GK Trick – वायुमंडल की परतें
GK Trick Geography
Hello Friends, वायुमंडल की परतों से संबंधित बहुत से Question अक्सर Exam में आते रहते है ! लेकिन हम अक्सर भूल जाते है कि कौन सी परत पहले है और कौन सी बाद में ! तो आज हम आपको वायुमंडल की परतों को क्रमबद्ध ( ऊपर से नीचे की ओर ) तरीके से याद रखने की ट्रिक बताऐंगे !
तो चलिये शुरु करते है –
GK TRICK
छोड सबको में आया बाहर
Explanation
छोड – छोभ मंडल
सबको – समताप मंडल
में – मध्य मंडल
आया – आयन मंडल
बाहर – बाहय मंडल
तो अब आप इससे संबंधित Question कभी नहीं भूलेंगें !
वायुमंडल की परतों से संबंधित अन्य तथ्य –
1-क्षोभमण्डल
- यह मण्डल जैव मण्डलीय पारिस्थितिकी तंत्र के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है क्योंकि मौसम संबंधी सारी घटनाएं इसी में घटित होती हैं।
- प्रति 165 मीटर की ऊंचाई पर वायु का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस की औसत दर से घटता है। इसे सामान्य ताप पतन दर कहते है।
- इस मण्डल की सीमा विषुवत वृत्त के ऊपर 18 किमी की ऊंचाई तक तथा ध्रवों के ऊपर लगभग 8 किमी तक है।
2-समतापमण्डल
- इसकी मोटाई 50 किमी से 55 किमी तक है।
- इस मण्डल में तापमान स्थिर रहता है तथा इसके बाद ऊंचाई के साथ बढ़ता जाता है।
- समताप मण्डल बादल तथा मौसम संबंधी घटनाओं से मुक्त रहता है।
- इस मण्डल के निचले भाग में जेट वायुयान के उड़ान भरने के लिए आदर्श दशाएं हैं।
- इसकी ऊपरी सीमा को ‘स्ट्रैटोपाज’ कहते हैं।
- इस मण्डल के निचले भाग में ओज़ोन गैस बहुतायात में पायी जाती है। इस ओज़ोन बहुल मण्डल को ओज़ोन मण्डल कहते हैं।
- ओज़ोन गैस सौर्यिक विकिरण की हानिकारक पराबैंगनी किरणों को सोख लेती है और उन्हें भूतल तक नहीं पहुंचने देती है तथा पृथ्वी को अधिक गर्म होने से बचाती हैं।
3-मध्य मण्डल
- इसका विस्तार 50-55 किमी से 80 किमी तक है।
- इस मण्डल में तापमान ऊंचाई के साथ घटता जाता है तथा मध्यमण्डल की ऊपरी सीमा मेसोपाज पर तापमान 80 डिग्री सेल्सियस बताया जाता है।
4-आयन मण्डल
- इस मण्डल में ऊंचाई के साथ ताप में तेजी से वृद्धि होती है।
- आयन मण्डल, तापमण्डल का निचला भाग है जिसमें विद्युत आवेशित कण होते हैं जिन्हें आयन कहते हैं।
- ये कण रेडियो तरंगों को भूपृष्ठ पर परावर्तित करते हैं और बेतार संचार को संभव बनाते हैं।
5-बाह्यमण्डल
- इसे वायुमण्डल का सीमांत क्षेत्र कहा जाता है। इस मण्डल की वायु अत्यंत विरल होती है।
You May Also Like This-
-
Download Important Agriculture notes in Hindi PDF
-
Arihant Samsamyiki Mahasagar February 2018 Emagazine in Hindi
-
क्या आप पुलिस में भर्ती होना चाहतें है – कैसे तैयारी करे?
-
Maharani Padmavati क्यों खिलजी की चाहत बनी पद्मावती
-
Success Mirror Magazine February 2018 in Hindi pdf Download
-
Indian Government All Schemes Yojna Details And PDF Notes
अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं आप इसे Facebook WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |