Gk/GS IAS study Material Previous Year Question Paper

UP PCS Prelims Exam 2018 GS questions with Answer Key

UP PCS Prelims Exam 2018 GS questions with Answer Key आज के इस पोस्ट में हम आप लोगो के लिए विUP PCS Prelims Exam 2018 GS questions with Answer Key in Hindi मे बहुत ही अच्छी बुक लेकर आए हैं। जो की PDF के माध्यम से हैं। जिसे आपलोग Download कर सकते हैं। दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए मैं बता दू की आज मैं जो UP PCS Prelims Exam 2018 GS questions with Answer Key  आप तक पंहुचा रहा हूँ, वो UP PCS के बारे में हैं | आप इस जानकारी को बिना समय गवाए एक बार ध्यान से पढ़ ले, क्यों की यहाँ से आपकी आगामी परीक्षा में अवश्य प्रशन पूछे जाते हैं |

UP PCS Prelims Exam 2018

UP PCS Prelims Exam 2018

जरुर पढें-

अनुक्रम (Contents)

UP PCS Prelims Exam 2018 GS (paper-1) में पूछे गए questions with Answer Key

UPPSC द्वारा आयोजित PCS Prelims Exam 2018 का paper आज 28-October-2018 को सम्पन्न हुआ जिसमे First Shift में सुबह 10 से 12 बजे तक GS paper और second shift, 2 से 5 बजे तक CSAT सम्पन्न हुआ। इस परीक्षा का General Study Question Paper With Answer Key बताने जा रहा हूँ।

Examination name – UPPSC exam 2018

Organization By – Uttar Pradesh Publication Service Commission

Post name – PCS

Total Vacancies –  831

Official Website –  http://uppsc.up.nic.in

Exam date – 28-10-2018

UP PCS 2018 Prelims Exam General Study (paper-1) Question Paper with Answer Key

Q1. वर्तमान में जनसंख्या के सुखों का परित्याग किए बिना भविष्य के लिए ऊर्जा तथा अन्य संसाधनों की बचत निम्न में से कौन सी अवधारणा की परिभाषा है
(A) आर्थिक वृद्धि
(B) आर्थिक विकास
(C) सम पोषणीय विकास
(D) मानव विकास
Q2. विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है
(A) 11 जुलाई को
(B) 8 मई को
(C) 5 जून को
(D) 16 अक्टूबर को
Q3. निम्नलिखित में कौन भारत में गरीबी रेखा का निर्धारण करता है
(A) केंद्रीय मंत्रिमंडल
(B) लोकसभा
(C) राज्य सभा
(D) योजना आयोग (अब नीति आयोग)
Q4. निम्नलिखित राज्यों में कौन सड़कों की लंबाई में भारत में प्रथम पायदान पर है
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
Q5. भारत में प्रत्यक्ष कर कोड निम्नलिखित में किस से संबंधित है
(A) विक्रीकर
(B) आयकर
(C) उत्पाद कर
(D) सेवा कर
Q6. ग्रीनपीस इंटरनेशनल का मुख्यालय स्थित
(A) एम्सटर्डम में
(B) कैनबरा में
(C) इटावा में
(D) नागासाकी में
Q7. भारत सरकार द्वारा घोषित एबीसी इंडेक्स निम्नलिखित में किस से संबंधित है
(A) कृषि
(B) संचार
(C) स्वास्थ्य
(D) शिक्षा
Q8. संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग(UN-DESA) के अनुसार विश्व का कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में निवास करता है?
(A) 25
(B) 35
(C) 45
(D) 55
Q9. निम्नलिखित में कौन द्वितीय प्रदूषण है
(A) स्मोग
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) फ्लाई ऐश
Q10. निम्नलिखित परिस्थितिकी तंत्रों में किस में प्रजातीय विविधता सापेक्षता काफी अधिक होती है
(A) गहरे समुद्र
(B) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
(C) कोरल रीफ
(D) मरुस्थल
Q11. निम्नलिखित में कौन कि 2 से प्राप्त नहीं होता है
(A) रेशम
(B) शहद
(C) लाख
(D) मोती
Q12. निम्नलिखित में कौन सामान्य परिस्थिति में बीच के पत्तों की सरसराहट का डेसीबल स्तर प्रदर्शित करता है?
(A) 10db
(B) 20db
(C) 60 db
(D) 100 db
Q13. जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र का सम्मेलन COP21 आयोजित हुआ था
(A) मास्को में
(B) पेरिस में
(C) बर्लिन में
(D) टोक्यो में
Q14. जलवायु परिवर्तन पर भारत की प्रथम राष्ट्रीय कार्य योजना कब लोकार्पण की गई थी
(A) 2000 में
(B) 2008 में
(C) 2012 में
(D) 2015 में
Q15. सबसे अधिक स्थिर पारिस्थितिकी तंत्र कौन सा है
(A) सागरीय महासागर
(B) वन
(C) पर्वतीय
(D) मरुस्थलीय
Q16. इंसीनरेटर्स का प्रयोग निम्नलिखित में किसके लिए किया जाता है
(A) कूड़ा कचरा को जलाने के लिए
(B) कूड़ा कचरा को इनमें में रखने के लिए
(C) हरे पेड़ को काटने के लिए
(D) खाद बनाने के लिए
Q17. हरित गृह प्रभाव क्या है?
(A) वैश्विक ताप में वृद्धि
(B) वैश्विक ताप में कमी
(C) सागर जल के ताप में विधि
(D) नदियों एवं जिलों के ताप में वृद्धि
Q18. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक गैस का मुख्य भाग है
(A) एथेन
(B) ब्यूटेन
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) मिथेन
Q19. पशुओं को दिया जाने वाला कौन सा दर्द निवारक भारत में गिद्धों के लगभग विलुप्त होने के लिए उत्तरदाई है
(A) आइबूप्रोफेन
(B) इसीतामीनोफैन
(C) एस्प्रिन
(D) डिक्लोफेनाक
Q20. निम्नलिखित देशों में कौन सा 2015 में सर्वाधिक CO2 का उत्सर्जन था
(A) चीन
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) भारत
(D) फ्रांस
Q21. निम्न में से कौन से कथन सही हैं?
1. प्राकृतिक आपदाएं सर्वाधिक क्षति विकासशील देशों में करती हैं
2. भोपाल गैस त्रासदी मानव निर्मिती थी
3. भारत आपदा युक्त देश है
4. मैन्ग्रोव चक्रवातों का प्रभाव कम करते हैं
(A) 1, 2 तथा 3
(B) 2, 3 तथा 4
(C) 1, 2 तथा 4
(D) 1, 3 तथा 4
Q22. निम्नलिखित में किस का वेग अधिकतम होता है?
(A) कॉस्मिक किरण
(B) प्रकाश
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) पराध्वनिक तरंग
Q23. ग्रैफीन होता है
(A) कार्बन की मिश्र धातु
(B) कार्बन का नैनो प्रतिरूप
(C) कार्बन का समस्थानिक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Q24. ध्वनि का वेग अधिकतम होता है
(A) निर्वात में
(B) वायु में
(C) जल में
(D) इस्पात में
Q25. धुआं में आंखों को प्रभावित करने वाला कौन सा शक्तिशाली उत्तेजित होता है
(A) ओजोन
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) पेराक्सीएसीटाइल नाइट्रेट
Q26. ए ब्रीफ हिस्ट्री आफ टाइम नामक पुस्तक किसने लिखी
(A) स्टीफन हॉकिंग्स द्वारा
(B) जीवी नारलीकर द्वारा
(C) सीवी रमन द्वारा
(D) एस बॉस द्वारा
Q27. निम्नलिखित में कौन विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत है
(A) संतरा
(B) सेव
(C) गाजर
(D) आंवला
Q28. निम्नलिखित ग्रहों में कौन जीवन के अस्तित्व के लिए उपयुक्त हो सकता है
(A) मंगल
(B) बुध
(C) शुक्र
(D) वृहस्पति
Q29. आइंस्टाइन को निम्न में से उनके किस सिद्धांत के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था
(A) सापेक्षता के सिद्धांत के लिए
(B) प्रकाश विद्युत के सिद्धांत के लिए
(C) विशिष्ट ऊष्मा के सिद्धांत के लिए
(D) ब्राउनियन गति के सिद्धांत के लिए
Q30. निम्नलिखित ऊर्जा स्रोतों में से कौन पर्यावरण प्रदूषण नहीं उत्पन्न करता है
(A) नाभिकीय ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) पेट्रोलियम ऊर्जा
(D) कोयला ऊर्जा
Q31. राज्य के नीति निर्देशक तत्व सहज अध्ययन के लिए निम्न में से कौन से भागों में विभाजित किए जा सकते हैं
(A) समाजवादी
(B) उदार बौद्धिकता वादी
(C) गांधीवादी
(D) उपरोक्त सभी
Q32. निम्नलिखित में किसके अशोक चंद्रा द्वारा भारत आर्थिक मंत्रिपरिषद कहा गया
(A) योजना आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) केंद्रीय मंत्रिपरिषद
(D) प्रशासनिक सुधार आयोग
Q33. भारतीय न्याय व्यवस्था में जनहित याचिका को शामिल किया गया उस समय भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन थे
(A) एम हिदायतुल्लाह
(B) ए एम अहमदी
(C) पी एन भगवती
(D) ए एस आनंद
Q34. द एक्सीडेंटल प्राइम प्राइम मिनिस्टर पुस्तक के लेखक कौन हैं
(A) राजदीप सरदेसाई
(B) करन थापर
(C) कुलदीप नायर
(D) संजय बारू
Q35. भारत की संविधान सभा की अंतिम बैठक की सही तिथि बताइए
(A) 26 नवंबर 1949
(B) 5 दिसंबर 1949
(C) 24 जनवरी 1950
(D) 25 जनवरी 1950
Q36. निम्नलिखित में किसे भांग नहीं किया जा सकता पर समाप्त किया जा सकता है
(A) लोकसभा
(B) राज्य सभा
(C) विधानसभा
(D) विधान परिषद
Q37. भारत सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास के लिए स्वतंत्र मंत्रालय कब स्थापित किया गया
(A) 1985
(B) 1986
(C) 1987
(D) 1988
Q38. लोकसभा में केंद्र शासित क्षेत्रों का सर्वाधिक प्रतिनिधित्व कितना हो सकता है
(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q39.  14 जून से 15 जुलाई 2018 तक रूस में आयोजित फीफा विश्व कप में कुल कितनी टीमों ने भाग लिया
(A) 32
(B) 34
(C) 36
(D) 30
Q40. निम्नलिखित देशों में किस में प्रधानमंत्री मोदी ने 11 मई 2018 का रामायण सर्किट की शुरुआत की
(A) श्रीलंका
(B) म्यांमार
(C) नेपाल
(D) इंडोनेशिया
Q41. उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस मार्ग निम्नलिखित में किस नगर से नहीं गुजरेगा
(A) फैजाबाद
(B) बस्ती
(C) आजमगढ़
(D) मऊ
Q42. संयुक्त राष्ट्र की गवर्नमेंट सूचकांक 2018 के अनुसार भारत का कौन सा स्थान है
(A) 90 वां
(B) 95 वां
(C) 96 वां
(D) 99 वां
Q43. निम्नलिखित राज्यों में कौन मई-जून 2018 में निपाह वायरस बीमारी के प्रकोप के कारण चर्चा में था
(A) बिहार
(B) केरल
(C) हरियाणा
(D) गुजरात
Q44.  भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय जून 2018 में प्रकाश जावड़ेकर द्वारा किस नगर में राष्ट्र को समर्पित किया गया
(A) बेंगलुरु
(B) हैदराबाद
(C) दिल्ली
(D) चेन्नई
Q45. वैश्विक शांति सूचकांक (जीपीआई), 2018 के अनुसार विश्व में भारत का कौन सा स्थान है
(A) 136 वां
(B) 137 वां
(C) 138 वां
(D) 134 वां
Q46. 15वां प्रवासी भारतीय दिवस जनवरी 2019 में किस शहर में आयोजित होगा
(A) वाराणसी में
(B) वडोदरा
(C) जयपुर में
(D) पुणे में
Q47. 4 जुलाई 2018 से धान का प्रति कुंतल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम एस पी) 2018-19 के दौरान है
(A) रु. 1550
(B) रु. 1650
(C) रु. 1750
(D) रु. 1950
Q48. निम्नलिखित में किस ने जुलाई 2018 में पाकिस्तान का संसदीय चुनाव जीता और प्रधानमंत्री बना
(A) नवाज़ शरीफ
(B) इमरान खान
(C) बिलावल भुट्टो
(D) रेहम खान
Q49. निम्न में से किस ने वर्ष 2018 में मैग्सेसे पुरस्कार जीता
(A) भारत वाटवानी
(B) सोनम वांगचुक
(C) उपरोक्त ए और बी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q50. 10वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2018 निम्नलिखित देशों में किस में आयोजित किया गया
(A) ब्राज़ील
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) रूस
(D) चीन
Q51. निम्नलिखित में से कौन शुक्ल यजुर्वेद की संगीता है
(A) वजसनेम
(B) मैत्रायणी
(C) तेतरीय
(D) काठत
Q52. नीचे तो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन A तथा दूसरे को कारण  R कहा गया है।
कथन A : भारत पर तुर्की आक्रमण सफल हुए।
कारण R : उत्तर भारत में राजनीतिक एकता नहीं थी।
नीचे दिए कूटो में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(A) कथन A तथा कारण R दोनों सही हैं तथा कारण R कथन A की सही व्याख्या है
(B) कथन A तथा कारण R दोनों सही हैं परंतु कारण R कथन A की व्याख्या नहीं है
(C) कथा A सही है किंतु कारण R गलत है
(D) कथन A गलत है किंतु कारण R सही है
Q53. निम्न मंदिरों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए कूटो में से सही उत्तर चुनिए
1. बृहदेश्वर मंदिर
2. गंगेकोण्ड चोलापुर मंदिर
3. महाबलीपुरम का तटीय मंदिर
4. सप्त पैगोडा
कूट
(A) 1, 2, 4 , 3
(B) 2, 1, 3, 4
(C) 3, 2, 1, 4
(D) 4, 3, 1, 2
Q54. हाथीगुफा अभिलेख किस शासक के विषय में जानकारी का स्रोत है
(A) खारवेल
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) कनिष्क
Q55. नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक तो कथन A तथा दूसरे को कारण R कहा गया है
कथन A : 1946 में मुस्लिम लीग में कैबिनेट मिशन प्लान के लिए दी गई अपनी स्वीकृत वापस ले ली थी
कारण R : 1946 में गठित अंतरिम सरकार में मुस्लिम लीग शामिल हुई थी
नीचे दिए फोटो में से सही उत्तर चुनिए।
कूट:
(A) कथन A तथा कारण R दोनों सही में तथा कारण R कथन A की सही व्याख्या है
(B) कथन A तथा कारण R दोनों सही में परंतु कारण R कथन A की व्याख्या नहीं है
(C) कथन A सही है परंतु कारण R गलत है
(D) कथन A गलत है परंतु कारण R सही है
Q56. निम्नलिखित में से किन स्थानों मध्य पाषाण काल में पशुपालन की प्रमाण मिलते हैं
(A) ओदे
(B) बोरी
(C) बागोर
(D) लखनिया
Q57. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है
(A) अदीना मस्जिद – मांडू
(B) लाल दरवाजा मस्जिद  – जौनपुर
(C) दाखिल दरवाजा –  गौड़
(D) तीन दरवाजा – अहमदाबाद
Q58. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है
(A) ध्रुवदास – भगत नामावली
(B) नाभादास – भक्तमाल
(C) रसखान – रसिकप्रिया
(D) उस्ताद – चित्रावली
Q59. निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रम अनुसार व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
A. हंटर आयोग
B. सैडलर आयोग
C. वुड का घोषणा पत्र
D. सार्जेंट योजना
कूट:
(A) A B D C
(B) C B A D
(C) A B C D
(D) C A B D
Q60. निम्नलिखित नेताओं में किसने क्रांतिकारी संगठन अभिनव भारत समाज की स्थापना की
(A) भगत सिंह
(B) विनायक दामोदर सावरकर
(C) वरिंदर कुमार घोष
(D) पुलिन बिहारी
Q61. निम्नलिखित युग में कौन सही सुमेलित नहीं है
विद्रोह                           वर्ष
(A)संथाल                     1855
(B)कोल                        1832
(C)खासी                      1829
(D)अहोम                     1815
Q62. निम्नलिखित में कौन भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात है
(A) जोग जलप्रपात
(B) कूची कल जलप्रपात
(C) राकिब कुंड जलप्रपात
(D) केवटी जलप्रपात
Q63. वनस्पति जलवायु का सही सूचक है। यह कथन संबंधित है
(A) थार्नथवेट
(B) कोपेन
(C) ट्रीवार्था
(D) स्टैंप
Q64. निम्नलिखित देशों में से किसमें पम्पा घास का मैदान स्थित है
(A) अर्जेंटीना
(B) ब्राज़ील
(C) चिली
(D) इक्वेडोर
Q65. निम्नलिखित योग मुंह में कौन सही सुमेलित नहीं है?
मरुस्थल                      देश
(A) सोनोरन –    संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) तकलामकन – चीन
(C) काराकुम –      तुर्कमेनिस्तान
(D) गिब्सन –         ब्राज़ील
Q66. निम्नलिखित कॉफी उत्पादक देशों को उनके काँफी उत्पादन (2016) (मात्रा) को आवरोही क्रम में व्यवस्थित करें और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें।
A. कोलंबिया    B. वियतनाम
C. ब्राजील        D. इंडोनेशिया
कूट:
(A) D, C, B, A
(B) C, B, A, D
(C) B, D, C, A
(D) C, A, B, D
Q67. स्वेज नहर के बन जाने के पश्चात भारत और यूरोप के मध्य की सामुद्रिक दूरी में कितनी कमी आई है
(A) 5000 किलोमीटर
(B) 7000 किलो मीटर
(C) 8000 किलोमीटर
(D) 10000 किलोमीटर
Q68. निम्नलिखित भारतीय मौसम मुख्यालयों को उनकी स्थापना के कारण क्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से अपने सही उत्तर का चयन कीजिए
A. नई दिल्ली      B. कोलकाता
C.  शिमला    D. पुणे
कूट:
(A) C D A B
(B) B A D C
(C) D B C A
(D) B C D A
Q69. निम्नलिखित कथनों में कौन सही नहीं है
(A) काली मिट्टी को स्थानीय भाषा में रैगिंग कहा जाता है
(B) क्रेब्स के अनुसार रेकून मिट्टी अनिवार्य रूप से एक परिपक्व को मिट्टी होती है
(C) काली मिट्टी में आदता धारण करने की क्षमता होती है
(D) काली मिट्टी हिमालय क्षेत्र में पाई जाती है
Q70. मैक मोहन रेखा सीमा रेखा बनाती है
(A) भारत एवं चीन के बीच
(B) भारत एवं पाकिस्तान के बीच
(C) भारत और म्यांमार के बीच
(D) भारत और नेपाल के बीच
Q71. निम्नलिखित नदियों में किस के मुहाने पर पक्षी के पंजे की आकृति वाला डेल्टा बनता है
(A) हांग हो
(B) नील
(C) डेन्यूब
(D) मिसीसिपी
Q72. जनसंख्या की प्राकृतिक विधि निम्न में से किसका परिणाम है
A. अशोधित  जन्म दर
B. अशोधित मृत्यु दर
C. प्रवजन
D). विवाह
दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट:
(A) केवल A
(B) केवल C
(C) B और D
(D) A और B
Q73. निम्न में से किसके द्वारा मानव विकास सूचकांक सर्वप्रथम विकसित किया गया
(A) यू एन डी द्वारा
(B) आई एम एफ द्वारा
(C) यूनिसेफ द्वारा
(D) अंकटाड द्वारा
Q74. निम्नलिखित में कौन भारत में ग्रामीण रोजगार का सबसे बड़ा कार्यक्रम है
(A) मनरेगा
(B) ट्रायसेम
(C) काम के बदले अनाज
(D) कौशल विकास कार्यक्रम
Q75. निम्नलिखित में कौन लारेंज वक्र द्वारा मापा जाता है
(A) अशिक्षा
(B) बेरोजगारी
(C) जनसंख्या वृद्धि दर
(D) आय की विषमता
Q76. निम्नलिखित राज्यों में कौन आर्थिक दृष्टि से सबसे ऊपर लेकिन लिंगानुपात के आधार पर सबसे नीचे है
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) पश्चिम बंगाल
(D) हरियाणा
Q77. निम्नलिखित कारों में कौन सा कर ग्राम पंचायतों द्वारा लगाया जाता है
(A) विक्रीकर
(B) भू राजस्व कर
(C) स्थानी मिलों पर कर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q78. भारत में निम्नलिखित 5 वर्षों योजनाओं में किसका मुख्य थे समपोषणीय वृद्धि था
(A) 9वी
(B) 10वीं
(C)11वीं
(D) 12वीं
Q79. उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित नगरों में से किसे स्मार्ट सिटी विकास कार्यक्रम में विकास के लिए केंद्रीय सरकार द्वारा नहीं चुना गया है
(A) लखनऊ
(B) इलाहाबाद
(C) गाजियाबाद
(D) कानपुर
Q80. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) 2015-16 के अनुसार वर्तमान में भारत की कुल प्रजनन दर क्या है
(A) 2.2
(B) 2.4
(C) 3.2
(D) 3.4
Q81. भारत में नगरीय क्षेत्रों में बीपीएल परिवारों की पहचान के लिए निम्नलिखित में से कौन सी समिति गठित की गई थी
(A) ठेढुलकर समिति
(B) सक्सेना समिति
(C) लकड़वाला समिति
(D) हाशिम समिति
Q82. इंडिया स्टेट आफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2017 के अनुसार देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत वनों के अंतर्गत है
(A) 20.34
(B) 22.34
(C) 21.54
(D) 23.54
Q83. भारत में बाघ परियोजना कब शुरू की गई
(A) 1968 में
(B) 1972 में
(C) 1984 में
(D) 1993 में
Q84. निम्नलिखित में कौन मानव जनित का एक उदाहरण है
(A) जल तंत्र
(B) घास का मैदान
(C) वर्षावन
(D) फसली भूमि
Q85. निम्नलिखित में कौन सा जानवर बिना पानी पिए सबसे लंबी अवधि तक रह सकता है
(A) जिराफ
(B) ऊंट
(C) कंगारू
(D) कंगारू चूहा
Q86. भारत का प्रथम नेशनल सेंटर फॉर मरीन बायोडायवर्सिटी किस शहर में स्थित है
(A) भावनगर में
(B) जामनगर में
(C) मुंबई में
(D) पांडुचेरी में
Q87. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किससे संबंधित है
(A) कस्तूरी मृग
(B) गोल्डन ओरिओल
(C) येलो थ्रोटेड मार्टन
(D) हंगुल या कश्मीर स्टैग
Q88. विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है
(A) मार्च 22
(B) मई 22
(C) जून 23
(D) अप्रैल 16
Q89. निम्नलिखित में कौन विधा से संबंधित है
(A) इडेफिक
(B) क्लाइमेटिक
(C) बायोटिक
(D) टोपोग्राफी
Q90. निम्न में से किस में ओजोन की सर्वाधिक सांता मिलती है
(A) ट्रोपास्फेयर में
(B) मसोस्फीयर में
(C) स्ट्रेटोस्फीयर में
(D) एक्सो स्फीयर में
Q91. वैश्विक उष्मन के फलस्वरूप निम्नलिखित में किसकी बारंबारता और प्रचंड का बढ़ रही है
(A) केवल चक्रवात की
(B) केवल तूफान की
(C) केवल बवंडर की
(D) उपरोक्त सभी की
Q92. निम्नलिखित में कौन सा वन संरक्षण रणनीति का उदाहरण नहीं है
(A) जैवमंडल आगार
(B) वनस्पति बाग़
(C) राष्ट्रीय उद्यान
(D) पवित्र उपवन
Q93. सूर्य के प्रकाश से पराबैंगनी विकिरण अभिक्रिया निम्न में से क्या पैदा करती है
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) ओजोन
(D) फ्लोर राइट्स
Q94. नॉर्मन बोरलॉग को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया
(A) कृषि
(B) अर्थशास्त्र
(C) औषधि
(D) शांति
Q95. निम्नलिखित यूपी में कौन सही सुमेलित नहीं है
(A) रेनेटिंग –  पनीर
(B) जैव प्रौद्योगिकी – प्लासमिड्स
(C) गोल्डन चावल  – विटामिन ए
(D) ओजोन परत – ट्रोपीस्फीयर
Q96. निम्नलिखित युगों में कौन सही सुमेलित नहीं है
(A) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान – कर्नाटक
(B) मानस वन्य जीव अभ्यारण – असम
(C) पेरियार वन्यजीव अभ्यारण – केरल
(D) सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान – मध्य प्रदेश
Q97. निम्नलिखित में किसे जे वी नालिंकन के अनुसार अभी तक विज्ञान नहीं माना जाता है
(A) ज्योतिष
(B) खगोलकी
(C) ब्रह्मांडकी
(D) नैनो प्रौद्योगिकी
Q98. निम्नलिखित में किसका आविष्कार विल्हेल्म रान्तजेन द्वारा किया गया
(A) रेडियो
(B) एक्स रे मशीन
(C) बिजली का बल्ब
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Q99. डीएनए की द्विकुंडलिनी संरचरण किसके द्वारा दी गई थी
(A) जैकब तथा मोनो
(B) वाटसन तथा क्रिक
(C) एच जी खुराना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q100. निम्नलिखित विद्युत चुंबकीय विकिरण ओं में से किसकी ऊर्जा अधिकतम होती है
(A) दृश्य प्रकाश
(B) अवरक्त किरणें
(C) पराबैगनी किरण
(D) एक्स किरणें

  • Q101. मेथेन निम्न में से किस से निकलती या उत्सर्जित होती है
    (A) केवल धान के खेतों से
    (B) केवल दीमक की बांबी से
    (C) ए और बी दोनों से
    (D) उपरोक्त में किसी से नहीं
    Q102. निम्नलिखित तत्वों में कौन अर्धचालक है
    (A) एलुमिनियम
    (B) सिलिकॉन
    (C) चांदी
    (D) सीसा
    Q103. भारत के संविधान की प्रस्तावना में कितने प्रकार का अन्याय स्वतंत्रता समानता एवं भ्रातृत्व का उसी क्रम में उल्लेख किया गया है?
    (A) 3, 5, 2, 1
    (B) 1, 3, 5, 2
    (C) 2, 5, 3, 1
    (D) 5, 2, 1, 3
    Q104. 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए का उम्मीदवार कौन था
    (A) सुश्री मीरा कुमार
    (B) श्री गोपाल कृष्णा गांधी
    (C) डॉ करन सिंह
    (D) उपरोक्त में कोई नहीं
    Q105. नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष (उपसभापति) कौन था
    (A) अरविंद पनगढ़िया
    (B) रघुराम राजन
    (C) चंद्रशेखर सुब्रमण्यम
    (D) राजीव कुमार
    Q106. निम्नलिखित में कौन सा भारत में भाषा के आधार पर बना पहला राज्य था
    (A) केरल
    (B) मध्य प्रदेश
    (C) आंध्र प्रदेश
    (D) उत्तर प्रदेश
    Q107. निम्नलिखित में कौन एक संवैधानिक संस्था है
    (A) संघ लोक सेवा आयोग
    (B) वित्त आयोग
    (C) निर्वाचन आयोग
    (D) नीति आयोग
    Q108. सरकारिया आयोग की संस्तुतिया निम्नलिखित में किस से संबंधित है
    (A) राजस्व का वितरण
    (B) राष्ट्रपति की शक्तियां एवं कार्य
    (C) संसद की सदस्यता
    (D) केंद्र राज्य संबंध
    Q109. सर्वप्रथम संसदात्मक सरकार किस देश में आरंभ की गई
    (A) ग्रेट ब्रिटेन में
    (B) बेल्जियम में
    (C) फ्रांस में
    (D) स्विट्जरलैंड में
    Q110. निम्नलिखित में से किस के संबंध में राज्यसभा का अनन्य अधिकार है
    (A) राष्ट्रपति को अपदस्थ करने हेतु कार्यवाही प्रारंभ करना
    (B) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को अपदस्थ करने हेतु कार्यवाही करना
    (C) एक नई अखिल भारतीय सेवा के सृजन हेतु संस्तुति करना
    (D) उपरोक्त कोई नहीं
    Q111. भारत के संविधान के किस भाग में हम नागरिकता से संबंधित प्रावधानों को पाते हैं
    (A) भाग I
    (B) भाग II
    (C) भाग VII
    (D) भाग IX
    Q112. भारतीय संविधान में भारत की अधिकारिक भाषा में जुड़े प्रावधानों में संसद संशोधन कर सकती है
    (A) अपने सदस्यों के साधारण बहुमत द्वारा
    (B) दो बटे तीन बहुमत द्वारा
    (C) तीन बटे चार बहुमत द्वारा
    (D) अपने एक बटे तीन सदस्यों के समर्थन द्वारा
    Q113. बिना अनुमति के कितने दिन संसद से अनुपस्थित रहने पर किसी संसद को अयोग्य घोषित किया जा सकता है
    (A) 30 दिन
    (B) 60 दिन
    (C) 90 दिन
    (D) 120 दिन
    Q114. निम्न गवर्नर जनरल ओं में से किसने कांग्रेसका अत्यधिक अल्पसंख्यक लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली कह कर उपहास किया था
    (A) लॉर्ड डफरिन
    (B) लॉर्ड कर्जन
    (C) लॉर्ड मिंटो
    (D) लॉर्ड लैंसडाउन
    Q115. ढिंग एक्सप्रेस क्या है?
    (A) ढिंग तथा कोलकाता के मध्य रेल गाड़ी
    (B) हिमा दास का बोला नाम
    (C) पलवल तथा कुंडली के बीच एक्सप्रेसवे
    (D) लोकप्रिय पत्रिका
    Q116. मेरी काम को हाल ही में (सितंबर 2018) निम्न में से किसका ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है
    (A) स्वच्छ भारत का
    (B) बी एस एन एल का
    (C) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का
    (D) प्रोजेक्ट खेल का
    Q117. समलैंगिकता संबंधी सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय निम्नलिखित में से किससे संबंधित है
    (A) भा द स की धारा 377
    (B) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 377
    (C) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 277
    (D) उपरोक्त में कोई नहीं
    Q118. सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस निम्न में से किसका एक संयुक्त उपक्रम है
    (A) भारत तथा रूस का
    (B) भारत तथा चीन का
    (C) भारत तथा इजरायल का
    (D) उपरोक्त में कोई नहीं
    Q119. एंड्रेस मैनुएल लोपेज़ ओब्राडोर जुलाई 2018 में निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए
    (A) वेनेजुएला
    (B) अर्जेंटीना
    (C) मेक्सिको
    (D) निकारागुआ
    Q120. पनामा पेपर्स के आधार पर भ्रष्टाचार के लिए निम्नलिखित देशों में किस के प्रधानमंत्री को 10 वर्ष जेल की सजा दी गई
    (A) मालदीव
    (B) त्रिनिदाद
    (C) पाकिस्तान
    (D) उपरोक्त में कोई नहीं
    Q121. जुलाई 2018 में प्रकाशित नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन के ड्राफ्ट (NRC) के अनुसार किस राज्य में 40 लाख से अधिक अवैध शरारती पाए गए हैं
    (A) नागालैंड
    (B) मिजोरम
    (C) असम
    (D) त्रिपुरा
    Q122. जुलाई 2018 में निम्न में से किसके द्वारा सफल (वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली) का उद्घाटन किया गया
    (A) रविशंकर प्रसाद
    (B) पीयूष गोयल
    (C) डॉ हर्षवर्धन
    (D) उपरोक्त में कोई नहीं
    Q123. अमेरिकी पत्रिका विज्ञान द्वारा 26 जुलाई 2018 को जारी रिपोर्ट के अनुसार एक विशाल भूमिगत जीत का पता किस ग्रह पर चला है
    (A) वृहस्पति पर
    (B) शनि पर
    (C) शुक्र पर
    (D) मंगल पर
    Q124. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग से 12 जून 2018 को किस देश में मुलाकात की
    (A) मलेशिया में
    (B) इंडोनेशिया में
    (C) सिंगापुर में
    (D) थाईलैंड में
    Q125. सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए नीचे दिए कोर्टों में सही उत्तर का चयन कीजिए
    सूची-1                               सूची-2
    दक्षिण भारत के                    (उनके राज्य)
    समुद्रगुप्त के समकालीन नरेश)
    A. धनंजय                          1. अवमुक्त
    नील राज                            2. कंची
    उग्रसेन                                3. कुस्तलपुर
    विष्णुगोपा                           4. पालक्क
    A    B.   C.    D
    (A)1.     2.    3.    4
    (B) 2.     1.   4.    3
    (C)3.      1.  4.    2
    (D)4.      3.   2.   1
    Q126. निम्न में से सीनू सभ्यता से संबंधित कौन से केंद्र उत्तर प्रदेश में स्थित है
    नीचे दिए कूटो में से सही उत्तर का चयन कीजिए
    1 कालीबंगा
    2 लोथल
    3 आलमगीरपुर
    4 हुलास
    (A) 1,2,3,4
    (B) 1,2
    (C) 2,3
    (D) 3,4
    Q127. निम्न में से कौन सी संस्था विदेशी व्यापार से संबंधित थी
    (A) श्रेणी
    (B) नगरम
    (C) नागादेशी
    (D) मणिग्राम
    Q128.
    (A)
    (B) Answer
    (C)
    (D)
    Q129. पुष्यमित्र शुंग द्वारा दो अश्वमेध यज्ञ किए जाने के बारे में जानकारी किस लेख में मिलती है
    (A) सारनाथ लेख
    (B) बेसनगर लेख
    (C) अयोध्या लेक
    (D) हाथी गुंफा लेख
    Q130. मध्यकालीन भारत के ऐतिहासिक स्रोतों में चकला शब्द का प्रयोग हुआ है यह
    (A) परगना के समानार्थी था
    (B) सरकार के समानार्थी था
    (C) सुबा और परगना के बीच की छतरी का था लेकिन सरकार के समानार्थी नहीं था
    (D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
    Q131. सुरक्षा के लिए मराठों के राजस्व के गांवों को किस नाम से जाना जाता है
    (A) सरदेशमुखी
    (B) चौथ
    (C) अबवाब
    (D) जमादनी
    Q132. दिल्ली में पुराना किला के सामने खैरुल मंजिल नामक मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था
    (A) हमीदा बानो बेगम
    (B) सलीमा सुल्तान
    (C) जीजी अंगा
    (D) माहम अनगा
    Q133. निम्नलिखित यूपी में कौन सही सुमेलित नहीं है
    (A) संबलपुर –  सुरेंद्र शाही
    (B) गंजाम –  राधा कृष्ण दंडसेना
    (C) कश्मीर – गुलाब सिंह
    (D) लखनऊ – लियाकत अली
    Q134. निम्नलिखित युग्म में कौन सही सुमेलित नहीं है
    (A) देवगिरी – संकरदेव
    (B) वारंगल  – रामचंद्र देव
    (C) होयसल –  वीर बल्लाल
    (D) मधुरा –  वीर पांड्या
    Q135. निम्नलिखित को काला क्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
    A. मोहम्मद शाह
    B. जहां दार सा
    C. आलमगीर द्वितीय
    D. अहमद शाह
    कूट:
    (A)A C D B
    (B) B A D C
    (C) C A B D
    (D) D B C A
    Q136. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस की तट रेखा सबसे लंबी है
    (A) महाराष्ट्र
    (B) आंध्र प्रदेश
    (C) केरल
    (D) गुजरात
    Q137. उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित नदियों में कौन सी पर्यावरण प्रदूषण के कारण जैविक आपदा घोषित हो गई है
    (A) यमुना
    (B) गोमती
    (C) सई
    (D) तमसा
    Q138. विश्व प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर निम्नलिखित पहाड़ियों में किस में अवस्थित है
    (A) शिवराय
    (B) बिलीगिरी रंगा
    (C) जावादी
    (D) मल्लामल्ला
    Q139. राजस्थान मरुस्थल अथवा थार मरुस्थल निम्नलिखित में किसका विस्तार है
    (A) प्लीओसीन
    (B) पैलियोसीन
    (C) प्लेस्टोरसीन एवं अभिनव जमाव
    (D) ओलिगोसीन
    Q140. भारत की निम्नलिखित नदियों में कौन पश्चिमी घाट से नहीं निकलती है
    (A) गोदावरी
    (B) ताप्ती
    (C) कावेरी
    (D) कबाम
    Q141. बेसिक गांव की संकल्पना का विकास आधारित है
    (A) सामाजिक विकास
    (B) राजनीतिक विकास
    (C) परिवहन एवं संचार का विकास
    (D) अंतरराष्ट्रीय संगठन
  • Q142. निम्नलिखित देशों में किस में प्रति गाय दूध औसत वार्षिक उत्पादन सर्वाधिक है
    (A) नीदरलैंड
    (B) ग्रेट ब्रिटेन
    (C) डेनमार्क
    (D) भारत
    Q143. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित जनपदों में किस में महिला साक्षरता दर सबसे कम है
    (A) रामपुर
    (B) बलरामपुर
    (C) श्रावस्ती
    (D) बहराइच
    Q144. भारत के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादित सुल्ताना गुलाबी और काली चंपा निम्नलिखित प्रमुख फलों में किस की किस्में हैं
    (A) शरीफा
    (B) संतरा
    (C) अमरूद
    (D) अंगूर
    Q145. निम्नलिखित राज्यों में कौन इलायची एवं मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक है
    (A) तमिलनाडु
    (B) गोवा
    (C) केरल
    (D) महाराष्ट्र
    Q146. सूची एक सूची दो का मिलान कीजिए सूची के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
    सूची-1                 सूची-2
    राज्य।              सबसे ऊंची चोटी
    (A) केरल           डोडा बेटा
    (B) नागालैंड       नंदा देवी
    (C) उत्तराखंड     अनाईमुडी
    (D) तमिलनाडु    सारामति
  • Q147. निम्नलिखित देशों में कौनसा विश्व में आयोडीन का अवणी उत्पादन है
    (A) जापान
    (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
    (C) चिली
    (D) चीन
    Q148. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में किस में ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में शिशु लिंगानुपात न्यूनतम है
    (A) उत्तर प्रदेश
    (B) केरल
    (C) हरियाणा
    (D) जम्मू एंड कश्मीर
    Q149. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किस की ग्रामीण जनसंख्या सर्वाधिक है
    (A) मध्य प्रदेश
    (B) महाराष्ट्र
    (C) पंजाब
    (D) उत्तर प्रदेश
    Q150. निम्न घटनाओं पर विचार कीजिए
    1. पहला सरीसृप
    2. पहला कीट
    3. कवच वाले जीव
    4. पहला स्तनधारी
    उपरोक्त घटनाओं को पृथ्वी पर उनके उत्पन्न होने के कारण क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए कोड ओं में से सही उत्तर का चयन कीजिए
    कूट:
    (A) 2, 1, 3, 4
    (B) 2, 3, 1, 4
    (C) 3, 2, 1, 4
    (D) 2, 4, 1, 3 

Download UP PCS 2018 GS (Paper-1) Question Paper With Answer Key PDF
Click Her to Download

Download UP PCS 2018 CSAT (Paper-2) Question Paper With Answer Key
Click Her to Download

तो दोस्तो यह रही हमारी UP PCS 2018 Prelims Exam General Study की पूरी जानकारी हिन्दी में मुझे आशा होगी की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको इसी से सम्बन्धित या फिर अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए Comment box के माध्यम से सूचना दे सकते हैं। हम आपकी मदद जरुर करेगें।

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

  • अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

    Disclaimer: currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment