B.Ed./M.Ed.

कैरियर सूचना केन्द्र के कार्यों को बताइये । अथवा कैरियर कॉन्फ्रेस से क्या तात्पर्य है ?

कैरियर सूचना केन्द्र के कार्य
कैरियर सूचना केन्द्र के कार्य

कैरियर सूचना केन्द्र के कार्य

कैरियर सूचना केन्द्र के कार्य निम्नलिखित हैं

1. इनके द्वारा छात्रों को कैरियर से सम्बन्धित सूचनाएँ उपलब्ध करते हैं।

2. इनके द्वारा निर्देशक छात्रों को अपनी योजनाएँ दृढ़ बनाये रखने को उत्साहित करता है।

3. निदेशक व छात्र दोनों ही व्यवसाय-साहित्य का अध्ययन करते हैं।

4. छात्रों के लिए विशिष्ट पाठ्यक्रम एवं तत्सत्बन्धित सुविधाएँ उपलब्ध कराना।

5. इनके द्वारा विभिन्न व्यवसायों हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं एवं तत्सम्बन्धित उपलब्ध सुविधाओं का ज्ञान कराया जाता है।

6. छात्रों को अपनी रूचियों, योग्यताओं, क्षमताओं के अनुरूप कैरियर चुनने के योग्य बनाना ।

7. विभिन्न कैरियर विशेषज्ञों को आमन्त्रित करके उनके विचारों एवं अनुभवों से छात्रों को लाभान्वित करना ।

8. छात्रों को कैरियर चुनने से पूर्व एवं पश्चात् तत्सम्बन्धित समस्त जानकारी उपलब्ध कराना। उपयुक्त विवेचन के आधार पर स्पष्ट है कि कैरियर सूचना केन्द्र वे स्थान हैं, जहाँ पर विभिन्न व्यवसायों से सम्बन्धित तथ्य एवं सूचनाएँ संकलित रहती हैं और उनको उचित स्थान पर प्रचारित और प्रसारित भी किया जाता है, जिससे छात्र उनका अध्ययन कर अपनी रुचि, योग्यता एवं क्षमता के अनुकूलन उचित व्यवसाय का चयन कर सकें और अपने भावी जीवन को सुव्यवस्थित करने में समर्थ हो सके। इसके अतिरिक्त इन केन्द्रों में व्यक्तिगत रूप से भी अभ्यार्थियों को कैरियर से सम्बन्धित सूचनाएँ उपलब्ध करायी जाती हैं।

इसी भी पढ़ें…

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment