Gk/GS

लाई-फाई क्या है? What is Li-Fi in Hindi

लाई-फाई क्या है? What is Li-Fi in Hindi

लाई-फाई क्या है?Hello Friends,currentshub में आपका स्वागत हैं,इन्टरनेट पर बहुत ही ज्यादा सर्च किया जाता है कि What is Li-Fi in Hindi,लाई-फाई क्या है,लाई-फाई तकनीक, इत्यादि GK Questions की हिन्दी भाषा मे एक नोट्स लेकर आए है ! आप इन प्रश्नों का उत्तर को आसानी से प्राप्त कर सकते है। आइये हम शुरु करते है अपने टॉपिक को लाई-फाई क्या है? और इसके क्या-क्या लाभ हैं?

लाई-फाई क्या है? और इसके क्या-क्या लाभ हैं?

लाई-फाई क्या है? और इसके क्या-क्या लाभ हैं?

लाई-फाई (Li-Fi)

इंटरनेट की नई प्रौद्योगिकी ‘लाई-फाई’ (लाइट फडेलिटी Light-fidel- ity) वाई-फाई की तुलना में एक दिन 100 गुणा अधिक स्पीड प्रदान कर सकती है। वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में 224 जीबी प्रति सेकेंड की गति प्राप्त कर चुके हैं।

इसका तात्पर्य यह है कि 01 सेकण्ड में 19 मूवीज़ का डाउनलोड होना। अब इसका परीक्षण वास्तविक विश्व में भी किया जा रहा है। एस्टोनिया के टालिन स्थित वेलमेन्नी कंपनी के कार्यालय में इसने 1 जीबी प्रति सेकेंड की गति प्राप्त की जो वाई-फाई की तुलना में 100 गुणा अधिक है। इस कंपनी के सीईओ दीपक सोलंकी हैं।

रेडियो तरंगों की तरह दृश्य प्रकाश भी प्रकाशचुम्बकीय स्पेक्ट्रम (इलेक्ट्रोमैग्नेटिक) है। अंतर यह है कि रेडियो तरंग की तुलना में दृश्य प्रकाश का स्पेक्ट्रम 10,000 गुणा अधिक है। इसका आशय लाई-फाई की क्षमता कुछ अधिक है। एक धारा के माध्यम से सूचना संचारित करने के बजाय, दृश्य प्रकाश उसी सूचना को संचारित करने के लिए एक साथ हजारों धाराओं का प्रयोग संभव कर सकेगा।

डाटा को बेतार संचारित (Wireless Transmit) करने के लिए लाई-फाई प्रौद्योगिकी में ‘प्रकाशित उत्सर्जित डायोड’ (Light emitting diodes-LED) का उपयोग किया जाता है। इसका प्रथम प्रदर्शन वर्ष 2011 में टेडटॉक में जर्मनी भौतिकविद् हेराल्ड हास ने किया था।

लाई-फाई (Li-Fi) के लाभ

1.Wi-Fi के मुकाबले 100 गुना तेज

2.भारत सरकार करेगी Li-Fi का यूज भारत सरकार इस Li-Fi तकनीक को अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट, स्मार्ट सिटी में प्रयोग करने पर विचार कर रही है। चूंकि यह तकनीक एलईडी बल्ब पर काम करती है इसलिए सरकार इस तकनीक के जरिए देश के दुर्मम इलाकों को इंटरनेट से जोड़ने पर विचार कर रही है। अभी तक ये दुर्मग इलाके इंटरनेट की सुविधा से अछुते हैं क्योंकि यहां पर इंटरनेट के लिए फाइबर लाइन बिछाना काफी दूभर कार्य है।
3. सरकार का मानना है कि देश के ऐसे इलाके जहां बिजली तो है लेकिन फाइबर ऑप्टिक्स नहीं है, वहां इसके जरिए इंटरनेट पहुंचाना संभव हो सकता है.
4. लाई-फाई तकनीक का एक बड़ा फायदा यह है कि यह वाई-फाई की तरह दूसरे रेडियो सिग्नल के लिए अवरोध नहीं बनता है. इसलिए इसका इस्तेमाल हवाई जहाज जैसी उन जगहों पर किया जा सकता है जहां रेडियो सिग्नल में अवरोध की समस्या आती है।
5.इसका उपयोग उन स्थानों पर भी किया जा सकता है जहा रेडियो तरंगे नहीं पहुचती|
6. वायुयानों के कम्युनिकेशन के लिए ये उन्नत तकनीक है क्योकि wifi की तुलानमा में li fi में रुकावट नहीं आती|
7. पर्यावरण के लिए लाभदायक
8. नोसेना एवं अनुसंधान के क्षेत्र मे जल के अंदर ईंटरनेट के लिए उपयोग।
9. भूकम्प तथा तूफान जैसी आपदा वाले क्षेत्रौ मे जहां अन्य नेटवर्क से संचार बाधित हो जाता है वहां ईसका पृयोग किया जा सकता है।

इंटरनेट का पिता कौन है?

Wi-Fi के जनक कौन हैं? 

यहाँ पर हमनें आपको What is Li-Fi in Hindi,लाई-फाई क्या है,लाई-फाई तकनीक, के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

इसी भी पढ़ें…

Note: इसके साथ ही अगर आपको हमारी Website पर किसी भी पत्रिका को Download करने या Read करने या किसी अन्य प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम जल्द से जल्द उस समस्या का समाधान करके आपको बेहतर Result Provide करने का प्रयत्न करेंगे धन्यवाद।

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment