Gk/GS

UPSC SPECIAL-बहुपक्षीय व्यापार समझौतों: पेशेवरों, विपक्ष और उदाहरण

UPSC SPECIAL-बहुपक्षीय व्यापार:-Hello Everyone, जैसा की आप सभी जानते हैं कि हम यहाँ आप सभी के लिए currentshub.com हर दिन बेस्ट से बेस्ट स्टडी मटेरियल शेयर करते हैं. जिससे की आप की परीक्षा की तैयारी में कोई समस्या न हो. तो इसीलिए आज हम आप सभी के लिए इस UPSC SPECIAL-बहुपक्षीय व्यापार के माध्यम से कुछ नया और महत्वपूर्ण लाने का प्रयास कर रहा हूँ | जो आप सभी के आगामी परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी | दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए मैं बता दू की आज मैं जो UPSC SPECIAL आप तक पंहुचा रहा हूँ, वो UPSC SPECIAL-बहुपक्षीय व्यापार के बारे में हैं | दोस्तों अगर आप विभिन्न exam की तैयारी कर रहे हैं जैसे -UPSC,CGL, MTS,CHSL, SBI, IBPS, AIRFORCE, and Other Banking Exams etc तो आप UPSC SPECIAL-बहुपक्षीय व्यापार जानकारी को बिना समय गवाए एक बार ध्यान से पढ़ ले, क्यों की यहाँ से आपकी आगामी परीक्षा में अवश्य प्रशन पूछे जाते हैं .

UPSC SPECIAL-बहुपक्षीय व्यापार

UPSC SPECIAL-बहुपक्षीय व्यापार

जरुर पढ़े… 

UPSC SPECIAL-बहुपक्षीय व्यापार समझौतों: पेशेवरों, विपक्ष और उदाहरण

परिभाषा: बहुपक्षीय व्यापार समझौतों में तीन या अधिक देशों के बीच वाणिज्य संधियां हैं समझौतों से टैरिफ कम होती हैं और व्यवसायों को आयात और निर्यात के लिए आसान बनाते हैं। चूंकि वे कई देशों में से हैं, इसलिए बातचीत करना मुश्किल है।

एक ही व्यापक दायरा उन सभी प्रकार के व्यापार समझौतों की तुलना में अधिक मजबूत बनाता है, जब सभी दलों के हस्ताक्षर द्विपक्षीय समझौतों को बातचीत करना आसान है, लेकिन ये केवल दो देशों के बीच हैं

क्षेत्रीय व्यापार आर्थिक साझेदारी (RCEP)

  • RCEP एक मेगा ट्रेड डील है , जिसका उद्देश्य वस्तुओं , सेवाओं ,निवेश ,आर्थिक और तकनिकी सहयोग ,प्रतिस्पर्धा और बौद्धिक सम्पदा अधिकारों को कवर करना है .
  • सदस्य – ASEAN + 6 = 16
    (ब्रूनई , कम्बोडिया , इंडोनेशिया , मलेशिया , म्यांमार , सिंगापुर, थाईलैंड , फिलीपींस ,लाओस ,वियतनाम =ASEAN , भारत ,चीन , जापान, कोरिया ,ऑस्ट्रेलिया , न्यूज़ीलैंड )

चीन के ‘वन बेल्ट वन रोड (OBOR)’ पहल

  • इसका उद्देश्य पूरे एशिया , अफ्रीका और यूरोप में कनेक्टिविटी और व्यापार को बढ़ावा देना है . चीन के तीन मुख्य लक्ष्य है – आर्थिक विविधीकरण ,राजनितिक स्थिरता ,एक बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्थाका विकास .
  • इस पहल में सिल्क रोड इकनोमिक बेल्ट और 21 वीं सदी का मेरीटाइम सिल्क रोड सम्मिलित है .
  • इस पहल को राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा 2013 में प्रस्तावित किया गया था .

चीन पाकिस्तान इकनोमिक कॉरिडोर CPEC

  • चीन ने एक निर्यात जहाज को मध्य पूर्व और अफ्रीका के लिए रवाना करके ग्वादर बंदरगाह से एक नए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मार्ग का प्रारम्भ किया . यह बंदरगाह मध्य एशिया ,दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व को जोड़ता है .
  • चीन पाकिस्तान इकनोमिक कॉरिडोर CPEC राजमार्गों ,रेलवे और पाइपलाइनों से मिलकर बना एक 3218 km लम्बा मार्ग है , जो की ग्वादर बंदरगाह को चीन में झिंजियांग से जोड़ेगा .

एशियाई आधारभूत संरचना निवेश बैंक (AIIB)

  • निर्माण – 15 दिसंबर 2015 के समझौतों के प्रावधानों से प्रभावी हुआ और 16 जनवरी 2016 से कार्य करना प्रारम्भ किया .
  • यह एक क्षेत्रीय निवेश बैंक है .
  • मुख्यालय – बीजिंग ,चीन
  • उद्देश्य – ऋण प्रदान करना .
  • एशियाई आधारभूत संरचना निवेश बैंक (AIIB) एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है जिसका उद्देश्य एशिया -प्रशांत क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण में सहयोग प्रदान करना है .
  • इसके 37 संस्थापक देश है. भारत AIIB का संस्थापक सदस्य है.

ट्रांस पैसिफिक भागीदारी (TPP)

  • TPP 12 पैसिफिक रिम देशों के बीच एक व्यापार समझौता है. ये 12 देश है – ऑस्ट्रेलिया ,ब्रूनई ,कनाडा ,चिली ,जापान ,मलेशिया ,मेक्सिको ,न्यूज़ीलैंड , पेरू ,सिंगापुर ,अमेरिका और वियतनाम.
  • इसका उद्देश्य इन देशों के बीच वस्तुओं , सेवाओं और निवेश के प्रवाह को सुगम बनाना तथा श्रम मानकों ,पर्यावरण के मुद्दों , व्युत्पत्ति मानदंड और बौद्धिक सम्पदा के विषय के नियमों को मज़बूत करना है .
  • TPP समझौता विश्व अर्थव्यवस्था के 40 % हिस्से को कवर करता है.

मर्कोसुर

  • मर्कोसुर एक उपक्षेत्रीय गुट है,जिसका लक्ष्य मुफ्त व्यापार एवं वस्तुओं ,व्यक्तियों और मुद्रा के सुगम प्रवाह को बढ़ावा देना है .इसके पूर्ण सदस्य देश है अर्जेंटीना , ब्राज़ील ,परागुए,उरुग्वे और वेनेजुएला.
  • वेनेजुवेला को दिसंबर 2016 में निलंबित कर दिया गया है.

ट्रांस अटलांटिक ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट पार्टनरशीप (TTIP)

  • TTP यूरोपीय संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच प्रस्तावित एक व्यापार समझौता है. इसका उद्देश्य व्यापार और विदेशी निवेश की बाधाओं को दूर या कम करके यूरोपीय संघ और अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मज़बूती प्रदान करना है.
  • यह समझौता अभी वार्ता के स्तर पर है ,जो मुख्यतः तीन व्यापार क्षेत्रों से सम्बंधित है: बाजार पहुंच ,विशिष्ट विनियमन ,और व्यापक नियम एवं सिद्धांत तथा सहयोग.

एपेक शिखर सम्मेलन 2016

  • एशिया – प्रशांत आर्थिक सहयोग के आर्थिक नेताओं की बैठक नवंबर 2016 में पेरू के लीमा में हुई थी.
  • APEC एशिया – प्रशांत क्षेत्र की 21 अर्थवयवस्था (मुख्यालय – सिंगापुर ) का एक मंच है जो पूरे एशिया -प्रशांत क्षेत्र में मुक्त व्यापार को बढ़ावा देता है .
  • इसकी स्थापना 1989 में एशिया – प्रशांत क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की एक दूसरे पर बढ़ती हुई आत्मनिर्भरता की परिस्थितियों में की गई थी . साथ ही इसका उद्देश्य विश्व के अन्य भागों में क्षेत्रीय व्यापार ब्लॉकों की स्थापना से उत्पन्न व्यापार चुनौतियों का सामना करना भी था .

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment