘दारुण’ शब्द का अर्थ है–
(A) भयंकर
(B) कमजोर
(C) भारी
(D) हल्का
7. ‘अन्वय’ शब्द का संधि विग्रह है–
(A) अनु + अय
(B) अन + वय
(C) अनि + वय
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
8. भाषा के वे लघुतम सार्थक खंड जो शब्द के अंत में जुड़कर नए शब्दों का निर्माण करते हैं, कहलाते हैं–
(A) उपसर्ग
(B) प्रत्यय
(C) योजक
(D) अव्यय
9. ‘विविध भारती’ प्रसारण सेवा की शुरुआत हुई–
(A) सन् 1957 ई. में
(B) सन् 1958 ई. में
(C) सन् 1959 ई. में
(D) सन् 1963 ई. में
10. कवयित्री महादेवी वर्मा का जन्म हुआ–
(A) सन् 1904 ई. में
(B) सन् 1905 ई. में
(C) सन् 1906 ई. में
(D) सन् 1907 ई. में
11. निम्नलिखित में से ‘आलोक’ शब्द का विलोम है–
(A) अद्भुत
(B) अज्ञात
(C) अंधकार
(D) रात्रि
12. ‘उड़ती चिड़िया पहचानना’ मुहावरे का अर्थ है–
(A) रहस्य की बात जानना
(B) बहुत आगे की सोचना
(C) बहुत ज्ञानी होना
(D) ऊँचे सपने देखना
13. निम्नलिखित में व्यक्तिवाचक संज्ञा नहीं है–
(A) रामायण
(B) दिल्ली
(C) यमुना
(D) किताब
14. ‘अनुशासन’ शब्द है–
(A) योगरूढ़
(B) संकर
(C) यौगिक
(D) तद्भव
15. ‘दाज्यू’ रचना है–
(A) शैलेश मटियानी की
(B) मंगलेश डबराल की
(C) विद्यासागर नौटियाल की
(D) शेखर जोशी की
16. ‘वह मनुष्य नहीं देवता है। इस वाक्य में ‘वह’ है–
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) निजवाचक सर्वनाम
(D) संबंधवाचक सर्वनाम
17. ‘चमाचम’ शब्द है–
(1) देशज
(B) आगत
(C) तत्सम
(D) तद्भव
18. मोहन एक अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है। यह वाक्य है–
(A) मिन वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) विधिवाचक वाक्य
(D) संयुक्त वाक्य
19. हिंदी को भारत की राजभाषा होने का गौरव प्राप्त हुआ–
(A) सन् 1942 ई. में
(B) सन् 1947 ई. में
(C) सन् 1950 ई. में
(D) सन् 1957 ई. में
20. मोहन ने केला और संतरा खाया। यह वाक्य है–
(A) निषेधवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) आदेशवाचक
(D) विधिवाचक
21. उत्तराखंड राज्य में किस वर्ष को पर्यटन वर्ष घोषित किया गया?
(A) सन् 2010 ई. को
(B) सन् 2009 ई. को
(C) सन् 2015 ई. को
(D) सन् 2016 ई. को
22. निम्न में से, क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड का सबसे बड़ा अभ्यारण्य है–
(A) कार्बेट नेशनल पार्क
(B) राजाजी नेशनल पार्क
(C) नंदा देवी पशु विहार
(D) केदारनाथ पशु विहार
23. उत्तराखंड विधान सभा में एक सदस्य नामित किया जाता है–
(A) पारसी समुदाय से
(B) एंग्लो-इंडियन समुदाय से
(C) मुस्लिम समुदाय से
(D) ईसाई समुदाय से
24. पानीपत का प्रथम युद्ध लड़ा गया–
(A) बाबर और राणा सांगा के बीच
(B) बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच
(C) बाबर और राजपूतों के बीच
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. साइमन कमीशन भारत पहुँचा–
(A) सन् 1928 ई. में
(B) सन् 1925 ई. में
(C) सन् 1926 ई. में
(D) सन् 1927 ई. में
26. उत्तराखंड में स्थित कामेट शिखर की ऊँचाई है–
(A) 7138 मीटर
(B) 7756 मीटर
(C) 7817 मीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
27. निम्नलिखित में से उत्तराखंड के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र है?
(A) टिहरी गढ़वाल
(B) उत्तरकाशी
(C) चमोली
(D) चंपावत
28. उत्तराखंड में आबकारी व्यवस्था किराने आरंभ की?
(A) जार्ज विलियम ट्रेल
(B) ई. गार्डनर
(C) हैनरी रैम्जे
(D) जे.आर. ग्रिग
29. उत्तराखंड में ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम का शुभारंभ कहाँ किया गया?
(A) हर की पौड़ी
(B) ऋषिकुल मैदान
(C) स्वर्गाश्रम
(D) देवप्रयाग
30. उत्तराखंड राज्य में, बेलमती चौहान तथा हंसा धनाई जानी जाती हैं–
(A) महिला सक्रियतावादी के रूप में
(B) गायिका (जागर शैली) के रूप में
(C) उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीद के रूप में
(D) द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता के रूप में
30. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में पुरुष साक्षरता की दर है–
(A) 75.06%
(B) 65.65%
(C) 80.21%
(D) 82.14%
32. टिहरी बाँध की ऊँचाई है–
(A) 240.2 मीटर
(B) 260.5 मीटर
(C) 235.5 मीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
33. गोरखाओं ने गढ़वाल पर प्रथम आक्रमण किया–
(A) सन् 1771 ई. में
(B) सन् 1792 ई. में
(C) सन् 1791 ई. में
(D) सन् 1781 ई. में
34. गुरु गोविंद सिंह द्वारा ‘खालसा पंथ की स्थापना की गई–
(A) सन् 1499 ई. में
(B) सन् 1599 ई. में
(C) सन् 1799 ई. में
(D) सन् 1699 ई. में
35. राजाजी नेशनल पार्क की स्थापना हुई–
(A) सन् 1983 ई. में
(B) सन 1987 ई. में
(C) सन 1990 ई. में
(D) सन् 1992 ई. में
36. भारत में पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर है–
(A) अनाईमुडी
(B) महेंद्रगिरि
(C) कंचनजंघा
(D) खासी सन
37. 1990 ई. के लिए कैलेंडर वही है, जो–
(A) सन् 1997 ई. के लिए है
(B) सन 1994 ई. के लिए है।
(C) सन 2000 ई. के लिए है
(D) सन् 1996 ई. के लिए है
38. स्कंद पुराण में नंदन कानन किस बुग्याल का नाम है–
(A) वेदिनी
(B) औली
(C) फूलों की घाटी
(D) कल्पनाथ
39. संविधान संशोधन के प्रावधान का वर्णन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
(A) अनुच्छेद 365
(B) अनुच्छेद 366
(C) अनुच्छेद 367
(D) अनुच्छेद 368
40. दिए गए ग्रिड में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर विकल्प आएगा–
(A) JI
(B) KT
(C) HS
(D) BX
41. दूनागिरी ग्लेशियर स्थित है–
(A) देहरादन जिले में
(B) पिथौरागढ़ जिले में
(C) उत्तरकाशी जिले में
(D) चमोली जिले में
42. राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) कब स्थान हुआ?
(A) 12 जुलाई, 1982 ई. को
(B) 12 जुलाई, 1984 ई. को
(C) 12 जून, 1982 ई. को
(D) 12 जून, 1984 ई. को
43. उत्तराखंड मंत्री परिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम कितने मंत्री हो सकते हैं?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 9
44. एक आकृति, जो निम्न श्रृंखला को जारी रखे, वह है–
45. पूर्वी रामगंगा नदी का उद्गम होता है–
(A) पिंडारी ग्लेशियर से
(B) नंदाधुंघटी से
(C) खतलिंग ग्लेशियर से
(D) नामिक ग्लेशियर से
46. एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप (2018) के विजेता रहे हैं–
(A) लक्ष्य सेन
(B) प्रणव चोपड़ा
(C) प्रजाक्ता सावंत
(D) समीर वर्मा
47. हड़प्पा सभ्यता में पुरातत्वविदो को किस स्थान पर जुते हुये खेत का साक्ष्य मिला है?
(A) बनावली
(B) मोहनजोदड़ो
(C) कालीबंगन
(D) हड़प्पा
48. उत्तराखंड में होमरूल लीग की स्थापना हुई–
(A) सन् 1909 ई. में
(B) सन् 1910 ई. में
(C) सन् 1915 ई. में
(D) सन् 1914 ई. में
49. उत्तराखंड का प्रथम उल्लेख किस धार्मिक ग्रन्थ में मिलता है?
(A) सामवेद में
(B) अथर्ववेद में
(C) ऋग्वेद में
(D) उपनिषद में
50. बद्रीनाथ मंदिर के निर्माण के लिए किस कत्यूरी शासक ने भूमि दान दी थी?
(A) ललित सूर देव
(B) बसंत देव
(C) सोमचंद
(D) ज्ञानचंद
51. झिलमिल ताल उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है?
(A) चमोली
(B) देहरादून
(C) नैनीताल
(D) चम्पावत
52. प्रथम दो तर्कों के आधार पर तीसरे में वृत्त के अंदर की संख्या होगी–
(A) 728
(B) 621
(C) 484
(D) 664
53. एक पुरुष का परिचय कराते हुए महिला ने कहा, “इसकी माता मेरे पिता की इकलौती पुत्री है।” पुरुष, महिला से किस प्रकार संबंधित है?
(A) चाचा
(B) पिता
(C) भाई
(D) पुत्र
54. निम्नलिखित मेमोरी में से किसका उपयोग डाटा को स्थायी रूप से संग्रहित करने के लिए किया जाता है?
(A) प्राइमरी मेमोरी
(B) सेकेंडरी मेमोरी
(C) कैश मेमोरी
(D) रजिस्टर्स
55. निम्नलिखित में से, नंदा देवी मंदिर के निकट स्थित ताल–
(A) भेंकताल
(B) लिंगाताल
(C) बेनीताल
(D) शुरवदी ताल
56. पुडुचेरी की प्रथम महिला पुलिस महानिदेशक है–
(A) कंचन चौधरी भट्टाचार्य
(B) सुंदरी नंदा
(C) नीलमणि एन. राजू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
57. सिमलीपाल जीव मंडल निचय किस राज्य में स्थित है?
(A) ओडिसा
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) महाराष्ट्र
58. दिए गए ग्रिड में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर संख्या होगी–
(B) 110
(C) 100
(D) 134
59. निम्नलिखित में से प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) महानदी
60. कौन-सी मेमोरी सबसे तेज मानी जाती है?
(A) मुख्य मेमारी
(B) कैश मेमोरी
(C) सहायक मेमोरी
(D) आप्टिकल मेमोरी
61. ‘मेघदूत’ का कुमाऊँनी पद्यों में अनुवाद किसने किया?
(A) लीलाधर जोशी
(B) पं. ज्वाला दत्त जोशी
(C) मनोहर श्याम जोशी
(D) गिरीश चंद्र जोशी
62. निम्नलिखित में से किस खाड़ी देश ने ‘होप’ मिशन को सन 2021 ई0 में मंगल ग्रह पर भेजने की घोषणा की है?
(A) कतर
(B) ओमान
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) सउदी अरब
63. निम्नलिखित विकल्पों में से, गाँधी जी के सामाजिक विचार संबंधित है/हैं–
(A) अस्पृश्यता निवारण
(B) सांप्रदायिक एकता
(C) महिलाओं की दशा सुधार
(D) उपर्युक्त सभी
64. देहरादून फुटबाल अकादमी की स्थापना हुई–
(A) सन् 2012 ई. में
(B) सन् 2010 ई. में
(C) सन् 2011 ई. में
(D) सन् 2014 ई. में
65. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग चूना पत्थर को कर माल के रूप में प्रयुक्त करता है?
(A) सीमेंट
(B) जूट
(C) एल्युमिनियम
(D) चीनी
66. पाटलीपुत्र की स्थापना किसने की?
(A) बिम्बिसार ने
(B) उदयन ने
(C) अजातशत्रु ने
(D) चंद्रगुप्त मौर्य ने
67. यदि RED को 6720 से कूट किया जाता है, तो GREEN को कोडित किया जायेगा–
(A) 1677199
(B) 1677209
(C) 16717209
(D) 9207716
68. वर्ष 2011 ई. की जनगणना के अनुसार, उत्तराखंड में सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?
(A) देहरादून
(B) उधम सिंह नगर
(C) हरिद्वार
(D) चंपावत
69. कंप्यूटर में फायरवॉल का उपयोग किया जाता है–
(A) सुरक्षा के लिए
(B) डेटा ट्रांसमिशन के लिए
(C) प्रमाणीकरण के लिए
(D) अनुश्रवण के लिए
70. बद्रीनाथ मंदिर को विभाजित किया गया है–
(A) 2 भागों में
(B) 6 भागों में
(C) 3 भागों में
(D) 4 भागों में
71. काठगोदाम किस नदी के तट पर बसा है? के तट पर बसा है?
(A) पनार
(B) कोसी
(C) रामगंगा
(D) गौला
72. उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ–
(A) 27 मार्च, 2016 ई. को
(B) 24 मार्च, 2016 ई. को
(C) 20 मार्च, 2016 ई. को
(D) 30 मार्च, 2016 ई. को
73. काँचीपुरम किस राजवंश की राजधानी थी?
(A) चालुक्य वंश की
(B) गुप्त वंश की
(C) मौर्य वंश की
(D) पल्लव वंश की
74. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) खटीमा कांड – 1 सितंबर, 1994 ई.
(B) रामपुर तिराहा कांड – 2 अक्टूबर, 1994 ई.
(C) मसूरी कांड – 3 सितंबर, 1994 ई.
(D) उपर्युक्त सभी
75. मानसरोवर यात्रा उत्तराखंड के किस स्थान से चीन में प्रवेश करती है?
(A) पिंडारी ग्लेशियर से
(B) लिपुलेख दर्रे से
(C) ट्रेल दर्रे से
(D) मिलम से
76. निम्न में से, किस देश ने हाइड्रोजन से चलने वाली पहली ट्रेन सितंबर, 2018 ई. में लांच की है?
(A) जर्मनी
(B) चीन
(C) जापान
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
77. ‘सुनामी’ शब्द किस भाषा से संबंधित है?
(A) चीनी
(B) रूसी
(C) जापानी
(D) अरबी
78. भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है–
(A) 24 मार्च को
(B) 24 मई को
(C) 24 सितंबर को
(D) 24 दिसंबर को
79. निम्नलिखित में से, 27 अप्रैल, 2017 ई. को उत्तराखंड के किस शहर को महानगर घोषित नहीं किया गया?
(A) हल्द्वानी
(B) ऋषिकेश
(C) हरिद्वार
(D) देहरादून
80. उत्तराखंड भारतीय गणतंत्र का राज्य है–
(A) 26वां
(B) 27वां
(C) 28वां
(D) 29वां
81. उत्तराखंड के छठवें राज्यपाल थे–
(A) बी.एल. जोशी
(B) डॉ. अजीज कुरेशी
(C) डॉ. कृष्ण कांत पॉल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
82. कुमाऊँ का सबसे प्राचीन व्यापारिक मेला है–
(A) अल्मोड़ा मेला
(B) बागेश्वर मेला
(C) कौसानी मेला
(D) धारचूला मेला
83. भारत में, कर्क रेखा नहीं गुजरती है–
(A) राजस्थान से
(B) त्रिपुरा से
(C) छत्तीसगढ़ से
(D) ओडिशा से
84. गंगनानी तप्त कुंड स्थित है–
(A) उत्तरकाशी जिले में
(B) टिहरी गढ़वाल जिले में
(C) देहरादून जिले में
(D) चमोली जिले में
85 थांगला, डंगरीला, नेलंग, लमलंग हैं–
(A) झील
(B) पर्वत
(C) दर्रे
(D) कस्बे
86. भारत में, निम्न में से कौन यह निर्णय करता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं?
(A) प्रधानमंत्री
(B) मंत्रीमण्डल
(C) उपराष्ट्रपति
(D) लोक सभा अध्यक्ष
87. अंग्रेजों ने किस सन् में गोरखा शाराकों को उत्तराखंड में परास्त किया?
(A) सन् 1810 ई. में
(B) सन् 1815 ई. में
(C) सन 1817 ई. में
(D) सन् 1818 ई. में
88. कोटेश्वर बांध का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा–
(A) अलकनंदा
(B) धौलीगंगा
(C) भागीरथी
(D) विरहीगंगा
89. अनंतपाल का धारसिल शिलालेख किस वंश का इतिहास बताता है?
(A) पंवार
(B) चंद
(C) कत्यूरी
(D) गोरखा
90. मौलिक कर्तव्यों का वर्णन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
(A) अनुच्छेद 42क
(B) अनुच्छेद 48क
(C) अनुच्छेद 51क
(D) अनुच्छेद 52क
91. विश्व के किस देश को लोकतंत्र का घर कहा जाता है?
(A) भारत
(B) ब्रिटेन
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) स्विट्जरलैंड
92. निम्नलिखित में से किसका उल्लेख भारतीय संविधान की प्रस्तावना में नहीं है?
(A) सामाजिक न्याय
(B) राजनीतिक न्याय
(C) धार्मिक न्याय
(D) आर्थिक न्याय
93. काशी नाथ ने काशी नगर की स्थापना की थी–
(A) सन् 1539 ई. में
(B) सन् 1639 ई. में
(C) सन् 1739 ई. में
(D) सन् 1839 ई. में
94. 25 जनवरी, 2004 ई. से 15 मई, 2004 ई. (दोनों दिन शामिल हैं) तक कुल कितने दिन होंगे?
(A) 112
(B) 111
(C) 110
(D) 113
95. उत्तराखंड राज्य में, ‘अटल आदर्श ग्राम योजना’ किस वर्ष प्रारंभ की गयी?
(A) सन् 2011 ई. में
(B) सन् 2001 ई. में
(C) सन् 2009 ई. में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
96. निम्न कार्यों में से केंद्रीय बैंक कौन-सा कार्य नहीं करता है?
(A) नोट निर्गमन
(B) लोगों से जमा प्राप्त करना
(C) सरकार का बैंकर
(D) अंतिम ऋणदाता
97. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा प्रकाशित मानव विकास सूचकांक (एच.डी.आई.) सम्मिलित करता है–
(A) सकल घेरलू उत्पाद (जी.डी.पी.)
(B) प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय
(C) प्रति व्यक्ति आय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
98. उत्तराखंड में, राज्य शैक्षिक पुरस्कार योजना कब प्रारंभ हुई?
(A) सन् 2008 ई. में
(B) सन् 2010 ई. में
(C) सन् 2009 ई. में
(D) सन् 2011 ई. में
99. वी.जी.ए. का पूर्ण रूप है–
(A) विडीयो ग्राफिक्स अरे
(B) विजुअल ग्राफिक्स अरे
(C) वोलेटाइल ग्राफिक्स अरे
(D) विडीयो ग्राफिक्स अडॉप्टर
100. भारत में ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की शुरुआत हुई :
(A) 25 सितंबर, 2014 ई. को
(B) 25 अक्टूबर, 2014 ई. को
(C) 2 नवंबर, 2014 ई. को
(D) 2 दिसंबर, 2014 ई. को
दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.
You May Also Like This
- सम-सामयिक घटना चक्र GS प्वाइंटर सामान्य भूगोल PDF Download
- भारत व विश्व का भूगोल ( Indian and World Geography ) बिषय से संबंधित सभी प्रकार की PDF यहाँ से Download करे
- सम-सामयिक घटना चक्र (GS Pointer) भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन PDF
- सम-सामयिक घटना चक्र आधुनिक भारत का इतिहास PDF नोट्स हिंदी में Download
- सम-सामयिक घटना चक्र अतिरिक्तांक GS प्वाइंटर पूर्वालोकन सार सामान्य विज्ञान (भौतिक विज्ञान) PDF Download
- Chronicle IAS Academy notes HINDI AND ENGLISH MEDIUM
- Topper’s Notes For UPSC Civil Services Exam 2018
- मुझे बनना है UPSC टॉपर-Complete eBook Download in Hindi
- IAS की तैयारी से सम्बंधित आपके कुछ सवाल और मेरे जवाब
- Rakesh Yadav SSC Mathematics(Chapterwise)Full Book Download
- Lucent Samanya Gyan संपूर्ण बुक PDF में डाउनलोड करें
- Lucent’s Samanya Hindi pdf Download
- क्या आप पुलिस में भर्ती होना चाहतें है – कैसे तैयारी करे?
- Maharani Padmavati क्यों खिलजी की चाहत बनी पद्मावती
- News and Events Magazine March 2018 in Hindi and English
- Banking Guru February 2018 in Hindi Pdf free Download
- Railway(रेलवे) Exam Book Speedy 2017 PDF में Download करें
- मौर्य वंश से पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हिंदी में
- IAS बनना है तो कुछ आदतें बदल लें, जानें क्या हैं वो आदतें