अनुक्रम (Contents)
जयशंकर प्रसाद जी प्रेम और सौन्दर्य के कवि हैं।
जयशंकर प्रसाद जी प्रेम और सौन्दर्य के कवि हैं उन्होंने हिटमैन के समान ‘स्थूल’ के प्रति आसक्ति प्रदर्शित की है। उनका प्रेम सीमा में पहुँचकर “परिरम्भ कुम्भ की मदिरा पीना चाहता है, विश्वास के झोके खाना चाहता है, मुखचन्द्र चाँदनी-जल से अपना मुँह धोना चाहता है और अपने ‘आश्रय’ के साथ परम सौन्दर्य के दर्शन कर आनन्द की अजस्र वर्षा में लीन हो जाना चाहता है।” -डॉ० विनयमोहन शर्मा
परिरम्भ कुम्भ की मदिरा, विश्वास मलय के झोंके ।
मुख चन्द्र चाँदनी जल से, मैं उठता था मुँह धोके ।
थक जाती थी सुख रजनी, मुख चन्द्र हृदय में होता ।
श्रम सीकर सदृश नखत से, अन्तर पट भीगा होता ।
आँसू में “विशुद्ध मानवी आसक्ति को परम-प्रेम में ढाल देने की वृत्ति कवि के ( प्रेमी के) स्वर को बहुत ऊँचा उठा देती है।” -डॉ० विनयमोहन शर्मा
‘आँसू’ में प्रेम-भावना के सम्बन्ध में श्री रामनाथ सुमन का निम्न कथन द्रष्टव्य है-
‘आँसू में कवि ने मानव-जीवन का वह सत्य, जो जीवन की समस्याओं के बीच दबकर कुंठित नहीं हो जाता, प्रस्तुत कर उन सबसे रस लेकर पुष्ट एवं जाग्रत होता है, व्यक्त किया है।
कवि का प्रिय से मिलन हुआ था, वह मिलन क्षणिक था, परन्तु उसमें इतना आह्लाद और आकर्षक था कि कवि के लिए वह महामिलन ही था । प्रिय नियुक्त हो गया। कवि के हृदय में उस महामिलन के अब कुछ चिह्न ही शेष रह गये हैं-
ये सब स्फुर्लिंग हैं मेरी, इस ज्वालामयी जलन के
कुछ शेष चिह्न हैं केवल मेरे उस महामिलन के।
प्रेम का प्रारम्भ रूपासक्ति से ही हुआ। कवि का प्रिय नैसर्गिक सुषमा से मंडित है। साथ ही “प्रीति पुरातन लखै न कोई” की भी बात है। वह कवि को मिलन के प्रथम क्षण में ही न जाने कब का परिचित लगता है। प्रिय स्वयं मिलन हेतु आता है, यह प्रेमी के लिए गौरव की वस्तु है। वह उसे उठता देखते ही इठला उठता है-
गौरव था नीचे आये, प्रियतम मिलने को मेरे ।
मैं इठला उठा अकिंचन, देखे ज्यों स्वप्न सबेरे।
मधुराका मुसक्याती थी, पहले देखा जब तुमको।
परिचित से जाने कब के, तुम लगे उसी क्षण हमको।
प्रिय के मिलन से पूर्व प्रेमी का हृदय-उपवन सूखा था। प्रिय ने आकर उसमें सरसता भर दी। प्रसादजी ऐसे शाश्वत सौन्दर्य में विश्वास करते हैं, जो रूप की सीमा है। वह उनका प्रिय ही है, जो उनके मन के निस्सीम गगन में समा गया था :
माना कि रूप सीमा है, सुन्दर ! तब चिर यौवन में
पर समा गये थे मेरे मन के निस्सीम गगन में ।
प्रसाद जी पार्थिव प्रेम के स्वस्थ रूप को ही प्रस्तुत करते हैं। प्रिय का मिलन सुख असीम आह्लाद दे रहा है। प्रकृति भी प्रेम के आल्ह्लाद में सुख देती है। “द्रुमदल किसलय हिलते हैं, डाले उनके गलबाहीं डाल देती हैं और फूलों का चुम्बन लेकर मधुर तान छेड़ देते हैं।”
प्रिय का क्षणिक मिलन जो प्रेमी के लिए महामिलन था, चिर वियोग में परिवर्तित हो जाता है। संयोग क्षणों का प्रेम जितना मादक और आह्लादपूर्ण था, उतनी ही तीव्र वियोग-वेदना हृदय को सालती है। प्रेमी पुकार उठता है
छिप गयीं कहाँ छूकर वे, मलयज की मृदुल हिलोरें ।
क्यों घूम गयी हैं आकर, करुणा-कटाक्ष की कोरें ।
हीरे-सा हृदय हमारा, कुचला शिरीष कोमल ने।
हिम शीतल प्रणय अनल बन लगा विरह में जलने ।
प्रेमी की विरह-वेदना बढ़ती जाती है, वह आँसू बनकर उसके नेत्रों से बरसने लगती है। विरह-वेदना चरमोत्कर्ष पर पहुँचकर जलती हुई विश्व मन्दिर का मणि-दीप बन जाती है:
मणिदीप विश्व मन्दिर की, पहने किरणों की माला ।
तुम एक अकेले तब भी, जलती हो मेरी ज्वाला ।
उसकी विरह-वेदना का उदात्तीकरण होकर इतना अधिक प्रसार हो जाता है कि वह उसे संसार में व्याप्त देखने लगता है। उसे अपने समान ही सारी सृष्टि व्यथित दिखाई पड़ती है। वह उसे ‘व्यथित विश्व पतझड़ की जलती हुई मृदु होली’ और ‘मानवता के सिर की रोली’ कहता हुआ उससे आग्रह करता है कि वह जीवन-सागर में बड़वानल की ज्वाला-सी जलकर संसार का सारा कलुष जला दे
इस व्यथित विश्व पतझड़ की, तुम जलती हो मृदु होली ।
हे अरुणे ! सदा सुहागिनि, मानवता सिर की रोली ।।
जीवन-सागर में पावन, बड़वानल की ज्वाला-सी।
यह सारा कलुष जलाकर, तुम जली अनल बाला-सी ।।
जग-द्वन्दों के परिणय की, हे सुरभिमयी जयमाला।
किरणों की केसर रज से, भव भर दो मेरी ज्याला ।।
कवि का प्रेम व्यष्टि की सीमा से निकलकर समष्टि का प्रेम बन जाता है। उसकी वेदना विश्व की वेदना बन जाती है और अन्त में अपनी प्रेम-वेदना का वह समस्त जड़-चेतन सृष्टि में प्रसार करता हुआ मानवता के लिए विपुल वरदानों की वर्षा करने की अभिलाषा करने लगता है-
सबका निचोड़ लेकर तुम, सुख से भूखे जीवन में ।
बरसो प्रभात हिम कण-सा, आँसू इस विश्व-सदन में ।।
यह ‘आँसू‘ का आदर्श प्रेम जो लौकिक धरातल से उठता है और विरह-वेदना की ज्वाला में तपकर अलौकिकता की क्षितिज को स्पर्श करता हुआ विश्व-संवेदना में परिणित हो जाता है। प्रेम-निरूपण में आद्यन्त निर्मलता रही है और उसका विकास भी अनुभूति की गहरी घाटियों से होकर क्रमिक हुआ है। इस प्रकार ‘आँसू’ प्रेम-वेदना का वह अथाह सागर बन गया है, जिसमे गोता लगाकर पाठक रस-मग्न होता है, परन्तु उसकी थाह नहीं पाता। ‘आँसू’ में प्रेम-वेदना के सागर में उठी हुई उत्ताल तरंगें पाठकों को सराबोर कर देती हैं।
- जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय (Jaishankar Prasad Biography in Hindi)
- जयशंकर प्रसाद के काव्य की विशेषताएँ बताइए।
- जयशंकर प्रसाद जी के काव्य में राष्ट्रीय भावना का परिचय दीजिए।
You May Also Like This
- कविवर सुमित्रानन्दन पन्त का जीवन परिचय, कृतियाँ/रचनाएँ, भाषा-शैली, हिन्दी साहित्य में स्थान
- कविवर बिहारी का जीवन परिचय, कृतियाँ/रचनाएँ, भाषा-शैली, हिन्दी साहित्य में स्थान
- रसखान का जीवन परिचय, कृतियाँ/रचनाएँ, भाषा-शैली, हिन्दी साहित्य में स्थान
- गोस्वामी तुलसीदास का जीवन परिचय, कृतियाँ/रचनाएँ, भाषा-शैली, हिन्दी साहित्य में स्थान
- सूरदास का जीवन परिचय, कृतियाँ/रचनाएँ, भाषा-शैली, हिन्दी साहित्य में स्थान
- जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय, रचनाएँ, भाषा-शैली, हिन्दी साहित्य में स्थान
- आचार्य रामचन्द्र शुक्ल- जीवन-परिचय, साहित्यिक परिचय, रचनाएँ
- सूरदास जी की जीवनी और साहित्यिक परिचय
- तुलसीदास का साहित्यिक परिचय
- भक्तिकाव्य की प्रमुख प्रवृत्तियां | भक्तिकाल की प्रमुख विशेषताएं
- सूरदास जी की जीवनी और साहित्यिक परिचय (Surdas biography in Hindi)
अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |