अनुक्रम (Contents)
जल प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपाय
जल प्रदूषण नियन्त्रित करने के लिये निम्नलिखित बातों पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है –
(1) नगर पालिका तथा महापालिकाओं को सीवर शोधन संयन्त्रों की व्यवस्था करनी चाहिये।
(2) घर से निकलने वाले कूड़े-करकट को एक निर्धारित स्थान पर इकट्ठा किया जाना चाहिये।
(3) मृतक पशुओं को जलाशय आदि में विसर्जित नहीं किया जाना चाहिये।
(4) कस्बों, नगरों तथा महानगरों में शौचालय की उचित व्यवस्था होनी चाहिये।
(5) अधजले शव अथवा कार्बनिक पदार्थों को नदी में प्रवाहित नहीं करना चाहिये।
(6) विद्युत शव दाह की व्यवस्था करनी चाहिये।
(7) जल प्रदूषण को रोकने के लिये रेडियो एवं समाचार-पत्रों में व्यापक प्रचार करने चाहिये।
(8) जल-संरक्षण सम्बन्धी नियम एवं अधिनियमों को कड़ाई से लागू करना चाहिये।