Gk/GS

What is ITI Full Form in Hindi – आईटीआई फुल फॉर्म

ITI Full Form in Hindi
ITI Full Form in Hindi

What is ITI Full Form in Hindi – आईटीआई फुल फॉर्म

ITI Full Form in Hindi, ITI Ka Full Form Kya Hai, ITI का Full Form क्या है, ITI Ka Poora Naam Kya Hai, आईटीआई क्या है, ITI Courses क्या हैं, ITI की Top Trades कौन-कौन सी हैं, ITI Courses करने की योग्यता क्या है, ऐसे सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में मिल जायेगा.

इसी भी पढ़ें…

Do you know ITI full form in Hindi and its scope in India आईटीआई की फुल फॉर्म क्या है और इस कोर्स को करने से किस प्रकार की नौकरी मिल सकती है और कितनी सैलरी मिलती है ये सभी बातें हम इस लेख में जानेंगे|

ITI Full Form = Industrial Training Institute ( औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान )

ITI FULL INFORMATION IN HINDI

ITI की फुल फॉर्म है “Industrial Training Institute” जिसे हिंदी में “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” कहा जाता है| आईटीआई भारतीय सरकार के ‘श्रम एवं नियोजन मंत्रालय’ द्वारा संचालित संस्थान है जहाँ छात्रों को इंडस्ट्री में काम करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है|

आईटीआई में कई प्रकार की ट्रेड होती हैं जैसे – रेफ्रिजरेशन, इलेक्ट्रिकल, मशीनरी, दूर संचार आदि और इन ट्रेड के हिसाब से ही इन कोर्स की अवधि का निर्धारण होता है| कुछ कोर्स की अवधि 1 वर्ष की होती है और कुछ कोर्स 2 साल के होते हैं|

आईटीआई में प्रवेश कैसे लें

ITI में प्रवेश पाने के लिए व्यक्ति का कम से कम 10 वीं पास होना बहुत जरुरी है| हालाँकि कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जो आठवीं पास लोगों को भी एडमिशन दे देते हैं|

ITI में दाखिल होने के लिए आपको इसका एग्जाम देना पड़ता है| एग्जाम होने के बाद मेरिट लगती है और मेरिट के आधार पर ही छात्रों को प्रवेश मिलता है| अगर सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पा रहा तो आप प्राइवेट में भी एडमिशन ले सकते हैं|

आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी की आयु 14 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए| आईटीआई के फॉर्म जुलाई माह में निकलते हैं, ये फॉर्म उसी समय निकलते हैं जब 10वीं का रिजल्ट आता है|

आईटीआई में प्रवेश पाने के लिए योग्यता

All India Law Entrance Test के लिये उम्मीदवार के पास कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए. जैसे कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या 10 वीं कक्षा के रूप में मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा पास होनी चाहिए. ITI में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार के पास 10 वीं कक्षा में कम से कम 35% अंक होने चाहिए. प्रवेश के समय उम्मीदवार की आयु 14 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

ट्रेड कैसे चुने

ITI में प्रवेश लेने के सबसे पहला जो सवाल सामने आता है वो होता ट्रेड है.ITI में ट्रेड चुनने से पहले सभी छात्रों को अच्छा खासा ध्यान रखना होता है. इसमें कोई भी ट्रेड चुनने से पहले आपको यह सोचना चाहिए की आपक कोन सी ट्रेड में भतार प्र्दशन कर सकते हो. इसमें आप अपने Interest के हिसाब से किसी भी एक ट्रेड का चयन कर सकते हो और अपना ITI का डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं. इसमें आपको विशेष बात ध्यान रखना होगा क्योंकि सभी ट्रेड सभी ITI Institute में नहीं पाई जाएगी यह आपको एडमिशन लेने से पहले पता करना होगा कि उस ITI में कौन-कौन सी ट्रेड मिल सकती है. कुछ ट्रेड के नाम आप नीचे देख सकते है जैसे कि –

  • Electrical

  • Fitters

  • Welder

  • Plumber

  • Electrician

  • Electronic Mechanic

  • Mechanic Motor Vehicle (MMV)

  • Stenography (English, Hindi)

  • Computer Operating & Programming Assistant

आईटीआई में क्या सिखाया जाता है –

ITI में theoretical ज्ञान से ज्यादा प्रैक्टिकल ज्ञान पर जोर दिया जाता है| यहाँ व्यक्तियों को इंडस्ट्री में काम करने हेतु उचित ट्रेनिंग दी जाती है ताकि व्यक्ति आईटीआई करने के बाद सीधा नौकरी प्राप्त कर सके|

लड़कियों के लिए भी फैशन डिजाइनिंग, हेल्थ केयर, स्किन केयर जैसे कई कोर्स इसमें होते हैं जिसमें लड़कियों को भी प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाता है|

आईटीआई करने में खर्चा और सैलरी

जो छात्र आईटीआई के एग्जाम में अच्छे नंबर लाते हैं उनको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है जहाँ किसी प्रकार की कोई फ़ीस नहीं होती है| जिन छात्रों को सरकारी में एडमिशन नहीं मिल पाता वह प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं, जहाँ 10 से 30 हजार तक फ़ीस होती है|

सैलरी की बात करें तो आईटीआई करने के बाद व्यक्ति को 5 से 10 हजार की नौकरी आराम से मिल जाती है| चूँकि आईटीआई करने वाले व्यक्ति को प्रेक्टिकल ज्ञान अधिक होता है इसलिए नौकरी जल्दी लगने की सम्भावना बढ़ जाती है|

COURSESTrades / Courses offered in Government ITI’s

Three Years Engineering Trades (Eligibility with Math’s & Science Subjects)

  1. Tool & Die Maker (Press Tool. Jigs & Fixtures)

Two Years Engineering Trades (Eligibility with Math’s & Science Subjects)

  1. Draughtsman Civil
  2. Draughtsman Mechanical
  3. Electrician
  4. Electronics Mechanic
  5. Information Technology & Electronic System Maintenance
  6. Instrument Mechanic
  7. Machinist Grinder
  8. Mechanic Motor Vehicle
  9. Radio & TV Mechanic
  10. Radiology Technician
  11. Refrigeration & Air Conditioner Mechanic
  12. Surveyor

Two Years Engineering Trades under Centre of Excellence (CoE) Scheme

  1. Automobile Sector
  2. Electrical Sector
  3. Information Technology Sector
  4. Production & Manufacturing Sector

Two Years Engineering Trades (Eligibility with Non-Science Subjects)

  1. Fitter
  2. Machinist
  3. Painter (General)
  4. Turner
  5. Wireman

One Year Engineering Trades

  1. Architectural Assistant
  2. Auto Electrician
  3. Automotive Body Repair
  4. Automotive Paint Repair
  5. Carpenter
  6. Computer Hardware & Networking
  7. Dent Beating & Spray Painting
  8. Mechanic Diesel
  9. Mechanic Tractor
  10. Interior Decoration & Designing
  11. Plastic Processing Operator
  12. Plumber
  13. Scooter & Auto Cycle Mechanic
  14. Sheet Metal Worker
  15. Steel Fabricator
  16. Welder (Gas & Electric)

One Year Non-Engineering Trades

  1. Baker & Confectionery
  2. Commercial Art
  3. Computer Operator & Programming Assistant (COPA)
  4. Craftsman Food Production (Gen.)
  5. Cutting & Sewing (Co-ed)
  6. Cutting & Sewing (Girls)
  7. Desktop Publishing Operator
  8. Digital Photography
  9. Dress Designing
  10. Dress Making
  11. Embroidery & Needle Work
  12. Fashion Technology
  13. Health & Sanitary Inspector
  14. Hair & Skin Care
  15. Hospital House Keeping
  16. Li-tho Offset Machine Minder
  17. Office Assistant cum Computer Operator
  18. Secretarial Practice (English)
  19. Steno English
  20. Steno Hindi
  21. Steward
  22. Textile Designing

Six Months Non-Engineering Trades

  1. Call Centre Assistant
  2. Corporate House Keeping
  3. Data Entry Operator
  4. Domestic House Keeping
  5. Front Office Assistant
  6. Event Management Assistant
  7. Office Machine Operator
  8. Tourist Guide

Note:

    1. Where the Science subjects is essential for passing. the subject either with or without practical would be considered as eligibility
    2. Actual No. of seats available at each institute for particular trades is subject to variation.
  1. The seats in trades affiliated with NCVT/SCVT is to be confirmed from the admission Centre prior seeing admission at the Institute.

Popular ITI Colleges in India

  • Indian Institute of Technology (IIT), Goa

  • Indian Institute of Technology (IIT), Bhilai

  • Indian Institute of Technology (IIT), Madras

  • Indian Institute of Technology (IIT), Guwahati

  • Indian Institute of Technology (IIT), Indore

  • Indian Institute of Technology (IIT), Kanpur

  • Indian Institute of Technology (IIT), Jodhpur

  • Indian Institute of Technology (IIT), Mumbai

  • Indian Institute of Technology (IIT), Patna

  • Indian Institute of Technology (IIT), Delhi

  • Indian Institute of Technology (IIT), Ropar

  • Indian Institute of Technology (IIT), Mandi

  • Indian Institute of Technology (IIT), Roorkee

  • Indian Institute of Technology (BHU), Varanasi

  • Indian Institute of Technology (IIT), Jammu

  • Indian Institute of Technology (IIT), Palakkad

  • Indian Institute of Technology (IIT), Tirupati

  • Indian Institute of Technology (IIT), Kharagpur

  • Indian Institute of Technology (IIT), Hyderabad

  • Indian Institute of Technology (IIT), Gandhi Nagar

  • Indian Institute of Technology (IIT), Bhubaneshwar

Note: इसके साथ ही अगर आपको हमारी Website पर किसी भी पत्रिका को Download करने या Read करने या किसी अन्य प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम जल्द से जल्द उस समस्या का समाधान करके आपको बेहतर Result Provide करने का प्रयत्न करेंगे धन्यवाद।

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

2 Comments

Leave a Comment